/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png StreetBuzz सिंहभूम चैंबर ऑफ कामर्स के चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन विजय आनंद मुनका ने अध्यक्ष एवं मानव केडिया ने महासचिव पद के लिए किया नामांकन Jamshedpur
सिंहभूम चैंबर ऑफ कामर्स के चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन विजय आनंद मुनका ने अध्यक्ष एवं मानव केडिया ने महासचिव पद के लिए किया नामांकन


सिंहभूम चैंबर ऑफ कामर्स का चुनाव 26 सितंबर को होना है. नामांकन के अंतिम दिन बुधवार शाम को विजय आनंद मुनका ने अध्यक्ष एवं मानव केडिया ने महासचिव पद के लिए नामांकन किया. 

इससे पूर्व मुनका एंड टीम के सदस्य विष्टुपुर राम मंदिर में एकत्रित हुए, मंदिर में पूजा अर्चना के बाद नामांकन के लिए चैंबर भवन पहुंचे और नामांकन किया. 

मुनका टीम की ओर से उपाध्यक्ष (ट्रेड एंड कामर्स) के लिए अनिल मोदी उपाध्यक्ष(टैक्स एंड फाइनांस) राजीव अग्रवाल, उपाध्यक्ष( इंडस्ट्रीज एंड कामर्स) सुमित कांवटिया उपाध्यक्ष(पीआरडब्ल्यू)अभिषेक अग्रवाल गोल्डी एवं कोषाध्यक्ष के लिए अनिल रिंगरसिया नामांकन किया. इस अवसर पर पत्रकारों से बाच करते हुए विजंय आनंद मुनका ने कहा कि सत्र 2021-23 के दौरान चैंबर भवन में आमूल चुल परिवर्तन हुए. 

कई एतिहासिक कार्य किए गए है. पहली बार जियाडा के भूमि आवंटन समिति में चैंबर को प्रतिनिधित्व मिला, चैंबर की प्रतिष्ठा को हमने बढ़ाने का काम किया है.

जमशेदपुर के पूरे व्यापारियों का समर्थन हमारी टीम को प्राप्त है. हमारे टीम युवाओ की टीम है जो व्यापारियों के लिए अपनी पूरी ऊर्जा के साथ काम करने के लिए तैयार है. आने वाले दिनों व्यापारियों के सामने चुनौतीयां भी है जिसे हमें मिलकर अवसर में बदलना है. 

उन्होंने कहा कि जमशेदपुर को सीधे हवाई मार्ग से जोड़ना, कोल्हान में व्यापारियों को सस्ते दर पर डीवीसी एवं जेबीवीएनएल का बिजली उपलब्ध कराना, टाटा स्टील कमांड एरिया में रजिस्ट्री चालू करवाना और कोल्हान में ज्यादा से ज्यादा निवेश कराना हमारी प्राथमिकता होगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रेलवे से संबंधित कई मामलों में हमें सफलता मिली. व्यापारियों के कई समस्याओं का समाधान किया गया.

टाटा स्टील एशियन जूनियर ओपन एंड गर्ल्स चेस चैंपियनशिप 2023 में छठे दिन दिखी कड़ी टक्कर


जमशेदपुर: टाटा स्टील एशियन चेस चैंपियनशिप 2023 ने छठे दिन भी अपनी रोमांचक जर्नी जारी रखी, जिसमें कड़े मुकाबले और रोमांचक नतीजे देखने को मिले।

 दिन की औपचारिक शुरुआत टाटा स्टील के पूर्व चीफ, प्रोटोकॉल एंड स्पोर्ट्स और वाईस प्रेसिडेंट, इंडियन गोल्फ यूनियन, फरजान हीरजी द्वारा पहली चाल चलकर किया गया।

ओपन वर्ग में टॉप बोर्ड में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। बोर्ड 1 पर, अंतर्राष्ट्रीय मास्टर ग्रेबनेव एलेक्सी का सामना फिडे मास्टर आयुष शर्मा से हुआ।  

खेल की शुरुआत क्वीन्स गैम्बिट से हुई, जिसके बाद आयुष ने निम्ज़ो इंडियन डिफेंस के साथ मुकाबला किया। 32 चालों और कई एक्सचेंज के बाद, भारतीय फिडे मास्टर ने अपनी स्थिति मजबूत करके ड्रॉ पर खेल समाप्त किया, जिससे एलेक्सी को सफलता का कोई मौका नहीं मिला। 

