भाकियू तोमर के नेताओ ने जिला कारागार में जेल अधीक्षक से की मुलाकात, 4 अक्तूबर को लखनऊ में होगा महापंचायत
मुजफ्फरनगर- भारतीय किसान यूनियन तोमर ने गत 16 सितंबर को कई समस्याओं को लेकर जिला कारागार के गेट पर धरना प्रदर्शन किया था वही घंटो धरना प्रदर्शन के बाद मौके पर पहुंचे जेलर साहब ने जेल अधीक्षक साहब से वार्ता के माध्यम से सभी समस्याओं का समाधान कराने के मजबूत आश्वासन पर धरना समाप्त किया था वही कल 19 सितंबर को भाकियू तोमर के नेताओ का एक प्रतिनिधि मंडल वार्ता करने जिला कारागार पहुंचा वही देखा तो जेल अधीक्षक साहब ने अजीबो गरीब वार्ता कराई अपने सौ 150 बंदियों को अपनी पाठशला का पाठ पढ़ा कर त्यार किया गया जबकि जिला कारागार मे लगभग 2600 कैदी है और जिला करागार कि क्षमता 850 लोगों कि है अगर खुले मे सभा करानी थी तो सभी से करानी थी सारा मामला जेल अधीक्षक साहब का सोचा समझा प्लान लग रहा था जिसको भाकियू नेताओ के सामने लाकर बैठा दिया गया।
जिसके चलते बंदियों ने भाकियू (तोमर) के नेताओ कि आवाज को दबाने की पूरी कोशिश की और जिला कारागार मे एक क्षण टकराव कि स्थिति दिखाई दी अगर वहां पर कोई अनहोनी हो जाती तो उसका जवाब देह कौन होता और जनपद मुजफ्फरनगर का महौल खराब होने मे एक क्षण ना लगता और भाकियू तोमर के नेताओ का कहना है कि इस वार्ता से हम बिलकुल भी संतुष्ट नहीं हैं और आज संगठन ने रामपूर तिराहे पर एक प्रेस वार्ता में जानकारी दी और मीरापुर के तनवीर जो हालही मे लगभग एक महीना जिला जेल में रहे हैं मिडिया से रूबरू होते हुए बताया है कि अंदर जेल में बहार से 6 गुना मंहंगा सामान दिया जाता है और जो नया कैदी जेल में जाता है उसे एक महीने के 5000 रू लिये जाते हैं और अच्छी सब्जी के 50 रू और दस रु कि रोटी दी जाती है और अगर 5000 रु नहीं देते हैं तो उन्हें खाना भी ठीक खाने लायक नहीं दिया जाता है और जो शासन से कैदियों के लिए खाना के रू आते हैं उसमें भी कटौती कर जेल अधीक्षक जेब भरने का काम कर रहे हैं एक और मामला संज्ञान में आया है की जिला कारागार में लगभग 5:30 बजे के बाद कोई व्यक्ति परिसर नही करता तो जेल अधीक्षक साहब ने 2 व्यक्ति को बुलाकर फर्जी वीडियो ग्राफी अपनी हित मे कराई गई जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन तोमर में भारी रोष देखने को मिल रहा है।
वही जो हाल ही में जिला कारागार रिहा हो कर आए तनवीर आलम व अरुण कश्यप ने बताया की जिला कारागार में खाद्य पदार्थ को 4 गुने रेटो पर बेचा जा रहा है गिनती काटने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है और स्पेशल पर्ची के नाम पर 100 रुपए पर प्रर्ची लिया जाता है और एक मुलाकात पर 250 रू जेल में लिये जा रहे हैं। के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर का कहना है की परवेज आलम ने कोई इस्तीफा नहीं दिया बल्कि उसको संगठन से निकला गया है और मिडिया के सामने इस चीज के सबूत पैस कर दिये गये है वही राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन त्यागी ने कहा आगामी 04 अक्तूबर को संगठन लखनऊ में महापंचायत करेगा जिला कारागार के मुद्दो को उठाएगा।
इस मौके पर पवन त्यागी शहजाद मालिक अजय त्यागी समशाद अहमद दीपक तोमर कमांडो वर्मा अरुण कश्यप तनवीर आलम अन्य मौजूद रहे।
Sep 25 2023, 15:39