/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *एनसीसी कैडेटों ने फायरिंग का प्रशिक्षण लिया* Gorakhpur
*एनसीसी कैडेटों ने फायरिंग का प्रशिक्षण लिया*

खजनी/गोरखुपर।कस्बे में स्थित श्रीमती द्रौपदी देवी पीजी कालेज रूद्रपुर में चल रहे एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 167 में एनसीसी कैडेटों ने फायरिंग की और राइफल खोलने तथा जोड़ने का तरीका सीखा। इसके अतिरिक्त उन्हें अनुशासन, एकता,साफ-सफाई, योगाभ्यास से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

एनसीसी कैंप के कमांडेंट और 45 यूपी बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल एके दीक्षित ने कहा कि यदि राष्ट्र के पास सबल सैनिक नहीं है तो कोई भी शत्रु देश सीमा पर मनमानी कर सकता है। उसका मुंहतोड़ जवाब आवश्यक है। जिस देश के सैनिक शांतिकाल में पसीना बहाते हैं। उस देश के सैनिकों का युद्धकाल में खून नहीं बहता।

कैंप एड्जूटेंट कैप्टन मोहित कुमार ने बताया कि शिविर में प्रतिभाग कर रहे सभी कैडेटों से फायरिंग तथा हथियारों का चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा व्यक्तित्व विकास के संबंध में विशेष कक्षाओं का संचलन होगा। एनसीसी आफिसर कैप्टन शशिमौलि त्रिपाठी, कैप्टन प्रभात कुमार चतुवेर्दी, लेफ्टिनेंट सूरज कुमार,मीडिया प्रभारी चीफ आॅफिसर अजय कुमार शुक्ल, केयरटेकर ममता तिवारी,श्रीन देवी, एसएम मानबहादुर खामचा,टी.ओ. रूद्रबहादुर,शिवेंद्र त्रिपाठी,संजय प्रजापति, दयानंद, मनोरंजन तिवारी आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।

*मच्छरों से बचाव पर हो जोर, बुखार के रोगियों को सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाएं*

गोरखपुर। जिले में संचारी रोग नियंत्रण अभियान तीन अक्टूबर से जबकि दस्तक पखवाड़ा 16 अक्टूबर से शुरू होगा और दोनों अभियान 31 अक्टूबर तक चलेंगे । इस संबंध में ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सीएमओ कार्यालय के प्रेरणा श्री सभागार में शुक्रवार की देर शाम तक चला । इस मौके पर डेंगू के रोकथाम के उपायों के बारे में खासतौर पर चर्चा हुई । प्रशिक्षुओं से कहा गया कि पूरे अभियान में मच्छरों से बचाव पर जोर दिया जाए और बुखार के प्रत्येक रोगी को सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं से जोड़ा जाए ।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसीएच डॉ एके चौधरी ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के प्रमुख सहयोगी विभागों आईसीडीएस, शिक्षा विभाग, पंचायती राज, नगर निकाय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, पशुपालन और कृषि विभाग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें मुख्य संदेशों से अवगत कराएं। ग्राम प्रधान और नोडल अध्यापकों का गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण सुनिश्चित किया जाए । ब्लॉक स्तरीय प्रत्येक बैठक में डेंगू से बचाव के उपायों के बारे में चर्चा अवश्य हो । दस्तक पखवाड़े के दौरान आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एक साथ घर घर भ्रमण करें और बुखार, इंफ्लुएंजा लाइक इलनेस, टीबी, कुष्ठ, फाइलेरिया, कालाजार और कुपोषित बच्चों की सूची बना कर ई कवच पोर्टल पर ही फीड करें। इस सूची के आधार पर स्वास्थ्य विभाग उपचार और अन्य सुविधाएं प्रदान करेगा।

जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने कहा कि लोगों को बताएं कि बुखार होने पर 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए आना है । तीव्र बुखार के रोगियों को ब्लॉक स्तर पर बने ईटीसी और मिनी पीकू पर भर्ती कर समुचित उपचार कराना है । आशा कार्यकर्ता को घरों के भीतर के मच्छर के स्रोतों की पहचान कर उन्हें साफ करवाना है । लोगों को प्रेरित करें कि घर में कहीं भी साफ पानी इकट्ठा न होने पाए । जहां भी डेंगू के केस मिले हैं वहां बचाव की गतिविधि अवश्य हो जानी चाहिए।

इस अवसर पर एसीएमओ वेक्टर बार्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम डॉ नंदलाल कुशवाहा, डीएचईआईओ केएन बरनवाल, डीडीएचईआईओ सुनीता पटेल, एएमओ राजेश चौबै और सीपी मिश्रा समेत सभी ब्लॉक के अधिकारीगण और मलेरिया इंस्पेक्टर की टीम मौजूद रही । जेई एईएस कंसल्टेंट सिद्धेश्वरी सिंह ने अभियान के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया । इस अवसर पर यूनिसेफ के डीएमसी डॉ हसन फहीम और पाथ संस्था के प्रतिनिधि अभिनय कुशवाहा ने भी तकनीकी जानकारियां साझा कीं।

ब्लॉक पर देंगे प्रशिक्षण

खोराबार ब्लॉक की स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्वेता पांडेय ने बताया कि इस प्रशिक्षण से मिली जानकारी के आधार पर समुदाय को प्रेरित किया जाएगा कि बुखार होने पर बिना किसी देरी के अस्पताल की सेवाएं लें। तीव्र बुखार के प्रत्येक रोगी की डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया व इंसेफेलाइटिस जैसी जांचे भी अनिवार्य तौर पर कराई जाती हैं। इस बार पूरी रिपोर्टिंग एप पर ही की जानी।

*विधायक ने आयुष्मान भव्य स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया*

खजनी/ गोरखपुर। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सितंबर माह में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के तहत आज क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरनहीं में फीता काट कर "आयुष्मान भव" स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। आयुष्मान हेल्थ कार्ड के जरिए परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है। इस दौरान विधायक ने दर्जनों लोगों को आयुष्मान हेल्थ कार्ड दिया और परिसर में पौधरोपण किया।

इस अवसर पर सीएचसी के सुपरिटेंडेंट डा.विवेक प्रताप सिंह, पीएचसी के एमओआईसी डॉ प्रदीप कुमार तिवारी,डा.लोकेश पांडेय,डा.नित्या सिंह,डा.नीति त्रिपाठी चीफ फार्मासिस्ट अनिल सिंह फार्मासिस्ट संतोष सिंह,शरद श्रीवास्तव,ओमप्रकाश मिश्रा, विमला गुप्ता,विनय राय,विमला गुप्ता,भाजपा मंडल अध्यक्ष धरणीधर राम त्रिपाठी,एड.विनोद कुमार पांडेय,जगदीश चौरसिया, संजय सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

*शौर्य जागरण यात्रा की तैयारी को लेकर बजरंग दल के गोरक्ष प्रांत के प्रांत मंत्री व प्रान्त संयोजक ने किया पत्रकारवार्ता*

गोरखपुर में शौर्य जागरण यात्रा की तैयारी के संदर्भ में गोरक्ष प्रांत के प्रांत मंत्री नागेंद्र और गोरक्ष प्रांत के प्रांत संयोजक ने प्रेस क्लब के हॉल में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया । उन्होंने बताया कि 1902 में गीता जयंती के दिन संतो के आवाहन पर अयोध्या में बाबरी ढांचे को किया गया उसके बाद से ही बजरंग दल के आवाहन पर हिंदू समाज उसे दिन को शौर्य दिवस के रूप में मनाता है। इस बार बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा अयोध्या के सन्निकट मखौड़ा धाम से प्रारंभ छावनी बस्ती बासी होते हुए गोरक्ष प्रांत के विभिन्न जिलों में युवाओं की अगुवाई में 9 अक्टूबर आजमगढ़ के लालगंज में पहुंचकर अगले दिन सुबह 10 अक्टूबर को एक हजार गाड़ियों के काफिल साथ काशी के लिए प्रस्थान करेगी जहां पर इस यात्रा का समापन होगा।