बोर्ड 2 में अंतर्राष्ट्रीय मास्टर रोहित कृष्णा एस ने प्रभावशाली जीत दर्ज की, जिन्होंने सफेद मोहरों से ऋत्विक कृष्णन को हराया।  

क्वीन्स गैम्बिट से शुरुआत करते हुए, ऋत्विक ने सेमी-टारास्च एक्सचेंज वेरिएशन का विकल्प चुना, लेकिन खेल के बीच में वेरिएशन की गलत गणना कर ली, जिससे अंततः एक कठिन एंडगेम स्थिति पैदा हो गई। रोहित ने इस बढ़त का फायदा उठाया, जिसके परिणामस्वरूप 52वीं चाल में ऋत्विक को खेल छोड़ना पड़ा।

बोर्ड 3 पर, अश्वथ एस ने इंडोनेशियाई खिलाड़ी गिल्बर्ट एलरॉय के खिलाफ एक रणनीतिक लड़ाई में भाग लिया, जिसमें दोनों खिलाड़ियों ने क्वीन्स गैम्बिट में वेरिएशन को कम कर दिया। खेल के बीच मे अश्वथ एस ने कुशलतापूर्वक अपने मोहरों को चला, जिससे काले मोहरे अप्रभावी हो गए। 27वीं चाल पर, अपने नुकसान का एहसास करते हुए, गिल्बर्ट एलरॉय ने खेल छोड़ दिया। 

 बोर्ड 4 पर एक आश्चर्यजनक उलटफेर में, उच्च रेटिंग वाले श्रीहरि एलआर अपने भारतीय समकक्ष संबित पांडा से हार गए। श्रीहरि ने क्वीन्स गैम्बिट से शुरुआत की, और संबित ने ओल्ड इंडियन डिफेंस के साथ जवाब दिया, अंततः 21वीं चाल में एक रूक और एक बिशप के लिए अपनी रानी का बलिदान दिया। इसके बाद संबित ने कुशलतापूर्वक छोटे-छोटे मोहरों से खेलते हुए 31 चालों में जीत हासिल कर ली।

बोर्ड 1 पर लड़कियों की श्रेणी में, मृतिका मल्लिक और तेजस्विनी ने डिफेंसिव किंग्स पॉन ओपनिंग और सिसिलियन डिफेंस गेम खेला, जिसमें तेजस्विनी ने खेल के बीच में बढ़त बना ली। तेजस्विनी ने 39 चालों के बाद एक सुंदर सामरिक संयोजन के माध्यम से जीत का दावा किया। 

 बोर्ड 2 में ब्रिस्टी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शुभी गुप्ता को सफेद मोहरों से हराकर लगातार चौथी जीत हासिल की। बोर्ड 3 पर शीर्ष वरीयता प्राप्त नर्गली ने कीर्ति रेड्डी को काले मोहरों से हराकर जबरदस्त वापसी की।

लड़कियों की श्रेणी में राउंड 7 के बाद, तेजस्विनी ने ब्रिस्टी मुखर्जी के साथ लीडरबोर्ड पर अपनी एकमात्र बढ़त बनाए रखी, दोनों ने संयुक्त रूप से 6 अंक बनाए। 

 नर्गली और बोम्मिनी 5.5 अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि मृत्तिका और मृदुल 5 अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही। ओपन वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त ग्रेबनेव एलेक्सी, रोहित और अश्वथ 5.5 अंकों के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहे। संबित, श्रीहरि एल, श्रीहरि, आयुष और मनीष 5 अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे।

टाटा स्टील एशियन चेस चैंपियनशिप 2023 में उल्लेखनीय प्रतिभा और कड़ी प्रतिस्पर्धा का प्रदर्शन जारी है, जो आने वाले दिनों में और अधिक रोमांचक मैचों का वादा करता है।

संसद सांस्कृतिक महोत्सव का हुआ भव्य समापन, महोत्सव में सांसद जयंत सिन्हा और विधायक मनीष जायसवाल पहुंचे।

