/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *१२वां श्रीरामचरितमानस अखंड पाठ का आयोजन आज* Gorakhpur
*१२वां श्रीरामचरितमानस अखंड पाठ का आयोजन आज*

गोरखपुर । १२वां श्रीरामचरितमानस अखंड पाठ आज दिनांक २५ सितंबर, २०२३ दिन सोमवार तद्नुसार भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष परिवर्तिनी एकादशी के पुण्य मंगल बेला के अवसर पर श्रीरामचरितमानस अखंड पाठ का निरंतर बारहवां पारायण दिनांक प्रातः ९ बजे से प्रारंभ होकर दूसरे दिन २६ सितंबर दिन मंगलवार को हवन, आरती प्रसाद भंडारा के साथ २बजे पूर्णाहुति होगा।

ज्ञातव्य है कि विगत कार्तिक मास शुक्ल पक्ष देवोत्थान एकादशी तद्नुसार 0४नवंबर २०२२ से प्रारंभ होकर श्रीरामचरितमानस अखंड पाठ हरेक मास के शुक्ल पक्ष एकादशी को होता है।

*आजमगढ़:- गणपति बप्पा अगले बरस फिर आना*

डॉ यस के यादव

मार्टीनगंज(आजमगढ़)। दीदारगंज क्षेत्र के मुहचुरा गांव में चल रहे पांच दिवसीय श्री गणेश महोत्सव के बाद सिद्धिविनायक श्री गणेश जी की प्रतिमा का श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर अपने और परिवार की सुख संमृद्धि की कामना की। दोपहर बाद श्रद्धालुओं ने वाजे बाजे के साथ नम आंखों से श्री गणेश जी को विदा किया।

प्रधान फूलमती देवी के सौजन्य से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें गांव तथा अगल बगल गांव के लोगों ने भंडारे में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। दोपहर बाद गाजे बाजे के साथ श्री गणेश जी की विदाई यात्रा निकली।

जिसमें श्रद्धालुओं ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाए। इस दौरान डीजे की धुन पर डांस किया। श्रद्धालुओं द्वारा गणपति बप्पा मोरया,अगले वरस तू फिर आना के गगनभेदी जयकारे लगाए जा रहे थे। इसके बाद लोगों ने अपने इष्ट देव की प्रतिमा को शारदा सहायक खंड 32नहर में नम आँखों से विसर्जित किया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान फूलमती देवी प्रधान प्रतिनिधि सौरभ चौहान,अशोक चौहान,जय प्रकाश चौहान,अमर सिंह चौहान उर्फ डब्बू चौहान,लालजी यादव,इंद्रसेन चौहान,सत्यम,सुनील,संदीप,सुजीत,विवेक,दीपक,शिवशंकर,रामकवल,प्रवीन,लव,अमन,शनि,ईसदीप चौहान,शंकर चौहान सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे ।

*आजमगढ़: अराजकता फैलाने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस*

डॉ यस के यादव

मार्टीनगंज(आजमगढ़)। दीदारगंज थाना परिसर में आगामी पर्व बारावफात को देखते हुए क्षेत्रीय संभ्रांत लोगों की बैठक हुयी। जिसकी अध्यक्षता एसआई नागेन्द्र कुमार पांडेय ने किया। बैठक को सूर्यवंश यादव निरीक्षक ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आपलोग बारावफात के पर्व को शांति और सौहार्द्र पूर्वक मनाए । अगर कहीं कोई भी अप्रिय घटना घटती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। अराजकता फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। इस अवसर पर पर एसआई परम हंस सिंह एसआई दशरथ उपाध्याय, मो0शकील,शमसुद्दीन प्रधान,अशफाक,मोहर अली,किरत,ओमप्रकाश यादव,प्रवेश चंद गौतम बृज भूषण चौहान,साबिर हुसैन,नसीम कुरैशी,राजेश प्रसाद आदि लोग उपस्थित थे।

