/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *डीएम ने मुद्रा लोन के लिए ब्लॉक स्तर पर कैंप लगाने के दिए निर्देश, किसान दिवस पर सुनी समस्याएं* Farrukhabad1
*डीएम ने मुद्रा लोन के लिए ब्लॉक स्तर पर कैंप लगाने के दिए निर्देश, किसान दिवस पर सुनी समस्याएं*

फरुर्खाबाद । बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन हुआ ह्ण जिसमें जिला विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, आलू एवं शाकभाजी विकास अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, उप प्रभागीय वनाधिकारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला प्रबन्धक पी०सी०एफ०, वरिष्ठ क्षेत्र प्रबन्धक इफको सहायक अभियन्ता सिचाई, जिला सहायक निबन्धक सहकारिता, सहायक अभियन्ता लघु सिचाई मण्डी सचिव कमालगंज एवं फरुर्खाबाद, निरीक्षक खाद्य एवं रसद विभाग, जिला समन्वय फसल बीमा, उप सम्भागीय अधिकारी वन विभाग, सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, उप सम्भागीय अधिकारी विद्युत अवर अभियन्ता विद्युत, ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक, अधिशाषी अभियन्ता नलकूप, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत (ग्रामीण) कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र जाजपुर बंजारा एवं अन्य विभागो के अधिकारीगण उपस्थिति रहे।

सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा मुद्रा लोन की समीक्षा की गयी जिसमें अग्रणी जिला प्रबन्धक द्वारा बताया गया कि मुद्रा लोन के प्रचार प्रसार के लिए जनपद की सभी बैकर्स के साथ

समन्वय स्थापित कर विकास खण्ड स्तर पर कैम्प लगाकर लोगो को जागरूक किया जायें। कृषक शिव प्रताप निवासी ग्राम कतरौली पट्टी विकास खण्ड कमालगंज द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड पर कितन प्रतिशत ब्याज लगता है एवं कितने प्रतिशत की छूट मिलती है। उक्त के सम्बन्ध में जिला विकास प्रबन्धक (नाबार्ड) द्वारा बताया गया कि कृषक को 7 प्रतिशत का ब्याज लगता है। यदि के०सी०सी० धारक एक वर्ष के अन्दर ऋण अदा कर देता है तो उसे 3 प्रतिशत ब्याज की छूट मिलती है। जनपद में डेंगू की जाँच के नाम पर लोगो को परेशान किया जा रहा है। जॉच कर्ता न तो डेंगू घोषित करते है और न ही कोई अन्य समस्या लिखते है। मरीजो को लगातार परेशान किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया है कि डेंगू की पुष्टि

के लिए मरीजो को एलिसा टेस्ट के लिये जनपद में लोहिया अस्पताल या कानपुर में जाँच करवानी चाहिए। आयुष्मान योजना का लाभ लेने के लिये अन्त्योदय कार्ड धारक, पात्र गृहस्थी कार्ड धारको के लिये भी पोर्टल खोल दिया गया है ऐसे लोग स्वयं या जन सेवा केन्द्र, आशा बहुओ, पंचायत सहायकों के सहयोग से इस योजना में आॅनलाइन आवेदन करा सकते है। कृषक श्री छविनाथ निवासी ग्राम मुडगाँव द्वारा बताया कि गाटा संख्या 2181 पर धान की फसल बोई गयी थी, जिसको ग्राम प्रधान एवं लेखपाल द्वारा खड़ी फसल जबरदस्ती जुतवा दी गयी।

किसान पदाधिकारियों द्वारा जनपद में बाढ से जो फसलें बर्बाद हुयी है उनका सर्वे करा कर उचित मुआवजा दिलाये जाने की माँग की है। पंचाल घाट के उत्तर दिशा में अन्तिम संस्कार कराने के लिए आने वाले परिजनों व साथियों के लिये धूप व बरसात से बचने के लिये टीन शेड डलवायें जान की माँग की गयी है। शमसान घाट पर शव दाह करने वाले सफाई कर्मियों द्वारा दबंगई कर मृतक परिजनों से रसीद के अलावा हजार-हजार रुपए वसूले जाते है, जिसकी रोक लगाई जायें । सातनपुर मण्डी मुख्य मार्ग को गढढा मुक्त एवं जर्जर बिजली के तार / खम्भे सही कराये जाने का मुद्दा उठाया गया जिसमें जिलाधिकारी द्वारा मार्ग को गढढा मुक्त कराये जाने का आश्वासन दिया गया।

