उज्जैन में नाबालिग से दुष्कर्म मामले पर कांग्रेस ने मांगा एक करोड़ मुआवजा, सुरजेवाला बोले- 'महाकाल की नगरी में महापाप. मध्यप्रदेश में गरमाया राज
मध्य प्रदेश के उज्जैन में हुई मासूम से दरिंदगी के मामले पर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है तथा पीड़िता के लिए 1 करोड़ मुआवजे की मांग की है। दरअसल, बड़नगर रोड पर 12 वर्षीय बच्ची पुलिस को घायल अवस्था में मिली थी। उसके कपड़े खून से सने थे तथा पुलिस ने उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया। तत्पश्चात, उसे इंदौर रेफर किया गया तथा चिकित्सकों ने बताया कि बच्ची के साथ बलात्कार हुआ है। बच्ची पुलिस को अब तक केवल ये बता पाई है कि वो उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के पास की रहने वाली है तथा उसकी मां के साथ भी कुछ गलत हुआ है। मगर उसकी मां कहां हैं तथा वो उज्जैन कैसे पहुंची, इस बारे में कुछ भी खबर नहीं मिल पाई है। अब इस मामले पर कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए बच्चियों-महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं।
कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश बेटियों के लिये सबसे असुरक्षित राज्य बनता जा रहा है। इस सरकार के लिये बेटियों की सुरक्षा सिर्फ विज्ञापन और भाषण का विषय है। उन्होने लिखा है “उज्जैन में एक छोटी बच्ची के साथ अत्यंत क्रूरतापूर्ण दुराचार का मामला देखकर रूह कांप जाती है। 12 वर्ष की बेटी के साथ जिस प्रकार का दुष्कृत्य हुआ तथा जिस प्रकार से वह अर्धनग्न अवस्था में शहर के कई क्षेत्रों में भागती रही तथा फिर बेहोश होकर सड़क पर गिर गई, उससे इंसानियत शर्मसार हो जाती है।
ऐसी जघन्य घटना प्रशासन और समाज के माथे पर कलंक है।
मैं सीएम से जानना चाहता हूं कि क्या आप सिर्फ चुनाव ही लड़ते रहेंगे तथा झूठी घोषणाएं ही करते रहेंगे?
क्या आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनी बेटियों की तस्वीरों से पूरे मध्य प्रदेश के होर्डिंग भर देंगे, किन्तु मासूम बेटियों की सुरक्षा पर कोई ध्यान नहीं देंगे?
जिस बेटी के साथ यह दरिंदगी हुई क्या वह लाडली लक्ष्मी और लाडली बहना नहीं है? मुख्यमंत्री जी उज्जैन में पहले भी दो छोटी बच्चियों के साथ क्रूरतापूर्ण दुष्कृत्य हुआ था। राज्य में ऐसी क्रूर घटनाओं की पुरावृत्ति बताती है कि मध्य प्रदेश में कानून का राज समाप्त हो चुका है। मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री के होते हुए भी मुख्यमंत्री विहीन हो चुका है। अपराधी निरंकुश है और जनता परेशान है।
मैं सीएम से मांग करता हूं कि अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए तथा जाए और पीड़िता को समुचित उपचार के साथ ही एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।”
वहीं रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी इस मामले को लेकर भाजपा सरकार पर राज्य को शर्मसार करने का आरोप लगाया है। उन्होने कहा है कि “महाकाल नगरी उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र में ही बच्ची से दरिंदगी का महापाप ! निकम्मी बीजेपी सरकार में थाने के नज़दीक ही, 12 वर्ष की बच्ची “निर्भया” जैसी हैवानियत का शिकार ! दरिंदगी झेलने के बाद भी खून से लथपथ बच्ची, ढाई घंटे तक अर्धनग्न हालत में सड़कों पर भटकती रही. लेकिन शिवराज सरकार की पुलिस और पूरा सरकारी अमला सोता रहा ! बच्ची ने मां के साथ भी “गलत” होने की बात बताई है, लेकिन पुलिस को अब तक इसका कुछ अता-पता नहीं! दिल दहला देने वाली ये घटना, एक बार फिर मध्य प्रदेश और पूरे देश को शर्मशार करने वाली है! लेकिन महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में. मध्य प्रदेश को देश में सबसे असुरक्षित बनाने वाले मुख्यमंत्री शिवराज और बीजेपी सरकार के पास. बेटियों के लिए सिर्फ “झूठे वादों” और “फर्जी दावों” के अलावा कुछ नहीं है ! शर्म कीजिए, शिवराज जी !” फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस ने क्षेत्र के CCTV खंगाले हैं तथा तहकीकात जारी है। मगर घटना इतनी जघन्य है जिसने सभी को झकझोर दिया है तथा इसे लेकर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को घेरते हुए एक बार फिर महिला अत्याचार का मुद्दा उठाया है।
Sep 27 2023, 16:48