*हिंदी सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया*
![]()
मुजफ्फरनगर। हिंदी दिवस के अवसर पर ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर स्कूल मुजफ्फरनगर में हिंदी सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता दो समूह में कराई गई। प्रथम समूह प्राईमरी वर्ग कक्षा तीन से पांच तक तथा द्वितीय समूह जूनियर वर्ग कक्षा 6 से 8 तक रहा। दोनों समूह में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कक्षा 3 से 5 समूह में वंश प्रथम, रिया द्वितीय तथा तृतीय स्थान श्री सैनी तथा कुणाल ने प्राप्त किया । जूनियर वर्ग में महिमा सैनी प्रथम, वंशिका शर्मा द्वितीय, ध्रुव नंदिनी व नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने बच्चों को हिंदी के महत्व के विषय में समझाया । उन्होंने बताया कि हिंदी आम जनमानस की भाषा है । हिंदी को भारत में 14 सितंबर 1949 को राजभाषा के रूप में स्वीकार किया गया। जबकि 14 सितंबर 1953 को सर्वप्रथम भारत में हिंदी दिवस मनाया गया ।
उन्होंने बताया कि हिंदी दिवस मनाने का मुख्य कारण हिंदी भाषा का प्रचार प्रसार करना तथा हिंदी के महत्व को जनमानस को समझाना है। हिंदी सबसे अधिक बोली और समझी जाने वाली भाषा है । उन्होंने बताया कि हिंदी को भारत में राष्ट्रभाषा का दर्जा न मिल पाना दुखद है जबकि भारतवर्ष में हिंदी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य सुदेश रानी, कोमल शर्मा, संगीता, सोनी, आदि शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।




Sep 14 2023, 19:21
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.3k