*बाढ़ के कहर को झेलते गांव के बासिंद*

अमृतपुर।फरुर्खाबाद।बाढ़ के कहर को झेलते हुए गंगा व रामगंगा के बीच के वाशिन्दों को दो महीने से अधिक का समय हो गया है। गंगा में आयी विनाशकारी बाढ़ ने लोगों को सड़कों पर खड़ा कर दिया और रामगंगा की बाढ़ ने पीडित ग्रामीणों को बेघर भी कर दिया। ग्राम अलादपुर भटौली के रहने वाले दर्जनों ग्रामीण रामगंगा में आई बाढ़ और उसके कटान से अपने घरों को खो बैठे। पक्के मकान नदी की चपेट में आए और बह गए।

जागरूक लोगों ने समय रहते पक्के मकानों को गिरा कर उनकी ईंटें निकाल ली और दूसरी जगह पर आशियाना बनाने के लिए घरों का सामान ट्रैक्टरों पर लादकर चल दिए। अधिकारियों और शासन के लाख प्रयास भी इन ग्रामीणों को बेघर होने से नहीं बचा पाये। गांव में रहने वाले दर्जनों ग्रामीण अब खानाबदोशों की जिंदगी जीने के लिए मजबूर हो चुके हैं। गांव के निवासी एकदम अपने घर तो नहीं बना सकते इसलिए दूसरे गांव में पहुंचकर किराए के मकान में रहने के लिए विवस हो गए है। यह लोग अपने घर गृहस्ती का सामान निकाल कर पड़ोस के गांव करनपुर दत्त में पहुंचे और वहीं रहने लगे। इन लोगों ने बताया कि उनके मकान पक्के बने हुए थे। रामगंगा नदी से काफी दूरी पर थे।

लेकिन तेज कटान के दौरान उनके मकान काटन की जद में आ गए और नदी में बह गए। अब उनके पास फिलहाल रहने के लिए कोई भी छत मौजूद नहीं है। इसलिए अपने परिवार को खुले आसमान से बचाकर किराए के मकान में रहकर जीवन यापन करने के लिए विवस है। खेती किसानी और पशुपालन से जीवको पार्जन करने वाले यह लोग अपनी रोजमर्रा की आमदनी से भी दूर हो गए हैं। यहां के रहने वाले अधिकतर लोग मजदूरी करते हैं। लेकिन रात दिन कटान होने की वजह से भयभीत ग्रामीण कहीं बाहर मजदूरी करने भी नहीं जा पा रहे हैं। प्रशासन लगातार पीडित लोगों की मदद करने में लगा हुआ है। उप जिलाधिकारी द्वारा पीड़ित व्यक्तियों को जमीन भी उपलब्ध कराई गई है और जल्द ही इन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास भी दिलाये जाएंगे। परंतु यह लोग खानाबदोशों की तरह जीवन जीने के लिए बेबस हो चुके हैं।

*सब्जी विक्रेता से दबंगों ने की मारपीट, घायल की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज*

अमृतपुर/फरुर्खाबाद। थाना क्षेत्र के गांव भुवनपुर निवासी श्रवण कुमार पुत्र सर्वेश जो गांव गांव जाकर सब्जी बेचने का काम करता है।सब्जी बेच कर घर आते समय गांव के ही अनमोल पुत्र चन्ने,गुलशन पुत्र नन्हे ,नन्हे पुत्र सुरेंद्र सिंह जो पहले से घात लगाए बैठे हुए हैं।

