/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png StreetBuzz *शुगर फैक्ट्री टीम ने 15 ओवर पर सात विकेट खोकर 212 रन बनाए* सीतापुर
*शुगर फैक्ट्री टीम ने 15 ओवर पर सात विकेट खोकर 212 रन बनाए*

आरएन सिंह

बिसवां(सीतापुर)। जेसीआई एलिट सप्ताह के अंतर्गत आदित्यनाथ सिंह मेमोरियल मैत्री क्रिकेट मैच ऐल्पिश ग्लोबल स्कूल के खेल मैदान में सेक्सरिया शुगर फैक्ट्री व जेसीआई के बीच खेला गया । जेसीआई ने टास्क जीतकर पहले सेक्सरिया शुगर मिल की टीम को बैटिंग करने का अवसर दिया। शुगर फैक्ट्री टीम ने 15 ओवर पर सात विकेट खोकर 212 रन बनाए।

वही जेसीआई की टीम 11 ओवर में 76 रन बनाकर ऑल आउट हो गई ।अंपायर मोहम्मद असलम व विशाल कश्यप ने शुगर फैक्ट्री की टीम को विजई घोषित किया। मैन ऑफ दि मैच शुगर फैक्ट्री की टीम के नीरज कुमार को घोषित किया गया। उन्होंने 33 बालों पर 102 रनों का रिकॉर्ड बनाया ।

जेसीआई टीम के कप्तान आयुष नाथ सिंह सहित सभी खिलाड़ियों ने विजय टीम को बधाई दी। इस अवसर पर जेसीआई के पदाधिकारी उमंग राजवंशी मुदित सिंघल हिमांशु नाथ सिंह अनुज सिंघल राजन अग्रवाल डॉक्टर अमित सक्सेना अजीत अवस्थी सहित क्रिकेट प्रेमी मौजूद मौजूद रहे।

*प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदीपुर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया गया आयोजन*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तत्वाधान में प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदीपुर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें चिकित्सक डॉ सैयद राशिद अली, डॉक्टर दीपा के द्वारा 90 छात्र छात्राओं के वजन, लंबाई और स्वास्थ्य की जांच की गई और बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में उपस्थित शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए डाक्टर सैयद राशिद अली ने कहा कि, सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए और संतुलित आहार, स्वच्छ जल और नियमित व्यायाम करें एवं किसी भी तरह की परेशानी महसूस होने पर डॉक्टर से सलाह लें।

इस मौके पर उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बच्चों को प्रतिदिन स्वच्छ ड्रेस पहन कर विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया व बच्चों में होने वाली बीमारियों और उससे बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित किया। स्वास्थ्य शिविर में 90 छात्रों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया जिसमें चर्म, दंत, आंख और त्वचा रोग से ग्रसित 12 छात्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर इलाज के लिए रेफर किया गया।

*राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का सुना संबोधन*

आरएन सिंह

बिसवां(सीतापुर)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अवतरण दिवस के उपलक्ष्य पर बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा आयुष्मान भव अभियान का वर्चुअल उद्घाटन पुरे देश में किया गया | इसी क्रम में गया प्रसाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवां पर क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा ने आयुष्मान भव अभियान का फीता काटकर शुभारम्भ किया व आयुष्मान भव अभियान के लिए चल रही तैयारियों का जायजा लिया।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधन को सुना | इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के हर गांव और कस्बे तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना है। सेवा पखवाड़े में चलने वाले अभियान के तहत सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों और अस्पतालों में मुफ्त स्वास्थ्य चेकअप और इलाज किया जाएगा। यह सेवा अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। गावों में स्वास्थ्य मेले का आयोजन भी किया जाएगा। इस योजना से 60 हजार गरीबों को पांच लाख रुपये सालाना मुफ्त इलाज की सुविधा वाले आयुष्मान कार्ड दिए जाएंगे। अंगदान के लिए भी लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा।

क्षेत्रीय विधायक ने इस मुहिम में योगदान करने के लिए संस्था के प्रतिनिधियों को माल्यर्पण कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अधीक्षक डॉ अमित कपूर ,इनरव्हील क्लब प्रेसीडेंट सीमा रस्तोगी , मीनाक्षी तिवारी , सरोज अग्रवाल , शशि संगीता , डॉ.राजन अग्रवाल , वंश मेहरोत्रा , डॉ सुमित मेहरोत्रा , डॉ दीपक यादव , कामरान रिजवी , स्टाफ नर्स मंजू , ललिता , गोल्डी , मुरली त्रिवेदी , सचिदानंद , सतेन्द्र , जीतेन्द्र आदि स्वस्थ कर्मी मोजूद रहे |

*19 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों पर आयुष्मान भव कार्यक्रम का शुभारंभ*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं 19 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों पर आयुष्मान भव कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपति के लाइव प्रसारण से हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख एडवोकेट उमाशंकर वर्मा थे, जिन्होंने आयुष्मान भव कार्यक्रम पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए सभी से लाभ उठाने की अपील की। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपति के लाइव टेलीकास्ट से किया गया और उनके संबोधन को सभी को ऑनलाइन सुनाया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा ने बताया कि, आयुष्मान भव कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा आगामी 2 अक्टूबर तक चलेगा जिसमें स्वच्छ भारत मिशन, रक्तदान महादान, अंगदान का संकल्प, सेवा पखवाड़े के प्रमुख घटक हैं।

