/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *अभियान चलाकर बनाए जाएंगे पात्रों के आयुष्मान कार्ड* *रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव* Bhadohi
*अभियान चलाकर बनाए जाएंगे पात्रों के आयुष्मान कार्ड* *रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव*

भदोही- यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए लोगों को महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं से संतृप्त करने के लिए आयुष्मान भवः अभियान महामहिम राष्ट्रपति ने शुरू की है। इसके तहत 17 सितंबर से आयुष्मान मेला की शुरुआत होगी। यह मेला समस्त सीएचसी, पीएचसी पर प्रत्येक रविवार को इसके अलावा उपकेंद्र स्तरीय एवं नगरीय हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर प्रत्येक शनिवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन भी किया जाएगा। इसकी जानकारी को बीडा सभागार में जिलाधिकारी गौरांग राठी ने प्रेस वार्ता में दी।

उन्होंने बताया कि जिले में 93016 आयुष्मान भव योजना के कार्ड बनाए जा चुके हैं। अब इस योजना का अभियान चलाकर पात्र लाभार्थियों के कार्ड बनाए जाने हैं, जो ढाई लाख से पौने तीन लाख तक हो सकती है। डीएम ने बताया कि कार्ड केवल पात्रों के बनाए जाएंगे। शनिवारों को होने वाले स्वास्थ्य मेले में पहुंच कर लोग विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसमें उच्च रक्तचाप, मधुमेह, सामान्य कैंसर, टीबी आदि रोग हैं। संचारी सेवाओं और उनके उन्मूलन के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जाएगा जो इलाज और रोकथाम योग्य है।

प्रत्येक शनिवार होने वाले स्वास्थ्य मेले में प्रथम सप्ताह में गैर संचारी रोगों से सम्बन्धित गतिविधियां द्वितीय सप्ताह टीबी, कुष्ठ एवं अन्य संचारी रोगों से सम्बन्धित गतिविधियां, तीसरे सप्ताह मातृ एवं बाल स्वास्थ्य तथा पोषण से सम्बन्धित गतिविधियों तथा चौथे सप्ताह जन जातीय क्षेत्रों में नेत्र देखभाल पर सुविधाएं मिलेंगी। वार्ता मे सीएमओ डाॅ. एसके चक भी मौजूद रहे।

*भदोही के युवा नेता दीपक मिश्रा बने भाजपा के जिलाध्यक्ष*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भदोही में युवा नेता दीपक मिश्रा नए जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं। इसके पहले विनय श्रीवास्तव बीते पांच सालों से जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। ज्ञानपुर के उमरिया निवासी दीपक मिश्रा भाजपा के जिला महामंत्री रह चुके हैं।

इनकी जिले में युवा और सक्रिय नेताओं में पहचान है। इनका परिवार शुरू से ही भाजपा से जुड़ा हुआ है। संघ के बड़े नेताओं के बीच इनके परिवार की अच्छी पैठ रही है। बीते विधानसभा व निकाय चुनावों में पार्टी के लिए किए गए कार्यों का इन्हें इनाम मिला है।

गणेश पूजनोत्सव 19 से, तैयारी शुरू

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव 

भदोही। नगर व ग्रामीणों क्षेत्रों में गणेश पूजा धूमधाम से मनाया जाएगा । इसे लेकर तैयारी शुरू हो गई है। साफ सफाई के साथ ही पूजन पंडाल बनाए जा रहे हैं। 19 सितंबर से गणेश पूजनोत्सव का आयोजन किया जाएगा। श्री गणेशोत्सव मंडल क्लब पश्चिमी मोहाल श्री गणेशोत्सव मंडल क्लब दुर्गाजी गली सदर मोहाल , श्री गणेश पूजा उत्सव खड़हट्टी मोहाल,बाल गणेश उत्सव मंगल खड़हट्टी मोहाल, गणेश उत्सव मंडल पसियान महाल आदि के साथ ग्रामीण क्षेत्रों पूरा गोयन,सुजातपुर आदि स्थानों पर तैयारी शुरू है।

भदोही में 25 हजार का इनामी गौ-तस्कर गिरफ्तार

नितेश श्रीवास्तव 

भदोही में पुलिस ने एक 25 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। बताया जाता है कि गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित अभियुक्त पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त गौ तस्करी करने वाली गैंग का शातिर सदस्य है। भदोही की पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन के निर्देश पर पुलिस के द्वारा शातिर, पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जितने भी इनामियां अभियुक्त हैं। जो पेशेवर अपराधी हैं।

 उनकी गिरफ्तारी और उन पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने इनामी को पकड़ा है।अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि पुलिस टीम के द्वारा थाना गोपीगंज पर पंजीकृत गौवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम व गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त मिथुन नट को ज्ञानपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि मिथुन नट वाराणसी का रहने वाला है। यह गौ तस्करी करने वाले गैंग का शातिर सदस्य है। उसकी गैंग के लोगों को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह पटेल, मिराज अली और संतोष शामिल रहे।

