*बेटी के सम्मान में हंगामा सामाजिक कार्यकर्ता आमने-सामने,पुलिस हैरान*
शादीशुदा महिला से युवक पर शादी करने का जोर,पुलिस हिरासत में पिता,
मुजफ्फरनगर।कोतवाली नगर क्षेत्र के मिमलानारोड की निवासी एक महिला ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया की बेटी का रिश्ता तय होने के बाद ससुरालियों द्वारा शादी के नाम पर हैसियत से ज्यादा दहेज की मांग की जा रही है।स्थानीय पुलिस ने शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए महिला की पुत्री का रिश्ता तय हुए परिवार में से युवक के पिता को हिरासत में ले लिया ओर जांच पड़ताल शुरू कर दी।उधर किसान,सामाजिक संगठनों ने भी बेटी के सम्मान को लेकर मामले में हस्तक्षेप करना शुरू कर दिया।दूसरी ओर आरोपी लड़के पक्ष का परिवार स्वयं को निर्दोष बताकर लगे आरोपों को नकारते हुए लड़की को अपने घर की बहू स्वीकार करने से इंकार करते हुए पुलिस से निष्पक्ष कार्रवाई करने की मांग करता रहा।मामले के निपटारे को लेकर संगठनों के लोग भी आमने-सामने आ गये।कुछेक किसान,सामाजिक संगठनों के लोग शादी न करने ओर दहेज मांगने के आरोप में लड़के पक्ष पर कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की मांग करने लगे तो वहीं कुछ हरे गमछे वाले लोग भी लड़की को शादीशुदा बताकर इसलिए ऐसे शादी नहीं हो सकती कहकर युवक के पिता को छोड़ने की सिफारिश करते रहे।रविवार देर रात्रि तक टिला पुलिस चौकी पर शादी करने-कराने को लेकर यह हंगामा चलता रहा।यहां से गुजरते हुए राहगीर भी लोगों के कंधों पर रखें हरे गमछे देख ओर यह सब सुनकर आश्चर्यचकित होते रहे।जब पुलिस के समक्ष समझोते के साथ एक विडियो को साझा किया गया तो यह सब देखकर पुलिस भी हैरान रह गई।उधर संगठनों के पदाधिकारी इस मामले को लेकर हंगामा करने वाले लोगो को संगठन का सदस्य होने से नकार रहे है।सूत्र बताते हैं कि एक महिला ने कुछ लोगों को गुमराह करते हुए गुपचुप तरीके से अपनी शादीशुदा बेटी का रिश्ता मिमलानारोड पर एक परिवार में तय कर दिया।जब लड़की के पहले से ही शादीशुदा होने की भनक युवक को लगी तो उसने शादी करने से साफ इंकार कर दिया।रिश्ता तोड़ने की एवज में लाखों रुपयों की मांग की गई बात न बनने पर बेटी की शादी में हैसियत से अधिक दहेज मांगने की पुलिस से शिकायत कर दी गई तथा सामाजिक संगठन के लोगों को प्रलोभन देकर शीघ्र कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया जिसके बाद महिल द्वारा अपना स्वार्थ सिद्ध करके युवक के पिता को पुलिस हिरासत से आजाद कराया गया।बताया गया कि उक्त महिला भी एक संगठन की सदस्य हैं,जिसका संगठन के कैंप कार्यालय पर पूर्व में भी एक व्यक्ति के साथ लड़की की शादी होने पर बवाल होते हुए विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।02 माह पूर्व उक्त महिला की लड़की से शादी करने वाला एक व्यक्ति जेल में बंद हैं।उधर एक बार फिर से सामाजिक लोगों द्वारा शादीशुदा महिला की शादी कराने को लेकर यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।
Sep 14 2023, 07:20