बिना बात के गाली गलौज करने लगे। गाली का विरोध किया तो उन लोगों ने पीड़ित को लाठी डंडों से मारा पीटा जिससे पीड़ित के गंभीर चोटे आई।जिसकी पीड़ित ने थाना अमृतपुर पुलिस को तहरीर।चोट गंभीर होने पर पीड़ित की तहरीर पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा है।

*कटान तेज हुआ तो मिट जाएगा अलादपुर का अस्तित्व, यह सोचकर ग्रामीण परेशान*

अमृतपुर फरुर्खाबाद। दस मीटर कटान के बाद मिट जायेगा अलादपुर का अस्तित्व-रामगंगा नदी का जलस्तर कम हुआ परंतु पीड़ितो की समयाएं कम होती नजर नही आ रही हैं। रामगंगा नदी की बाढ़ से किसानों की खेतों मे खड़ी फसलें जलमग्न होने से नष्ट हो गई। जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। गंगा नदी की बाढ़ के बाद रामगंगा की आई बाढ़ ने लोगों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया।

लोगों के सामने पशुओं के चारे की समस्या सबसे बड़ी समस्या बनकर खड़ी है। गंगा नदी के किनारे रहने वाले लोगों की भी चारे की व्यवस्था रामगंगा के क्षेत्र से हो रही थी। परंतु रामगंगा की बाढ़ की चपेट मे आकर घास आदि समाप्त हो गई है। गंगा रामगंगा के दोआब मे बसी तहसील के लोगों पर दोनो नदियों ने जमकर कहर बरपाया। जिससे लोगों के सामने रहने खाने की समस्या पैदा हो गई। रामगंगा नदी अलादपुर भटौली मे कटान कर रही है। जिससे लोग अपने मकान तोड़ रहे हैं। नदी का जलस्तर घटने से कटान और तेज हो गया है। मकान तोड़ रहे लोग अपनी गृहस्थी का सामान ट्रैक्टरों मे भरकर रिश्तेदारियों के लिए पलायन कर रहे हैं।

अलादपुर मे अब मात्र दस मीटर गांव बचा है। यदि नदी की धारा से दस मीटर कटान और हो जाता है। तो अलादपुर का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा। नदी की धारा भटौली गांव के भी करीब पहुंच गई है। अलादपुर के बाद भटौली गांव मे कटान शुरू हो जाएगा। भटौली गांव के लोग भी कटान को लेकर चिंतित हैं। उन्हें भी अपना आशियाना उजड़ने का डर सताने लगा है।

*राज्य स्तरीय टीम को पीएचसी के स्वास्थ्य कर्मी नहीं दे सके सही जवाब*

अमृतपुर फरुर्खाबाद । लखनऊ से आई राज्य स्तरीय कायाकल्प टीम ने डा0 आरिफ के नेतृत्व मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमृतपुर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की रंगाई पुताई सहित कायाकल्प की स्थिति देखी।स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डा0 गौरव वर्मा से पूछताछ कर जानकारी ली।

उसके बाद उन्होंने फार्मासिस्ट अरविंद से दवाइयों के स्टॉक के विषय मे जानकारी ली। उन्होंने फार्मासिस्ट से एक्सपायर दवाओं के विषय जानकारी की। जिस पर वह संतोष जनक जवाब नहीं दे सके। टीम ने नाराजगी जाहिर की। इसके बाद टीम ने प्रसूति कक्ष का निरीक्षण किया। वहां की साफ सफाई से टीम संतुष्ट नहीं दिखाई दी। टीम ने एएनएम पावनी को कक्ष की साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

*जिला बार एसोसिएशन के जवाहर सिंह गंगवार अध्यक्ष व नरेश यादव सचिव के लिए चुने गए*

फर्रुखाबाद। जिला बार एसोसिएशन के हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर जवाहर सिंह गंगवार एडवोकेट और सचिव पद पर नरेश यादव एडवोकेट विजयी हुए हैं। समर्थकों ने विजयी प्रत्याशियों को फूल माला पहना कर स्वागत किया और मिठाई बाटी। जवाहर सिंह गंगवार ने शशि भूषण दीक्षित को तथा नरेश यादव ने अनुज मिश्रा को पराजित किया है। प्रत्याशियों को वोट मिले हैं। अध्यक्ष पद के लिए जवाहर सिंह गंगवार 299,शशि भूषण दीक्षित 279,जागेश्वर कुशवाहा 201 को मत मिले हैं l सचिव नरेश यादव 356,रवीश द्विवेदी 103,अनुज मिश्रा 115, कृष्ण मुरारी सिंह 31,रनधीर सिंह यादव 4,श्यामवीर सिंह सोमवंशी 122,मुदित मिश्रा निल को मत मिले हैं ।

