/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz सुब्हानिया जामा मस्जिद में सामूहिक रूप से पढ़ा गया दरूदो सलाम Gorakhpur
सुब्हानिया जामा मस्जिद में सामूहिक रूप से पढ़ा गया दरूदो सलाम

गोरखपुर। ईद मिलादुन्नबी के मद्देनजर मंगलवार को सुब्हानिया जामा मस्जिद तकिया कवलदह में दरूदो सलाम की महफिल हुई। सामूहिक रूप से दरूदो सलाम पढ़ा गया। रो-रो कर अमन, शांति व तरक्की की दुआ मांगी गई। शुरुआत क़ुरआन-ए-पाक की तिलावत से हुई। नात-ए-पाक पेश की गई।।

मस्जिद के इमाम मौलाना जहांगीर अहमद अजीजी ने कहा कि कुरआन-ए-पाक में अल्लाह फरमाता है कि "बेशक अल्लाह तआला और उसके फ़रिश्ते दरूद भेजते हैं उस गैब बताने वाले नबी (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) पर ऐ ईमान वालों! उन पर दरूद और सलाम भेजो"। दरूदो सलाम एक ऐसी इबादत है जो रज़ा-ए-इलाही और हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम से करीब होने का जरिया है।

दरूद शरीफ दुआ की कुबूलियत का जरिया है। दरूद शरीफ़ के जरिए अल्लाह बंदों के ग़मों को दूर करता है। दरूद शरीफ तंगदस्त के लिए वुसअत का जरिया है। दरूद शरीफ पढ़ने वाले को इस अमल की वजह से उसकी ज़ात, अमल, उम्र और बेहतरी के असबाब में बरकत हासिल होती है। दरूद शरीफ पढ़ने वाले से आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम मुहब्बत फ़रमाते हैं। दरूद शरीफ़ पढ़ने वाले को किसी की मोहताजी नहीं होती।

महफ़िल में सैयद मारूफ अहमद, सैयद नदीम अहमद, मो. यासीन, अमान अत्तारी, मो. अयान, शहजादे, मो. इस्लाम, मो. आजाद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

पैगंबरे इस्लाम पूरी दुनिया के लिए रहमत बनकर तशरीफ लाए : निजामुद्दीन

गोरखपुर। मोहम्मदपुर जमुनहिया बाग गोरखनाथ में मंगलवार को जलसा-ए-ईद मिलादुन्नबी हुआ। क़ुरआन-ए-पाक की तिलावत हुई। नात-ए-पाक पेश की गई।

मुख्य वक्ता मौलाना निजामुद्दीन नूरी ने आखिरी पैगंबर हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की ज़िंदगी व सीरत पर रौशनी डालते हुए कहा कि दीन-ए-इस्लाम का असली मिशन तौहीद, अमन, मोहब्बत व शांति है। दीन-ए-इस्लाम हमें अपने वतन से मोहब्बत का पैग़ाम देता है। किसी भी मुल्क का विकास अमन, भाईचारे व आपसी प्रेम के माहौल में ही हो सकता है।

पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की बताई राह पर चलकर ही मुल्क, कौम और समाज को खुशहाल बनाया जा सकता है। पैग़ंबरे इस्लाम ने हमेशा अपने किरदार व व्यवहार से इंसान को शिक्षा दी कि सभी इंसान अल्लाह के बंदे हैं। पैगंबरे इस्लाम पूरी दुनिया के लिए रहमत व रहनुमा बनकर तशरीफ लाए। ईद मिलादुन्नबी की खुशियों में सबको शामिल करें। पैग़ंबरे इस्लाम की तालीमात आम करें।

