कनाडा के आरोपों के बीच भारत को मिला इस पड़ोसी देश का साथ, ट्रूडो को बताया आतंकियों का समर्थक
#on_canada_allegation_against_india_sri_lanka_foreign_minister_attacks_justin
भारत और कनाडा के बीच जारी राजनीतिक तनाव के बीच श्रीलंका भी मैदान में कूद गया है। श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने भी भारत-कनाडा विवाद में भारत का साथ दिया और कनाडा को लताड़ा है। भारत-कनाडा राजनयिक विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने कनाडा को आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगार तक बता दिया है।
समाचार एजेंसी एनएनआई ने अली साबरी ने कहा, "कुछ आतंकवादियों को कनाडा में सुरक्षित ठिकाना मिल गया है। कनाडाई प्रधानमंत्री के पास बिना किसी सबूत के कुछ अपमानजनक आरोप लगाने का यही तरीका है। यही बात उन्होंने श्रीलंका के लिए भी की, यह कहना कि श्रीलंका में नरसंहार हुआ था, एक भयानक, सरासर झूठ था। सभी जानते हैं कि हमारे देश में कोई नरसंहार नहीं हुआ।साबरी ने कहा कि कनाडा और श्रीलंका के रिश्ते ट्रूडो की 'नरसंहार' वाली टिप्पणी के कारण प्रभावित हुए हैं।
एक संप्रभु देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करने की सलाह
अली साबरी ने कनाडाई पीएम को एक संप्रभु देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करने की सलाह दी। साबरी ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि किसी को दूसरे देशों में घुसकर यह बताना चाहिए कि हमें अपने देश पर कैसे शासन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम अपने देश को किसी और से ज्यादा प्यार करते हैं। इसीलिए तो हम अपने देश में हैं। हमें किसी और के द्वारा निर्देशित नहीं किया जाना चाहिए कि हमें अपने मामलों का संचालन कैसे करना चाहिए।
पूर्व नाजी सैनिक को सम्मानित करने पर भी कसा तंज
श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने कनाडा की संसद में एक पूर्व नाजी सैनिक को सम्मानित करने के लिए भी जस्टिन ट्रूडो पर कटाक्ष किया। अली साबरी ने कहा कि ‘मैंने कल देखा कि वह गए थे और दूसरे विश्व युद्ध के दौरान नाजियों से जुड़े किसी शख्स का जोरदार स्वागत किया था। इसलिए यह आरोप संदिग्ध है और हमने अतीत में इससे निपटा है। मुझे अचरज नहीं है कि कभी-कभी पीएम ट्रूडो अपमानजनक और बिना प्रमाण के आरोपों के साथ सामने आते हैं।
बता दें कि जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा में खालिस्तान टाइगर फोर्स के सरगना हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हुई हत्या में भारत का हाथ होने का आरोप लगाया।जिसके बाद भारत-कनाडा संबंधों में नया तनाव पैदा हो गया। भारत में नामित आतंकवादी निज्जर की 18 जून को कनाडा के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर हत्या कर दी गई थी। बहरहाल भारत सरकार ने इन आरोपों को ‘बेतुका और प्रेरित’ बताते हुए खारिज कर दिया था।
Sep 26 2023, 11:42