/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *परेड की एसपी ने ली सलामी,किया शाखाओ का निरीक्षण* Farrukhabad1
*परेड की एसपी ने ली सलामी,किया शाखाओ का निरीक्षण*

फरुर्खाबाद। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली ह्ण इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने परेड में शामिल पुलिस नौजवानों को कर्तव्य निष्ठा का पाठ पढ़ाया और पूरी ईमानदारी से ड्यूटी करने के दिशा निर्देश भी दिए । परेड की सलामी देने के बाद पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में स्थित मेस का औचक निरीक्षण किया।

इसके बाद यू0पी0-112, परिवहन शाखा, सीपीसी कैंटीन, कन्ट्रोल रूम, बैरक को भी देखा ह्ण एसपी ने पुलिस लाइन में स्थित शस्त्रागार और अस्पताल का भी निरीक्षण किया । एसपी ने निरीक्षण के दौरान सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए ह्ण पुलिस लाइन ग्राउंड में परेड की सलामी ली गयी ह्ण पुलिस लाइन में स्थित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

*रामगंगा का पानी खेतों में आने से ग्रामीण परेशान*

अमृतपुर फरुर्खाबाद। रामगंगा नदी मे तेजी से बढ़ रहे जलस्तर से अमृतपुर तहसील क्षेत्र के लोग परेशान हैं पिछले दो दिनों से रामगंगा नदी का पानी खेतों मे घुसने से लोग परेशान हैं जिससे रामगंगा नदी के किनारे बसे लोगों की रात की नींद हराम हो गई है ह्ण गंगा नदी की बाढ़ झेल चुके तहसील क्षेत्र के लोग पहले ही बहुत परेशान हो चुके हैं ।

 गंगा नदी की बाढ़ की जद मे आने वाले खेतों की फसलें पहले ही नष्ट हो चुकी हैं अब रामगंगा नदी के किनारे के गांवों मे भी रामगंगा का पानी भरने लगा है जिससे लोग खासे परेशान नजर आ रहे हैं लोगों को खेत में खड़ी फसलों के डूबने का डर सता रहा है गंगा नदी की बाढ़ मे पहले ही हरा चारा घास नष्ट हो गई थी जो अभी भी तैयार नहीं हो पाई है जिससे पशुपालक रामगंगा नदी के किनारे के खेतों से चारे की व्यवस्था करके लाते थे परंतु रामगंगा नदी की बाढ़ से इन खेतों मे भी चारा घास आदि समाप्त हो जायेगा जिससे पशुपालकों के सामने चारे की विकट समस्या पैदा हो जायेगी रामगंगा नदी का पानी अमैयापुर की पुलिया पर चलने लगा है।

 जिससे लोगों आवागमन मे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है रामगंगा नदी पानी अमैयापुर,बड़ागांव परतापुर,हरपालपुर, कोलासोता, भावन, गैलहर,बजीरपुर, चिड़िया महोलिया, आदि गांवों खेतों मे घुसने लगा है कोलासोता, हरपालपुर के खेतों मे रामगंगा नदी कटान कर रही है अलादपुर के भटौली गांव के पास रामगंगा के कटान से ग्रामीणों की नींद हराम हो गई है रामगंगा नदी का पानी राजेपुर कड़हर जाने रास्ते की कटे रोड पर चल रहा है जिससे ग्रामीणों द्वारा चंदा करके बनाया रास्ता बेकार हो गया है लोग नाव के सहारे आवागमन कर रहे हैं गंगा नदी के जलस्तर बढ़ रहा है।

*मां के साथ गई किशोरी गंगा के सोतानाला में डूबी, मौत*

अमृतपुर/ फरुर्खाबाद। रामगंगा की बाढ़ के पानी मे थाना क्षेत्र के ग्राम अमैयापुर निवासी अवनीश की पत्नी धन देवी अपनी भैंस नहलाने के लिए अमैयापुर सोतानाला नाला में गई थी उनके पीछे-पीछे चार वर्षीय पुत्री अन्यया भी गई धन देवी अपनी भैंस को नहलाने लगी बच्ची अनन्या पास ही पानी मे खेलने लगी अचानक पानी की धार के साथ अनन्या बहने लगी मां के शोर मचाने पर ग्रामीण भागकर मौके पर पहुंचे तब तक बच्ची डूब चुकी थी।