विशिष्ट वक्ता कारी मो. जुलकरनैन ने कहा कि ईद मिलादुन्नबी पर अर्श से लेकर फर्श तक खुशियां मनाई जाती है। जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान ऐसा कोई काम न करें जिससे किसी को भी जर्रा बराबर तकलीफ हो। जुलूस को अमन, अदब व एहतराम से निकालेें।हलाल रिज्क कमाएं। हराम से सख्ती के साथ बचें। पैग़ंबरे इस्लाम की तालीम को खुद अपनाएं दूसरों तक पहुचाएं। बुराई से बचने की कोशिश करें। पैग़ंबरे इस्लाम के साहाबा, अहले बैत, ताबईन, तबे ताबईन, औलिया, उलमा ने पैगंबरे इस्लाम के नक्शेकदम पर चलकर इंसानों को तौहीद व हक़ की राह दिखाई।

अंत में सलातो सलाम पढ़कर मुल्क में अमनो सलामती की दुआ मांगी गई। जलसे में मो. हसन रजा, शमीमुल कादरी, मुनाजिर हसन, नज़ीर अहमद, हाफिज मो. आरिफ रजा, मो. हसनैन नूरी, शकील कादरी, नसीमुल कादरी, आसिफ कादरी, अकील अहमद, मो. हुसैन, मो. इब्राहीम, सैफ अली, फहीम अहमद, शमी अहमद आदि मौजूद रहे।

कुलपति ने किया चार छात्रावासों का निरीक्षण, दिया शीघ्र आवंटन तथा सुविधाओं को बेहतर करने का निर्देश

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो पूनम टंडन ने आज विश्वविद्यालय के चार छात्रावासों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण की शुरुआत अलकनंदा छात्रावास से हुई। कुलपति ने अलकनंदा छात्रावास के नवनिर्मित ब्लॉक का भी निरीक्षण किया।

कुलपति ने नए ब्लॉक को जल्द से जल्द सभी सुविधाओं के साथ छात्राओं को आवंटित करने का अधिकारियों को निर्देश दिया। तथा पुराने ब्लॉक में दूरसे तल पर पानी की आपूर्ति को ठीक करने का आदेश दिया। अधीक्षक डॉ प्रीति गुप्ता तथा डॉ दीपा श्रीवास्तव ने कुलपति को छात्रावास के विभिन्न मुद्दों की जानकारी दी।

इसके बाद कुलपति नवनिर्मित अंतर्राष्ट्रीय नेपाली छात्रावास गयी। छात्रावास सभी सुविधाओं के साथ आवंटन के लिए तैयार है। प्रो टंडन ने शीघ्र अभिरक्षक नियुक्त करने तथा आवंटन की प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया।

कुलपति ने आरपी शुक्ला छात्रावास का निरीक्षण किया और छात्रों से उनकी समस्याओं को सुना।

पानी की व्यवस्था को ठीक करने तथा फर्नीचर उपलब्ध कराने का आदेश दिया।

आखिर में कुलपति नए बने स्पोर्ट्स होस्टल गयी और इसको भी जल्द से जल्द आवंटन करने का आदेश दिया।

निरीक्षण के दौरान कुलसचिव प्रो शांतनु रस्तोगी, नियंता प्रो एससी पांडेय, अभियंता शशांक श्रीनेत आदि मौजूद रहे।

टेलीकंसल्टेशन करने वाले चिकित्सकों को मिला सम्मान, ली गयी स्वच्छता की शपथ

गोरखपुर। जिले में टेलीकंसल्टेशन के जरिये बेहतर योगदान देने वाले दस चिकित्सकों को जिला स्वास्थ्य समिति ने विकास भवन सभागार में सोमवार को देर रात तक चली बैठक के दौरान सम्मानित किया ।

इस मौके पर समिति के सभी सदस्यों ने स्वच्छता का व्यवहार अपना कर बीमारियों को दूर भगाने की शपथ भी लिया । जिला विकास अधिकारी राज मणि वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को मजबूती प्रदान करने पर जोर दिया गया । साथ ही मातृ शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण व गुणवत्तापूर्ण रिपोर्टिंग का भी दिशा निर्देश दिया गया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला विकास अधिकारी ने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य सेवा से जुड़े क्षेत्रों को चिन्हित करें जहां बेहतर परिणाम नहीं आ रहे हैं और इसके लिए संबंधित की जिम्मेदारी तय की जाए ।

