/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *एसपी ने 28 उप निरीक्षक पुलिस लाइन से कोतवाली व थानों के लिए किए स्थानांतरित* Farrukhabad1
*एसपी ने 28 उप निरीक्षक पुलिस लाइन से कोतवाली व थानों के लिए किए स्थानांतरित*

फर्रुखाबाद। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने पुलिस लाइन के 28 उप निरीक्षकों का कोतवाली एवं थानों के लिए स्थानांतरण किया है। उप निरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी को थाना कमालगंज, चमन सिंह को कोतवाली मोहम्मदाबाद, सुबोध कुमार को थाना कादरीगेट, अंबेदकर सिंह को कोतवाली फर्रुखाबाद ,लालता प्रसाद को कोतवाली कायमगंज में स्थानांतरण किया है।

उप निरीक्षक लालजी यादव को कोतवाली कायमगंज, अब्दुल गफ्फार को थाना कमालगंज स्थानांतरित किया गया है l एसपी ने अरविंद अवस्थी को कोतवाली मोहम्मदाबाद , सिरोमन सिंह को थाना मेरापुर ,रवीद्र कुमार को थाना जहानगंज भेजा गया। उप निरीक्षक शमीम उद्दीन को कोतवाली कायमगंज, चंद्रप्रकाश को थाना अमृतपुर ,बृजेश सिंह चौहान को थाना राजेपुर ,नरेश चंद्र यादव को थाना शमशाबाद स्थानांतरित किया गया।

उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह यादव को थाना कंपिल, सुखलाल लोधी को थाना कादरीगेट ,सुभाष चंद्र को कोतवाली फतेहगढ़, राघवेंद्र सिंह को थाना मऊदरवाजा ,राजेंद्र कुमार को थाना कमालगंज, संतोष कुमार को थाना नवाबगंज और उप निरीक्षक शकील अहमद की थाना शमशाबाद स्थानांतरित किया गया है l

उप निरीक्षक जय सिंह को थाना शमशाबाद , महेश चंद को कोतवाली फतेहगढ़, रामबाबू को थाना जहानगंज, मोहम्मद हुसैन को थाना मऊदरवाजा, गिरीश कुमार को थाना नवाबगंज ,उदय पाल सिंह को कोतवाली मोहम्मदाबाद और उप निरीक्षक तरुण सिंह को थाना शमशाबाद के लिए स्थानांतरण किया गया।

*बाल गंगा प्रहरी कार्यक्रम के तहत आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं*

फर्रुखाबाद - राजकीय बालिका इण्टर कालेज में भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून द्वारा बाल गंगा प्रहरी कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य दीपिका राजपूत ने बताया कि जनपद में विद्यालय का बाल गंगा प्रहरी कार्नर निर्माण हेतु किया गया है।

कार्यक्रम का उद्‌घाटन राज्य समन्वयक राहुल गुप्ता एवं एस. के. पाल राज्य समन्वयक (बिहार) द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को गंगा नदी बेसिन की जैवविविधता और मानव कल्याण के लिये इसके महत्व के बारे में जागरुक करना है। कार्यक्रम प्रभारी / इको क्लब प्रभारी अर्चना गुप्ता ने बताया कि इस योजना के तहत विद्यालय 1 से 10 बाल गंगा प्रहरी का चयन कर उन्हें प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। प्रवक्ता ऋच्चा तिवारी ने गंगा नदी पर स्वरचित कविता का कर छात्राओं को जागरुक किया।

गंगा स्वच्छता पर रिया, अजय, सौम्या, सुहानी, जानवी, सानिया ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। गंगा स्वस्ता पर क्विज प्रतियोगिता में अजरा, अभिना, मन्शा, अंशिका शिरीन ने पुरस्कार प्राप्त किये। लेखन प्रतियोगिता लगीना, तपस्या, आदि ने पुरस्कार प्राप्त किये शिक्षिका सर्वेश शाक्य, निर्मला सिंह, शैलजा, ज्योति, मोनी, वविता, आदि शिक्षिका में उपस्थित रही।

*इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब का सदर विधायक ने किया शिलान्यास*

फर्रुखाबाद - जनपदीय इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब (आई.पी.एच.एल.) शिलान्यास हुआ। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण रसायन एवं उर्वरक मंत्री डॉ मनसुख मांडवीया ने लैब का वर्चुअल शिलान्यास किया।सदर विधायक में मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने जिला अस्पताल लोहिया में ईंट रखकर लैब का शिलान्यास किया।

लैब बनने के बाद जनपद के लोगों को सभी जांचों की सुविधा उपलब्ध रहेगी। बड़ी-बड़ी निजी लैबों में होने वाली जांचों की एंटीग्रेटिड पब्लिक लैब में जनता को सुविधा मिलोगी

सैंपल लेने के बाद मोबाइल नंबर अंकित होने पर मरीज अपनी जांच रिपोर्ट घर बैठे देख सकेगा।

प्रदेश के 23 जनपदों के साथ ही जनपद में भी इंटीग्रेटेड लैब का हुआ शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों को मृत्यु पश्चात अंगों के दान करने की शपथ दिलाई गई।

*पीड़ित किशोरी की बात सुन एसपी ने दिए जांच करने के निर्देश*

फर्रुखाबाद- सीपी विद्या निकेतन कायमगंज के मोहल्ला नोनियमगंज की पढ़ने वाली कक्षा 3 की छात्रा आरजू का मानसिक उत्पीड़न किया गया।जिसकी आज उसने संपूर्ण समाधान दिवस में एसपी से गुहार लगाई।

पीड़ित छात्रा ने एसपी को बताया कि बीते दिन अपने स्कूल सीपी विद्या निकेतन में जीके का पेपर दे रही थी। इसी दौरान स्कूल की शिक्षिका रचना पुरवार ने उसे ऑफिस में बुलाया और उसकी कॉपी को लेकर फाड़ दिया। साथ ही अपशब्द भी कहे।उसने बताया कि उसकी फीस जमा नहीं है। इस कारण से लगातार मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। पीड़ित किशोरी की बात सुनकर एसपी ने तत्काल जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

*सोशल ऑडिट के नाम पर कोटेदार करवा रहे कोरे कागज पर हस्ताक्षर, मानकों के अनुसार नहीं मिला राशन*

फर्रुखाबाद- विकास खंड राजेपुर के ग्राम गुडेरा कि कोटेदार निशा कुशवाहा के पुत्र अभिषेक कुशवाहा राशन वितरण का कार्य कर रहे हैं । राशन वितरण करते समय सोशल ऑडिट के नाम पर कोरे कागज पर हस्ताक्षर करवा रहे हैं जब इस संबंध में कोटेदार के पुत्र से पत्रकारों ने जानकारी की तो वह आग बबूला हो गया और बोला कि सोशल ऑडिट होने के कारण हस्ताक्षर करवा रहा हूं

जब हस्ताक्षर प्रोफार्मा पर करने की बात कही तो वह कोई भी जवाब नहीं दे सका पत्रकारों द्वारा इसकी सूचना अमृतपुर एसडीम रविंद्र सिंह व पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी को दी गई। उन्होंने कहा कि कोटेदार के कृत्य की जांच की जाएगी दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। कोटेदार पुत्र विधायक की धौंश दिखाकर अनैतिक कार्य कर प्रति यूनिट 5 किलो के स्थान पर 4 किलो 500 ग्राम राशन दे रहा है।