वरिष्ठ उपाध्यक्षआशीष सक्सेना 230, अनिल कुमार 179,सुरेंद्र कुमार राणा 326 को मत मिले हैं । कनिष्ठ उपाध्यक्ष शिखर सक्सेना 295 ,गौतम सिंह वर्मा 446, विशाल छाबड़ा को 13 मत मिले हैं। संयुक्त सचिव बृजेश कुमार 315, पीयूष दुबे 298, जयदीप सिंह यादव 209,अखिलेश प्रताप सिंह 176 मत मिले हैं । संयुक्त सचिव महिला

गजाला तबस्सुम 306,श्रीमती रंजना कश्यप 412 मत मिले हैं । कोषाध्यक्ष के लिए आशुतोष कुमार जाटव 147,सुभाष सोमवंशी 161,कृष्ण कुमार 210,प्रेम कुमार मिश्रा 206 को चुना गया है । कार्यकारिणी के सदस्य ,अभिषेक गुप्ता 217, अमर वीर सोलंकी 134,नीरज 139, जितेंद्र सिंह 203, विश्व प्रकाश चतुर्वेदी 152, अजय कुमार 234,पुष्पेंद्र यादव 317,शिवेंद्र मोहन मिश्रा 276,शमीम खान खान 256,शिव मोहन कटियार 267 को मत मिले हैं ।

*ब्लॉक प्रमुख और बीडीओ ने आवास योजना के दिव्यांग लाभार्थियों को भेजी धनराशि*

खजनी/ गोरखपुर। ब्लॉक मुख्यालय में मुख्यमंत्री आवास योजना के विभिन्न गांवों के निवासी 8 दिव्यांग लाभार्थियों को एक क्लिक में पहली किस्त उनके बैंक खाते में भेजी गई तथा कच्चा मकान गिरने पर आपदा राहत कोष से एक व्यक्ति को आर्थिक सहायता राशि दी गई।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज खजनी ब्लॉक मुख्यालय में ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह तथा बीडीओ रमेश कुमार शुक्ला ने मुख्यमंत्री आवास योजना के 8 दिव्यांग लाभार्थियों सतुआभार गांव के ब्रह्मानंद पिपरा बनवारी गांव की मंदिरा हरिहरपुर गांव की हेवन्ता घइसरा गांव की नीतू और लौंगा चनहर गांव की गुंजा देवडारतुला गांव की रेनू को तथा

डोंड़ो गांव के निवासी धर्मेंद्र को कच्चा मकान गिरने पर मुख्यमंत्री आवास योजना की पहली किस्त एक क्लिक में बटन दबा कर उनके बैंक खाते में भेजी।

ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार दिव्यांग जनों गरीब और जरूरतमंद लोगों के हित में कार्य कर रही है। वास्तविक पात्र लाभार्थियों को बिना किसी भेदभाव के सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।इस अवसर पर संबंधित गांवों के ग्रामप्रधान,सचिव तथा ब्लॉक के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

*तालाब की साफ सफाई न होने से डेंगू ,मलेरिया ,टाइफाइड जैसी बीमारिया फैलने से ग्रामीण भयभीत*

फर्रुखाबाद । जनपद के विकासखंड शमशाबाद क्षेत्र के गांव शकरुल्लपुर तालाब की साफ सफाई न होने से गंदगी गंदगी भरी हुई हैं। ग्राम पंचायत द्वारा अभी तक तालाब का सुंदरीकरण भी नहीं कराया गया है। जिससे बच्चे युवा वृद्ध बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। ग्राम प्रधान इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं । जिसके चलते कई लोगों नें तालाब पर अतिक्रमण कर लिया है।