परिणाम न आने के कारणों को पता लगाना चाहिए और अगर उदासीनता पाई जाती है तो कठोर कार्रवाई की जाए । समुदाय स्तर से मातृ मृत्यु और शिशु मृत्यु की रिपोर्टिंग अवश्य हो और इसके कारणों को भी जाना जाए । निष्क्रिय आशाओं को चिन्हित कर कार्रवाई की जाए । जन्म पंजीकरण और मंत्रा एप पर पंजीकरण को प्राथमिकता दी जाए।

प्रत्येक गर्भवती को चिकित्सक के सुझाव के अनुसार ई रुपये बाउचर की मदद से सरकारी प्रावधानों के तहत अल्ट्रासाउंड की सुविधा दिलाई जाए। उन्होंने 15 अगस्त तक जिले में सर्वाधिक 1256 टेलीकंसल्टेशन करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे की सराहना की और कहा कि उनके नेतृत्व का अनुकरण सभी को करना चाहिए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि चिकित्सक डॉ आयुष कुमार पांडेय, डॉ प्रियंका गुप्ता, डॉ सतीश सिंह, डॉ हरिओम पांडेय, डॉ अनिता मिश्रा, डॉ अखलाक अहमद, डॉ राजश्री पासवान, डॉ शिवानंद मिश्रा, डॉ अमित गुप्ता और डॉ निकिता राव को सम्मानित किया गया ।

बैठक के दौरान संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक पखवाड़े के बारे में विस्तार से चर्चा हुई और जन जन तक यह संदेश पहुंचाने पर जोर दिया गया कि स्वच्छता का व्यवहार अपना कर संचारी रोगों को दूर भगाना है। किसी भी प्रकार का बुखार होने पर सरकारी अस्पताल में 108 एंबुलेंस की मदद से ही इलाज के लिए जाना है।

यूनिसेफ के प्रतिनिधि संदीप श्रीवास्तव, डॉ हसन फहीम, बिजेंद्र चौबे, यूपीटीएसयू के प्रतिनिधि अरविंद और डब्ल्यूएचओ की प्रतिनिधि डॉ ज्योत्सना ने प्रस्तुतियों के माध्यम से स्वास्थ्य कार्यक्रमों के बारे में फीडबैक दिया । जेई एईएस कंसल्टेंट सिद्धेश्वरी सिंह ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक पखवाड़े के दिशा निर्देशों के बारे में जानकारी दी ।

इस मौके पर जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेंद्र ठाकुर, अधीक्षक डॉ अम्बुज, एसीएमओ डॉ एके चौधरी, डॉ नंदलाल कुशवाहा, डॉ गणेश यादव, डीएमओ अंगद सिंह, डीसीएमओ डॉ अश्वनी, डीडीएचईआईओ सुनीता पटेल, डीपीएम पंकज आनंद, डीडीएम पवन, डैम पवन कुमार, डीसीपीएम रिपुंजय पांडेय, विजय श्रीवास्तव और आदिल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारीगण व उनके सहयोगी मौजूद रहे।

एनसीसी कैडेटों ने सीखे टेंट लगाने के गुर,किया अभ्यास

खजनी/गोरखपुर। कस्बे स्थित श्रीमती द्रौपदी देवी त्रिपाठी पीजी कालेज रूद्रपुर में 45 यूपी बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में चल रहे 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 167 में 5वें दिन सोमवार को कैडेटों ने टेंट लगाने का तरीका सीखा और टेंट लगाने का अभ्यास किया।

इसी दौरान उन्हें खुले मैदान या जंगल के बीच टेंट लगाने,जंगली जानवरों से बचाव करने और सामान्य जीवनयापन करने की जानकारी दी गई।