आज पूरे देश में देश विरोधी ताकतें लव जेहाद लैंड जेहाद गौ हत्या अलगाववाद जन असंतुलन जैसी विषम परिस्थितियों को उत्पन्न करने में लगा है। विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई दल अपने स्थापना काल से ही इन देश विरोधी शक्तियों से संघर्षरत है। अनेक कार्यकतार्ओं ने ब दिया है अनेक कार्यकर्ता शत्रुओं से संघर्ष करते हुए घायल हुए हैं कुछ राजनीतिक दलों की तुष्टि की नीतियों का शिकार बजरंग दल के कार्यकर्ता हुए है फिर भी इन राष्ट्र विरोधी शक्तियों से कान दायरे में रहकर कार्यकर्ता संघर्षरत है धर्म की जय और अधर्मियों के नाश होने तक संघर्ष चलता रहेगा।

नेता द्वय ने शौर्य जागरण यात्रा का मुख्य उद्देश्य हिंदू युवाओं में अपने पूर्वजों के प्रति गौरव क जागृत हो वे अमर बलदानियों के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर देश के लिए जीवन जीने का संक हिंदू धर्म और संस्कृत के प्रति श्रद्धा जागृत हो उसके वैज्ञानिक महत्व को समझें। हिंदू हम सब अर्थात सामाजिक समरसता के लिए संकल्प बंद हो दुर्व्यवशनो से दूर रहकर देश भक्ति से युक्त बल हिंदू युवा आज देश की आवश्यकता है इस महत्व को समझे स्वावलंबी स्वाभिमानी राष्ट्रभक्ति हिंदू यु राष्ट्र के लिए उद्देश्य पूर्ण जीवन जीने के लिए प्रतिबद्ध हो ऐसे युवाओं के निर्माण में बजरंग दल भूमिका का निर्माण करता है।

उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्र निर्माण के महायज्ञ में हम सभी आहुति समर्पित करें भारत मा आवाहन को स्वीकार करे और रजरंग दल द्वारा आयोजित शौर्य जागरण यात्रा में सम्मिलित होकर स हिंदू युवा शक्ति का परिचय दें।

*डीडीयू के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों ने "गैलेंट स्टील" का किया भ्रमण*

 गोरखपुर। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के "इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी विभाग" के "मैकेनिकल इंजीनियरिंग" अनुभाग ने "गैलेंट स्टील लिमिटेड", गीडा, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश में एक औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया। 

गैलेंट स्टील लिमिटेड के वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष के छात्रों को अपनी कंपनी, इसकी मशीनों और कार्य पैटर्न के बारे में विस्तार से सब कुछ समझाया। 

छात्रों को समूहों में विभाजित किया गया और कंपनी के एक प्रतिनिधि को प्रत्येक समूह का प्रमुख नियुक्त किया गया। समूह के सदस्यों के साथ समूह के नेताओं ने छात्रों को उद्योग के सभी महत्वपूर्ण खंड दिखाए और मशीनरी की कार्यक्षमता से संबंधित उनकी सभी शंकाओं को दूर किया।

इस यात्रा को इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी विभाग के निदेशक माननीय "प्रोफेसर डीके सिंह" ने हरी झंडी दिखाई। 

छात्रों के साथ विभागाध्यक्ष, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, डॉ. संयम शर्मा, सहायक प्रोफेसर, मैकेनिकल इंजीनियरिंग डॉ. राहुल और प्लेसमेंट अधिकारी इंजिनीयर पीयूष पांडे भी थे। 

