/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *एमएलसी को निरीक्षण में मिली अव्यवस्थाएं* Farrukhabad1
*एमएलसी को निरीक्षण में मिली अव्यवस्थाएं*

नवाबगंज फर्रुखाबाद l विधान परिषद सदस्य एमएलसी ने सी एच सी का औचक निरीक्षण किया l स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं को देख कर एमएलसी ने सीएमओ के निरीक्षण में सवालिया निशान लगाए l

नगर पंचायत नवाबगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विधान परिषद सदस्य एमएलसी प्रांशु दत्त द्विवेदी ने आवश्यक निरीक्षण किया,जिसमें स्वास्थ्य विभाग के स्टोरेज को मेंटेन रजिस्टर में मिली खामियों पर सीएचसी अधीक्षक को लगे जमकर फटकार स्टॉक रजिस्टर में कई मर्दों के इंजेक्शन तथा दवाइयां कहीं स्टॉक रजिस्टर में अंकित होने से अधिक मिली तो कहीं स्टॉक रजिस्टर के हिसाब से बहुत कम दवाइयां मिलीं ।

जिस पर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर लोकेश शर्मा तथा डॉक्टर विनीत कुमार सचन को जमकर खड़ी खोटी सुनाई वही जब उन्होंने शौचालय का निरीक्षण किया तो उसमें भारी गंदगी को देख एमएलसी बिखर गए उन्होंने डॉक्टर लोकेश शर्मा को खरी खोटी सुनाई तथा जल्द ही उनको व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए और उन्होंने बताया कि इसमें जो खामियां मिली हैं उसकी वह रिपोर्ट शासन को सौंपेंगे स-र सेंटर का भी निरीक्षण किया जिसमें एक्स-रे रिपोर्ट है जिसमें मरीज के मोबाइल नंबर ना देखकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की उन्होंने बताया कि अबकी बार जब भी निरीक्षण किया जाएगा यदि अवस्थाएं पाई जाती हैं तो वह मौके पर ही दंडात्मक कार्रवाई की करेंगे l

इस मौके पर विधान परिषद सदस्य एमएलसी प्रांशु दत्त द्विवेदी प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार तथा क्षेत्रीय लोगों में भाजपा नेता योगेंद्र सिंह राठौर स्वदेश राजेश राजपूत आदेश राठौर आकाश गुप्ता घनश्याम शाक्य प्रधान नगला खेल सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता भी मौके पर मौजूद रहेl

*सगी भाइयों के बीच लाठी डंडा फावड़ा चले, दो की हालत गंभीर सीएचसी में भर्ती*

नवाबगंज फर्रुखाबाद l दो सगे भाइयों के बीच लाठी डंडे और फावड़ा चले, जो लोग घायल हुए हैं जिनका सीएससी में इलाज चल रहा है l बुधवार को थाना क्षेत्र के ग्राम बेग निवासी श्रीनिवास पुत्र खुशीराम अपने घर पर बैठे हुए थे l

उस समय उनका भाई सर्वेश कुमार पुत्र खुशीराम आया पानी के निकास को लेकर दोनों पक्षों में तकरार होने लगी जिसमें सर्वेश कुमार एवं उसकी पत्नी ने श्रीनिवास उनकी पुत्री प्रिया एवं सोनी को जमकर लाठी डंडों लात घुसो से मारा पीटा एवं फावड़ा से काट डाला।

जिससे श्रीनिवास के काफी गंभीर चोट आई श्रीनिवास का सिर फट गया दोनोंहाथ कट गये जब श्रीनिवास गंभीर रूप से घायल हो गए उनके भांजे की बहू एकता पत्नी दीपू बचाने आई उसको भी मारा पीटा इसकी सूचना जब हल्का प्रभारी राहुल कुमार को मिलते ही वह तत्काल मौके पर पहुंचे तब तक सर्वेश कुमार एवं उसकी पत्नी घर से भाग गई थी l श्रीनिवास एवं उसकी पुत्री प्रिया का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है