ग्रामीणों ने बच्ची की तलाश शुरू की तो घटना स्थल से लगभग 50 मीटर दूरी पर मसाल सिंह के गन्ने के खेत में बच्ची का शव उतरता दिखाई दिया। लोगों उसे बाहर निकाला अनन्या की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया ह्ण ग्रामीणों ने पुलिस व तहसीलदार कर्मवीर सिंह को सूचना दी ह्ण सूचना मिलते ही तहसीलदार कर्मवीर सिंह राजस्व निरीक्षक जयवीर सिंह यादव लेखपाल विमल कुमार तथा हल्का इंचार्ज नरसिंह यादव मौके पर पहुंचे गए पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

*डीएम ने विकास कार्यों की प्रगति धीमी होने पर जताई नाराजगी*

फरुर्खाबाद । विकास कार्यो की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सहभागिता योजना में दिए गए गोवंश भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया की स्वास्थ्य विभाग में परिवार नियोजन, आयुष्मान कार्ड योजना की प्रगति काफी स्लो है।

जिलाधिकारी ने सुधार करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत राज अधिकारी को लंबित जांचों की रिपोर्ट/ सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिला कार्यक्रम अधिकारी को सप्ताह में एक बार ठफउ वार्ड का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन ग्रामीण योजना के अंतर्गत निमार्णाधीन परियोजनाओं के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। लीकेज/बंद पेयजल परियोजनाओं को ठीक कराने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

*काश्तकार को घर से बेदखल करने पर किसान यूनियन ने दी आंदोलन की चेतावनी डीएम को सौंपा ज्ञापन*

फर्रुखाबाद l भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष ने गुरुवार को दर्जनों पदाधिकारी के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा है जिसमें कहा है कि काश्तकार मदन सिंह ब विकलांग भाई कुलदीप को अवैध तरीके से कार्रवाई करके उसको घर से बेदखल कर दिया है l उन्होंने जिला अधिकारी से तत्काल रोके जाने की मांग की है, l

उन्होंने कहा कि यदि कार्रवाई नहीं रोकी गई तो किसान यूनियन आंदोलन करने को मजबूर होगी उन्होंने कहा कि तहसील सदर के मौज गुड़गांव में 200 लोगों के मकान ग्राम समाज की सुरक्षित जमीन पर बने हुए हैं , किंतु लेखपाल और राजस्व कर्मियों द्वारा व्यक्तिगत रंजिश से काश्तकार को परेशान किया जा रहा है l

इस मौके पर इस मौके पर प्रभाकांत मिश्रा मंडल उपाध्यक्ष संजय कुमार सत्य राम राजपूत साहब सिंह नंदकिशोर विजय सिंह सहित यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे l

*चार उप निरीक्षकों का झांसी रीजन के लिए हुआ स्थानांतरण, दी गई विदाई*

अमृतपुर।फरुर्खाबाद। थाना में तैनात एक साथ चार उप निरीक्षकों का स्थानांतरण झांसी परिक्षेत्र के लिए हो गया है ह्ण जिस पर गुरुवार को चारों उपनिरीक्षकों को थानाध्यक्ष संत प्रकाश पटेल ने अपने सभी कर्मचारियों के साथ माल्यार्पण करते हुए विदाई दी गई।

विदाई के दौरान साथियों की आंखें नम हो गई ह्ण उपनिरीक्षक कमलेश राजपूत ,प्रेम शंकर यादव हीरालाल, अखिलेश कुमार ने अपनी विदाई समारोह में कहा कि हमेशा अमृतपुर की जनता याद आती रहेगी यहां की जनता ने जो प्यार और सहयोग दिया वह सराहनीय और सदैव याद रहेगा थानाध्यक्ष संत प्रकाश पटेल ने बताया कि थाने से एक साथ चार उप निरीक्षकों के स्थानांतरण हो जाने से दो हल्का खाली हो गए हैं जिसको पूरा करने के लिए अधिकारियों से मांग की जाएगी जिससे थाने की व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके।

*मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा गया*

फरूर्खाबाद। फरुर्खाबाद विकास मंच के दर्जनों पदाधिकारी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति को दिया है जिसमें कहा है कि जनपद से निकलने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को लेकर जनपद के वासी आपसे एक स्वर में मांग करते हैं कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार दोनों के ड्रीम प्रोजेक्ट ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे जैसा की पूर्व में यह गाजियाबाद से शुरू होकर हापुड़ बुलंदशहर, कासगंज से फरुर्खाबाद होता हुआ कानपुर के लिए जा रहा था ।

अभी इसकी डीपीआर फाइनल नहीं है पर अब सुनने में आ रहा है कि इसको फरुर्खाबाद से हटाकर कासगंज एटा मैनपुरी होते हुए निकाला जाएगा ह्ण मंच के पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि जनपद में कोई भी एक्सप्रेसवे नहीं है और ना ही कोई फोरलेन सड़क है, मैनपुरी जनपद से होकर नेशनल हाईवे जीटी रोड एवं लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे स निकलता है।

जनपद से पूर्व में प्रस्तावित गंगा एक्सप्रेसवे जो की फरुर्खाबाद जनपद से होकर निकल रहा था उसको भी शाहजहांपुर होकर निकाल दिया गया जिस कारण से जनपद से वह एक्सप्रेस भी होकर नहीं निकल पाया और अब इस एक्सप्रेसवे को भी जनपद से दूर हटाकर जनपद वासियों के साथ में घोर अन्याय किया गया ।

जनपद वासियों ने लगातार सांसद और जनपद की विधानसभा की सीटों से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को विजयी बनाया था कि विकास होगा लेकिन जनपद के साथ सौतेला व्यवहार जनपद वासियों को कचोट रहा है ह्णउन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को जनपद से ही होकर निकाला जाए जिससे कि जनपद वासियों को इसका लाभ मिले और जनपद में विकास के साथ-साथ रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेंगे। किस दौरान इंस्टाग्राम इस मौके पर मंच के अध्यक्ष आशीष मिश्रा भईयन मिश्रा, अरविंद के बाथम विमलेश मिश्रा राजा सिंह राजन दीक्षित राघव दुबे राजीव राजपूत रामकुमार अब्दुल मुईद जाफरी मौजूद रहे ।

*कटान हुआ तेज, प्रशासन ने अलाहदपुर भटौली के लोगों से सुरक्षित जगह पर जाने के दिए निर्देश*

अमृतपुर l फर्रुखाबाद l तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत अलाददपुर भटौली में रामगंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और वहां पर कटान भी हो रहा है जिससे कई मकान कटान की कगार पर है l उप जिलाधिकारी ने कानून और लेखपाल को जमीन खोजने के निर्देश दिए हैं l ग्रामीण बताते हैं कि राम गंगा नदी का जलस्तर ऐसे ही बढ़ता रहा तो जो मकान बच्चे हैं उनको काटने में समय नहीं लगेगा ।

ग्रामीण बालवीर पुत्र सियाराम बताते हैं कि पिछली बार भी ऐसे ही कटान हो रहा था तब यहां पर जिला अधिकारी के द्वारा मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया था । और संबंधित लेखपाल कानूनगो को दिशा निर्देश दिए गए थे कि जिन लोगों के मकान कटान की कगार पर है उनको रहने के लिए पटटे व आवास सूची में नाम अंकित किया जाए। अभी भी कटान की कगार पर रह रहे।

लोगों को ना तो पट्टे मिले और ना ही आवास सूची में ग्रामीणों के नाम अंकित किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब हमारे पास रहने के लिए कोई जगह भी तो नहीं बची है। तो हम कटान की स्थित में कहां पर रहे और हम लोगों के नन्हे मुन्ने भी कहां रहेंगे । उच्च अधिकारियों के दिए गए दिशा निर्देश को पलीता लगाते नजर आ रहे है l

तहसील क्षेत्र के संबंधित अधिकारी ग्रामीण बलवीर पुत्र सियाराम , अखिलेश पुत्र बलवीर , नीरज पुत्र बलवीर, कुलदीप पुत्र महेंद्र, संजीव पुत्र महेंद्र,सरोजा देवी सहित ऐसे कई लोग हैं जिनको अभी तक आवास व पटटे तक नहीं मिले है। जिलाधिकारी ने बीते दिनों रामगंगा कटान का दौरा किया था तो उन्होंने कहा था कि जो लोग आवास और पट्टे से वंचित हैं। उन व्यक्तियों को तत्काल आवास सूची में नाम अंकित कर पट्टा उपलब्ध कराए जाएं।

