/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png StreetBuzz *पूर्व भाजपा विधायक सुनील वर्मा ने घरों से कलश में मिट्टी को एकत्रित किया* सीतापुर
*पूर्व भाजपा विधायक सुनील वर्मा ने घरों से कलश में मिट्टी को एकत्रित किया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर मण्डल लहरपुर के अंबर सरायं, ठठेरी टोला, पूर्वी ठठेरी टोला पश्चिमी, बेहटी और लवकुशनगर में पूर्व भाजपा विधायक सुनील वर्मा द्वारा घर-घर जाकर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत सभी के घरों से कलश में मिट्टी को एकत्रित किया और मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष रमेश बाजपेई, मनमोहन गुप्ता, मनोज गुप्ता, भगवान दीन त्रिवेदी, नीलू गुप्ता, धर्मेंद्र पांडे, योगेश मिश्रा, प्रखर रस्तोगी, सोनू रस्तोगी, प्रखर पांडे, कृष्णकांत मिश्रा, प्रदीप बाल्मीकि सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

*25 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (स्मैक) के साथ एक गिरफ्तार*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली पुलिस ने सामान्य चेकिंग के दौरान सूचना के आधार पर एक अभियुक्त को 25 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ बनाया बंदी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने सूचना के आधार पर वामिश पुत्र मुख्तार अंसारी निवासी मोहल्ला मजाशाह को 25 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (स्मैक) के साथ बंदी बनाया।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ बरामदगी के संबंध में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के साथ कार्रवाई कर अभियुक्त वामिश को न्यायालय भेज दिया गया है उन्होंने बताया कि बंदी बनाए गए अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी कोतवाली लहरपुर व तालगांव में अपराध पंजीकृत हैं।

*ठाकुरेपुर पहुंची स्वास्थ टीम ने 42 मरीजो को दवा वितरित कर बनायी स्लाइड*

पिसावां (सीतापुर) तेज बुखार से दो बिद्यार्थी व एक किशोरी की मौत के बाद सीएचसी अधीक्षक के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम ठाकुरेपुर पहुचकर मरीजों को दवा वितरित करते हुये स्लाइड बनायी स्वास्थ विभाग के अनुसार जो भी मरीज मिले है ।

उन्हें साधारण बुखार है किसी की हालत गम्भीर नही है टीम ने साफ सफाई व स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

इलाके के ठाकुरेपुर निवासी अजय सिंह 17 वर्ष कोमल सिंह 16 वर्ष दो विद्यार्थी व कस्बे की एक किशोरी की सिलसिले वार बुखार से मौत होने के बाद हरकत में आये स्वास्थ्य विभाग की विजिट टीम में डॉ विवेक सचान डॉ जितेंद्र डॉ सुबोध सीएचसी टीम का नेतृत्व कर रहे अधीक्षक संजय श्रीवास्तव डॉ अनुराग राजन पर्यवेक्षक अरुण शुक्ला बीएचडब्लू मनीष फार्मासिस्ट दयाशंकर एलटी सुभाष के द्वारा ठाकुरेपुर गावँ का भृमण कर 42 मरीजों को दवा वितरित करते हुये 22 लोगों की स्लाइड बनायी अधीक्षक संजय श्रीवास्तव ने बताया जांच के दौरान एक संदिग्ध मरीज मिला है बाकी सभी लोगो को साधारण बुखार है।

उन्होंने बताया ग्रामीणों से साफ सफाई स्वच्छता के बारे में बताया गया इसके साथ ही घर के आसपास कूड़ा जलभराव की स्थित से बचने को कहा गया मच्छरदानी लगाने व फूल कपड़े पहनने को कहा गया है।

*स्वास्थ्य शिविर का आयोजन*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र में वायरल फीवर मलेरिया डेंगू के बढ़ते हुए प्रकोप के चलते, सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र अधीक्षक आनंद मित्रा के निर्देश पर ग्राम गनेशपुर नेवादा में सामाजिक कार्यकर्ता इंजी०नुसरत अली के द्वारा एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराया गया ।

जिसमें वायरल फीवर से पीड़ित 200 से अधिक मरीजों की जाँच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गई। डॉ० सैयद रशीद,डॉ दीपा व स्टॉप नर्स अंजली एवं अन्य सहयोगी डॉक्टरों की टीम ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाई वितरित की और साफ सफाई के लिए विशेष रूप से जागरूक किया।शिविर में ग्राम के मुहम्मद वसीम व कन्हैया लाल ने विशेष सहयोग किया ।