*पैग़ंबरे इस्लाम के आंखों की ठंडक है नमाज़ : कारी मोईनुद्दीन*

गोरखपुर। पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि के मूए मुबारक (पवित्र बाल) की जियारत सलातो सलाम के बीच रविवार को दीवान बाजार स्थित ख्वाजा नासिर अली के मकान पर बाद नमाज जोहर करवाई गई। हम्द व नात हाफिज आरिफ रजा मो. अरजान अत्तारी ने पेश की।

जियारत से पहले मिलाद हुई। जिसमें कारी मो. मोईनुद्दीन निजामी ने मूए मुबारक की फजीलत हदीस की रौशनी में बयान की। कहा कि पैग़ंबरे इस्लाम ने दुनिया को इंसानियत और समता का संदेश दिया है। पैग़ंबरे इस्लाम की ज़िंदगी और कुरआन दीन व दुनिया का इंसाइक्लोपीडिया है। साइंसी दुनिया पैग़ंबरे इस्लाम के कौल व कुरआन की रौशनी में रिसर्च करके इतनी आगे जा रही है, तो मुसलमानों पर लाज़िम है कि पैग़ंबरे इस्लाम की ज़िंदगी के बारे में जाने और कुरआन व शरीअत पर मुकम्मल अमल करके आगे बढ़े।

मुसलमान बुराईयों को छोड़ कर अल्लाह व पैग़ंबरे इस्लाम के बताए रास्ते पर अमल करें। मां की गोद बच्चे की पहली दर्सगाह होती है इसलिए शादी दीनदारी देखकर की जाए। शिक्षा के बगैर कोई भी कौम तरक्की नहीं कर सकती है। मुसलमानों को चाहिए कि वह बच्चों को शिक्षा जरूर दिलवाएं। दुनियावी शिक्षा के साथ दीनी शिक्षा हासिल करने पर ज्यादा जोर दिया जाए।

उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि नमाज़ पैग़ंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के आंखों की ठंडक है। नमाज़ इंसान को हर बुराई से दूर रखती है। नमाज़ तय समय पर खुद भी अदा करें और घर वालों से भी नमाज़ पढ़ने के लिए कहें।

मो. फैजुल हक मारुफी ने अकीदतमंदों को मूए मुबारक की जियारत करवाई। मुल्क में अमन, मोहब्बत व भाईचारे की दुआ मांगी गई। शीरीनी बांटी गई। इस दौरान अलीशान, आफाक, अरशद, शानू, नजमुल हक मारुफी, अज़ीम मारुफी, मो. मुशर्रफ, असफी, अशरफ, अतहर, मो. शादाब, चुन्ने खान आदि मौजूद रहे।

*पैग़ंबरे इस्लाम ने खत्म किया जात-पात व रंग-नस्ल का अंतर : मुफ्ती अख्तर अलीमी*

गोरखपुर। फैजाने अशरफी नौजवान कमेटी की ओर से रविवार को तकिया कवलदह सूर्य विहार कालोनी स्थित सुब्हानिया जामा मस्जिद के पास जलसा-ए-ईद मिलादुन्नबी हुआ। मुख्य वक्ता संत कबीरनगर के शहर काजी मुफ्ती अख्तर हुसैन अलीमी ने कहा कि पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने अपने अन्तिम हज संबोधन में फ़रमाया है कि तुम्हारा अल्लाह एक है।

