*गुंडा गिरोह पर कानून का सिकंज्जा टाइट होता देख परिजनों में मचा हड़कंप*
![]()
मुजफ्फरनगर। चंधेड़ी रोड बुढ़ाना में आवारा लडको का एक डॉन नाम से गिरोह सक्रिय हैं जो आए दिन मारपीट करता रहता है , इन के परिजन इन्हें लगता है खुली छूट देते , पहले तो पीड़ित पर डरा धमका कर फैसला कर लेने का दबाओ बनाते है , पीड़ित के नहीं मानने पर उसे तथा उस की मदद करने वालों पर भी बे शर्मी की सभी हदें पार कर गंदे , झूठे बे बुनियाद आरोप लगा कर उन्हे दबाओ में ले कर मन मर्जी का फैसला करा लिया जाता है,, आरोपी साफ बच निकल कर फिर अन्य घटना को अंजाम देते है, बाद में समाज और मौहल्ले के लोगों के नसीहत करनें पर सपथ पत्र दे कर खुद के आरोपों को गलत बताते हैं,, जो इन से ये गंदा खेल खिलवा रहे हैं , उन्हें शर्म से डूब मरना चाहिए।
इस तरह की गन्दगी को समाज से दूर करने में कानून की मदद करनी चाहिए,, वर्तमान में ूङ्म, साहब बुढ़ाना बहुत ही गहराई से उच्च अधिकारियों के आदेश पर जांच कर रहे हैं,, कोतवाल साहब , और कस्बा इंचार्ज साहब के संज्ञान में सच्चाई है,जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी सामने हो जाएगा, झूठ के कभी पैर नहीं होते ,, बड़े कहते है सत्य परेशान हो सकता है , पराजित नहीं,, कुछ माननीय, कुछ प्रधान बनने का ख्वाब देखने वाले , चाहते है अपना वोट बैंक पक्का करने के चक्कर में इस मामले को हल्का फुल्का कर के दबा दिया जाए,, आरोपी अपनी आडियो में खुद आरोप स्वीकार कर रहे है , देखते समय क्या न्याय दिलाता हैं।







Sep 15 2023, 20:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.7k