*नि:शुल्क नेत्र शिविर का हुआ आयोजन*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर)। शुक्रवार को विकास खण्ड सकरन की ग्राम पंचायत महराज नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सीतापुर आंख अस्पताल के द्वारा नेत्र शिविर का आयोजन समाजवादी छात्र सभा के जिला कोषाध्यक्ष शुभम रस्तोगी जी के द्वारा कराया गया। आयोजनकर्ता शुभम रस्तोगी ने बताया की नेत्र शिविर में कुल 160 रोगियों का पंजीकरण किया गया।

जिसमें से 50 मोतियाबिन्द के मरीजों को सीतापुर आंख अस्पताल की बस से ऑपरेशन हेतु सीतापुर ले जाया गया। नेत्र शिविर में आंख अस्पताल से आयीं डाक्टर प्राकृति त्रिपाठी ने मरीजों का नेत्र परीक्षण कर उन्हें दवाएं दी।

इस मौके पर फूल सिंह, दिव्या जायसवाल, एकता नूर, विजेंद्र सिंह, शाहनवाज हुसैन, करन कश्यप, मो समी एवं गाँव के तमाम लोग उपस्थित रहे।

*छु्ट्टा जानवरों से परेशान किसानों का धरना शुरू*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) किसान मंच के बैनर तले अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया गया |

सकरन के सुमरावां स्थित बृम्हचारी बाबा स्थान पर किसान मंच के बैनर तले शुक्रवार को किसानों ने अनिश्चिच कालीन धरना शुरू किया।

छुट्टा घूम रहे गोवंशों द्वारा फसलें नष्ट किये जाने से परेशान किसानों का आरोप है कि विगत कई वर्षों से किसानों की फसलों को जानवर नष्ट कर जाते है जिनसे निजत दिलाने के लिए कई बार प्रधान से लेकर बीडीओ तक को शिकायत की मगर कोई कार्यवाही न होने पर मजबूर किसान अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गये किसानों का कहना है कि जब तक छुट्टा जानवरों से निजात नही मिलेगी तब तक यह धरना जारी रहेगा।

इस मौके पर कपिल लोधी,बिनोद शुक्ला,परमेश्वर दयाल पूर्व प्रधान,हरिश्चंद्र राजपूत, बाबू राम,मिन्तरा,बैजू,सतीश सिंह, उमाशंकर, बेंचेलाल,सियाराम पटेल, सोहन लाल,झब्बू, गयाप्रसाद आदि समेत भारी संख्या मे क्षेत्रीय किसान मौजूद थे

*बाइकसवार बदमाशों ने व्यापारी से लूटे 9.50 लाख रूपये*

अयाज़ अहमद

सीतापुर। शुक्रवार की दोपहर एक गल्ला मंडी व्यापारी से 9:50 लाख रुपए लूट लिए गए। घटना के बाद पूरी मंडी में हड़कंप मच गया।

आक्रोशित व्यापारी जमा हो गए और मंडी को बंद कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसकी जानकारी होने पर एसपी उत्तरी प्रकाश कुमार, एसडीएम सदर ज्ञानेंद्र द्विवेदी, सीओ राजकुमार राव और शहर कोतवाल आलोक मणि त्रिपाठी सहित आसपास के थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामले की तहकीकात शुरू की।

बताया जा रहा है कि बैंक से रुपए निकालने के बाद से काली पल्सर सवार दो बदमाश व्यापारियों के पीछे लगे थे और मंडी में दुकान के पास पहुंचने पर बदमाशों ने रूपयों से भरा बैग छीन लिया। शहर में स्थित नवीन गल्ला मंडी में पप्पू गुप्ता की किसान ट्रेडिंग कंपनी नाम से गल्ले की फर्म है।

शुक्रवार को अपने पार्टनर विनोद गुप्ता के साथ स्टेट बैंक की मुख्य शाखा गए थे जहां उन्होंने चेक द्वारा 9.50 लाख रुपए निकाले थे। रुपए निकाल कर दोनों व्यापारी बाइक से मंडी में अपनी दुकान के सामने पहुंचे।

इस दौरान काली पल्सर सवार दो बदमाशों ने रूपयों से भरा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए। छीना झपटी में एक व्यापारी घायल भी हो गया। घटना के बाद सभी व्यापारी जमा हो गए और उन्होंने मंडी को बंद कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

जिसकी जानकारी होने पर पुलिस की आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और व्यापारियों को समझाने का प्रयास किया। बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन भी दिया। इस मामले में एएसपी उत्तरी प्रकाश कुमार का कहना है कि घटना की जानकारी मिली है।

