/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png StreetBuzz *ग्राम लालपुर में बाल श्रम को लेकर छापेमारी की गई* सीतापुर
*ग्राम लालपुर में बाल श्रम को लेकर छापेमारी की गई*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बाल श्रम विभाग द्वारा कई प्रतिष्ठानों पर छापे मारे गए परन्तु बाल श्रम निरीक्षक के द्वारा कई बार फोन करने के बाद भी कोई जानकारी नहीं दी गई। जानकारी के अनुसार नगर के शहर बाजार स्थित एक रेस्टोरेंट जायका एवं मजाशाह चौराहे के निकट एक मिठाई विक्रेता एवं क्षेत्र के ग्राम लालपुर में बाल श्रम को लेकर छापेमारी की गई।

जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और अधिकांश दुकानदारों, कल कारखानों वालों ने अपने यहां से बाल श्रमिकों को हटा दिया। इस संबंध में बाल श्रम निरीक्षक को कई बार फोन करने के बाद भी उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया, ना ही कोई जानकारी दी गई। ज्ञातव्य है कि क्षेत्र में अधिकांश दुकानों एवं कारखाने में भारी संख्या में बाल श्रमिक काम करते हैं परंतु बाल श्रम विभाग द्वारा कभी कभार छापेमारी कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली जाती है।

*छह दिनों से खराब पड़ा ट्रांसफार्मर,भीषण गर्मी से ग्रामीणों का बुरा हाल*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र के ग्राम लच्छन नगर में विगत छह दिनों से खराब पड़ा ट्रांसफार्मर,भीषण गर्मी से ग्रामीणों का बुरा हाल। जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के ग्राम लच्छन नगर में पिछले 6 दिनों से बिजली का ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है।

ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया है कि 6 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है बिजली विभाग के एसडीओ व जेई से कई बार शिकायत की गई लेकिन ट्रांसफार्मर अभी बदला नहीं गया है, ग्रामीणों ने यह भी बताया कि भीषण गर्मी में लोगों का बुरा हाल है, जीना मुहाल हो गया है, इस समय बीमारियों से भी लोग परेशान हैं और भारी संख्या में लोग वायरल फीवर से बीमार है, बिजली न आने से भीषण गर्मी में समस्या और भी बढ़ गई है।

इस संबंध में ग्राम प्रधान विवेक शुक्ला ने बताया कि समस्या बेहद ही गम्भीर है, संबंधित अधिकारियों से बात की गई है लेकिन कोई भी संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई, इस संबंध में अवर अभियंता विद्युत विभाग विजय प्रकाश से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर गांव में पहुंच गया है और आज ही बदल कर चालू कर दिया जाएगा।

*ग्राम जगमालपुर से बलात्कर के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जगमालपुर से बलात्कर के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।

जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में उप निरीक्षक श्याम देव राम व पुलिस टीम के द्वारा सूचना के आधार पर दर्ज मुकदमा धारा 376, 3/4 पाक्सो एक्ट व 3 (2) (5) एसपी एसटी एक्ट में वांछित अभियुक्त वसीम पुत्र नसीम खां निवासी ग्राम जगमालपुर को उसके घर के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।

*आयुषमान भव मेले का अयोजन किया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर, बिलारिया, ढखेरा, खैरुल्लापर,में आयुषमान भव मेले का अयोजन किया गया ।

जिसके अंतर्गत विभिन्न स्वास्थ सेवाए जैसे गोल्डन कार्ड, परिवार नियोजन, कुष्ठ, मातृत्व स्वास्थ सेवाए , क्षय रोग, ओपीडी सेवाए आदि जन समुदाय में उपलब्ध कराई गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य मेले के साथ-साथ सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दवाइयां दी गई।

अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉ आनंद मित्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन 17 सितंबर से आगामी 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान महादान, अंगदान, स्वच्छ भारत मिशन, पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण आदि स्वास्थ सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

इस मौके पर डॉ आनंद मित्रा, डॉक्टर जामिद अली, डॉक्टर गोविंद गुप्ता, डॉक्टर नितेश वर्मा, डॉक्टर आदित्य, डॉ प्रज्ञा शरण आनंद, फार्मेसिस्ट दिनेश चंद्र गुप्ता एसके चौधरी, धर्मेंद्र मौर्य, गौरव सक्सेना बीपीएम, मनोज वर्मा, सीपीएम रतीभान एलटी, इंद्रेश भार्गव, आयुष्मान मित्र जय दीप मौर्य सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

