*आकाशीय बिजली गिरने से एक बालक की मौत, पिता गंभीर रूप से झुलसा*
रुपईडीह(गोंडा)। खरगूपुर थाना क्षेत्र के छब्बीसवां गांव की ग्राम पंचायत केवलपुर में आकाशीय बिजली गिरने से एक बालक की मौत हो गई तथा पिता गंभीर रूप से झुलस गया। जिसका इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।ग्राम प्रधान किरण देवी ने बताया कि छब्बीसवां गांव के निवासी निबरे मौर्य(48) अपने पुत्र आकाश बाबू मौर्य को लेकर सब्जी के खेत में गया था और वही काम कर रहा था।
दोपहर लगभग 1:00 बजे तेज बारिश गड़ाहट के साथ पानी बरस रहा था। तभी अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे आकाश बाबू मौर्य(14) की मौके पर ही मौत हो गई। तथा उसका पिता ने गंभीर रूप से झुलस गया। जिसका इलाज ग्राम पंचायत के ही मजरा गंगापुर में लोकमंगल अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना से परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं पर गांव के सभी लोगों की आंखें नम हैं।
इतनी बड़ी घटना होने से सभी लोग स्तब्ध है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुलायम सिंह यादव ने बताया कि निबरे मौर्य के आकाश बाबू मौर्य यही एक लड़का था। और तीन बेटियां रामदुलारी(19) अंगीता(16) तथा महक(6) हैं।मृतक की मां शीला देवी ने रोते हुए बताया कि उनका एक ही बेटा था।अब उनका बुढ़ापे का सहारा ही नहीं रहा।थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Sep 17 2023, 18:05