अतिक्रमण कर लेने के कारण तालाब के पास से निकला रोड जो कि गांव का मुख्य मार्ग है उस पर भी लोगों ने अतिक्रमण फैला रखा है जिससे आने जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।कई ग्रामीणों ने बताया है कि तालाब पर अवैध रूप से कब्जा भी किए हुए हैं । प्रधान व पंचायत मित्र को तालाब में गंदगी नहीं दिख रही है और गंदा पानी भरा होने के कारण कई बीमारियां फैल रहीं जिससे छोटे बच्चे बीमारियों के शिकार हो रहे हैं।

ग्राम प्रधान को भी उससे कोई लेना देना नहीं है। ग्राम प्रधान द्वारा ग्रामीणों से इस संबंध में कोई जानकारी नहीं ली जा रही है। तालाब में कीचड़ पूरी तरह से भरा हुआ हैं। ग्रामीणों ने कई बार तालाब का सुंदरीकरण कराए जाने की मांग की है। उसके बावजूद भी अभी तक तालाब की न तो सफाई कराई गई और ना ही उसका सुंदरीकरण ही कराया गया है।

*गणेश जी की भ्रमण यात्रा धूम धाम से निकली*

नवाबगंज फरुर्खाबाद। कस्बा में गणेश चतुर्दशी के अवसर पर भक्तों ने बड़े ही धूमधाम से गणेश जी की भ्रमण यात्रा निकाली जिसमें भारी संख्या में स्त्री पुरुष एवं बच्चे मौजूद रहे कमल मंदिर चिकन वाली गली एवं हनुमान मंदिर थाने के पास की शोभायात्रा भव्य रूप से निकाली गई । इस दौरान अरविंद कश्यप दीपू राठौर सोनू श्रीवास्तव तमाम भक्त ढोल नगाड़ा पर झूमते दिखाई दिए प्रसाद का भी वितरण किया ।

*गैस सिलेंडर से आग लगने से हजारों का सामान जल कर हुआ राख*

फरुर्खाबाद । थाना कमालगंज क्षेत्र के रामतीर्थ पुत्र रामस्वरूप ग्राम नगला खेम रंगाई के रहने वाले हैं ह्ण रामतीर्थ के बेटे राहुल ने बताया कि मम्मी घर पर खाना बना रही थी कि तभी अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई और गैस सिलेंडर से छप्पर में आग लग गई और घर जलने से घर का सारा सामान जल गया ।

बहुत नुकसान हुआ और जिसमें घर के में आग लगी उसे समय घर एक कोई भी नहीं था लोग बाहर गए हुए थे मम्मी घर में अकेली थी और कानों से कम सुन पाती हैं एक इनकी साथ आंख भी खराब है और सब कुछ कैश में सो गया और सब जलकर राख हो गया जिसमें कुछ सामान पंखा कुर्सी में फ्रिज अलमारी खाना बनाने वाली चारपाई सारे बर्तन एक बोरी गेहूं एक गोरी चावल एक बोरी मक्का एक पैकेट आलू ?10000 नगर थे और पूरे घर के लोगों के कपड़े लगभग 13 14 जोड़ी थे सारे जल गए राहुल कुमार के डॉक्यूमेंट थे ।

आधार कार्ड पैन कार्ड पास जिसमें कुछ रुपए दो लाख थे और छोटे भाई हाई स्कूल इंटर बीएससी इ.ए िकी मार्कशीट थी तथा छोटे भाई की हाई स्कूल की मार्कशीट आधार कार्ड आए मूल जाति प्रमाण पत्र तक जल गया, मम्मी के कुछ जेवरात थे ह्ण साथ ही खेती के सारे कागजात जल गए उनका एक मोबाइल और उसमें उनकी दुकान का सामान रखा था एक पीपा तेल दो पैकेट रिफाइंड, दो घड़ी पैकेट और 8 अंडा लेट आदि सामान जल कर राख हो गया है ।