*पंचायत भवन निर्माण में किया जा रहा खेल*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन(सीतापुर)- विकास खण्ड सकरन की ओडाझार ग्राम पंचायत में लगभग 23 लाख की लागत से बन रहे पंचायत भवन की बुनियाद में ही जब मानकों की अनदेखी की जा रही है। आगे भवन कैसा बनेगा इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।

विकास खंड की ग्राम पंचायत ओडाझार में मनरेगा से बनवाये जा रहे पंचायत भवन में मानक के अनुशार कार्य नही किया जा रहा है सीसी के पिलर में डाली गई सरियों की मोटाई एक समान नहीं हैं। जमीन की सतह के ऊपर से ही नौ इंच की दीवाल पुरानी जर्जर ईंटों से बनायी जा रही है। निर्माण कार्य बादल मौर्य ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा जिसमें सात किलोमीटर की दूरी पर स्थित देवतापुर ग्राम पंचायत के श्रमिक कार्य करने के लिए ठेके पर लगाए गए हैं।

जबकि नियमतः उसी ग्राम पंचायत के मनरेगा मजदूरों को लगाना होता है और मनरेगा से भुगतान करना होता है। लेकिन ठेकेदारी प्रथा से कराए जा रहे पंचायत भवन के निर्माण कार्य में ग्राम पंचायत के मनरेगा श्रमिकों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। सरकार गांव में सरकारी इमारतें बनाने के लिए काफी धन खर्च करती है। जिससे इमारत मजबूत और टिकाऊ बने। एक लम्बे समय तक प्रयोग में लाई जा सके लेकिन सरकारी धन का बंदर बाँट करने के लिए इन इमारतों को किसी तरह खड़ा कर दिया जाता है। जो कम समय में ही खराब हो जाती हैं।

मामले को लेकर एडीओ पंचायत दिनेश कुमार यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य की जाँच कराई जाएगी यदि निर्माण में मानकों की अनदेखी की जा रही है तो कार्यवाही की जायेगी।

*संदिग्ध परिस्थितियों में एक 65 वर्षीय महिला की मौत*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम किशनपुर के मजरा अमहा पुरवा में संदिग्ध परिस्थितियों में एक 65 वर्षीय महिला की मौत, पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम अमहापुरवा में सुरेश पुत्र परशुराम और सुरेश के मौसी का लड़का संदीप के मध्य मामूली विवाद के चलते शुक्रवार की रात बीच बराव करने आई 65 वर्षीय विमला पत्नी परशुराम गिर पड़ी जिनकी आज शनिवार को संदिग्ध

परिस्थितियों में मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि सुरेश पुत्र परशुराम का प्रार्थना पत्र मिला है मृतका के शरीर पर किसी भी तरह के कोई चोट के निशान नहीं पाए गए हैं, शव को पीएम के लिए भेजा गया है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

*कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में हो रहे निर्माण कार्य का खंड विकास अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- स्थानीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में हो रहे निर्माण कार्य का खंड विकास अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को खण्ड विकास अधिकारी रजनीश शुक्ला के द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में हो रहे बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य और कक्ष में लगाये जा रहे टायल्स का गहनता से निरीक्षण किया गया।

बता दें कि लच्छन नगर ग्राम पंचायत में विद्यालय स्थापित होने के तहत ग्रामप्रधान विवेक शुक्ला के द्वारा निर्माण कार्य व मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है। खंड विकास अधिकारी रजनीश शुक्ला ने निर्माण कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुऐ, विद्यालय के बगल में पानी निकासी की व्यवस्था को भी दुरुस्त कराये जाने के लिए ग्राम प्रधान को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और विद्यालय परिसर में साफ सफाई व्यवस्था बेहतर रखने के लिए भी निर्देशित किया।

*विवाहिता को दहेज के लोभी ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाला बाहर*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम में एक विवाहिता को दहेज के लोभी भेड़ियों ने मारपीट कर घर से बाहर निकाला। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पति सहित ससुराली जनों के विरुद्ध दर्ज किया अपराध।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली तालगांव क्षेत्र के एक ग्राम की महिला ने पुलिस को प्रार्थना पत्र लेकर आरोप लगाया है कि, उसकी शादी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रेउसा निवासी ओमकार पुत्र राजू के साथ 3 वर्ष पूर्व हुई थी उसका 1 वर्ष का पुत्र भी है ससुराली जान दहेज से संतुष्ट नहीं थे और उसके लिए उसे प्रताड़ित करते थे, पति व उसकी सास गुड़िया दहेज में ₹50000 नगद एवं एक मोटरसाइकिल की मांग को लेकर बराबर मार पीट करते थे इसी सदमें में उसके पिता की भी मौत हो गई।