सेना के जवान जब सुदूर क्षेत्रों में कैंप लगाकर महीनों अपनी ड्यूटी देते हैं तो उन्हें किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्हें टेंट में बेड लगाने,पानी रखने,टेंट के आसपास स्नेक गड्ढा खोदने, सफाई रखने,जंगली जानवरों से रक्षा के लिए आग जलाने आदि की जानकारी दी गई। जिससे वे कठिन परिस्थितियों में भी जीवन की रक्षा और कायदे से निर्वाह कर सकें।

प्रशिक्षण का नेतृत्व कर रहे कैंप कमांडेंट कर्नल ए.के.दीक्षित ने बताया कि प्रतिकूल परिस्थितियों पर नियंत्रण कर उन्हें अनुकूल बनाना सैनिक का प्रथम कर्तव्य है। यह उसके मनोबल,साहस,धैर्य, अनुशासन,टीम भावना और क्षमता को प्रदर्शित करता है। उन्हें हर परिस्थितियों से लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए। अक्सर प्राकृतिक आपदाएं भी सैनिक के सामने समस्या बनकर खड़ी हो जाती हैं। जिन पर सतर्कता पूर्वक नियंत्रण करना अवश्य आना चाहिए।

इससे पूर्व छात्रों को पीटी, योगाभ्यास,दौड़,नेतृत्व के गुणों का विकास,सफाई,प्राथमिक चिकित्सा, आपदा प्रबंधन आदि की भी जानकारी दी गई।

कैंप एड्रजूटेंट कैप्टन मोहित कुमार,कैप्टन शशिमौलि त्रिपाठी, कैप्टन प्रभात कुमार चतुर्वेदी, लेफ्टिनेंट सूरज कुमार,चीफ आॅफिसर अजय कुमार शुक्ल, केयरटेकर ममता तिवारी,शिरीन आजमी,एसएम मानबहादुर खामचा,टीओ रूद्रबहादुर,शिवेंद्र त्रिपाठी,संजय प्रजापति,दयानंद, मनोरंजन तिवारी आदि उपस्थित रहे।

समस्याओं के समाधान हेतु एसडीएम को पत्र सौंपा

खजनी/गोरखपुर। क्षेत्र के सामाजिक और जागरूक लोगों के प्रतिनिधि मंडल ने आज एसडीएम खजनी राजू कुमार से मिलकर कस्बे की समस्याओं से अवगत कराया और प्रदेश शासन को जन समस्याओं से अवगत कराने और उनके शीघ्र समाधान कराने की मांग की।

एसडीएम ने उन्हें प्रदेश शासन को पत्र लिखकर समाधान कराने और स्थानीय प्रशासन द्वारा तात्कालिक समाधान के लिए पूर्ण प्रयास करने का आश्वासन दिया।

खजनी कस्बे में बीते दिनों तेज बारिश होने पर लोगों के घरों और दुकानों में जलभराव हो गया था। व्यापारियों के सामान भीगने से उन्हें आर्थिक क्षति हुई थी।

कस्बे में जलनिकासी के लिए नाली की व्यवस्था नहीं है। साथ ही कस्बे में सफाई,ढीले लटकते पुराने बिजली के टूट कर सड़क पर गिरने, सड़क की पटरियों पर अतिक्रमण,आॅटो और टैक्सी स्टैंड न होने,सरकारी बस स्टैंड,स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, सड़क की पटरियों पर जलभराव समेत विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।

इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के आदर्श राम त्रिपाठी,कृष्ण प्रताप सिंह,तेज बहादुर सिंह,अजीत सिंह मौलाना औरंगजेब,विमलेश आदि लोग मौजूद रहे।

संचारी रोगों के नियंत्रण और दस्तक अभियान के लिए ब्लॉक में प्रशिक्षण

खजनी/ गोरखपुर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ब्लॉक मुख्यालय में संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान के लिए प्रशिक्षण दिया गया।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ब्लॉक सभागार में आज स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी जुमराती अहमद के द्वारा ग्रामप्रधानों और सचिवों को संचारी संक्रामक रोगों से बचाव के उपाय अपनाने और दस्तक अभियान की जानकारी देते हुए जागरूक और प्रशिक्षित किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 3 सितंबर से 30 सितंबर तक संचारी रोग नियंत्रण माह के तहत मच्छरों, कचरे,गंदगी और जलजनित रोगों से बचाव के उपाय बताए गए।

