*विद्युत विभाग के अधिकारियों को किसानों की चेतावनीः 25 सितंबर को होगा आंदोलन, कहा-रातभर ना सोयेंगे और ना सोने देंगे*
सुल्तानपुर - उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में किसानों ने विधुत विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। किसानों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को खुली चेतावनी दी है। पांच सूत्रीय मांगो को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक बैनर तले अधीक्षण अभियंता के कार्यालय का किया घेराव। जिमसें विधुत विभाग कर्मियों के मनमाने रवैये से विद्युत बिल निकालने और लाइन फेज बदलने सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक बैनर तले किसानों ने विधुत विभाग के संविदा कर्मियों के खिलाफ मोर्चा खोला है। अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरने पर बैठे किसानों का कहना है बिजली दो तो बिल लो,किसान यूनियन जिंदाबाद,हमारी मांगे पूरी हो,चाहे जो मजबूरी हो। इसी नारे के साथ विधुत कर्मियो के खिलाफ मोर्चा खोल कर धरने पर बैठे किसानों ने आरोप लगाया है कि बिना मीटर रीडिंग देखे ही बिल निकाल पकड़ा दिया जाता है। पहले ग्रामीण क्षेत्र की लाइन शहर से चलती थी तो बिजली की समस्याएं नहीं होती थी लेकिन जब से ग्रामीण क्षेत्र से बिजली जोड़ दिया गया है। तब से बिजली कब आती है या कब आयेगी कोई पता नहीं।
वही कर्मराज ने चेतावनी देते हुए कहा कि यही हंडा यही कंडा और यहीं हमारा झंडा गड़ेगा। विद्युत फाल्ट होने पर शिकायत के बवाजूद विधुत व्यवस्था बहाल नही होने के साथ साथ अन्य मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संघठन की जिलाध्यक्ष और महासचिव ने कहा कि अगर जल्द ही हमारी समस्याओं का निस्तारण नही किया गया तो आगामी 25 सितम्बर के बड़े आंदोलन की तैयारी कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जो अनवरत चलता रहेगा। वही अध्यक्ष ने कहा कि रातभर यही कार्यक्रम चलेगा,न रातभर सोयेंगे और इनको सोने देंगे।
वही इस पूरे मामले में जब अधीक्षण अभियंता राकेश प्रसाद से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बहुत ही अच्छे समय में मुलाकात और बात हुई है।इसकी सभी मांगों को जल्द ही पूरा किया जाएगा।
Sep 16 2023, 14:45