जन्माष्टमी के बाद मूर्ति विसर्जन करने गए शख्स को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, हुई मौत
![]()
बेगूसराय : जिले में लगातार रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी मे एक बार फिर तेज रफ्तार ट्रक ने एक मजदूर को कुचल दिया, जिससे मजदूर की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
वहीं घटनास्थल पर काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के सुशील नगर स्थित एनएच 31 के समीप की है।
मृतक व्यक्ति की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र के अमरौर गांव के रहने वाले गणेश दास के रूप में की गई है।
परिजनों ने बताया कि गणेश दास बाजा मिस्त्री थे। परिजनों ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्ण भगवान का मूर्ति विसर्जन करने के बाद बीती रात मृतक गणेश दास अपने साइकिल पर सवार होकर घर वापस अमरौर लौट रहे थे।तभी सुशील नगर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से कुचल दिया। जिससे घटनास्थल पर ही गणेश दास की दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं, इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने सिंघौल थाना पुलिस को दी ,मौके पर सिंघौल थाने के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक गणेश मोची बाजा मिस्त्री थे। और बाजा बजाकर पूरे परिवार को भरण पोषण करते थे।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट




तरफ जहां गांव में सनसनी फैल गई, तो वहीं घर वालों में मातमी सन्नाटा पसर गया है।
Sep 13 2023, 20:28
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.2k