इस दौरान स्वच्छता अपनाने मच्छर पनपने वाले जलभराव वाले स्थानों पर डीजल,मोबिल आॅयल,मिट्टी का तेल डालने या दवाओं का छिड़काव करने,इंडिया मार्का-2 हैंडपंप का पानी पीने,खुले में शौच जाने से बचने, घांस-फूस व झाड़ियों को साफ करने तथा घरों के आसपास सफाई रखने की हिदायत दी गई।

साथ ही बताया गया कि आगामी 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले दस्तक अभियान के तहत आशाओं और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा गांवों में हर घर में पहुंच कर 0 से 15 वर्ष की आयु वाले बच्चों को चिन्हित कर उसकी रिपोर्ट तैयार करने,बुखार से पीड़ित अथवा डेंगू, फाइलेरिया,मलेरिया,एईएस,जेई, टीबी,कुष्ठ रोग आदि से पीड़ित मरीजों की तलाश करने का काम किया जाएगा।

इस दौरान सभी ग्रामप्रधानों को पेयजल की स्वच्छता के लिए ब्लीचिंग पाॅउडर और क्लोरीन की गोलियों का इस्तेमाल करने की जानकारी देते हुए। उनसे अभियान को सफल बनाने के लिए सहयोग करने और अपने गांवों में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सजग सचेत और जागरूक रहने के लिए विस्तृत जानकारी दी गई। जिसमें डाक्टर टी.के.द्विवेदी सहित ब्लॉक के दर्जनों गांवों के ग्रामप्रधान तथा सचिव और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

*ई डब्लू एस कोटे के 13 अभ्यर्थियों को वेरिफिकेशन के नाम पर किया जा रहा परेशान -विनोद राय*

गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय ने बताया कि रेलवे रिक्रूटमेंट सेल द्वारा 2019 में ग्रुप डी में चयनित 403 में से 50 अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं दिया गया एवम ईडब्ल्यूएस कोटे के 13 अभ्यर्थियों को जांच और स्क्रीनिंग में मिसमैच दिखाकर लगातार परेशान किया जा रहा है। कर्मचारी जब जाकर आर आर सी कार्यालय में संपर्क करते हैं तो उन्हें वहां से भगा दिया जाता है एवं सही जानकारी नहीं दी जाती है।

अभ्यर्थी परेशान हैं अपनी व्यथा किससे कहें। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय ने मांग किया कि जब 50 अभ्यर्थियों का वेरिफिकेशन कर लिया गया तब 13 कर्मचारियों को क्यों लटकाया गया है अभ्यर्थियों को सही जानकारी क्यों नहीं दी जा रही है। उन्होंने प्रशासन से मांग किया है कि जल्द से जल्द बचे हुए अभ्यर्थियों की सारी प्रक्रिया पूरी कर नियुक्ति दिया जाए। अभ्यर्थी परेशान है उन्हें सही जानकारी उपलब्ध कराई जाए। महामंत्री विनोद राय के साथ पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री दीपक चौधरी, कुलदीप मणि,त्रिपाठी ईश्वर चंद्र विद्यासागर , देवेश सिंह, अंशुमान पाठक,निशांत यादव, इत्यादि पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

*तकनीकी संस्थानों को घिसे पिटे कार्यक्रमों को छोड़ना होगा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ*

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तकनीकी संस्थानों को घिसे पिटे कार्यक्रमों को छोड़कर न्यू ऐज कोर्सेस को अपने यहां लागू करना होगा। आज का समय तकनीक का है, इसका उपयोग राष्ट्र निर्माण और लोककल्याण में किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 2017 तक उत्तर प्रदेश में केवल दो साइबर थाने थे। आज प्रदेश के हर जनपद में एक-एक साइबर थाना है और हर जिले में साइबर हेल्प डेस्क है। इनसे साइबर अपराधों पर लगाम लग रही है।

