*अब उन्हें प्रत्येक कार्य दिवस में आॅनलाइन देनी पड़ेगी हाजरी*
सुलतानपुर। ग्राम पंचायतों में साफ सफाई की व्यवस्था पूर्ण रूप से सुचारू रूप से संचालित होती रहे, जिसके तहत सफाई कर्मचारियों की भर्ती की गई थी,लेकिन आलम यह रहा कि लगातार विभाग को पंचायतों व गांव सभा की साफ सफाई को लेकर शिकायती मिलती रही। , लेकिन अब सफाई कर्मचारियों को आॅनलाइन प्रत्येक कार्य दिवस में हाजरी देनी पड़ेगी। जिसके लिए निदेशक पंचायती राज प्रमोद कुमार उपाध्याय ने पत्र जारी कर आदेश जारी कर दिए है।
जारी पत्र में कहा गया है कि ग्राम पंचायत में तैनात समस्त कर्मचारीयो,ग्राम पंचायत सहायक,एकाउंटेंट,सफाई कर्मचारी,केयर टेकर की उपस्थिति आॅनलाइन दर्ज करानी होगी। जिन ग्राम पंचायतों में बेब कैमरा,कंप्यूटर व जी पी एस की व्यवस्था नहीं है उन ग्राम पंचायतों में तत्काल क्रय करने के आदेश भी जारी किए गए है,यही नहीं सहायक विकास अधिकारी ग्राम पंचायत के सभी कर्मियों की उपस्थिति पर अपनी निगरानी रखेंगे,वही जिला पंचायत राज अधिकारी पूरे जनपद में ग्राम पंचायत कर्मियों पर निगरानी बनाए रखेंगे,वही 15 सितंबर तक ग्राम पंचायतों के कर्मियों के नाम पर अपलोड कर दिया जायेगा।
बहरहाल जिला पंचायत राज अधिकारी के इस आदेश के बाद ग्राम पंचायतों के कर्मियों में हलचल का दौर शुरू हो गया है,वही सूत्रों की माने तो सफाई कर्मचारी संघ द्वारा इस आदेश से असंतुष्ट होने की चचार्एं तेज हो गई है,देखना तो यह है कि निदेशक का यह आदेश जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा जनपद में कितना धरातल पर काम होता दिखाई पड़ेगा या फिर शासन की बैठक का यह निर्णय व निदेशक का जारी आदेश सिर्फ कागजी कोरम पूरा होकर ही रह जायेगा।
Sep 15 2023, 19:10