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि विगत 28 अगस्त को पति व सास ने दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर घर से भगा दिया तब से वह अपने मायके में रह रही है। तिवारी प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि पति ओंमकार सास गुड़िया एवं एक अन्य रामनाथ पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम शादीपुर के विरुद्ध धारा 498A, 323 504 एवं दहेज अधिनियम की धारा 3 व 4 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

*जनता की शिकायतों का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें अधिकारी, डीएम का आदेश*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर- जनता की शिकायतों एवं समस्याओं को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारित करने के उद्देश्य से जनपद की सभी सात तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। तहसील महमूदाबाद में जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने आये हुये शिकायतकर्ताओं को सुना एवं जनता की शिकायतों एवं समस्याओं को समयान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश के साथ संबंधित अधिकारियों को अन्तरित किया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों और अधिकारियों को निर्देश दिये कि लाभार्थीपरक योजनाओं से संबंधित प्रकरणों का तेजी से निस्तारण किया जाये, जिससे पात्रों को समय से लाभान्वित किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण हो। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता द्वारा जो शिकायत की गई हैं उसका निस्तारण संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचकर गुणवत्ता पूर्ण करें। सभी अधिकारी अपने कार्य को पूरी तत्परता, गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को सुनकर उनके प्रभावी निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वन प्रभाग बृजमोहन शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरिपाल सिंह, जिला विकास अधिकारी हरिशचन्द्र प्रजापति, उपजिलाधिकारी महमूदाबाद शिखा शुक्ला, पुलिस क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

कहां कितनी शिकायतें प्राप्त व निस्तारित हुई

तहसील महमूदाबाद में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 57 शिकायतों में से 07 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इसी प्रकार से जनपद की अन्य तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील सिधौली में प्राप्त 58 प्रार्थना पत्रों में से 06, तहसील सदर में प्राप्त 17 प्रार्थना पत्रों में से 02, तहसील लहरपुर में प्राप्त 33 प्रार्थना पत्रों में से 05, तहसील मिश्रिख में प्राप्त 34 प्रार्थना पत्रों में से 04, तहसील महोली में प्राप्त 46 प्रार्थना पत्रों में से 04, तहसील बिसवां में प्राप्त 47 प्रार्थना-पत्रों में से 03 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष बची हुयी शिकायतों को पृष्ठांकित कर एक सप्ताह के अन्दर संबंधित अधिकारी को निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।

*स्वच्छता पखवाड़े के अंतिम दिन स्कूलों में बच्चों और अभिभावकों के साथ शिक्षकों ने भी ली व्यक्तिगत स्वच्छता को व्यवहार में लाने की शपथ*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में स्वच्छता पखवाड़े के अंतिम दिन स्कूलों में बच्चों और अभिभावकों के साथ शिक्षकों ने भी व्यक्तिगत स्वच्छता को व्यवहार में लाने की शपथ लेकर श्रमदान कर प्रांगण की सफाई की। स्वच्छता पखवाड़े में विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

प्राथमिक विद्यालय खानपुर सादात में शिक्षक रईस अहमद अंसारी तथा रेखा देवी ने इस मौके पर मौजूद लोगों का आह्वान किया कि जीवन में सदैव सफाई पर विशेष ध्यान रखें और घर में भी बच्चों को भोजन से पहले साबुन से हाथ धोने के लिए प्रेरित करें क्योंकि बचपन में जो आदत पड़ जाती है वह जीवन भर बनी रहतीं है। कार्यक्रम में शिक्षका कल्पना सोनी और विधालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आदि मौजूद थे।

प्राथमिक विद्यालय ईरापुर, जूनियर हाईस्कूल मानपुर, प्राथमिक विद्यालय शाहाबाद, जूनियर हाईस्कूल डिंगुरा पुर आदि में भी स्वच्छता पखवाड़े के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय प्रांगण में साफ सफाई कर स्वच्छता का संकल्प लिया गया।