*विभिन्न समस्याओं को लेकर किसानों की पंचायत,एसई से वार्ता के बाद माने किसान*
सुल्तानपुर।भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक (टिकैत) गुट के बैनर तले किसानों ने शुक्रवार को विद्युत परीक्षण खंड कार्यालय परिसर में विभिन्न समस्याओं को लेकर पंचायत लगाई।
इस दौरान जमा हुए सैकड़ो किसानों को यूनियन के पदाधिकारीयो ने संबोधित किया ।अपने संबोधन में जिला अध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि विद्युत विभाग में व्यापक भ्रष्टाचार है।
किसानों का उत्पीड़न हो रहा है समय से बिजली नहीं मिल रही है और वसूली के लिए दबाव बनाया जा रहा है ।जिला महासचिव कर्मराज द्विवेदी ने कहा कि विद्युत कर्मी किसानों का उत्पीड़न कर रहे हैं।
किसानों का ज्ञापन लेने के लिए उप जिला अधिकारी सी. पी.पाठक दरियापुर स्थित हैडिल कॉलोनी पहुंचे। करीब आधे घंटे तक वे विद्युत विभाग के अधिकारियों का इंतजार करते रहे लेकिन विद्युत विभाग का कोई भी अधिकारी बुलाने पर भी नहीं आया। बगैर विभागीय अधिकारियों के मौजूदगी में किसान वार्ता को राजी नहीं थे। जिस पर एसडीएम वापस लौट गए।
कुछ देर बाद अधीक्षण अभियंता राकेश प्रसाद और विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता पवन कुमार धरना स्थल पर पहुंचेऔर किसानों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। यूनियन के पदाधिकारीयो ने अधीक्षण अभियंता को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौपा।
इस मौके पर उपाध्यक्ष लाल जी वर्मा, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष सैयदा बेगम, जिला प्रवक्ता नरेंद्र प्रताप सिंह, जिला सचिव महिला प्रकोष्ठ पूजा द्विवेदी, लंभुआ ब्लॉक के अध्यक्ष गब्बर शर्मा समेत सैकड़ो किसान मौजूद रहे। जिसमें महिलाओं की अच्छी भागीदारी रही।
Sep 15 2023, 17:32