सीएम योगी ने मंगलवार को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 12 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नए प्रशासनिक भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों और तकनीकी संस्थानों की यह जिम्मेदारी बनती है कि तकनीकी सहयोग के लिए साइबर थानों के साथ एमओयू करें। आज गोरखपुर जोन की पुलिस ने इस दिशा में अनुभव पहल करते हुए मदन मालयवीय विश्वविद्यालय के साथ एमओयू किया है।

सीएम योगी ने कहा कि देश का सबसे बड़ा डाटा सेंटर उत्तर प्रदेश में है। प्रदेश के तकनीकी संस्थानों को खुद को उससे जोड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि 2017 के पहले उत्तर प्रदेश ईज आॅफ डूइंग बिजनेस में 14वें नंबर था। हमारी सरकार ने सिंगल विंडो पोर्टल निवेश मित्र के माध्यम से इसमें सुधार किया। साथ ही प्रशासनिक तंत्र को भी बाध्य किया कि वह तकनीक का बेहतर उपयोग करते हुए किए गए रिफॉर्म को धरातल पर उतारे। इसी का परिणाम है कि आज यूपी देश में ईज आॅफ डूइंग बिजनेस में दूसरे स्थान पर है।

सीएम योगी ने कहा कि डिजिटल पेमेंट ने भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था लाकर प्रत्येक नागरिक के जीवन में एक नई क्रांति लाई है। देश में सबसे बड़ी युवा आबादी उत्तर प्रदेश के पास है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन डिजिटल इंडिया का लाभ सबसे ज्यादा यहां के युवाओं को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम स्टार्टअप, पीएम मुद्रा, एक जिला एक उत्पाद और मुख्यमंत्री स्वरोजगार जैसी योजनाओं ने प्रदेश के युवाओं में बड़ा परिवर्तन लाया है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में तकनीक के माध्यम से शासन के योजनाएं लोगों तक पहुंच रही हैं।

सीएम योगी ने कहा कि ग्रेटर नोएडा में 21-25 सितंबर तक इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया गया। इसमें 500 बायर्स आए थे। उसमें उत्तर प्रदेश के दो हजार से अधिक एग्जीबिटर्स भी उपस्थित हुए थे। जिनके माध्यम के दुनिया ने यूपी के इनोवेशन और पोटेंशियल को देखा। यही नहीं ट्रेड शो में लगभग चार लाख लोग घूमने और खरीदारी करने भी पहुंचे थे, जो ट्रेड शो की सफलता को दशार्ता है। सीएम योगी ने कहा कि समाज की आवश्यकता के अनुरूप हम अपनी रिसर्च को आगे बढ़ाएं। इससे परिणाम सुखद होंगे। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों को सुझाव देते हुए कहा कि हमें समाज और सरकार की योजनाओं के सापेक्ष आगे बढ़ना होगा।

कार्यक्रम में सांसद रवि किशन शुक्ल, जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, कुलपति जय प्रकाश पाण्डेय, विधायक फतेहबहादुर सिंह, बिपिन सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

*कला आचार्य" चित्रकला प्रदर्शनी 2023 का शुभारंभ*

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो पूनम टंडन ने आज विश्वविद्यालय की अमृत कला वीथिका में राज्य ललित कला अकादमी (संस्कृति विभाग, उ.प्र.) एवं ललित कला एंव संगीत विभाग, गोरखपुर विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित "कला आचार्य" चित्रकला प्रदर्शनी 2023 का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कुलपति ने विश्वविद्यालय में बढ़े स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के नियमित आयोजन के लिए एक कल्चरल क्लब के शीघ्र गठन की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह क्लब ललित कला एवं संगीत विभाग के मार्गदर्शन में संचालित होगा।

प्रदर्शनी को देखने के बाद कुलपति ने कहा यह बहुत सुंदर एक प्रयास है। पेंटिंग किसी भी स्थान को जीवंत बनाती है।