छात्रों ने उद्योग के सभी महत्वपूर्ण वर्गों का अच्छी तरह से दौरा किया जिसमें पावर प्लांट, डीआरआई (डायरेक्ट रिड्यूस आयरन) प्लांट, स्टील मेल्टिंग शॉप, सीसीएम (कंटीन्यूअस कास्टिंग मशीन) और एलआरएफ (लैडल रिफाइनिंग फर्नेस) शामिल हैं। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गैलेंट स्टील लिमिटेड के मानव संसाधन महाप्रबंधक, भास्कर तिवारी का बहुत आभारी है, जिन्होंने यात्रा को सार्थक तरीके से पूरा करने में हमारी मदद की।

डीआरआई प्लांट मैनेजर ने छात्रों को अपशिष्ट गर्म गैसों के पुन: उपयोग के बारे में जागरूक किया। उन्होंने यह भी कहा कि वे अपने प्लांट में 75 मैट्रिक टन बिजली पैदा कर रहे हैं और इसका उपयोग फर्नेस, सीसीएम और रोलिंग जैसे बड़े प्लांट चलाने में कर रहे हैं। 

केन इंडस्ट्रीज में सीसीएम में इंजीनियर के रूप में काम कर चुके मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख डॉ. संयम शर्मा ने छात्रों को सीसीएम की गुणवत्ता, सुरक्षा और तेज उत्पादन तंत्र के बारे में जागरूक किया। यह दौरा विद्यार्थियों के ज्ञान उन्नयन के लिए अत्यधिक लाभकारी सिद्ध हुआ।

 इस औद्योगिक दौरे से छात्र बेहद संतुष्ट हुए और वे खुद को सकारात्मक तरीके से उद्योगों के लिए तैयार करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।

*प्रो.विजय चाहल ने शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला*

गोरखपुर। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष पद का कार्यभार प्रो विजय चाहल ने ग्रहण किया। विभाग की निवर्तमान अध्यक्ष प्रोo शोभा गौड़, अधिष्ठाता शिक्षा संकाय ने प्रो0 विजय चाहल को विभागाध्यक्ष का पदभार सौंपा।

प्रोo विजय चाहल शरीरिक शिक्षा विभाग के शारीरिक शिक्षा विषय से संबंधित प्रथम अध्यक्ष होंगें । इससे पूर्व प्रोफेसर चाहल विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के सचिव एवं उपाध्यक्ष के पदों पर रहते हुए अपना बेहतर कार्य कर चुके हैं l प्रोफेसर विजय चहल ने प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा के पद पर जुलाई 2001 में विश्वविद्यालय में ज्वाइन किया था, और तब से लेकर अभी तक विश्वविद्यालय की कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां को कुशलता पूर्वक निभा चुके हैं l

इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष प्रोफेसर शोभा गौड़, अधिष्ठाता शिक्षा संकाय ने कहा कि आज एक ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष का पद इस विभाग के ही शिक्षक द्वारा ग्रहण किया गया है, साथ ही उन्होंने कहा कि प्रोफेसर विजय चाहल एक ऊर्जावान व्यक्ति के साथ-साथ बेहद कुशल प्रशासनिक क्षमता वाले व्यक्ति हैं, जिनके नेतृत्व में विभाग निश्चित ही नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगाl

प्रोफेसर विजय चाहल ने इस अवसर पर कहा कि यह एक गौरवपूर्ण क्षण है क्योंकि नई जिम्मेदारियां नई चुनौतियां भी लाती हैं और साथ ही साथ जबाबदेही भी बढ़ जाती हैl मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि विभाग अपनी नई ऊंचाइयों को प्राप्त करें तथा यहां के शिक्षक एवं छात्र राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभाग एवं विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें l

