राहुल गांधी को असदुद्दीन ओवैसी की खुली चुनौती, बोले-हिम्मत हो तो मैदान में उतरो और मेरे सामने लड़ो चुनाव
#owaisi_challenges_rahul_gandhi_to_contest_elections_from_hyderabad
लोकसभा चुनाव में अभी वक्त है, लेकिन देश में सियासी गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप के दौर बढ़ता जा रहा है। इसी बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को आगामी लोकसभा चुनाव में वायनाड से नहीं, बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है।
ओवैसी अपने संसदीय क्षेत्र हैदराबाद में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के विवादित ढांचा को सबसे पुरानी पार्टी के शासन में ध्वस्त कर दिया गया था। उन्होंने कहा, मैं आपके नेता (राहुल गांधी) को चैलेंज करता हूं कि वह वायनाड से नहीं, बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़ें। आप बड़े-बड़े बयान देते रहो, मैदान में आओ और मेरे खिलाफ लड़ो। कांग्रेस के लोग बहुत कुछ कहेंगे, लेकिन मैं तैयार हूं।
सांसद दानिश अली के साथ बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की अभद्रता पर असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक को निशाने पर लिया। इन मामलों का जिक्र करते हुए एआईएमआईएम चीफ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी हमला बोला।ओवैसी ने रमेश बिधूड़ी की अभद्रता पर कहा, लोग कह रहे हैं कि उन्हें ऐसा नहीं बोलना चाहिए, उनकी जुबान फिसल गई, लेकिन हम सबने देखा कि एक बीजेपी सांसद ने एक मुस्लिम सांसद को संसद के भीतर गाली दी। क्या यही आपके रहनुमा हैं जिन्हें आपने वोट दिया? असदुद्दीन ओवैसी ने कहा आपका सबका साथ, सबका विकास कहां है? इस देश के प्रधानमंत्री अब कुछ नहीं बोलेंगे। पीड़ित सांसद दानिश अली लगातार उनपर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
वहीं, महिला आरक्षण बिल को लेकर विरोध में खड़ी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन(एआईएमआईएम) के प्रमुख ने कहा कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और लालू यादव की पार्टी (आरजेडी) के नेता संसद में मुसलमानों का नाम लेने से डरते हैं। मैंने खड़े होकर कहा कि मुस्लिम और ओबीसी महिलाओं को भी आरक्षण मिलना चाहिए। वे मुझसे कहते रहते हैं कि मैं महिलाओं के खिलाफ हूं, लेकिन सच्चाई यह है कि आप महिलाओं, ओबीसी और मुसलमानों के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि मैं देश को बताना चाहता हूं कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एक साथ हैं, मैं अकेले और आप सभी के साथ पीएम मोदी से लड़ रहा हूं।
Sep 25 2023, 12:15