सगी भाइयों के बीच लाठी डंडा फावड़ा चले, दो की हालत गंभीर सीएचसी में भर्ती

नवाबगंज फर्रुखाबाद l दो सगे भाइयों के बीच लाठी डंडे और फावड़ा चले, जो लोग घायल हुए हैं जिनका सीएससी में इलाज चल रहा है l बुधवार को थाना क्षेत्र के ग्राम बेग निवासी श्रीनिवास पुत्र खुशीराम अपने घर पर बैठे हुए थे l

उस समय उनका भाई सर्वेश कुमार पुत्र खुशीराम आया पानी के निकास को लेकर दोनों पक्षों में तकरार होने लगी जिसमें सर्वेश कुमार एवं उसकी पत्नी ने श्रीनिवास उनकी पुत्री प्रिया एवं सोनी को जमकर लाठी डंडों लात घुसो से मारा पीटा एवं फावड़ा से काट डाला।

जिससे श्रीनिवास के काफी गंभीर चोट आई श्रीनिवास का सिर फट गया दोनोंहाथ कट गये जब श्रीनिवास गंभीर रूप से घायल हो गए उनके भांजे की बहू एकता पत्नी दीपू बचाने आई उसको भी मारा पीटा इसकी सूचना जब हल्का प्रभारी राहुल कुमार को मिलते ही वह तत्काल मौके पर पहुंचे तब तक सर्वेश कुमार एवं उसकी पत्नी घर से भाग गई थी l श्रीनिवास एवं उसकी पुत्री प्रिया का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है

*पेंशनर्स एसोसिएशन ने मांगों को लेकर दिया धरना, डीएम को सोपा ज्ञापन*

फरुर्खाबाद । सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने मांगों को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया ह्ण बाद में मुख्यमंत्री को संबोधित 19सूत्रीय मांग पत्र डीएम को सौंपा है।

एसोसिएसन के अध्यक्ष बीवी कटिहार मंत्री अफजल हुसैन के नेतृत्व में कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया । सेवानिवृत कर्मचारियों ने कहां की प्रत्येक वर्ष 30 जून और 31 दिसंबर को सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को वेतन वृद्धि देकर पेंशन निर्धारण किया जाए उन्होंने कहा कि सेवानिवृत पेंशनों को आयु पर 5 से 15% की बढ़ोतरी पेंशन की जाए उन्होंने कहा कि उन्होंने मांग की है कि पेंशनर्स को वरिष्ठ नागरिक होने के नाते रोडवेज की बसों के किराए में कम से कम 50% की छूट दिए जाने की मांग की है।

संगठन में भारत सरकार से चार स्थिति मानों का सूत्रीय मांगों का प्रस्ताव नहीं भेजा है पेंशन एक प्रकार का गुजारा भत्ता है इसलिए इसमें आयकर की कटौती न की जाए उन्होंने कहा कि कोरोना कल में रोकी गई वरिष्ठ नागरिकों के लिए रेल किराए की छूट तत्काल बहाल की जाए ह्ण इस मौके पर सुरेश चंद्र सक्सेना डॉक्टर जी एस राजपूत सुभाष चंद्र गुप्ता सुभाष चंद्र शर्मा अखिलेश मुरारी पांडे रामानंद शिव श्याम सिंह चौहान सियाराम सागर राजीव कुमार बाजपेई राजेश बंसल विनोद कटिहार वीरेंद्र भगोलीवाल महेश बाबू मिश्रा विनोद कुमार उपाध्याय पुष्पा देवी गंगा आदि है।

*डीएम ने ली संचारी रोग नियंत्रण की समीक्षा बैठक*

फरुर्खाबाद । जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने समस्त चिकित्सा अधिकारियों सम्बंधित एसडीएम/ खण्ड विकास अधिकारी की उपस्थिति में संचारी अभियान बैठक कराने के निर्देश दिए। संचारी अभियान की बैठक में ग्राम प्रधानों की सत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए। 27 सितम्बर 2023 तक सभी संबंधित विभागों को माइक्रो प्लान बनाकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