इस अवसर पर प्रोफेसर राजेश कुमार सिंह, प्रोफेसर संदीप कुमार, प्रो जितेंद्र प्रोफेसर सुधीर कुमार श्रीवास्तव प्रोफेसर विजय शंकर वर्मा प्रोफेसर विजय कुमार मिश्र ,डॉक्टर धर्मव्रत तिवारी, डॉक्टर प्रेम व्रत तिवारी, प्रोफेसर सुनीता दुबे, प्रो. जितेंद्र मिश्रा, विमलेश कुमार मिश्र,,डॉक्टर ममता चौधरी,डॉक्टर मुकेश सिंह, डॉक्टर अर्जुन सोनकर, प्रोफेसर मनोज तिवारी, प्रोफेसर गौर हरी बेहरा, प्रोफेसर शिखा सिंह, डॉक्टर पंकज सिंह, प्रोफेसर अवनीश राय, डॉक्टर लक्ष्मी जयसवाल, डॉ महेंद्र सिंह, प्रो0 ध्यानेन्द्र दूबे, डॉ टी0 एन0 मिश्रा,डॉक्टर दीपेंद्र मोहन सिंह, प्रोफेसर शिवाकांत सिंह,डॉक्टर महेश यादव,डॉक्टर उमेश, डॉक्टर देवेंद्र कुमार, डॉ राजवीर सिंह, डा बी एन सिंह, श्री निर्भय सिंह, डा. मनीष श्रीवास्तव तथा विभाग के शोध छात्र अनोज कुमार, संतोष कुमार यादव,उपेंद्र कुमार यादव,रूबी मौर्य, पुनीत श्रीवास्तव,चंद्र प्रकाश सिंह,सत्य प्रकाश , पुष्पेंद्र,सर्वेश सहित बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के शिक्षक और कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर प्रो0 विजय चाहल को अनन्य शुभकामनाएं एवं बधाई दी l

क्षेत्राधिकारी ने चलाया सामूहिक स्वच्छता अभियान, थाना-क्षेत्राधिकारी कार्यालय और आसपास की सफाई

खजनी- सर्किल के क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पांडेय ने आज अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ सामूहिक स्वच्छता अभियान चलाया। थाना, क्षेत्राधिकारी कार्यालय परिसर और आसपास की सफाई करते हुए स्थानीय लोगों से अभियान में सहयोग की अपील की।

खजनी कस्बे में सफाई के लिए कोई संस्थागत या सार्वजनिक व्यवस्था नहीं है। बड़ा कस्बा होने के कारण कोने-कूंचे, फुटपाथ, सड़क की पटरियों और दीवारों के किनारे, घरों और दुकानों के आसपास हर तरफ कूड़े, कचरे और गंदगी का अंबार लगा रहता है। आगामी 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 154 वीं जयंती है जिसे राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाता है। गांधी जी ने दुनियां को सत्य,अहिंसा तथा व्यक्तिगत और सार्वजनिक स्वच्छता का पावन संदेश पूरी दुनियां को दिया था। क्षेत्राधिकारी खजनी अंजनी कुमार पांडेय ने बताया कि गांधी जयंती के राष्ट्रीय पर्व से पहले स्थानीय कस्बे तथा थाना और कार्यालय परिसर के सभी पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए क्षेत्राधिकारी ने सामूहिक स्वच्छता अभियान चला कर सफाई करते हुए, लोगों से कूड़ेदान रखने और कचरे को हमेशा कूड़ेदान में फेंकने की अपील करते हुए सभी को नियमित सफाई रखने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार एसआई विवेक चतुर्वेदी सहित अन्य पुलिसकर्मी तथा कस्बे के लोग मौजूद रहे।

*जल्द ही टाउन एरिया बनेगा खजनी कस्बा, क्षेत्रीय विधायक ने दी जानकारी*

खजनी- क्षेत्रवासियों को जल्द ही खजनी कस्बे को टाउनशिप घोषित किए जाने की सूचना मिलने वाली है।इसकी जानकारी देते हुए सहजनवां विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक प्रदीप कुमार शुक्ला ने बताया कि खजनी कस्बा दो विधानसभा क्षेत्रों सहजनवां और खजनी का हिस्सा है। जिससे कुछ तकनीकी और राजस्व (भूमि) संबंधित दिक्कतों के कारण खजनी को टाउन एरिया बनाने की घोषणा में विलंब हुआ है, किंतु इस बार के पंचायत चुनावों से पहले सभी मसलों का समाधान कर लिया जाएगा। और खजनी को टाउन एरिया बनने का रास्ता साफ हो जाएगा।