हैरत की बात है सोशल ऑडिट का प्रोफार्मा अलग से दिया गया है कोटेदार पुत्र संयुक्त रूप से कोरे कागज पर हस्ताक्षर व अंगूठा लगवा रहा है। किए गए हस्ताक्षरों की सूची की भी फोटो कमरे में कैद है । ग्राम प्रधान विकास यादव ने बताया कि कोटेदार भेदभाव पूर्ण कार्य कर विपक्षी लोगों के हस्ताक्षर इसलिए करवा रहा है । कि मॉडल शॉप की दुकान बदलवाने के लिए कोरे कागज पर राशन कार्ड धारकों के हस्ताक्षर करवा रहा है। अब यह जांच का विषय है प्रधान सत्य कह रहा है या कोटेदार पुत्र वहीं जिन लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं उनका कहना है कि हमसे बगैर बताए हस्ताक्षर कर लिए गए। उन्होंने आशंका जताते हुए बताया कि हमें धोखे में रखकर हस्ताक्षर करवाए जा रहे हैं। यदि हमारे साथ कोई भी धोखाधड़ी होती है तो उसकी जिम्मेदार कोटेदार होगी।

*संपूर्ण समाधान दिवस में पांच फरियादियों की शिकायतों का हुआ निस्तारण*

फर्रुखाबाद - संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम कायमगंज संजय सिंह की अध्यक्षता मे किया गया जिसमे 42 प्रार्थना पत्र आए 5 का मौके पर निस्तारण किया गया शेष प्रार्थना पत्र निस्तारण के लिए संबंधित विभाग को सौंप दिए गए। श्याम सुंदर निवासी हरसिंहपुर ने पैमाईश के संबंध मे राकेश निवासी ताजपुर ने खेत जोत लेने के संबंध मे संदीप निवासी उधरनपुर लीलापुर ने रास्ते पर कब्जा कर लेने के संबंध मे पुष्पा निवासी करनपुर घाट ने बाढ़ मे झोपड़ी गिर जाने के संबंध मे राजेश उधरनपुर ने होली की जमीन पर अवैध कब्जा कर लेने के संबंध मे प्रार्थना पत्र दिया है।

इस मौके पर तहसीलदार कर्मवीर सिंह, इंस्पेक्टर अमृतपुर संतप्रकाश पटेल मौजूद रहे।

*रामगंगा का ऊफान तेज हुआ, गंगा पार में मचा हा हाकार*

फर्रुखाबाद - रामगंगा नदी के उफान से गंगापार मे हाहाकार मचा हुआ है। रामगंगा का रुख अब गांवों की ओर है रामगंगा नदी का पानी खेतों मे फैलने से धान तिली उर्द मूंग आदि की फसल जलमग्न हो रही है । जिससे किसान परेशान है।

रामगंगा नदी का हरपालपुर कोलासोता बजीरपुर अमैयापुर अलादपुर भटौली चिड़िया महोलिया राई खरगपुर आदि गांवों मे घुस गया है रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से आलादपुर भटौली मे कटान तेज हो गया है।जिससे नदी के किनारे बसे लोग अपना मकान तोड़ रहे हैं l शनिवार को एसडीएम रविन्द्र सिंह ने अलादपुर भटौली पहुंचकर नदी के किनारे बसे जयसिंह इंद्रपाल कुलदीप रामनिवास अखिलेश नीरज गंगाराम को घर छोड़ने के निर्देश देकर सभी लोगों को पड़ोसी गांव हुसैनपुर हड़ाई मे रहने के लिए जमीन उपलब्ध कराई है l

*परेड की एसपी ने ली सलामी,किया शाखाओ का निरीक्षण*

फरुर्खाबाद। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली ह्ण इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने परेड में शामिल पुलिस नौजवानों को कर्तव्य निष्ठा का पाठ पढ़ाया और पूरी ईमानदारी से ड्यूटी करने के दिशा निर्देश भी दिए । परेड की सलामी देने के बाद पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में स्थित मेस का औचक निरीक्षण किया।

इसके बाद यू0पी0-112, परिवहन शाखा, सीपीसी कैंटीन, कन्ट्रोल रूम, बैरक को भी देखा ह्ण एसपी ने पुलिस लाइन में स्थित शस्त्रागार और अस्पताल का भी निरीक्षण किया । एसपी ने निरीक्षण के दौरान सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए ह्ण पुलिस लाइन ग्राउंड में परेड की सलामी ली गयी ह्ण पुलिस लाइन में स्थित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