व्यापारी के अनुसार बाइक सवार दो बदमाशों ने रूपयों से भरा बैग छीन लिया है। पुलिस टीमों का गठन किया गया है। ढाई से तीन किलोमीटर के दायरे में आने वाले सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की मदद ली जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जायेगा।

*गोमती में डूबकर बालक की मृत्यु*

विवेक कुमार दीक्षित

नैमिषारण्य(सीतापुर)। नैमिष स्थित देवदेवेश्वर घाट पर गोमती नदी में स्नान कर रहे 14 वर्षीय बालक की पानी में डूबने से मृत्यु हो गयी, वो अपने मौसेरे भाई के साथ अमावस्या में स्नान करने आया था।प्राप्त जानकारी के अनुसार मिश्रिख थाना क्षेत्र के ग्राम खरगापुर का निवासी राम जी बाजपेयी पुत्र स्व0 विनोद बाजपेयी अपने मौसेरे भाई प्रशांत अवस्थी पुत्र दिनेश अवस्थी उम्र 12 वर्ष निवासी ग्राम करखिला थाना नैमिषारण्य के साथ नैमिष स्नान करने आया था, दोनो भाई एक साथ नदी में नहाने गये।

प्रशांत स्नान करके नदी के तट पर स्थित रामेश्वम् मंदिर में दर्शन करने चला गया उसे लगा कि रामजी पहले ही नदी से निकल बाहर निकल चुका है, जब मंदिर और आस पर रामजी कहीं नहीं दिखा तो वो रोने लगा, जिस पर वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने रोने का कारण पूंछा तो उसने पूरी घटना पुलिस कर्मियों को बतायी जिसके बाद वहां मौजूद गोताखोरों द्वारा नदी में तलाश करने पर रामजी का शव बरामद हुआ ।

थानाध्यक्ष दिग्विजय पाण्डेय ने बताया कि मृतक रामजी की माता लखनऊ में रहती हैं उन्हें सूचना दे दी गयी है उनके आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी। समाचार लिखे जाने तक मृतक की माता लखनऊ से नैमिष के लिये प्रस्थान कर चुकी थी ।

राजेश शुक्ला बनें भाजपा के जिलाध्यक्ष

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। भारतीय जनता पार्टी ने लंबे इंतजार के बाद अपने जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी है। जिसके बाद कौन होगा अगला जिलाध्यक्ष के कयासों पर विराम लग गया है। भाजपा ने सीतापुर जिले के संगठन में सक्रियता के साथ जिम्मेदारी निभा रहे राजेश शुक्ला को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। जिससे श्री शुक्ला के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। सूत्रों के मुताबिक श्री शुक्ल के शनिवार को जनपद में प्रथम आगमन की सूचना है। प्रथम आगमन पर समर्थकों द्वारा भव्य स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं।

ग्राम केसरीगंज में पागल कुत्ते का आतंक, एक दर्जन से अधिक लोगों को काटकर हुआ फरार

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम केसरीगंज में पागल कुत्ते का आतंक, एक दर्जन से अधिक लोगों को काटकर हुआ फरार, क्षेत्र में दहशत का माहौल, सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में ग्रामीण लाठी डंडा लेकर निकले।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह केशरीगंज ग्राम में एक पागल कुत्ते ने घूम घूम कर एक दर्जन से अधिक लोगों को काटा पागल कुत्ते के आतंक से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और भारी संख्या में ग्रामीण लाठी डंडा लेकर सड़क पर निकले, घायलों में प्रमुख रूप से सनी पुत्र कमलेश 8 वर्ष,सोना 9 वर्ष,नशीम पुत्र मोहम्मद अली 55 वर्ष,छोटू पुत्र हमीद 28 वर्ष, उर्मिला 25 वर्ष,सत्यम पांडेय 25 वर्ष, राघव पुत्र मंगल 3 वर्ष विनोद 12 वर्ष सभी ग्राम केसरीगंज एवं सोनू पटेल, ग्राम नबीनगर प्रमुख है।

 शेष अन्य लोग सड़क पर चल रहे राहगीर थे जिनको कुत्ते ने शिकार बनाया, पागल कुत्ते के काटने से घायल भारी संख्या में लोग स्थानीय  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां पर उनका इलाज कर एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाया गया, इस संबंध में अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा ने बताया कि, एंटी रैबीज इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और सभी घायलों का इलाज कर दिया गया है।