/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *ब्लॉक प्रमुख और बीडीओ ने आवास योजना के दिव्यांग लाभार्थियों को भेजी धनराशि* Farrukhabad1
*ब्लॉक प्रमुख और बीडीओ ने आवास योजना के दिव्यांग लाभार्थियों को भेजी धनराशि*

खजनी/ गोरखपुर। ब्लॉक मुख्यालय में मुख्यमंत्री आवास योजना के विभिन्न गांवों के निवासी 8 दिव्यांग लाभार्थियों को एक क्लिक में पहली किस्त उनके बैंक खाते में भेजी गई तथा कच्चा मकान गिरने पर आपदा राहत कोष से एक व्यक्ति को आर्थिक सहायता राशि दी गई।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज खजनी ब्लॉक मुख्यालय में ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह तथा बीडीओ रमेश कुमार शुक्ला ने मुख्यमंत्री आवास योजना के 8 दिव्यांग लाभार्थियों सतुआभार गांव के ब्रह्मानंद पिपरा बनवारी गांव की मंदिरा हरिहरपुर गांव की हेवन्ता घइसरा गांव की नीतू और लौंगा चनहर गांव की गुंजा देवडारतुला गांव की रेनू को तथा

डोंड़ो गांव के निवासी धर्मेंद्र को कच्चा मकान गिरने पर मुख्यमंत्री आवास योजना की पहली किस्त एक क्लिक में बटन दबा कर उनके बैंक खाते में भेजी।

ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार दिव्यांग जनों गरीब और जरूरतमंद लोगों के हित में कार्य कर रही है। वास्तविक पात्र लाभार्थियों को बिना किसी भेदभाव के सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।इस अवसर पर संबंधित गांवों के ग्रामप्रधान,सचिव तथा ब्लॉक के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

*तालाब की साफ सफाई न होने से डेंगू ,मलेरिया ,टाइफाइड जैसी बीमारिया फैलने से ग्रामीण भयभीत*

फर्रुखाबाद । जनपद के विकासखंड शमशाबाद क्षेत्र के गांव शकरुल्लपुर तालाब की साफ सफाई न होने से गंदगी गंदगी भरी हुई हैं। ग्राम पंचायत द्वारा अभी तक तालाब का सुंदरीकरण भी नहीं कराया गया है। जिससे बच्चे युवा वृद्ध बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। ग्राम प्रधान इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं । जिसके चलते कई लोगों नें तालाब पर अतिक्रमण कर लिया है।

अतिक्रमण कर लेने के कारण तालाब के पास से निकला रोड जो कि गांव का मुख्य मार्ग है उस पर भी लोगों ने अतिक्रमण फैला रखा है जिससे आने जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।कई ग्रामीणों ने बताया है कि तालाब पर अवैध रूप से कब्जा भी किए हुए हैं । प्रधान व पंचायत मित्र को तालाब में गंदगी नहीं दिख रही है और गंदा पानी भरा होने के कारण कई बीमारियां फैल रहीं जिससे छोटे बच्चे बीमारियों के शिकार हो रहे हैं।

ग्राम प्रधान को भी उससे कोई लेना देना नहीं है। ग्राम प्रधान द्वारा ग्रामीणों से इस संबंध में कोई जानकारी नहीं ली जा रही है। तालाब में कीचड़ पूरी तरह से भरा हुआ हैं। ग्रामीणों ने कई बार तालाब का सुंदरीकरण कराए जाने की मांग की है। उसके बावजूद भी अभी तक तालाब की न तो सफाई कराई गई और ना ही उसका सुंदरीकरण ही कराया गया है।

*गणेश जी की भ्रमण यात्रा धूम धाम से निकली*

नवाबगंज फरुर्खाबाद। कस्बा में गणेश चतुर्दशी के अवसर पर भक्तों ने बड़े ही धूमधाम से गणेश जी की भ्रमण यात्रा निकाली जिसमें भारी संख्या में स्त्री पुरुष एवं बच्चे मौजूद रहे कमल मंदिर चिकन वाली गली एवं हनुमान मंदिर थाने के पास की शोभायात्रा भव्य रूप से निकाली गई । इस दौरान अरविंद कश्यप दीपू राठौर सोनू श्रीवास्तव तमाम भक्त ढोल नगाड़ा पर झूमते दिखाई दिए प्रसाद का भी वितरण किया ।

