*पुलिस और लकड़ी तस्करों में मुठभेड़, 6 शातिर बदमाश गिरफ्तार*
आशीष कुमार
मुजफ्फरनगर। पश्चिम उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 शातिर लकड़ी तस्करों को पुलिस ने गोली मारकर किया घायल। वहीं पुलिस ने काम्बिंग के दौरान 4 फरार लकड़ी तस्करों को भी ईख के खेतों से पकड़ लिया।
पुलिस ने घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया वही काम्बिंग के दौरान पकड़े गए 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। शातिर घायल बदमाशों पर गैंगस्टर हत्या व लकड़ी चोरी सहित 2 दर्जन के करीब मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से कटे हुए सागोन के पेड़, लकड़ी काटने के उपकरण सहित 2 अवैध तमंचे 4 जिंदा कारतूस व खोखे के बरामद किया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से बोलोरो पिकअप गाड़ी भी बरामद की है।
दरअसल मामला जनपद मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बिलासपुर रोड का है जहां पुलिस को देर रात्रि मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चला रखा था पुलिस ने चेकिंग के दौरान 1 बोलोरो पिकअप गाड़ी को रोकने का इशारा किया तो बोलोरो पिकअप सवार बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग के दौरान 2 शातिर लकड़ी तस्कर को गोली मारकर घायल कर दिया वही बोलोरो पिकअप में बैठे 4 शातिर लकड़ी तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगे। तो पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर कांबिग के दौरान 4 शातिर लकड़ी तस्कर गिरफ्तार किये।
पुलिस ने घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया वहीं कांबिग के दौरान पकड़े गए बदमाशों को जेल भेजा। पुलिस ने सटीक लकड़ी तस्करों के कब्जे से 1 बोलेरो पिकअप, कटे हुए सागौन के पेड़, दो अवैध तमंचे 6 कारतूस बरामद किये। पुलिस ने जब घायल शातिर अपराधी का अपराधिक इतिहास जाना तो घायल बदमाश राहुल पुत्र कृपाल पूरनपुर गाड़ी थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर पर लूट,चोरी गैंगस्टर,लकड़ी तस्कर,अपहरण के करीब 1 दर्जन मुकदमे पाए गए। वही दूसरा शातिर घायल बदमाश उस्मान पुत्र शाहिद जलालाबाद थाना नजीबाबाद बिजनौर पर जनपद व अन्य जनपद में लकड़ी तस्करी,लूट चोरी,जानलेवा हमला,फ्रॉड के लगभग एक दर्जन से अधिक मुकदमे पाए गए हैं पुलिस ने घर बदमाशों को उपचार के लिए चिकित्सालय भर्ती कराया
वहीं एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया है कि नई मंडी पुलिस द्वारा बिलासपुर रोड पर चेकिंग अभियान चला रखा था वहीं पुलिस ने चेकिंग के दौरान 1 पिकअप गाड़ी को रोकने का इशारा किया तो पिकअप कर सवार बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी पुलिस ने जवाबी फायरिंग के दौरान 2 शातिर बदमाशों के पैर में गोली मारी। वही 4 शातिर लकड़ी तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगे तो पुलिस ने घेराबंदी कर 4 शातिर लकड़ी तस्कर भी अरेस्ट कर लिए। यह टोटल 6 बदमाश थे। यह शातिर लकड़ी तस्कर है यह रात के अंधेरे में बाग के खेतों में जाते हैं और वहां से लकड़ी काटकर फरार हो जाते हैं लकड़ी तस्करों ने हाल ही में NH 58 के पास एक बाग से 4 पेड़ों को काटा। वही शातिर बदमाशों ने मीरापुर रोड से भी 2 पेड़ों को काटा है वही शातिर लकड़ी तस्करों ने एक घटना छपार थाना क्षेत्र के NH 58 पर भी की है यह शामिल लकड़ी तस्कर लगभग सभी घटनाओं में इंवॉल्वड रहे हैं। इनमें से दो लोगों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गई है इनके कब्जे से दो अवैध तमंचे वह कारतूस बरामद की है तीन राउंड फायरिंग पुलिस की तरफ से भी हुई है पुलिस ने बोलेरो पिकअप सहित 6 पेड़ सागोन के बरामद किये है पुलिस ने साथी लकड़ी तस्करों के पास से पेड़ काटने के सभी उपकरण भी बरामद किये है। इस सारी घटना में राहुल व उस्मान मुख्य आरोपी है पुलिस ने कांबिग के दौरान पकड़े गए बदमाशों का आपराधिक इतिहास जानने में लगी है।
Sep 22 2023, 16:16