 हज़ारीबाग: सांसद श्री जयंत सिन्हा और विधायक श्री मनीष जायसवाल के कर कमलों से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम हुआ उद्घाटन। हजारीबाग के विभिन्न कला दलों के द्वारा कई कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। 

जिसमें सर्वप्रथम अन्यशा ने गणेश वंदना नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। उसके बाद माही श्री ने दुर्गा स्तुति पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया तत्पश्चात सांस्कृतिक विकास केन्द्र के कलाकारों के द्वारा डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया गया, नृत्य वाटिका की ओर से झारखंड की मिट्टी की खुशबू लिए एक लोक नृत्य की प्रस्तुति की गई।

 उसके बाद डांस पैराडाइज की ओर से एक देशभक्ति समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात स्वामी विवेकानंद जी के जीवनी पर आधारित एक लघु नाटिका का मंचन गजानन पाठक के नेतृत्व में और रवि गुप्ता के निर्देशन में प्रस्तुत किया गया। समापन समारोह में विगत दिनों हुए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को माननीय सांसद श्री जयंत सिन्हा के हाथों पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

सांसद जयंत सिन्हा ने अटल सांस्कृतिक मंच के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक आयोजन होते रहने से बच्चों के प्रतिभा को निखारने में सहयोग मिलता है और बच्चों को आगे बढ़ा्ने की प्रेरणा मिलती है। विधायक श्री मनीष जायसवाल जी ने कहा की हजारीबाग शहर को सांस्कृतिक गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए अटल सांस्कृतिक मंच के सभी सदस्यों को साधुवाद। विषय प्रवेश मंच के अध्यक्ष श्री दीपक नाथ सहाय ने किया और धन्यवाद ज्ञापन मंच के महासचिव जितेंद्र सिन्हा ने किया, आकर्षक मंच संचालन मनोज सिन्हा ने किया।

 उक्त अवसर पर शहर के सभी कलाकारों के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद थे। बटेश्वर मेहता, सुनील अग्रवाल, वरिष्ठ रंग कर्मी राकेश गौतम, अभिमन्यु बबलू, ज्ञान सागर, आकाश सुबोध,शशिकांत चुन्नू, प्रतिभानंद सिंह, विनोद पांडेय,राजपाल नारायण, राजकुमार वर्मा, मनोज पप्पू, इरफान आलम,अनिता कुमारी, सोनाली राय,गौतम कुमार, दीपक घोष, अभिजीत सोनू, मनोज कुमार, प्रवीण जायसवाल, अमित गुप्ता, सुनील सोनी, शोभा सिन्हा,ललन जी, मुकेश कुमार, अशोक जी।

हरतालिका तीज पर महिलाओं को साड़ी और सूट का तोहफा 17 को

जमशेदपुर। बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के प्रशंसक के रूप में शहर में अपनी पहचान बना चुके पप्पू सरदार द्धारा इस साल पहली बार हरतालिका तीज के शुभ अवसर पर उपवास रह कर पूजा करने वाली महिलाओं को रविवार 17 सितम्बर को सुबह 11 से दोपहर 01 बजे तक माधुरी दीक्षित के नाम पर तोहफा स्वरूप साड़ी और सूट निःशुल्क दिया जायेगा। 

यह जानकारी देते हुए पप्पू सरदार ने आगे बताया कि परिवारिक कारण से इस साल हरतालिका तीज पर मेंहदी लगावने का कार्य नहीं किया जा रहा है। लेकिन मंगलवार 12 सितम्बर से रविवार 17 सितम्बर (छह दिन) तक हरतालिका तीज का पूजा करने वाली सभी बहनों को एक भाई की तरफ से निःशुल्क मेंहदी उपलब्ध कराया जायेगा। 

ये सभी कार्यक्रम मनोहर चाट दुकान साकची में होगा। मालूम हो कि इस साल 18 सितंबर सोमवार को हरतालिका तीज मनाई जाएगी।

राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष नियुक्ति के बाद हिदायतुल्ला खान अपने शहर जमशेदपुर पहुंचे, किया गया उनका जोरदार स्वागत

जमशेदपुर: राज्य सरकार द्वारा विगत दिन राज्य अल्पसंख्यक आयोग के नये सदस्यों की घोषणा की गई थी, जिसमे जमशेदपुर निवासी सह झामुमो के वरिष्ठ नेता हिदायतुल्ला खान कों आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

 सोमवार को वे अपने शहर जमशेदपुर पहुंचे जहाँ लगातार मानगो क्षेत्र से लेकर साकची एवं बिस्टुपुर तथा जुगस्लाई क्षेत्र के कई स्थानों पर पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया, बातचीत के क्रम मे उन्होने पहले राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार जताया, साथ ही निष्पक्ष होकर अपने दायित्वओं के निर्वाहन करने का भरोसा उन्होंने दिलाया.