भाजपा युवा मोर्चा के निवर्तमान जिला महामंत्री आदर्श राम त्रिपाठी ने आज खजनी कस्बे की विभिन्न समस्याओं को लेकर विधायक से औपचारिक मुलाकात की और उन्हें पत्र देकर खजनी कस्बे के निवासियों की जलनिकासी,सफाई व्यवस्था,पथ प्रकाश,संपर्क मार्गों, स्वच्छ पेयजल समेत विभिन्न नागरीय सुविधाओं से विस्तार पूर्वक अवगत कराया। विधायक ने सभी समस्याओं का समाधान कराने और खजनी कस्बे के शीघ्र ही टाउन एरिया बनाए जाने की जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र का विकास सीएम योगी आदित्यनाथ की पहली प्राथमिकता है। पिछली बार दो विधानसभा क्षेत्रों से जुड़ा हिस्सा होने के कारण खजनी को टाउन एरिया घोषित करने में कुछ तकनीकी और राजस्व संबंधित परेशानियों के कारण ऐसा नहीं हो पाया था। लेकिन सभी अड़चनें दूर करने के साथ ही इस बार पंचायत चुनावों से पहले ही खजनी को टाउनशिप के रूप में विकसित करने की घोषणा हो जाएगी।

*फूड विभाग की टीम ने गोरखपुर के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर लिए 15 नमूने, लैब में जांच के लिए भेजा*

गोरखपुर - आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सहायक आयुक्त कुमार गुंजन व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने आज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की कार्रवाई की गई। टीम ने मोगलहा के विशाल मेगा मार्ट से बेसन चावल मसाला रेड चिली पाउडर हनी घी सरसों का तेल अरहर का नमूना लिया वहीं पादरी बाजार के सिद्धिविनायक मॉर्ट से मल्टी सोर्स एडमिन तेल भुना चना साबूदाना और झुगिया बाजार शाहू किराना स्टोर से नमकीन दलिया व फातिमा रोड स्टार मेगा मार्ट से सूजी वी उरद दाल धुली का नमूना संग्रहित करके प्रयोगशाला हेतु जांच के लिए भेजा गया है।

सहायक आयुक्त खाद्य कुमार गुंजन ने बताया कि कार्रवाई के दौरान कुल 15 नमूने संग्रहित कर प्रयोगशाला हेतु जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी सूचित प्रसाद विनोद कुमार राय राधेश्याम उमाशंकर सिंह विजय आनंद सिंह कमल नारायण सिंह आशुतोष कुमार नरेंद्र कुमार शामिल रहे।

*ईद मिलादुन्नबी को लेकर निर्देश, अमन के साथ निकालें जुलूस-ए-मोहम्मदी, डीजे-आतिशबाजी से बचें*

गोरखपुर- पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का जन्मदिवस 28 सितंबर को ईद मिलादुन्नबी पर्व के रूप में मनाया जाएगा। ईद मिलादुन्नबी की तैयारियां जोर-शोर से जारी है। ईद मिलादुन्नबी पर्व के मद्देनजर शहर की तमाम मस्जिदों में जुमा की तकरीर में इमामों ने पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान व फज़ीलत बयान की। उलमा किराम ने अवाम से अपील की है कि जुलूस में महिलाएं व छोटे बच्चे शामिल न हों। कमेटियां डीजे न बजवाएं और न ही पटाखा फोड़ें। जुलूस में हुड़दंग बिल्कुल भी न हो, बल्कि शांति व अमन के साथ जुलूस निकाला जाए और प्रशासन का सहयोग किया जाए।