*गैस सिलेंडर से आग लगने से हजारों का सामान जल कर हुआ राख*

फरुर्खाबाद । थाना कमालगंज क्षेत्र के रामतीर्थ पुत्र रामस्वरूप ग्राम नगला खेम रंगाई के रहने वाले हैं ह्ण रामतीर्थ के बेटे राहुल ने बताया कि मम्मी घर पर खाना बना रही थी कि तभी अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई और गैस सिलेंडर से छप्पर में आग लग गई और घर जलने से घर का सारा सामान जल गया ।

बहुत नुकसान हुआ और जिसमें घर के में आग लगी उसे समय घर एक कोई भी नहीं था लोग बाहर गए हुए थे मम्मी घर में अकेली थी और कानों से कम सुन पाती हैं एक इनकी साथ आंख भी खराब है और सब कुछ कैश में सो गया और सब जलकर राख हो गया जिसमें कुछ सामान पंखा कुर्सी में फ्रिज अलमारी खाना बनाने वाली चारपाई सारे बर्तन एक बोरी गेहूं एक गोरी चावल एक बोरी मक्का एक पैकेट आलू ?10000 नगर थे और पूरे घर के लोगों के कपड़े लगभग 13 14 जोड़ी थे सारे जल गए राहुल कुमार के डॉक्यूमेंट थे ।

आधार कार्ड पैन कार्ड पास जिसमें कुछ रुपए दो लाख थे और छोटे भाई हाई स्कूल इंटर बीएससी इ.ए िकी मार्कशीट थी तथा छोटे भाई की हाई स्कूल की मार्कशीट आधार कार्ड आए मूल जाति प्रमाण पत्र तक जल गया, मम्मी के कुछ जेवरात थे ह्ण साथ ही खेती के सारे कागजात जल गए उनका एक मोबाइल और उसमें उनकी दुकान का सामान रखा था एक पीपा तेल दो पैकेट रिफाइंड, दो घड़ी पैकेट और 8 अंडा लेट आदि सामान जल कर राख हो गया है ।

*युवती की मौत पर पुलिस हत्या-आत्महत्या की जांच में जुटी ,तमंचा हुआ बरामद, सबूत के आधार पर होगी कार्रवाई*

फरुर्खाबाद। कनपटी पर अवैध तमंचे से गोली लगने से युवती दीक्षा की मौत हो गई जिससे परिवार में को कोहराम मच गया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने घटना स्थल पहुंचकर गहनता से पड़ताल की, उन्होंने कहा कि सबूत के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी ह्ण कोतवाली कायमगंज के ग्राम पम्मी नगला निवासी सतेद्र जाटव की 19 वर्षीय पुत्री दीक्षा का लहूलुहान शव कमरे के बेड के नीचे पडा हुआ था ।

अनुमान लगाया जा रहा है कि युवती ने नजदीक से कनपटी में गोली लगने के कारण ही उस का भेजा बाहर निकल गया। फर्श पर काफी खून फैला था। दीक्षा की मां सुनीता आशा बहू है ह्ण सुनीता का बीते दिनों सैफई में इलाज हुआ था ह्ण दीक्षा मां के साथ रह रही थी और मां को लेकर घर वापस आई थी। दोपहर के समय टीचर को गेट के दरवाजे पर बैठा हुआ देखा गया। सूचना मिलते ही सीओ सोहराब आलम और इंस्पेक्टर जयप्रकाश पाल ने मौके पर जाकर पड़ताल की।

फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से सबूत एकत्र किए हैं ह्ण घटनास्थल पर 315 बोर का तमंचा पड़ा था जिसको पुलिस ने कब्जे में ले लिया समझा जाता है कि दीक्षा ने कनपटी पर तमंचा लगाकर गोली मारी है। नजदीक से गोली लगने के कारण दीक्षा का सिर फट गया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव में युवती ने 315 बोर के तमंचे से गोली लगने की घटना के सबूत जुटाए जा रहे हैं उसके आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी ।

*भाकियू बलराज गुट के पदाधिकारी ने मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन*

फरुर्खाबाद । भारतीय किसान यूनियन बलराज गुट के पदाधिकारियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर 7सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम गजराज सिंह को सौंपा ज्ञापन जिसमें उनका कहना है की शव विच्छेदन ग्रह में दो जगह बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा जाए कि यहां निशुल्क पोस्टमार्टम होता है। रुपए मांगने वाले की शिकायत के लिए जिलाधिकारी व सी एम ओ का नंबर लिखा जाए। जिससे रुपए मांगने पर शिकायत की जा सके।