*रामगंगा का पानी खेतों में आने से ग्रामीण परेशान*

अमृतपुर फरुर्खाबाद। रामगंगा नदी मे तेजी से बढ़ रहे जलस्तर से अमृतपुर तहसील क्षेत्र के लोग परेशान हैं पिछले दो दिनों से रामगंगा नदी का पानी खेतों मे घुसने से लोग परेशान हैं जिससे रामगंगा नदी के किनारे बसे लोगों की रात की नींद हराम हो गई है ह्ण गंगा नदी की बाढ़ झेल चुके तहसील क्षेत्र के लोग पहले ही बहुत परेशान हो चुके हैं ।

 गंगा नदी की बाढ़ की जद मे आने वाले खेतों की फसलें पहले ही नष्ट हो चुकी हैं अब रामगंगा नदी के किनारे के गांवों मे भी रामगंगा का पानी भरने लगा है जिससे लोग खासे परेशान नजर आ रहे हैं लोगों को खेत में खड़ी फसलों के डूबने का डर सता रहा है गंगा नदी की बाढ़ मे पहले ही हरा चारा घास नष्ट हो गई थी जो अभी भी तैयार नहीं हो पाई है जिससे पशुपालक रामगंगा नदी के किनारे के खेतों से चारे की व्यवस्था करके लाते थे परंतु रामगंगा नदी की बाढ़ से इन खेतों मे भी चारा घास आदि समाप्त हो जायेगा जिससे पशुपालकों के सामने चारे की विकट समस्या पैदा हो जायेगी रामगंगा नदी का पानी अमैयापुर की पुलिया पर चलने लगा है।

 जिससे लोगों आवागमन मे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है रामगंगा नदी पानी अमैयापुर,बड़ागांव परतापुर,हरपालपुर, कोलासोता, भावन, गैलहर,बजीरपुर, चिड़िया महोलिया, आदि गांवों खेतों मे घुसने लगा है कोलासोता, हरपालपुर के खेतों मे रामगंगा नदी कटान कर रही है अलादपुर के भटौली गांव के पास रामगंगा के कटान से ग्रामीणों की नींद हराम हो गई है रामगंगा नदी का पानी राजेपुर कड़हर जाने रास्ते की कटे रोड पर चल रहा है जिससे ग्रामीणों द्वारा चंदा करके बनाया रास्ता बेकार हो गया है लोग नाव के सहारे आवागमन कर रहे हैं गंगा नदी के जलस्तर बढ़ रहा है।

*मां के साथ गई किशोरी गंगा के सोतानाला में डूबी, मौत*

अमृतपुर/ फरुर्खाबाद। रामगंगा की बाढ़ के पानी मे थाना क्षेत्र के ग्राम अमैयापुर निवासी अवनीश की पत्नी धन देवी अपनी भैंस नहलाने के लिए अमैयापुर सोतानाला नाला में गई थी उनके पीछे-पीछे चार वर्षीय पुत्री अन्यया भी गई धन देवी अपनी भैंस को नहलाने लगी बच्ची अनन्या पास ही पानी मे खेलने लगी अचानक पानी की धार के साथ अनन्या बहने लगी मां के शोर मचाने पर ग्रामीण भागकर मौके पर पहुंचे तब तक बच्ची डूब चुकी थी।

ग्रामीणों ने बच्ची की तलाश शुरू की तो घटना स्थल से लगभग 50 मीटर दूरी पर मसाल सिंह के गन्ने के खेत में बच्ची का शव उतरता दिखाई दिया। लोगों उसे बाहर निकाला अनन्या की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया ह्ण ग्रामीणों ने पुलिस व तहसीलदार कर्मवीर सिंह को सूचना दी ह्ण सूचना मिलते ही तहसीलदार कर्मवीर सिंह राजस्व निरीक्षक जयवीर सिंह यादव लेखपाल विमल कुमार तथा हल्का इंचार्ज नरसिंह यादव मौके पर पहुंचे गए पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।