*प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने की बीएसए बदायूँ के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की मांग, दंडात्मक कार्रवाई न होने पर 20 सितंबर से बदायूं में दिय
फर्रुखाबाद l प्रदेसीए प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ो शिक्षकों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट सतीश चंद्र को दिया l
नगर मजिस्ट्रेट को दिए ज्ञापन में शिक्षकों ने कहा है कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बदायूँ तानाशाही एवं अनियमितताएं और भ्रष्टाचार में लिप्त है। अनियमितताओं एवं तानाशाही का संगठन द्वारा विरोध किया l जिससे खिन्न होकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी निरन्तर संगठन के पदाधिकारियों को अपमानित कर रही है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बदायूँ द्वारा श्री संजीव कुमार शर्मा जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जोकि कम्पोजिट विद्यालय आरिफपुर नवादा विकास खंड क्षेत्र के जगत में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं l शिक्षक दिवस पर झूठे एवं मनगढ़ंत आरोप लगाकर निलम्बित किया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बदायूँ को शासनादेश एवं नियमों का ज्ञान नही है l जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जैसे महत्वपूर्ण पद का संचालन नियमों के अन्तर्गत न करके मनमाने ढंग से कर रही है। एक ही कार्य दिवस में संजीव कुमार शर्मा के विरुद्ध दो-दो दण्डात्मक कार्यवाही करना, इसके पूर्व में भी बिना किसी तथ्यों के संजीव कुमार शर्मा को निलम्बित करना इसका स्पष्ट उदाहरण है।
दिवस पर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री एवं दिल्ली में राष्ट्रपति द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया है। बीएसए द्वारा शिक्षक दिवस पर संजीव कुमार शर्मा को निलम्बित करके सम्पूर्ण शिक्षक समाज को अपमानित किया गया है, जिससे प्रदेश के सभी शिक्षक आक्रोशित हैं।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बदायूँ द्वारा की गयी l
अनियमितताओं के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद बदायूँ के पद से हटा कर दण्डित करने तथा संजीव कुमार शर्मा का निलम्बन आदेश निरस्त करने की मांग की है ।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रदेश के शिक्षकों की भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए निर्णय लिया है कि यदि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही नही की जाती है तो संघ के नेतृत्व में प्रदेश के शिक्षक 20 सितम्बर, 2023 से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय बदायूँ पर धरना देंगे।
Sep 14 2023, 07:39