शव विच्छेदन ग्रह में रात में शव रखवाने के नाम पर चौकीदार एवं स्वीपर ?800 लेते हैं। शव का पोस्टमार्टम करने के नाम पर 1000 से ?800 लिए जाते हैं रुपए देने में असमर्थ होने पर पीएम करने से मना कर दिया जाता है।शव विच्छेदन ग्रह में सभी जगह कैमरा लगे हुए हैं जब कि डॉक्टर रूम में वसूली होती है। इसलिए डॉक्टर रूम में कैमरा लगाया जाए।गरीब पीड़ित परिजनों से रुपए की अवैध वसूली बंद हो। डे बाय डे पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों की ड्यूटी लगती है। पर सभी पोस्टमार्टम सिर्फ डॉक्टर सुमित शाक्य ही करते हैं। स्वास्थ्य विभाग की मिली भगत से पोस्टमार्टम रिपोर्ट ?300 से 500रुपए में बेचते हैं। जिसमें डॉक्टर एवं कर्मचारियों का हिस्सा भी शामिल है। इस मौके पर आदेश सिंह ,गोविंद ,संदीप कुमार, शिवनाथ, देवेंद्र कुमार, सुमित सिंह, पवन सिंह, राजेश कुमार सहित बलराज गुट के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

*बाढ़ में जलमग्न हुई फसले अब नष्ट हो रही, किसान बबार्दी की कगार पर*

अमृतसर /फरुर्खाबाद । गंगा व राम गंगा में बाढ़ आने से किसानों की फसले डूब गई थी।बाढ़ का पानी घटते ही सूरज की तेज किरणें फसलों को नष्ट करने में लगी हुई हैं।

तहसील क्षेत्र में गंगा व राम गंगा की बाढ़ से प्रभावित रहा है ह्ण गंगा ने क्षेत्र में तबाही मचाई थी। जिससे गन्ना, बाजरा, तिल, उर्द की फसलें पहले ही बर्बाद हो चुकी थी। तो दूसरी तरफ कुछ बची हुई फसले रामगंगा की बाढ़ से चली गई ह्ण अब तहसील क्षेत्र का किसान चारों तरफ से बर्बाद हो गया है। दोनों तरफ से ईश्वर अपना कहर ढाने में लगा हुआ है एक तो बाढ़ से परेशान था। फसले डूब जाने के बाद किसान बारिश की आस कर रहा था। बारिश तो नहीं हुई लेकिन सूरज की तेज किरणों ने डूबी हुई फसलों को नष्ट कर दिया।

ग्रामीण क्षेत्र के बुजुर्गों द्वारा बताया गया है कि अगर हल्की-फुल्की बारिश हो जाती तो फसले बच सकती थी। अगर ऐसे ही सूरज की तेज किरणें निकलती रही तो फसले नहीं बचेंगे। फसले गल कर नष्ट हो जाएगी। अब शासन व प्रशासन को देखना है कि वह कितनी मदद कर सकता है। तहसील क्षेत्र पर दो तरफ मार पड़ी हुई है। प्रदेश के मुखिया का कहना है कि बाढ़ से हुए नुकसान का हर संभव मुआवजा दिया जाएगा जिसका सर्वे कराया जाएगा। उधर प्रशासन का कहना है कि जिनके बाढ़ के कटान से मकान बाढ़ में समा गए हैं उन लोगों को पट्टा व सरकारी आवास दिलवाया जाएगा।

दिव्यांगों को वितरित किए गए आवास योजना के स्वीकृति पत्र*

अमृतपुर।फरुर्खाबाद ह्ण ब्लाक राजेपुर सभागार में दिव्यांगों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। जिसमें दिव्यांगों को वित्तीय वर्ष 2023- 24 आवंटित लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। दिव्यांगों को एडीओ पंचायत अजीत पाठक व खंड विकास अधिकारी कौशल किशोर गुप्ता के द्वारा दिव्यांगों को मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण व प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वितरित किए गए।इस मौके पर कपिल कुमार,खंड विकास अधिकारी कौशल किशोर गुप्ता, एडीओ पंचायत अजीत पाठक सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। ब्लाक राजेपुर के दिव्यांगों को इस योजना का लाभ दिया गया।योजना का लाभ पाते ही दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे। दिव्यांगों द्वारा मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री की दीघार्यु की कामना की गई। लाभार्थियों प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की जमकर प्रशंसा की गई।