कला भावनाओं का सबसे बेहतर प्रदर्शन है। कुलपति ने कहा कि कला के माध्यम से समाज सुधार किया जा सकता है।

कला के माध्यम से करें विश्वविद्यालय की ब्रांडिंगललित कला एवं संगीत विभाग से कुलपति ने कहा कि आप कला के माध्यम से विश्वविद्यालय की ब्रांडिंग करें।

आप सब कुछ इनोवेटिव सोचिए। नैक का लोगो तथा लेटर हेड डिजाइन करे, एक फॉन्ट स्टैंडर्ड बनाये जिससे एकरूपता आये और जो यूनिवर्सिटी का सिग्नेचर बने।कुलपति ने कहा कि वो प्रयास करेंगी जिससे ललित कला एवं संगीत विभाग को एक संकाय बनाया जाए। प्रो टंडन ने यह भी कहा कि विभाग से मिलने वाली स्नातक तथा परास्नातक डिग्री को प्रोफेशनल डिग्री का दर्जा मिले इस दिशा में भी प्रयास किया जाएगा।

35 कला आचार्यों की कृतियां प्रदर्शित

कला आचार्य प्रदर्शनी में कुल 35 कला आचार्यों की कृतियां प्रदर्शित की गई इसमें 31 चित्र तथा चार आकर्षक मूर्तियां सम्मिलित थी। प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान मुख्य अतिथि को अनेक कृतियां प्रभावशाली लगीं। प्रो टंडन ने कहा कि कलाकार समाज का महत्वपूर्ण अंग होता है वह अपनी कला के माध्यम से समाज का मार्गदर्शन करता है। कलाकृतियां मानव जीवन को बेहतर और खूबसूरत बनाती हैं।

यह भी कहा कि भारत के अधिकांश विश्वविद्यालय में बी०एफ०ए०(बैचलर आॅफ फाइन आर्ट) तथा बी० वी० ए०(बैचलर आफ विजुअल आर्ट) जैसे 4 वर्षीय कोर्स संचालित किए जाते हैं मैं पूरा प्रयास करूंगी की गोरखपुर विश्वविद्यालय में भी फाईन आर्ट से संबंधित यह कोर्स संचालित हो जिससे यहां के छात्र-छात्राओं का समग्र कलात्मक विकास हो सके।

अधिष्ठाता कला संकाय प्रो कीर्ति पांडे ने कहा कि लंबे समय बाद अमृता कला वीथिका में प्रदर्शनी का आयोजन हो रहा है यह बहुत ही सुखद यहां हमेशा कलात्मक गतिविधि आवश्यक है इससे नवोदित कलाकार लाभान्वित होंगे । विशिष्ट अतिथि ललित कला विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि प्रदर्शनी में कलाकारों ने अलग-अलग विषयों पर अपने भावनाओं के अनुरूप कलाकृतियों का सृजन किया है जो अत्यंत ही मनमोहक एवं संदेश परख है ।

प्रदर्शनी की संयोजिका प्रो उषा सिंह ने कहा कि कुलपति प्रो पूनम टंडन के सफल नेतृत्व में हमारा कला विभाग तथा गोरखपुर विश्वविद्यालय निश्चित ही अपने शिखर पर होगा। इस अवसर पर कुलसचिव प्रोफेसर शांतनु रस्तोगी, पूर्व कला अधिष्ठाता प्रोफेसर नंदिता आई०पी० सिंह, डॉ गौरी शंकर चौहान, डॉ०प्रदीप साहनी, डॉ० शुभांकर दे, डॉ प्रदीप राजोरिया, डॉ०महेंद्र कुमार सिंह, डॉ० कुसुम रावत, डॉ० शैलेश सिंह, शोध छात्र अमन कुमार रौनियार, अजय कुमार, चंदन सिंह, देवानंद गुप्ता, मनिंद्र साहनी, कीर्ति वर्मा, प्रगति चौधरी तथा अनेक कला आचार्य और छात्र/ छात्राएं मौजूद रहें।