मुफ्ती-ए-शहर अख्तर हुसैन मन्नानी ने कहा कि जुलूस में दीनी पोस्टर, झंडे या किसी मजार जैसे गुंबदे खजरा की बेहुरमती न हो इस बात का पूरा ख्याल रखा जाए। जुलूस की समाप्ति पर होर्डिंग्स व झंडे सुरक्षित स्थानों पर रख दिया जाए। जुलूस में लोग इस्लामी लिबास में सादगी के साथ शिरकत करें। शरीअत के दायरे में रहकर ईद मिलादुन्नबी की खुशियां मनाएं।

नायब काजी मुफ्ती मोहम्मद अजहर शम्सी ने कहा कि मुसलमान ईद मिलादुन्नबी की खुशियां अदब व एहतराम के साथ मनाएं। खूब इबादत करें। कुरआन-ए-पाक की तिलावत करें। दरूदो-सलाम का नज़राना पेश करें। गरीबों व यतीमों को खाना खिलाएं। मरीजों का हालचाल पूछें। पड़ोसियों का ख्याल रखें। डीजे, बैंड बाजा व ढ़ोल न बजाएं। पटाखा फुलझड़ी से परहेज करें। रोजा रखें। ईद मिलादुन्नबी का जलसा व महफिल सजाएं। सारी दुनिया को अमनो शांति और मोहब्बत का पैग़ाम दें।

बेलाल मस्जिद अलहदादपुर में कारी शराफत हुसैन कादरी ने कहा कि पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पूरी दुनिया के लिए आइडियल हैं। पैग़ंबरे इस्लाम दुनिया के लिए रहमत, नूर आला नूर हैं। कयामत के दिन आप ही सबसे पहले उम्मत की शफ़ाअत फरमायेंगे, बंदों के गुनाह माफ करायेंगे, दर्जे बुलंद कराएंगे, इसके अलावा पैग़ंबरे इस्लाम की और बहुत सी खुसूसियत है जिनकी तफ़सील कुरआन, हदीस व उलमा-ए-अहले सुन्नत की किताबों में मौजूद है।

मरकजी मदीना जामा मस्जिद रेती चौक में मुफ्ती मेराज अहमद कादरी ने कहा कि पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि की तालीमात पर अमल करके हम दीन व दुनिया की कामयाबी हासिल कर सकते हैं। कुरआन व शरीअत के बताए रास्ते पर चलें। हर बुराई से दूर रहने के लिए नमाज की पाबंदी करें।

सुब्हानिया जामा मस्जिद तकिया कवलदह में मौलाना जहांगीर अहमद अजीजी ने कहा कि कुरआन फरमा रहा है कि अगर कामयाबी चाहिए तो पैग़ंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का कल्चर अपनाओ, पैग़ंबरे इस्लाम का बताया हुआ रास्ता अपनाओ, पैग़ंबरे इस्लाम की फरमाबरदारी और पैरवी करो।

सब्जपोश हाउस मस्जिद जाफ़रा बाजार में हाफिज रहमत अली निज़ामी ने कहा कि अल्लाह ने हमें करोड़ों नेमत दी लेकिन एहसान नहीं जताया, मगर जब अपने महबूब पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को बन्दों के दरमियान भेजा तब एहसान जताया। जिस नेमत को देने पर अल्लाह खुद फरमा रहा है कि "मैंने एहसान किया बन्दों पर" तो ज़रा सोचिए कि कितनी अज़ीम नेमत है पैग़ंबरे इस्लाम की विलादत (पैदाइश) की खुशी।

गौसिया जामा मस्जिद छोटे काजीपुर में मौलाना मोहम्मद अहमद निजामी ने कहा कि इंसानियत और एक अल्लाह की इबादत का संदेश देने वाले पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम समाज में औरतों को सम्मान एवं अधिकार दिए जाने की हमेशा पैरोकार रहे। अंत में सबने मिलकर सलातो सलाम पढ़कर मुल्क में अमनो अमान की दुआ मांगी।

शहर में आज शनिवार 23 सितंबर को आइडियल मैरेज हाउस गाजी रौजा में रात 8 बजे से ईद मिलादुन्नबी का भव्य जलसा होगा। जिसमें प्रदेश के कई जिले के उलमा किराम शिरकत करेंगे।