बृहस्पतिवार को रामगंगा ने अपना फिर से विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है और तेज बहाव से कटान शुरू हो रहा है। जिसकी सूचना उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह को दी गई l

एसडीएम ने कानूनगो अजय कुमार शुक्ला लेखपाल कुलदीप तिवारी रविंद्र वर्मा को तत्काल प्रभाव से भेजा। जो व्यक्ति कटान की चपेट में आ रहे हैं उनको घर से निकालकर किसी दूसरे स्थान पर जाने को निर्देशित किया। लंच पैकेट भी देने के लिए कहा है ।

*सीडीओ ने निर्माण हो रहे चक मार्गों का किया निरीक्षण*

फर्रुखाबाद l मुख्य विकास अधिकारी ने गुरुवार को ग्राम पंचायत पतौजा एवं गदनपुर देवराजपुर विकास खण्ड कमालगंज में मनरेगा के तहत निर्माण कराए जा रहे चकमार्गों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी कमालगंज, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, ग्राम सचिव, ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित रहे।

निरीक्षण के समय मनरेगा कार्यों पर सीआईबी बोर्ड नहीं लगा पाया गया, जिसे लगवाने के निर्देश दिए गए।

ग्राम पंचायत पतौजा में जहानगंज मोहम्मदाबाद रोड से राठौरा सड़क मार्ग तक चकमार्ग का निरीक्षण करने पर मार्ग की ऊंचाई कुछ स्थान पर कम पाई गई, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया चकमार्ग की ऊंचाई बढ़ाऐं, तथा मार्ग पर बारिश से बने गड्ढों को ठीक कराने के निर्देश दिए गए। मार्ग का कार्य जल्द पूर्ण कराकर अवगत कराने के निर्देश दिए गए।

ग्राम पंचायत गदनपुर देवराजपुर में पवन के खेत से नवाब के खेत तक निर्माणाधीन चकमार्ग की चौड़ाई स्टीमेट पर 6 मीटर पाई गई, उपस्थित तकनीकी सहायक से मार्ग की चौड़ाई की माप कराने पर कुछ स्थान पर चौड़ाई लगभग 4 मीटर पाई गई, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि आस पास के खेत वाले कार्य कराने में अवरोध पैदा कर रहे हैं। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि उप जिलाधिकारी सदर से वार्ता कर पूरे मार्ग पर मिट्टी कार्य कराना सुनिश्चित कराएं।

*थाने के कंप्यूटर ऑपरेटर के बैग में निकला काल सर्प मचा हड़कंप*

अमृतपुर। फर्रुखाबाद। थाने के कंप्यूटर ऑपरेटर निखिल के बैग में काला जहरीला सर्प निकलने से थाना परिसर में हा हा कार मच गया l

किसी भी पुलिस कर्मी की हिम्मत नहीं पड़ी की बैग में बैठा जहरीला सर्प कैसे निकाला जा सके। सभी की जुबान पर यही बात थी। कि यह सर्प बैग से कैसे निकाला जाए। कोई तो यह कह रहा था कि बैग में रस्सी बांधकर बैग को थाने से बाहर फेक दो।

तो कोई बैग के पास जाने से मना कर रहा था। इतने में दीवान जी जितेंद्र सिंह को गांव खजुरिया निवासी शेर सिंह का ध्यान आया तो उन्होंने फोन कर शेर सिंह को बुलाया और सर्प पकड़ने के लिए कहा। शेर सिंह ने कड़ी में सकट के बाद काला जहरीला सर्प बैग में से पकड़ लिया।

जब इसकी जानकारी थानाध्यक्ष संत प्रकाश पटेल को हुई तो उन्होंने थाने के पास खड़ी झाड़ियां को तत्काल कटवाने के निर्देश दिए और दवाई छिड़कवाने के लिए कहा। सभी थाना परिसर में पुलिसकर्मियों को प्रति रविवार को अपने-अपने कमरों की साफ सफाई करने के निर्देश दिए।