*गोपालदास पुल में निर्माणः अनियमताओ के बीच पुल बनाने में जुटे मजदूर, सीमेंट की गुणात्तवा पर उठ रहे सवाल*
सुल्तानपुर - उत्तर प्रदेश के जिला सुल्तानपुर में पिछले कई सालों से जर्जर और अनदेखी का मार झेल रहे बाबा गोपालदास पुल का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। हालांकि, निर्माणकार्य में अनियमितता बरते जाने की बात सामने आ रही है। गोपाल दास पुल को बनाने में जुटे मजदूर बिना सेप्टी किट धारण किए काम कर रहे हैं। अभी हाल ही में सरिया का गट्ठर गिरने से मजदूर गंभीर रूप से पर घायल हो गा था। जिसे आनन फानन में ठेकेदारों द्वारा अस्पताल में कराया गया भर्ती।
राज कंट्राशन के ठेकेदारों के मनमाने रवैए के कारण मजदूरों को बिना सेफ्टी किट के काम कराया जा रहा है। पुल के उपयोग में लाए जा रहे सीमेंट पर स्थानीय लोगों की फुसफुहाट शुरू हो गई है।
बताते चलें कि अयोध्या-प्रयागराज राजमार्ग पर शहर के बीचो बीच अंग्रेजों द्वारा बनाया गया गोपालदास का पुल जर्जर हो चुका था। शहर में लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए शहर में सड़क चौड़ीकरण का कार्य हुआ, जिसमें ये पुल भी चौड़ीकरण में शामिल है। इसी कारण इसे ध्वस्त कर अब चौड़ीकरण के साथ नए पुल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। हालांकि, निर्माणकार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं।
Sep 16 2023, 15:28