अल्लाह की किताब कुरआन और उसके पैगंबर की सुन्नत को मजबूती से पकड़े रहना। लोगों की जान-माल और इज़्ज़त का ख्याल रखना। कोई अमानत रखे तो उसमें ख़यानत न करना। ब्याज के क़रीब भी न फटकना। किसी अरबी को किसी अज़मी (ग़ैर अरबी) पर कोई बड़ाई नहीं, न किसी अज़मी को किसी अरबी पर। न गोरे को काले पर, न काले को गोरे पर। प्रमुखता अगर किसी को है तो सिर्फ ईमान, तक़वा व परहेज़गारी से है यानी रंग, जाति, नस्ल आदि किसी की श्रेष्ठता का आधार नहीं है। बड़ाई का आधार अगर कोई है तो ईमान और चरित्र। औरतों के मामले में अल्लाह से डरो। तुम्हारा औरतों पर और औरतों का तुम पर अधिकार है। औरतों के मामले में मैं तुम्हें वसीयत करता हूं कि उनके साथ भलाई का रवैया अपनाओ।

अध्यक्षता करते हुए मौलाना जहांगीर अहमद अजीजी ने कहा कि कुरआन-ए-पाक अल्लाह का कलाम है। यह एक मात्र किताब है जो सारी किताबों की सरताज है। यहां तक कि कयामत तक पैदा होने सारे सवालों का जवाब कुरआन-ए-पाक में है। दीन-ए-इस्लाम ने इस किताब के जरिए जो कानून अता किए हैं उनसे इंसानियत की हिफाजत होती है और इंसानियत का वकार बढ़ता है। दीन-ए-इस्लाम पूरी इंसानी बिरादरी की हिफाजत की बात करता है।

विशिष्ट वक्ता मौलाना मोहम्मद अहमद निजामी ने कहा कि पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फरमाया कि ऐ लोगों! याद रखो, मेरे बाद कोई पैग़ंबर नहीं और तुम्हारे बाद कोई उम्मत नहीं। अत: अपने रब की इबादत करना। प्रतिदिन पांचों वक़्त की नमाज़ पढ़ना। रमज़ान के रोज़े रखना, खुशी-खुशी अपने माल की ज़कात देना। हज करना और अपने हाकिमों का आज्ञा पालन करना। ऐसा करोगे तो अपने रब की जन्नत में दाख़िल होगे। अंत में सलातो सलाम पढ़कर मुल्क में अमनो अमान व भाईचारे की दुआ मांगी गई। जलसे में सेराज अहमद, सैयद नदीम अहमद, तामीर अजीजी, मो. दारैन इस्माईली, अनस, साहिल, साहेब आलम, असलम, रमजान, मेराज, शम्से आलम सैयद आसिम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

खजनी में सैंथवार मल्ल महासभा के प्रतिनिधियों ने भरी हुंकार

खजनी/ गोरखपुर। क्षेत्र के सहसीं बनहियां गांव में स्थित प्राइवेट आईटीआई कॉलेज में सैंथवार मल्ल महासभा की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राधेश्याम सिंह राज्यमंत्री ने समाज के लोगों से आपसी मतभेदों को भुलाकर एकजुट होने तथा राजनैतिक दलों और समाज को अपनी ताकत का एहसास दिलाने का आवाह्न किया। विशिष्ट अतिथि जीएम सिंह सहजनवां नगर पंचायत चेयरपर्सन के प्रतिनिधि ने सैंथवार मल्ल महासभा की अगली विशाल रैली की तैयारी की अपील की जिसका उपस्थित सभी लोगों ने समर्थन किया।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बैठक में गोरखपुर मंडल के सैंथवार मल्ल महासभा के दर्जनों जनप्रतिनिधि अपनी राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता भूलकर साझे मंच पर उपस्थित हुए। वक्ताओं ने सैंथवार मल्ल समाज के पिछड़े और शोषित होने का जिक्र करते हुए। अपने समाज के लोगों का सभी क्षेत्रों में तन मन धन से सहयोग करने की अपील की। इस दौरान यादवों और निषाद जाति की एकता का जिक्र करते हुए, वक्ताओं ने कहा कि बहुत ही कम समय में अपनी एकजुटता से यादव और निषाद समाज के लोग सैंथवार समाज से आगे निकल गए हैं। इस दौरान राजनीति,शिक्षा, उद्योग,व्यापार आदि सभी क्षेत्रों में सैंथवार मल्ल समाज के लोगों को आगे आने और अपनी बिरादरी के लोगों का हर तरह से सहयोग करने की अपील करते हुए। अग्रवाल समाज के लोगों से प्रेरणा लेने की अपील भी की।