*जिला चिकित्सालय की महिला चिकित्सक डेंगू संक्रमित*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव



भदोही । जिले में संक्रामक बीमारियों के बढ़े खतरे के बीच जिला चिकित्सालय की एक महिला चिकित्सक भी डेंगू की चपेट में आ गई हैं। हालांकि डेंगू से संक्रमित होने के बाद वे बीते एक सप्ताह से अवकाश पर चल रही हैं। जिला चिकित्सालय की महिला चिकित्सक के डेंगू से ग्रसित होने के बाद स्वास्थ्य महकमा सतर्क है। इसके पहले दो लोगों की रिपोर्ट डेंगू पॉजीटिव आ चुकी है।

जिला चिकित्सालय के सीएमएस डाॅ. राजेंद्र कुमार ने बताया कि एक महिला चिकित्सक पांच सितंबर को लखनऊ गई थीं। इसके बाद छह सितंबर से वे लगातार अवकाश पर चल रही हैं। विभाग को दिए मेडिकल लीव में उन्होंने डेंगू का हवाला दिया है। बताया कि महिला चिकित्सक की डेंगू ग्रसित होने के बाद लगातार उनकी मॉनीटिरिंग हो रही है। वे पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं और दो से तीन दिनों के भीतर चिकित्सालय आएंगी।

उन्होंने यह भी बताया कि चिकित्सालय में इस तरह का कोई असर नहीं है।चिकित्सालय में न तो दवा का छिड़काव हुआ है और न ही किसी की जांच कराई गई है। सभी स्वास्थ्यकर्मी स्वस्थ्य हैं। अगर किसी में कोई लक्षण दिखता है तो जांच कराई जाएगी। इसके पहले सुरियावां के कड़ोर और भदोही के घमहापुर वार्ड में दो डेंगू मरीज मिल चुके हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग वहां पर नियमित दवाओं का छिड़काव कर लोगों को साफ-सफाई के लिए प्रेरित कर रहा है।
*मौसम में उतार - चढ़ाव जारी अस्पताल में मरीजों की भीड़*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव



भदोही। जिले में बृहस्पतिवार को भी क‌ई इलाकों में हल्की बारिश हुई। हालांकि दिनभर उसम का असर होने से लोग परेशान दिखे। दोहरे मौसम के कारण लोगों का जीना मुहाल रहा। बृहस्पतिवार को भी जिला चिकित्सालय की ओपीडी में मरीजों की भीड़ देखी गई। जिले में बीते तीन - चार दिनों से मौसम में उतार - चढ़ाव का असर देखा जा रहा है। इससे चिकित्सालय में मौसमी बीमारी से ग्रसित लोगों की भीड़ पहुंच रही हैं।

बृहस्पतिवार को भी जिले में दोहरे मौसम का असर देखा गया। जहां सुबह धूप और उमस भरा मौसम रहा तो वहीं शाम होते-होते गरज - चमक के साथ हल्की बारिश भी हुई। इससे उसम से थोड़ी देर के लिए लोगों को राहत मिलता नजर आया।

उतार - चढ़ाव भरे मौसम में चिकित्सक लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं। चिकित्सकों का मानना है कि इस मौसम में जरा भी लापरवाही बरतने पर सर्दी, जुकाम, और वायरल फीवर की चपेट में ले सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि दो दिनों तक मौसम सुहाना बना रहेगा।
मिर्जापुर लूटकांड के बाद बढ़ी सतर्कता

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। मिर्जापुर जनपद में मंगलवार को कैश बैन लूट के बाद से जनपद में प्रशासन सतर्क हो गया है। बृहस्पतिवार को विभिन्न स्थान पर पुलिस और यातायात विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जांच अभियान चलाया गया। ज्ञानपुर के दुर्गागंज त्रिमुहानी,सरोई, रजपुरा चौराहा, दुर्गागंज, के छनौरा, वरुणा नदी आदि स्थानों पर बाइक और चार पहिया वाहन की जांच की गई। 

ज्ञानपुर दुर्गागंज त्रिमुहानी पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती की उपस्थिति में ज्ञानपुर सदर के प्रभारी निरीक्षक अश्विनी त्रिपाठी और ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बाइक सवारों का चालान काटा गया।
*बाहुबली विजय मिश्र के करीबी पर प्रशासन ने कसा शिकंजा*



*सतीश मिश्र का 8 करोड़ का मकान होगा कुर्क, डीएम ने दिए आदेश*


*नितेश श्रीवास्तव*


भदोही जिला प्रशासन के द्वारा पूर्व विधायक बाहुबली विजय मिश्रा और उनके करीबियों पर लगातार बड़ी कार्रवाई की जा रही है।