स्कूलों में बच्चों को संचारी रोग के दौरान क्या करे क्या न करे के संबंध में जागरूक किया जाए। भ्रमण के दौरान डेंगू, मलेरिया, टीवी,कुष्ठ रोग,कुपोषित बच्चों आदि की सूची तैयार की जाए।संक्रमित क्षेत्रों में रेपिड रिस्पॉन्स टीम का भ्रमण कराने के निर्देश दिए। जिला पंचायत राज अधिकारी को बेहतर साफ सफाई कराने के साथ साथ संचारी अभियान के मानकों पर पूर्ण कार्यवाही कराने के निर्देश दिए। आबादी/स्कूलों के आस पास विशेष साफ सफाई अभियान चलाया जाए। स्कूलों में रनिंग वाटर जमा ना हो, गंदगी ना दिखे यह सुनिश्चित कराया जाए। संचारी रोग अभियान में सभी संबंधित विभाग सक्रिय भूमिका निभाए। *मलेरिया नोटीफाइड डिसिज है यदि किसी के घरों के सामने पानी भरा पाया जाता है तो उसके विरुद्ध नोटिस/जुमार्ना की कार्यवाही की जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, एवं संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

*डीएम ने मुद्रा लोन के लिए ब्लॉक स्तर पर कैंप लगाने के दिए निर्देश, किसान दिवस पर सुनी समस्याएं*

फरुर्खाबाद । बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन हुआ ह्ण जिसमें जिला विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, आलू एवं शाकभाजी विकास अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, उप प्रभागीय वनाधिकारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला प्रबन्धक पी०सी०एफ०, वरिष्ठ क्षेत्र प्रबन्धक इफको सहायक अभियन्ता सिचाई, जिला सहायक निबन्धक सहकारिता, सहायक अभियन्ता लघु सिचाई मण्डी सचिव कमालगंज एवं फरुर्खाबाद, निरीक्षक खाद्य एवं रसद विभाग, जिला समन्वय फसल बीमा, उप सम्भागीय अधिकारी वन विभाग, सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, उप सम्भागीय अधिकारी विद्युत अवर अभियन्ता विद्युत, ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक, अधिशाषी अभियन्ता नलकूप, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत (ग्रामीण) कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र जाजपुर बंजारा एवं अन्य विभागो के अधिकारीगण उपस्थिति रहे।

सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा मुद्रा लोन की समीक्षा की गयी जिसमें अग्रणी जिला प्रबन्धक द्वारा बताया गया कि मुद्रा लोन के प्रचार प्रसार के लिए जनपद की सभी बैकर्स के साथ

समन्वय स्थापित कर विकास खण्ड स्तर पर कैम्प लगाकर लोगो को जागरूक किया जायें। कृषक शिव प्रताप निवासी ग्राम कतरौली पट्टी विकास खण्ड कमालगंज द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड पर कितन प्रतिशत ब्याज लगता है एवं कितने प्रतिशत की छूट मिलती है। उक्त के सम्बन्ध में जिला विकास प्रबन्धक (नाबार्ड) द्वारा बताया गया कि कृषक को 7 प्रतिशत का ब्याज लगता है। यदि के०सी०सी० धारक एक वर्ष के अन्दर ऋण अदा कर देता है तो उसे 3 प्रतिशत ब्याज की छूट मिलती है। जनपद में डेंगू की जाँच के नाम पर लोगो को परेशान किया जा रहा है। जॉच कर्ता न तो डेंगू घोषित करते है और न ही कोई अन्य समस्या लिखते है। मरीजो को लगातार परेशान किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया है कि डेंगू की पुष्टि

के लिए मरीजो को एलिसा टेस्ट के लिये जनपद में लोहिया अस्पताल या कानपुर में जाँच करवानी चाहिए। आयुष्मान योजना का लाभ लेने के लिये अन्त्योदय कार्ड धारक, पात्र गृहस्थी कार्ड धारको के लिये भी पोर्टल खोल दिया गया है ऐसे लोग स्वयं या जन सेवा केन्द्र, आशा बहुओ, पंचायत सहायकों के सहयोग से इस योजना में आॅनलाइन आवेदन करा सकते है। कृषक श्री छविनाथ निवासी ग्राम मुडगाँव द्वारा बताया कि गाटा संख्या 2181 पर धान की फसल बोई गयी थी, जिसको ग्राम प्रधान एवं लेखपाल द्वारा खड़ी फसल जबरदस्ती जुतवा दी गयी।