*रोजमर्रा वस्तुओं के अधिकृत विक्रेता के गोदाम का हुआ उद्घाटन*

अमृतपुर।फरुर्खाबाद। मुख्यमंत्री के अति महत्वपूर्ण योजना के तहत मंगलवार को विकासखंड राजेपुर के उचित दर विक्रेताओं और पूर्तिनिरीक्षक अमृतपुर अमित चौधरी जिला अध्यक्ष अनिल तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष भ्रगुनंदन प्रसाद और ओसिस कंपनी के मंडल प्रभारी आकाश सविता जिला इंजीनियर प्रवीण कुमार ब्लॉक इंजीनियर वरुण सिंह सोमवंशी की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

ब्लॉक इंजीनियर वरुण सिंह के द्वारा बताया गया कि रोजमर्रा की सभी वस्तुएं राशन की दुकानों पर अब उपलब्ध होगी।इस दौरान साइफो कंपनी के सलाहकार कुनाल विश्वकर्मा , राजेपुर ब्लॉक से सचिन सिंह संतोष सोमवंशी, रामवीर सिंह समरपाल शर्मा, सर्वेश सिंह,रविंद्र सिंह,चंद्र प्रकाश त्रिपाठी, अमर सिंह,अनिल सिंह आदि कोटेदार मौजूद रहे।

*गणेश महोत्सव बारावफात को लेकर बनाई गई वालंटियर टीम*

नवाबगंज फरुर्खाबाद। गणेश महोत्सव और बारावफात को लेकर थानाध्यक्ष ने पीस कमेटी की बैठक बुलाई ह्ण सभी जगह पर वालंटियर ग्रुप बनाकर सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई । थानाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा ने गणेश महोत्सव तथा रबी उल अव्वल बारावफात को लेकर बुलाई पीस कमेटी की बैठक जिसमें थानाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा ने गणेश मूर्ति को जगह-जगह स्थापित करने की भी कमेटी बनाई थाना अध्यक्ष ने बताया अध्यक्ष ने बताया की जितनी जगह गणेश महोत्सव मनाया जाएगा ।

उन सभी कमेटियों को अपनी तरफ से 10-10 वॉलिंटियर बनाने की बात कही सभी के फोटो तथा आवश्यक दस्तावेज मांगे तथा सभी को कमेटी से अपने-अपने कमेटी से वालंटियर ग्रुप बनाने की बात कही वही 12 बसंत पर होने वाले जुलूस के बारे में भी वालंटियर ग्रुप बनाने की बात कही ह्ण इस मौके पर ग्राम प्रधान कन्हैया गंगवार रवि यादव सभासद राहुल यादव अश्वनी यादव अरविंद प्रताप राठौर योगेंद्र सिंह राठौड़ सुदेश डॉक्टर विनय सक्सेना सहित तमाम संभ्रांत व्यक्त मौके पर मौजूद रहे।

*डॉक्टर ने गर्भवती महिलाओं बच्चों को आयुर्वेद से स्वस्थ रहने के बताएं उपाय*

अमृतपुर फर्रुखाबाद lराष्ट्रीय पोषण माह के तहत गर्भवती महिलाओं बच्चों को आयुर्वेद के अनुसार स्वस्थ रखने के उपाय राजकीय चिकित्सालय अमृतपुर की डा0 सेफली भदौरिया ने बताए। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय खजुरिया व आंगनवाड़ी केंद्र के लोगों को आयुर्वेद के माध्यम से गर्भवती महिलाओं व बच्चों को जागरूक किया।

उन्होंने कहा आहार में अंकुरित गेहूं राई जौं चने आदि का सेवन करें। दूध व दूध से बने पदार्थों का नियमित सेवन करें। गर्भवती महिलाओं को पालक, आलू, बादाम, अंजीर, अंगूर, अनार और सूखे मेवे का नियमित सेवन कराएं। बच्चों की देसी घी से मालिश करें।

छोटे बच्चों को मां का दूध ही पिलाएं। बड़े बच्चों को छिलके वाली दालों का पानी दे। देशी गाय का दूध बच्चों के लिए सर्वोत्तम है। प्रत्येक व्यक्ति खाने के साथ रोटी, हरी सब्जी, दाल, सलाद का मात्रा का प्रतिदिन सेवन करना चाहिए। गर्भवती महिलाओं के खाने मे पोषक तत्वों युक्त भोजन दें।

जिससे उनका एवम् गर्भ मे पल रहे बच्चे का भी अच्छी तरह पोषण हो सके कार्यक्रम मे योग प्रशिक्षक रंजीत और सुनीता मौजूद रहे ।