इसी कड़ी में गैंगस्टर एक्ट के तहत बाहुबली विजय मिश्रा के करीबी सतीश मिश्रा के 8 करोड़ 25 लाख रुपए की कीमत के एक दो मंजिला मकान को कुर्क करने का आदेश जिला मजिस्ट्रेट ने दिया है। जल्द ही प्रशासन की टीम आधुनिक सुविधाओं से युक्त दो मंजिला मकान को कुर्क करने जाएगा।


पूर्व विधायक विजय मिश्रा की गैंग के सक्रिय सदस्य सतीश मिश्रा ने प्रयागराज के बाघम्बरी आवास योजना अल्लापुर में अपनी पत्नी और सास के नाम से आधुनिक सुविधाओं से युक्त दो मंजिला मकान 8 करोड़ 25 लाख रुपए की कीमत से क्रय किया था।


पुलिस के मुताबिक आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन से यह संपत्ति क्रय की गई थी। जिला मजिस्ट्रेट गौरांग राठी ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मकान को कुर्क करने का आदेश पारित कर दिया है।पुलिस के मुताबिक सतीश मिश्रा 2007 से अपराध जगत में सक्रिय है।


पुलिस के अनुसार विजय मिश्रा का करीबी सतीश मिश्रा माना जाता है। आपको बता दें कि इसके पूर्व में भी प्रशासन ने विजय मिश्रा और उनके गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों की संपत्तियां कुर्क की है।


लगातार पुलिस ऐसी संपत्तियों को चिह्नित करने में जुटी है। जो आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन से बनाई गई है।
*कैन वैन की सुरक्षा सख्त पर एटीएम बूथ पर गार्ड नहीं*


*नितेश श्रीवास्तव*


भदोही। मिर्जापुर में कैश बैन की सुरक्षा में तैनात गार्ड को गोली मारकर हुई लाखों की लूट के बाद जनपद में पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है।


पुलिस की ओर से जगह - जगह सघन तलाशी अभियान चलाकर वाहनों की तलाशी ली जा रही है, लेकिन अगर बात करें एटीएम के सुरक्षा की उसको लेकर कुछ खास सतर्कता नहीं देखी गई।


पड़ताल की गई तो क‌ई जगहों पर एटीएम में गार्ड तैनात नहीं दिखे। हालांकि एटीएम कैश बैन के साथ सुरक्षा गार्ड हथियारों से लैस और सतर्क दिखें। जिले में एटीएम और कैश बैन की सुरक्षा को लेकर खास एहतियात बरती जा रही है।

पड़ताल में जगह - जगह पुलिस की सतर्कता के साथ बैंकों में विशेष सुरक्षा इंतजाम दिखे गए। कैशवैन की सुरक्षा में तो गार्ड हैं, लेकिन एटीएम बूथों पर कोई नहीं। जहां बैंक है वहां एटीएम की सुरक्षा की सुरक्षा की जिम्मेदारी बैंक वाले गार्ड ही संभालते हैं। बाकी जगह बूंद खाली ही रहता है।


ज्ञानपुर में एसबीआई, यूनियन बैंक, इंडिया बैंक के अलावा पंजाब बैंक के एटीएम में सुरक्षा गार्ड नहीं दिखे। हालांकि भदोही में बैंक आफ इंडिया पहुंची कैन वैन में तैनात गार्ड पूरी तरह से हथियारों से लैस दिखा। वहीं बात करें गोपीगंज, भदोही, सुरियावां,व घोसिया जैसे प्रमुख इलाकों में तो वहीं भी एटीएम में गार्ड नहीं दिखे।


मिर्जापुर लूटकांड के बाद सतर्कता बढ़ा दी गई है। जिले के सभी प्रमुख चौराहों व सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस चेकिंग कर रही है। इसके अलावा बैंकों में भी विशेष सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दिया गया है। इसके अलावा पूर्व में लूटकांडों में शामिल अपराधियों की निगरानी भी तेज कर दी गई है।

राजेश भारती अपर पुलिस अधीक्षक
*दम तोड़ रही फसलों को बारिश से मिली संजीवनी*


*नितेश श्रीवास्तव*


भभदोही। काफी दिनों बाद कालीन नगरी में बृहस्पतिवार को बाहर के स्टेशन रोड पर जल भराव हो गया।


हालांकि गांवों में दम तोड़ रही फसलों को संजीवनी मिली । सुबह से ही तीखी धूप, भीषण गर्मी व उमस का क्रम बना था।


दोपहर में करीब दो बजे से तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई। मौसम के बाद भी कम बारिश ने मानसून के पूर्वानुमानों को धता बताते हुए सोचने पर मजबूर कर दिया है। जून, जुलाई, अगस्त माह में बारिश नहीं हुई, जो क्रम सितंबर में भी जारी है।


हालांकि, बीच - बीच में कभी कभार हुई बारिश ने संजीवनी देने का काम किया।

इस दौरान भीषण गर्मी, उसम के कारण लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। जिसके कारण धान को छोड़कर अन्य खरीफ फसलों की छींटाई व बोआई नहीं हो पाई थी। सिंचाई के अभाव में फसलें दम तोड़ रही थी।