किसान पदाधिकारियों द्वारा जनपद में बाढ से जो फसलें बर्बाद हुयी है उनका सर्वे करा कर उचित मुआवजा दिलाये जाने की माँग की है। पंचाल घाट के उत्तर दिशा में अन्तिम संस्कार कराने के लिए आने वाले परिजनों व साथियों के लिये धूप व बरसात से बचने के लिये टीन शेड डलवायें जान की माँग की गयी है। शमसान घाट पर शव दाह करने वाले सफाई कर्मियों द्वारा दबंगई कर मृतक परिजनों से रसीद के अलावा हजार-हजार रुपए वसूले जाते है, जिसकी रोक लगाई जायें । सातनपुर मण्डी मुख्य मार्ग को गढढा मुक्त एवं जर्जर बिजली के तार / खम्भे सही कराये जाने का मुद्दा उठाया गया जिसमें जिलाधिकारी द्वारा मार्ग को गढढा मुक्त कराये जाने का आश्वासन दिया गया।

*बाढ़ के कहर को झेलते गांव के बासिंद*

अमृतपुर।फरुर्खाबाद।बाढ़ के कहर को झेलते हुए गंगा व रामगंगा के बीच के वाशिन्दों को दो महीने से अधिक का समय हो गया है। गंगा में आयी विनाशकारी बाढ़ ने लोगों को सड़कों पर खड़ा कर दिया और रामगंगा की बाढ़ ने पीडित ग्रामीणों को बेघर भी कर दिया। ग्राम अलादपुर भटौली के रहने वाले दर्जनों ग्रामीण रामगंगा में आई बाढ़ और उसके कटान से अपने घरों को खो बैठे। पक्के मकान नदी की चपेट में आए और बह गए।

जागरूक लोगों ने समय रहते पक्के मकानों को गिरा कर उनकी ईंटें निकाल ली और दूसरी जगह पर आशियाना बनाने के लिए घरों का सामान ट्रैक्टरों पर लादकर चल दिए। अधिकारियों और शासन के लाख प्रयास भी इन ग्रामीणों को बेघर होने से नहीं बचा पाये। गांव में रहने वाले दर्जनों ग्रामीण अब खानाबदोशों की जिंदगी जीने के लिए मजबूर हो चुके हैं। गांव के निवासी एकदम अपने घर तो नहीं बना सकते इसलिए दूसरे गांव में पहुंचकर किराए के मकान में रहने के लिए विवस हो गए है। यह लोग अपने घर गृहस्ती का सामान निकाल कर पड़ोस के गांव करनपुर दत्त में पहुंचे और वहीं रहने लगे। इन लोगों ने बताया कि उनके मकान पक्के बने हुए थे। रामगंगा नदी से काफी दूरी पर थे।

लेकिन तेज कटान के दौरान उनके मकान काटन की जद में आ गए और नदी में बह गए। अब उनके पास फिलहाल रहने के लिए कोई भी छत मौजूद नहीं है। इसलिए अपने परिवार को खुले आसमान से बचाकर किराए के मकान में रहकर जीवन यापन करने के लिए विवस है। खेती किसानी और पशुपालन से जीवको पार्जन करने वाले यह लोग अपनी रोजमर्रा की आमदनी से भी दूर हो गए हैं। यहां के रहने वाले अधिकतर लोग मजदूरी करते हैं। लेकिन रात दिन कटान होने की वजह से भयभीत ग्रामीण कहीं बाहर मजदूरी करने भी नहीं जा पा रहे हैं। प्रशासन लगातार पीडित लोगों की मदद करने में लगा हुआ है। उप जिलाधिकारी द्वारा पीड़ित व्यक्तियों को जमीन भी उपलब्ध कराई गई है और जल्द ही इन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास भी दिलाये जाएंगे। परंतु यह लोग खानाबदोशों की तरह जीवन जीने के लिए बेबस हो चुके हैं।