आपन दुखड़ा का से कहूँ : सारंडा क्षेत्र में चिकित्सा एवं शिक्षा सबसे बड़ी समस्या : सांसद गीता कोड़ा

सारंडा के 10 वन ग्रामों को राजस्व ग्राम का दर्जा दिया जाना आवश्यक

जमशेदपुर : पश्चिम सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पश्चिम सिंहभूम क्षेत्र को विकसित करने हेतु जिले की बुनियादी समस्याओं पर प्रमुखता पूर्वक ध्यान देने की अपील की है। सांसद ने सारंडा क्षेत्र में चिकित्सा एवं शिक्षा सुविधा का अभाव सबसे बड़ी समस्या बताया है।

सांसद गीता कोड़ा ने 10 सितंबर को पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा दौरे के क्रम में उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि स्थानीय ग्रामीण के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधा केंद्र के साथ-साथ बच्चों के लिए बुनियादी शिक्षा के लिए स्कूलों को हर तरह की सुविधा मुहैया करना होगा।

सांसद कोड़ा ने बताया कि यहां के माईस में कार्यरत मजदूर तथा उनके परिवारजन एमडीओ एवं लाल पानी की समस्या से प्रभावित है। कहा कि सेल गुवा खदान में एमडीओ के विरुद्ध झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के नेतृत्व में संयुक्त यूनियनों ने विशाल विरोध प्रदर्शन कर चुके है।

सच्चाई यह है कि सेल प्रबंधन गुवा सेल खदान को एमडीओ का नाम देकर एक निजी कंपनी व ठेकेदार अडाणी व अंबानी को देना चाह रही है। परंतु यहां के सभी संयुक्त यूनियन, सेल कर्मी तथा सारंडा के आसपास गांव के ग्रामीण इसका पुरजोर विरोध कर रहे है।

सांसद ने कहा कि गुवा सेल खदान में निजीकरण होने से सेल में होने वाली बहाली पूरी तरह से बंद हो जाएगी। यहां के स्थानीय रहिवासियों को रोजगार नहीं मिलेगा। सांसद ने बताया कि क्षेत्र में बीस हजार से ज्यादा जरूरतमंद रहिवासी रोजगार से वंचित हैं।

उन्होंने कहा कि जिला के हद में किरीबुरू, मेघाहातुबुरु आदि क्षेत्र के सेल प्रबंधन द्वारा जिन्हें वहाँ बसाया गया था, उन्हें वर्तमान में अतिक्रमण की समस्या के तहत हटाया जा रहा है। सेल किरीबुरू प्रबंधन रहिवासियों को हटाने का कार्य कर रही है। जबकि देखा जाए तो सेल प्रबंधन को आगे बढ़ाने एवं बुनियादी तौर पर कामयाबी की मंजिल तक पहुंचने में क्षेत्र के रहिवासियों व मजदूरों का अग्रणी योगदान रहा है।

सांसद कोड़ा ने गठबंधन में चलने वाली झारखंड की झामुमो सरकार की तहे दिल से प्रशंसा करते हुए बतायी कि झामुमो सरकार की उपलब्धियों के कारण डुमरी विधानसभा की सीट पर सरकार ने जीत का मोहर लगा सकी है। जल, जंगल एवं जमीन को बचाने के लिए क्षेत्र के आदिवासी संघर्ष करते आ रहे हैं। गुवा के आसपास सारंडा के 10 ऐसे गांव हैं जिन्हें पहचान दिलाने का कार्य किया जाना चाहिए।

सांसद ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र के गरीब आदिवासी के उत्थान हेतु उनकी बुनियादी समस्याओं का निराकरण करना होगा। 

