*विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन*
जनता का उत्पीड़न कांग्रेस कतई नहीं करेगी बर्दाश्त : अभिषेक सिंह राणा
सुल्तानपुर । जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर बृहस्पतिवार (गुरुवार) को सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी जसजीत कौर को ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा व शहर अध्यक्ष शकील अंसारी के नेतृत्व में भारी संख्या में कांग्रेसियों ने जिला कार्यालय से निकालकर लालडिग्गी चौराहा , डाकखाना चौराहा, होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां इंकलाब जिंदाबाद, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद,पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद, योगी मोदी मुर्दाबाद, नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर के प्रांगण में जमकर हंगामा काटा, उच्च अधिकारियों के आश्वासन पर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन खत्म कर 14 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में आये उप जिलाधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि नगर पालिका परिक्षेत्र में स्थित शहीदों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं महापुरुषों के प्रतीक स्थल की दुर्दशा बरकरार है एक तरफ हमारा देश आजादी की 75 वी वर्षगांठ मना रहा है तो दूसरी तरफ शासकीय व्यवस्था से हमारे गौरवशाली इतिहास के प्रतीक चिन्हों का अपमान किया जा रहा है।
नगर पालिका के वर्तमान अधिशासी अधिकारी (ईओ) का व्यवहार सदैव आमर्यादित रहता है, जब किसी राष्ट्रीय कार्यक्रम अथवा अन्य किसी कार्यक्रम के बाबत कहने पर बड़ी ही बेरुखी से वार्ता करते हैं, और ससमय कार्य भी नहीं करवाते ऐसे अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। शहर की अति महत्वपूर्ण गभड़िया नाले की छत का निर्माण कर बिना सड़क बनाए काम बंद कर दिया गया सही सड़क न होने के कारण राहगीर बच्चे आए दिन चोटिल हो रहे हैं। नगर के राहुल चौराहे से लेकर लोहरामऊ रेलवे क्रासिंग तक निर्माणधीन सीसी रोड मानक के विपरीत बनाई जा रही है सड़क हेतु जरूरी बेस का अभाव है जिससे सड़क अल्पसमय में ही खराब हो जाएगी।5. कादीपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित रामदेव इंटर कॉलेज मुस्तफाबाद सरैया में 5 सितंबर को हुए घटनाक्रम को मजिस्ट्रेट जांच कराते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए पीड़ित शिक्षक सतीश मिश्रा के ऊपर जानमाल के खतरे को देखते हुए उन्हें वहां से किसी अन्य विद्यालय में स्थानांतरित किया जाए।6. हापुड़ में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर पुलिसिया टंडन से दुखियों आकर्षित है प्रदेश भर की अदालतों में अधिवक्ताओं ने कार्य करना बंद कर दिया है जिससे सभी कार्य प्रभावित हैं। विद्युत बिल की मनमानी से संपूर्ण जनपद वासी कह रहे हैं लोगों को महंगाई से घर चलना मुश्किल हो गया है दूसरी तरफ आज की अति आवश्यक आवश्यकता विद्युत के लिए विद्युत विभाग की मनमानी से विद्युत बिल के नाम पर लोगों की जेब पर बोझ बढ़ता जा रहा है घरों में लगाए जा रहे इलेक्ट्रॉनिक विद्युत मीटर खर्चे से अधिक की रीडिंग दे रहा है। बगिया चौराहे से बिरसिंहपुर रोड कई वर्षों से समाप्त हो चुका है यही हाल लखनऊ बलिया राजमार्ग टांटियानगर से बांसगांव तक का है सड़क चलने लायक नहीं रह गई है उक्त सड़क को निर्माण अभिलंब कराए जाने हेतु संबंधित विभाग को आदेशित किया जाए। शहर के सीता कुंड मोहल्ले में पंडित राम मूर्ति मिश्र के सेहन में बने कमरे को दबंग द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर गौशाला बना दिया गया है उसे तुरंत खाली कराया जाए आदि समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपकर विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यवाही की मांग की।कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व शहीदों के जितने भी स्मारक बने हैं सब की दुर्दशा दयनीय स्थिति में है,साफ सफाई का अभाव है कई प्रतिमाओं के पास तो नशीले पदार्थ शराब की बोतलें पड़ी मिली है। शहर के बस स्टेशन स्थित लोहिया पार्क की बाउंड्री पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है बाउंड्री वॉल की मरम्मत कराई जाए। वहीं उन्होंने कहा कि शहर में चोरियां अत्यधिक बढ़ गई है जिसका पुलिस खुलासा नहीं कर पा रही है। कादीपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित रामदेव इंटर कॉलेज मुस्तफाबाद सरैया में बच्चों से मनमानी ढंग से फीस वसूली जा रही है जब इसका विरोध विद्यालय के एक शिक्षक ने किया तो उसके ऊपर लूट जानलेवा हमला आदि मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। कांग्रेस नेता राधेरमण मिश्र की पत्नी के साथ बीते कुछ दिनों पहले लूट हुई जिसका पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर सकी है। कलेक्ट्रेट परिसर में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहर अध्यक्ष शकील अंसारी ने कहा जिले के प्रशासन पूरी तरह तानाशाही पर उतारू है लेकिन कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता पुलिस प्रशासन से नहीं डरता वह डरता है तो सिर्फ संविधान से डरता है हमने कई बार जनपद की छोटी बड़ी समस्याओं को लेकर आपको ज्ञापन सोपा था लेकिन उसे पर आपने कोई अमल नहीं किया आज हम और हमारे एक-एक कार्यकर्ता तब तक यहां से नहीं उठेंगे जब तक आप जन समस्याओं को जल्द निस्तारण के आश्वासन नहीं देते। जिलाधिकारी कार्यालय में आत्म सुधार एसएन पाठक क्षेत्राधिकार नगर राघवेंद्र चतुर्वेदी को कांग्रेसियों को समझाने में कड़ी में मशक्कत करनी पड़ी, लगभग ढाई घंटे चले धरना प्रदर्शन के बाद 10 दिनों के अंदर विद्युत विद्युत विभाग पीडब्ल्यूडी विभाग नगर पालिका पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करके सभी मांगों को पूरा करने के आश्वासन के बाद कांग्रेस पार्टी का धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ।
नगर पालिका के ईओ के खिलाफ क्यों भड़के कांग्रेस जिला
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी (ईओ) श्यामेंद्र मोहन चौधरी के आमर्यादित व्यवहार को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा भड़क उठे, 20 अगस्त राजीव गांधी की जयंती व 9 अगस्त क्रांति दिवस के शुभ अवसर पर कांग्रेसी कार्यकर्ता व नेताओं द्वारा सभी स्वतंत्रता सेनानी शहीदों व महापुरुषों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाना सुनिश्चित किया गया था राजीव गांधी तिकोनिया पार्क के में गेट के दरवाजे पर ताला जड़ा था हम कांग्रेसी बाउंड्री वॉल खुद कर किसी तरह राजीव गांधी के प्रतिमा के पास पहुंचे जहां साफ सफाई कर माल्यार्पण किया। लेकिन जब इस संबंध में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने (ईओ) से फोन पर वार्ता की तो उन्होंने आमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि मुझे जानकारी नहीं है कब किसकी जयंती है कब किसकी नहीं।
जिसकी शिकायत लिखित व मौखिक तौर पर की गई थी लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस मौके पर AICC सदस्य फिरोज अहमद, वरिष्ठ नेता हरीश त्रिपाठी, नफीस फारुकी, वरूण मिश्र,सुब्रत सिंह सनी,योगेश सिंह, तेज बहादुर पाठक, राजेश पाठक, नितिन मिश्रा, पवन मिश्रा (कटांवा),मो मोबीन अहमद, काली सहाय सिंह, गफ्फार खान, मानिकचंद श्रीवास्तव, मोहम्मद कमर खान,मदन तिवारी,पवन मिश्रा नन्हें, सियाराम तिवारी, नंदलाल मौर्य,विनोद पाण्डे, मानस तिवारी,अवधेश मिश्रा आवेश अहमद, रामकुमारी,मीनू यादव, पूनम कोरी,मोहित तिवारी,राहुल तिवारी, अबरार अहमद, सिराज अहमद भोला, तेरसराम पाल, महेंद्र प्रताप सिंह, राहुल मिश्रा, प्रेम भारती, रियाज अहमद, सिराज सिद्दीकी, मो ईशान खान,संतोष वर्मा,शाहबाज खान, हारुन खान, शिवराम मौर्य,चंद्रभान सिंह, गुड्डू जायसवाल,विभू पांडे,सलीम अंसारी, मो इमरान खान (मीडिया प्रभारी),अतिउल्ला अंसारी, चंद्रिकाप्रसाद मिस्र, दिग्विजय सिंह,रामलौट यादव, जीशान अहमद, आशुतोष मिश्रा, संतोष तिवारी,ममनून आलम,मोहम्मद सोहेल खान, हौसिला प्रसाद भीम, रामसागर, देवेंद्र तिवारी, धर्मराज मिश्र, सुरेंद्र प्रसाद, जमीदार यादव, लतीफ खान, लालता प्रसाद पाठक जफीर अहमद संतोष सिंह, राजित राम, अशोक वर्मा, फिरतू राम आदि लोग मौजूद रहे।
Sep 15 2023, 16:38