*सब्जी विक्रेता से दबंगों ने की मारपीट, घायल की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज*

अमृतपुर/फरुर्खाबाद। थाना क्षेत्र के गांव भुवनपुर निवासी श्रवण कुमार पुत्र सर्वेश जो गांव गांव जाकर सब्जी बेचने का काम करता है।सब्जी बेच कर घर आते समय गांव के ही अनमोल पुत्र चन्ने,गुलशन पुत्र नन्हे ,नन्हे पुत्र सुरेंद्र सिंह जो पहले से घात लगाए बैठे हुए हैं।

बिना बात के गाली गलौज करने लगे। गाली का विरोध किया तो उन लोगों ने पीड़ित को लाठी डंडों से मारा पीटा जिससे पीड़ित के गंभीर चोटे आई।जिसकी पीड़ित ने थाना अमृतपुर पुलिस को तहरीर।चोट गंभीर होने पर पीड़ित की तहरीर पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा है।

*कटान तेज हुआ तो मिट जाएगा अलादपुर का अस्तित्व, यह सोचकर ग्रामीण परेशान*

अमृतपुर फरुर्खाबाद। दस मीटर कटान के बाद मिट जायेगा अलादपुर का अस्तित्व-रामगंगा नदी का जलस्तर कम हुआ परंतु पीड़ितो की समयाएं कम होती नजर नही आ रही हैं। रामगंगा नदी की बाढ़ से किसानों की खेतों मे खड़ी फसलें जलमग्न होने से नष्ट हो गई। जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। गंगा नदी की बाढ़ के बाद रामगंगा की आई बाढ़ ने लोगों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया।

लोगों के सामने पशुओं के चारे की समस्या सबसे बड़ी समस्या बनकर खड़ी है। गंगा नदी के किनारे रहने वाले लोगों की भी चारे की व्यवस्था रामगंगा के क्षेत्र से हो रही थी। परंतु रामगंगा की बाढ़ की चपेट मे आकर घास आदि समाप्त हो गई है। गंगा रामगंगा के दोआब मे बसी तहसील के लोगों पर दोनो नदियों ने जमकर कहर बरपाया। जिससे लोगों के सामने रहने खाने की समस्या पैदा हो गई। रामगंगा नदी अलादपुर भटौली मे कटान कर रही है। जिससे लोग अपने मकान तोड़ रहे हैं। नदी का जलस्तर घटने से कटान और तेज हो गया है। मकान तोड़ रहे लोग अपनी गृहस्थी का सामान ट्रैक्टरों मे भरकर रिश्तेदारियों के लिए पलायन कर रहे हैं।

अलादपुर मे अब मात्र दस मीटर गांव बचा है। यदि नदी की धारा से दस मीटर कटान और हो जाता है। तो अलादपुर का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा। नदी की धारा भटौली गांव के भी करीब पहुंच गई है। अलादपुर के बाद भटौली गांव मे कटान शुरू हो जाएगा। भटौली गांव के लोग भी कटान को लेकर चिंतित हैं। उन्हें भी अपना आशियाना उजड़ने का डर सताने लगा है।

*राज्य स्तरीय टीम को पीएचसी के स्वास्थ्य कर्मी नहीं दे सके सही जवाब*

अमृतपुर फरुर्खाबाद । लखनऊ से आई राज्य स्तरीय कायाकल्प टीम ने डा0 आरिफ के नेतृत्व मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमृतपुर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की रंगाई पुताई सहित कायाकल्प की स्थिति देखी।स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डा0 गौरव वर्मा से पूछताछ कर जानकारी ली।

उसके बाद उन्होंने फार्मासिस्ट अरविंद से दवाइयों के स्टॉक के विषय मे जानकारी ली। उन्होंने फार्मासिस्ट से एक्सपायर दवाओं के विषय जानकारी की। जिस पर वह संतोष जनक जवाब नहीं दे सके। टीम ने नाराजगी जाहिर की। इसके बाद टीम ने प्रसूति कक्ष का निरीक्षण किया। वहां की साफ सफाई से टीम संतुष्ट नहीं दिखाई दी। टीम ने एएनएम पावनी को कक्ष की साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।