सभा को मुख्य रूप से मंचासीन अजय प्रताप सिंह, कृष्णभान उर्फ किसान सिंह,डॉ.अंशुमान सिंह,

एसपी सिंह,गोरख सिंह,छोटे सिंह, गंगा सिंह सैंथवार,अमरनाथ सिंह, राजेश कुमार सिंह, सत्यपाल सिंह , सूर्यनाथ सिंह, अश्वनी कुमार सिंह राकेश सिंह सैंथवार,देवेन्द्र प्रताप सिंह,नवीन कुमार सिंह,गोलू सिंह, राम सिंह,डॉ.केएन सिंह,दिनेश सिंह,राजेंद्र सिंह,महेंद्र सिंह, श्रीभागवत सिंह समेत दर्जनों वक्ताओं ने संबोधित किया। संचालन विश्वजीत सिंह सैंथवार ने की कार्यक्रम के मुख्य आयोजक अमरनाथ सिंह तथा बबलू सिंह की सभी वक्ताओं ने सराहना की इस दौरान स्वर्गीय कमलेश सिंह की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन रहकर सामूहिक प्रार्थना की गई। इससे पूर्व अतिथियों के माल्यार्पण और स्वागत के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई।

गोवंश की अवैध तस्करी के 3 आरोपी भेजे गए जेल

खजनी/गोरखपुर। एसएसपी गोरखपुर डॉक्टर गौरव ग्रोवर द्वारा गोवंश की तस्करी के अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, एसपी साउथ अरूण सिंह तथा सीओ खजनी के मार्गदर्शन में खजनी थाने के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में एसआई शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने पुलिस टीम के साथ एक पिकप वैन पर लदे एक गाय,एक बैल के साथ अभियुक्तों बबलू चौहान पुत्र रामकुमार चौहान निवासी बागदही रामनगर पोस्ट अमावाह सुफी थाना अमानीगंज जनपद अयोध्या, सोनू अंसारी पुत्र चांद मोहम्मद निवासी ग्राम हजरत गंज थाना बजीरगंज जनपद गोण्डा और लवकुश निषाद पुत्र आज्ञाराम निवासी मरवटिया थाना हर्रैया जनपद बस्ती को 2 गोवंशीय पशु एवं पिकप वाहन संख्या यूपी 32 एनएन 2994 के साथ गिरफ्तार किया।

बरामदगी के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 351/2023 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम और (11) पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अपराधियों को जेल भेज दिया गया।

अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम में पुलिस को ज्ञात हुआ कि अभियुक्त गण दिन मे गांव,कस्बों और मुख्य बाजारों का भ्रमण करके गोवंश की उपलब्धता की रेकी करते थे। और उन्हें हांक कर सुनसान स्थान पर ले जाते थे तथा रात के समय आसानी से गाडियों में लाद कर अपने साथियों के साथ मिलकर पिकप से बिहार,पश्चिम बंगाल में ले जाकर अच्छे दाम पर बेंच देते थे।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मेंचौकी प्रभारी महुआडाबर एसआई शैलेन्द्र प्रताप सिंह चौकी प्रभारी उनवल एसआई अरूण कुमार सिंह एसआई सत्यम सिंह कांस्टेबल प्रेमचन्द्र वर्मा,रामेन्द्र वर्मा,इम्तियाज अहमद,ऋषिकेश ओझा,मनोज चौहान,राहुल यादव शामिल रहे।

