पंकजा मुंडे ने दी बीजेपी को चेतावनी, कहा- मुझे टिकट नहीं दिया तो अच्छा नहीं होगा
#bjpleaderpankajamundebig_statement
![]()
आने वाले साल यानी 2024 में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले बीजेपी में लगातार साइड लाइन हो रही पंकजा मुंडे को टिकट कटने का डर सता रहा है। इसी बीच बीजेपी नेता पंकजा मुंडे ने खुली चुनौती देते हुए कहा है कि अगर 2024 के विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट नहीं दिया गया तो किसी भी पार्टी के अच्छा नहीं होगा।उन्होंने बुधवार को एक कार्यक्रम में दौरान ये बातें कही।
पंकजा मुंडे एक समाचार चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, मेरी पार्टी मुझे क्यों चुनाव में नहीं उतारेगी। मेरे जैसे उम्मीदवार को चुनाव में टिकट नहीं देना किसी भी पार्टी के लिए कोई अच्छा निर्णय नहीं होगा। यदि वे ऐसा निर्णय लेते हैं तो उन्हें लोगों के प्रश्नों का उत्तर देना होगा।
क्या बहन की जगह लेंगी पंकजा मुंडे?
इस दौरान पंकजा मुंडे ने ये भी साफ किया कि वह अपने लिए नया निर्वाचन क्षेत्र नहीं खोज रही हैं। वह पार्ली विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ने के मूड में हैं। इतना ही नहीं पंकजा मुंडे ने अपनी बहन और सांसद प्रीतम मुंडे की जगह लेने की संभावनाओं को भी खारिज किया। पंकजा ने साफ कहा कि वह अपनी बहन की जगह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। विधानसभा चुनाव लड़ने की उनकी तैयारी है। उन्हें विश्वास है कि कोई भी पार्टी अगर उन्हें टिकट नहीं देने का निर्णय करती है तो वह फैसला गलत होगा।
बीजेपी से साइडलाइन चल रहीं पंकजा
पंकजा के इस बयान के बाद से कयासों का दौर शुरू हो गया है। बता दें कि पंकजा इस समय बीजेपी से साइडलाइन चल रही हैं। दो दिन पहले केंद्र सरकार ने पंकजा मुंडे को बड़ा झटका दिया है। जीएसटी विभाग ने उन्हें 19 करोड़ रुपये की जीएसटी का नोटिस दिया है। कहा जा रहा है कि सरकार उनकी चीनी फैक्ट्री की संपत्तियों को भी जब्त कर सकती है। पंकजा की चीनी फैक्ट्री पर पहले भी छापा पड़ा था। इस पूरे मामले को लेकर पंकजा ने कहा कि इसमें कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। उनकी फैक्ट्री कई साल से वित्तीय संकट से गुजर रही थी।
बता दें कि बीजेपी नेता पंकजा मुंडे को साल 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उनके चचेरे भाई और एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने पार्ली विधानसभा सीट से हरा दिया था। पकंजा मुंडे ने 91 हजार 413 वोट पाए थे, वहीं धनंजय मुंडे ने 1 लाख 22 हजार 114 वोट हासिल किए थे। वहीं, इससे पहले 2014 के विधानसभा चुनाव में पंकजा मुंडे धनंजय मुंडे को हरा चुकी हैं।
Sep 28 2023, 11:39