समस्याओं के निराकरण के बाद ही क्षेत्र एवं राज्य की उन्नति संभव है। उन्होंने कहा कि हमारे वीर साथियों की शहादत से अलग झारखंड राज्य मिला। लेकिन आज भी सारंडा, कोल्हान, पोड़ाहाट व लौहांचल के ग्रामीणों, युवाओं की अनेक पीड़ा है।

जंगल में रहने वाले रहिवासियों को वन पट्टा आज तक नहीं मिला।

 इससे उन्हें तमाम प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि सारंडा के 10 वन ग्रामों को राजस्व ग्राम का दर्जा दिया जाना नितांत आवश्यक है।

जमशेदपुर के एस एस पी के रूप में कौशल किशोर ने किया पदभार ग्रहण

जमशेदपुर: पिछले दिनों पूरे झारखंड में लगभग 18 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया था. इसकी कड़ी में जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार के जगह रांची के एसएसपी कौशल किशोर को जमशेदपुर एसएसपी का कमान सौंपा गया था. 

रविवार को कौशल किशोर ने पदभार संभाला. प्रभात कुमार ने नए एसएसपी कौशल किशोर को जमशेदपुर एसएसपी का पदभार सौंपा। इस दौरान निवर्तमान एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि 1 साल 2 महीने का कार्यकाल उनका रहा सारे पुलिस कर्मियों का सहयोग प्राप्त होता रहा, मीडिया कर्मियों का भी सहयोग मिलता रहा, उन्होंने कहा पिछले एसएसपी के द्वारा बहुत कुछ कदम उठाए गए थे जिसे उनके द्वारा पूरा किया गया और उनके द्वारा उठाया गया कदम वर्तमान एसएसपी पूरा करेंगे इसी तरह से कार्य आगे बढ़ता रहेगा.

उन्होंने वर्तमान एसएसपी को शुभकामनाएं दी और शहर वासियों को धन्यवाद दिया

 पदभार ग्रहण करने के बाद एस एस पी कौशल किशोर ने कहा कि अपराध पर अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता होगी, विधि व्यवस्था सुचारू रूप से चले पुलिस संवेदनशील रहे किसी भी व्यक्ति को थाने में जाने में झिझक पन न हो, पुलिस पब्लिक के साथ फेंडली हो, नशे के विरोध अभियान चलाते हुए आपराधिक गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई की बात कही.

उन्होंने कहा कि इस कार्य में मीडिया का भी उन्हें सहयोग मिलता रहेगा.

केंद्र प्रायोजित ब्लू रिवॉल्यूशन निर्मित खुदरा मछली बाजार का उद्घाटन राज्य के स्वास्थ्य एवं आपदा मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया


जमशेदपुर,केंद्र प्रायोजित ब्लू रिवॉल्यूशन निर्मित खुदरा मछली बाजार का उद्घाटन आज झारखंड के स्वास्थ्य एवं आपदा मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया।

 इस अवसर पर बन्ना गुप्ता ने कहा कि मत्स्य विभाग, झारखंड सरकार द्वारा मछली विक्रेताओं के लिए वेंडर जोन का निर्माण किया गया है। इसमें कुल 20 स्टॉल बनाए गए हैं और पुराने विक्रेताओं को यह स्टॉल आवंटित किया गया है।

 उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से स्वच्छ है और यहां पर विभिन्न तरह के मछली उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि बाहर काटने वाले मटन स्टॉल पर भी हम विचार करेंगे। उनके लिए भी इस तरह का कार्य हम करेंगे।

 वहीं मछली विक्रेताओं में काफी उत्साह देखा गया। मछली विक्रेताओं का कहना है कि पिछले 2 साल से यह बनकर तैयार था, लेकिन बिजली, पानी के अभाव में इसकी शुरुआत नहीं हो पा रही थी। अभी सभी सुविधा उपलब्ध हो गई है। यह जमशेदपुर का सबसे ही स्वच्छ और सुंदर मछली मार्केट बना है। यहां लोगों को हम सभी वैरायटी के मछली उपलब्ध कराएंगे और होलसेल रेट में उपलब्ध कराएंगे।