*आज जनकपुर के मड़वा बड़ा सुहावन लागे*

गोरखपुर । भोजपुरी एसोसिएशन आॅफ इंडिया भाई के तत्वावधान में लोक संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन तथा नए कलाकारों को मंच देने के उद्देश्य से रविवार को श्री चित्रगुप्त मंदिर सभागार में आयोजित के बनी माटी के लाल सीजन पांच के गोरखपुर आॅडिशन में लगभग 56 प्रतिभागियों ने सोहर, विवाह गीत, निर्गुण, चेता, कजरी, फगुआ , बारमासा, आदि प्रस्तुत कर अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया। "के बनी माटी के लाल" के स्वर परीक्षा में गोरखपुर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से कलाकार शामिल हुए ।

कार्यक्रम के उद्देश्य को बताते हुए भाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि लुप्त हो रही गीतों को और भोजपुरी को अश्लीलता से बचाने को लेकर भाई एक अभियान चला रहा है जिसके अंतर्गत यह कार्यक्रम किया जा रहा है। विजेता को नकद पुरस्कार रु पच्चीस हजार शहर में आयोजित ग्रैंड फिनाले में दिया जायेगा ।

कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के प्रायोजक दुर्गेश सिंह, पूनम सिंह, ध्रुव श्रीवास्तव ,उमेश अग्रहरी एवं भाई के क्षेत्रिय निदेशक डा रूप कुमार बनर्जी , डॉक्टर सुरेश, सुभाष दुबे, अनूप लाल,आलोक रंजन वर्मा,उमेश श्रीवास्तव ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया इस अवसर पर भाई के शिवेस दिवेदी अमर चंद्र ,अफरोज आलम, विजय शंकर, वाई पी चौधरी ,राकेश मोहन , पवन पंछी, गोकुलानंद,कुंदन वर्मा ,त्रिपुरारी मिश्रा एवं पवन कुमार ,अविका, अंजना लाल , नीतू श्रीवस्तव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे , कार्यक्रम का संचालन शिवेंद्र पांडे ने किया। आॅडिशन के निर्णायक मंडल में लोकगायक प्रभाकर शुक्ला लोक गायिका हृदयां त्रिपाठी एवं सुप्रसिद्ध संगीतकार रानू जॉनसन थे। कार्यक्रम के संयोजक प्रेमनाथ ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि आज के आॅडिशन में 10 प्रतिभागियों का चयन कर सूचित किया जाएगा ।

*एनसीसी कैडेटों ने फायरिंग का प्रशिक्षण लिया*

खजनी/गोरखुपर।कस्बे में स्थित श्रीमती द्रौपदी देवी पीजी कालेज रूद्रपुर में चल रहे एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 167 में एनसीसी कैडेटों ने फायरिंग की और राइफल खोलने तथा जोड़ने का तरीका सीखा। इसके अतिरिक्त उन्हें अनुशासन, एकता,साफ-सफाई, योगाभ्यास से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

एनसीसी कैंप के कमांडेंट और 45 यूपी बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल एके दीक्षित ने कहा कि यदि राष्ट्र के पास सबल सैनिक नहीं है तो कोई भी शत्रु देश सीमा पर मनमानी कर सकता है। उसका मुंहतोड़ जवाब आवश्यक है। जिस देश के सैनिक शांतिकाल में पसीना बहाते हैं। उस देश के सैनिकों का युद्धकाल में खून नहीं बहता।

कैंप एड्जूटेंट कैप्टन मोहित कुमार ने बताया कि शिविर में प्रतिभाग कर रहे सभी कैडेटों से फायरिंग तथा हथियारों का चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा व्यक्तित्व विकास के संबंध में विशेष कक्षाओं का संचलन होगा। एनसीसी आफिसर कैप्टन शशिमौलि त्रिपाठी, कैप्टन प्रभात कुमार चतुवेर्दी, लेफ्टिनेंट सूरज कुमार,मीडिया प्रभारी चीफ आॅफिसर अजय कुमार शुक्ल, केयरटेकर ममता तिवारी,श्रीन देवी, एसएम मानबहादुर खामचा,टी.ओ. रूद्रबहादुर,शिवेंद्र त्रिपाठी,संजय प्रजापति, दयानंद, मनोरंजन तिवारी आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।

