सरकार के द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी गयी जानकारी
नवादा - जिला पदाधिकारी, नवादा के आदेश के आलोक में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिला के चयनित महादलित टोले में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया जा रहा है।
आज जिला जन सम्पर्क कार्यालय, नवादा के सांस्कृतिक दलों के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन कर नारदीगंज प्रखंड के कहुआरा पंचायत में महादलित टोला भट्ट विगहा, कोषला पंचायत में रामे फाजिलपुर एवं ओड़ो पंचायत में महादलित टोला ओड़ो में सरकारी योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
सांस्कृतिक दल के कलाकारों द्वारा गीत एवं नाटक के माध्यम से लोगों को एकत्र कर सरकार द्वारा संचालित वृद्धजन के लिए मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, इंदिरा गाॅधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, विधवा महिला के लिए-इंदिरा गाॅधी राष्ट्रीय विधवा पेंषन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंषन योजना, दिव्यांगजन के लिए- इन्दिरा गाॅधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना, बिहार निःशक्तता सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, सामाजिक सुरक्षा अन्तर्गत मृत्युपरांत अनुदान राशि के लिए-राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना, मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना, कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना, सामाजिक सुरक्षा अन्तर्गत विवाह प्रोत्साहन अनुदान के लिए- मुख्यमंत्री अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना, मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना, वृद्ध माता-पिता को भरण-पोषण का अधिकार, बुनियाद केन्द्र, वस्त्र वितरण योजना, दिव्यांगजन सषक्तिकरण अन्तर्गत- मुख्यमंत्री सामथ्र्य योजना, बैट्री चालित ट्राईसाइकिल, यूडीआईडी कार्ड आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया।
उन्होंने बताया कि बुनियाद केन्द्र में निःशक्तजन, वृद्धजन एवं विधवा महिला को फिजीयोथैरेपी की सुविधा तथा आवष्यकतानुसार नेत्र, कान जाॅच की निःषुल्क सुविधा है। इसमें निःशक्तजन, वृद्धजन एवं विधवा अपने आवष्यक दस्तावेज यथा-आधार कार्ड, वोटर कार्ड, बैंक खाता, फोटो, निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र आदि लेकर बुनियाद केन्द्र नवादा में जायेंगे तो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने स्थानीय भाषा में लोगों से योजनाओं के प्रति जागरूक होकर लाभ उठाने की अपील की।
आज के नुक्कड नाटक में शामिल कलाकार के नाम इस प्रकार है। विनोद सिंह टीम लीटर, राजकुमार राजवंशी, कृति कुमारी, सुनीता कुमारी, राखी कुमारी, मुन्नी कुमारी, मनोज कुमार रंजीत कुमार, संतोष कुमार, अविनाष कुमार।
नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट
Sep 13 2023, 19:21