जमशेदपुर सूर्य मंदिर सिदगोड़ा में जन्माष्टमी महोत्सव के तीसरे दिन एकल मटकी फोड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जमशेदपुर। लौहनगरी जमशेदपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के मौके पर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर पूरे शहर में कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जिसमें सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व कीखुशियां देखते बन रही है। गुरुवार को सुबह में सूर्य मंदिर समिति के तत्वावधान में तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के दूसरे दिन एकल मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता का आगाज राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह सूर्य मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक रघुवर दास ने किया। वहीं, इस दौरान मंदिर समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह एवं अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मौजूद रहे। एकल मटकी फोड़ प्रतियोगिता में सैकड़ों महिला एवं पुरुष प्रतिभागियों ने अलग-अलग भाग लिया। जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने कृष्ण भक्ति में झूमते-नाचते हुए मटकी फोड़ने का प्रयास किया।

इस दौरान आंखों पर पट्टी बंधे प्रतिभागियों ने हवा में लटके मटकी को तय समय पर एक डंडे से तोड़ने का प्रयास किया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने आयोजन का भरपूर आनंद लिया।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बारीडीह निवासी खुशबू कुमारी ने प्राप्त किया। वहीं, दूसरे स्थान पर बारीडीह निवासी अमरजीत सिंह राजा एवं तीसरे स्थान पर घाटशिला के नौशाद खान ने बाजी मारी। तीनों विजयी प्रतिभागियों को सूर्य मंदिर समिति की ओर से नकद पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया।

प्रतियोगिता के दौरान कार्यक्रम का संचालन मंदिर समिति के उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा ने किया।

*टाटा स्टील एशियाई जूनियर ओपन एंड गर्ल्स चेस चैंपियनशिप 2023 का उद्घाटन


जमशेदपुर :टाटा स्टील एशियाई जूनियर ओपन एंड गर्ल्स चेस चैंपियनशिप 2023 का आज औपचारिक उद्घाटन ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद एवं टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने संयुक्त रूप से किया।

 इस अवसर पर विश्वनाथन आनंद ने अपने संबोधन में कहा कि कई वर्षों पहले मुझे यहां आने का अवसर मिला था। मुझे बेहद खुशी है कि टाटा स्टील अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चेस चैंपियनशिप का आयोजन कर रही है।

विश्वनाथन आनंद ने   कहा कि चेस को बढ़ावा देने के लिए हम अपना इंस्टिट्यूट चला रहे हैं। जिसमें वहां प्रतिभावान बच्चों को इसकी विधिवत प्रशिक्षण दिया जा रहा है और मुझे कहते हुए बेहद खुशी है कि हमारे इंस्टिट्यूट के तीन बच्चे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं।

 उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि भारत सरकार खेल को बढ़ावा दे रही है और हमें बेहद खुशी है की चेस के क्षेत्र में भी भारत का नाम रोशन हो रहा है।

आने वाले एशियाई खेल जिसमें पहली बार चेस   को शामिल किया गया है भारतीय खिलाड़ियों से हमें बहुत उम्मीद है क्योंकि यह एशिया में सबसे बेहतरीन टीम साबित होगी हमें बहुत सारे मुकाबला खेलने पड़ेंगे फिर भी हम चीन उज़्बेकिस्तान वियतनाम कोरिया जैसे बड़े मुकाबले खेलने होंगे प्रज्ञा नंदा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जून के बाद उसके खेल में अचानक बहुत निखार आया है जिसके कारण वह इस तरह के परफॉर्मेंस दे पा रहा है इस दरमियान प्रज्ञानंद ने कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट अपने नाम किए हैं

 उन्होंने कहा कि 19वीं एशियाई चेस चैंपियनशिप में भारत के खिताब जीतने का शत प्रतिशत उम्मीद है। चीन में होने वाले एशियाड में पहली बार चेस को शामिल किया गया है। यह बहुत बड़ी बात है। हमारे पास एशिया में अपनी बादशाहत कायम करने का मौका है।

उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि तब मुझे बेहद खुशी होती है, जब कोई अपने गुरु को पीछे छोड़ता है। गौरतलब है कि हाल ही में डी गुकेश ने ई एल ओ रेटिंग में मुझे पीछे छोड़ा।

 एक प्रश्न के जवाब में विश्वनाथन आनंद ने कहा कि मोबाइल में भी चेस है, लेकिन हमें अपनी फिजिकल एक्टिविटी करते रहना चाहिए, तभी हम लोग स्वस्थ रह सकेंगे।