*मच्छरों से बचाव पर हो जोर, बुखार के रोगियों को सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाएं*

गोरखपुर। जिले में संचारी रोग नियंत्रण अभियान तीन अक्टूबर से जबकि दस्तक पखवाड़ा 16 अक्टूबर से शुरू होगा और दोनों अभियान 31 अक्टूबर तक चलेंगे । इस संबंध में ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सीएमओ कार्यालय के प्रेरणा श्री सभागार में शुक्रवार की देर शाम तक चला । इस मौके पर डेंगू के रोकथाम के उपायों के बारे में खासतौर पर चर्चा हुई । प्रशिक्षुओं से कहा गया कि पूरे अभियान में मच्छरों से बचाव पर जोर दिया जाए और बुखार के प्रत्येक रोगी को सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं से जोड़ा जाए ।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसीएच डॉ एके चौधरी ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के प्रमुख सहयोगी विभागों आईसीडीएस, शिक्षा विभाग, पंचायती राज, नगर निकाय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, पशुपालन और कृषि विभाग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें मुख्य संदेशों से अवगत कराएं। ग्राम प्रधान और नोडल अध्यापकों का गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण सुनिश्चित किया जाए । ब्लॉक स्तरीय प्रत्येक बैठक में डेंगू से बचाव के उपायों के बारे में चर्चा अवश्य हो । दस्तक पखवाड़े के दौरान आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एक साथ घर घर भ्रमण करें और बुखार, इंफ्लुएंजा लाइक इलनेस, टीबी, कुष्ठ, फाइलेरिया, कालाजार और कुपोषित बच्चों की सूची बना कर ई कवच पोर्टल पर ही फीड करें। इस सूची के आधार पर स्वास्थ्य विभाग उपचार और अन्य सुविधाएं प्रदान करेगा।

जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने कहा कि लोगों को बताएं कि बुखार होने पर 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए आना है । तीव्र बुखार के रोगियों को ब्लॉक स्तर पर बने ईटीसी और मिनी पीकू पर भर्ती कर समुचित उपचार कराना है । आशा कार्यकर्ता को घरों के भीतर के मच्छर के स्रोतों की पहचान कर उन्हें साफ करवाना है । लोगों को प्रेरित करें कि घर में कहीं भी साफ पानी इकट्ठा न होने पाए । जहां भी डेंगू के केस मिले हैं वहां बचाव की गतिविधि अवश्य हो जानी चाहिए।

इस अवसर पर एसीएमओ वेक्टर बार्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम डॉ नंदलाल कुशवाहा, डीएचईआईओ केएन बरनवाल, डीडीएचईआईओ सुनीता पटेल, एएमओ राजेश चौबै और सीपी मिश्रा समेत सभी ब्लॉक के अधिकारीगण और मलेरिया इंस्पेक्टर की टीम मौजूद रही । जेई एईएस कंसल्टेंट सिद्धेश्वरी सिंह ने अभियान के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया । इस अवसर पर यूनिसेफ के डीएमसी डॉ हसन फहीम और पाथ संस्था के प्रतिनिधि अभिनय कुशवाहा ने भी तकनीकी जानकारियां साझा कीं।

ब्लॉक पर देंगे प्रशिक्षण

खोराबार ब्लॉक की स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्वेता पांडेय ने बताया कि इस प्रशिक्षण से मिली जानकारी के आधार पर समुदाय को प्रेरित किया जाएगा कि बुखार होने पर बिना किसी देरी के अस्पताल की सेवाएं लें। तीव्र बुखार के प्रत्येक रोगी की डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया व इंसेफेलाइटिस जैसी जांचे भी अनिवार्य तौर पर कराई जाती हैं। इस बार पूरी रिपोर्टिंग एप पर ही की जानी।