उन्होंने बताया कि पीएम जन आरोग्य योजना के अंतर्गत सभी पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण, प्रत्येक शनिवार को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन, हर रविवार को प्रत्येक सीएससी पीएचसी पर आयुष्मान मेले का आयोजन एवं आयुष्मान भव कार्यक्रम के तहत आयुष्मान सभा का आयोजन आगामी 2 अक्टूबर को किया जाएगा। कार्यक्रम में बीपीएम, बीसीपीएम एवं आयुष्मान मित्र सहित सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने उल्लास पूर्वक प्रतिभाग किया।

*पूर्व भाजपा विधायक ने घर-घर जाकर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के बारे में दी जानकारी*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत मंगलवार को पूर्व विधायक भाजपा सुनील वर्मा ने घर घर जाकर जमा की मिट्टी, क्षेत्र के लहरपुर देहात मण्डल के ग्राम केसरीगंज और जीता मऊ में भाजपा पूर्व विधायक सुनील वर्मा के नेतृत्व में घर-घर जाकर कलश में मिट्टी जमा की गई इसके साथ ही मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के बारे में विस्तार से उन्होंने जानकारी दी।

इस अवसर पर पूर्व विधायक सुनील वर्मा ने उपस्थित बूथ अध्यक्ष व भाजपा के मंडल पदाधिकारियों को सत प्रतिशत बूथों पर जाकर के मिट्टी जमा करने के प्रोत्साहित किया गया, उन्होंने कहा कि सभी शक्ति केंद्र संयोजक व ग्राम संयोजक मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख परसेडी राजेंद्र राजवंशी, महेश वर्मा, राम-लखन वर्मा,जयन्त वर्मा शाहिद भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

*डिंगुरापुर के मध्य केवानी नदी पर बने पुल में दरारें पड़ने के कारण कभी भी हो सकता है हादसा*


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयुष्मान भव: अभियान को लेकर बैठक आहूत की गई।

जिसमें जिलाधिकारी ने अभियान के तहत आयोजित हाेने वाले सेवा पखवाड़ा, आयुष्मान आपके द्वार 3.0, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा व आयुष्मान ग्राम पंचायत एवं आयुष्मान शहरी वार्ड के संबंध में दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण अभियान है और इसे सभी को बेहद गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए इस अभियान का आयोजन किया जा रहा है।

प्रत्येक ग्राम सभा, मजरे और वार्ड को स्वस्थ रखना सरकार की प्राथमिकता है। विभिन्न स्वास्थ्य सेवा योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने और हर गांव तक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को सुगम बनाने के लिए आयुष्मान भव: अभियान की योजना बनाई गई है। अभियान के तहत स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे कि केंद्र व प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंच सके।

सेवा पखवाड़ा योजना के तहत संचालित होने वाले स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर और अंगदान संकल्प के बारे में कहा कि विभिन्न विभागों के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किए जाए। स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई कराई जाए और जिला मुख्यालय सहित तहसील मुख्यालयों की सीएचसी पर भी स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाए।

“आयुष्मान आपके द्वार 3.0” के तहत 17 सितम्बर से छूटे हुए आयुष्मान लाभार्थियों के कार्ड बनाने में तेजी लाई जाए। इस संबंध में उन्होंने कहा कि कार्ड बनाने में पंचायत मित्रों और आशा कार्यकर्ताओं का भी सहयोग लिया जा सकता है।

आयुष्मान मेला के तहत 17 सितम्बर से अभियान के दौरान शनिवार को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तथा सीएचसी पर आयुष्मान मेले का आयोजन अलग- अलग थीम के साथ होगा। मेला का आयोजन कर जन-जन को जागरूक किया जाये।इसके माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया जाएगा एवं सेवाएं दी जाएंगी।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रशासनिक अधिकारी से लेकर जिला स्तरीय, नगर स्तरीय, ग्रामीण स्तरीय, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता समन्वय बनाकर जन-जन को जागरूक कर सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को दिलाएं, कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए।

इससे पूर्व आयुष्मान भव: अभियान अभियान की तैयारियों की जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह ने बताया कि अभियान को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

जिला एवं ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित करने के बाद आशा कार्यकर्ताओं और आशा संगिनी को प्रशिक्षित करने का काम किया जा रहा है। इस अभियान और आयुष्मान कार्ड को लेकर मीडिया, सोशल मीडिया, बैनर, पम्पलेट, रैली आदि माध्यम से प्रचार- प्रसार कर जन जागरूकता फैलाने का काम भी किया जाएगा, जिससे कि शासकीय योजनााअों का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके।

इस मौके पर एसीएमओ डॉ. कमलेश चंद्रा, आयुष्मान भारत के नोडल अधिकारी डॉ. राजशेखर, आयुष्मान भारत के जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अभिज्ञान सिंह, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के डीसीपीएम रिजवान मलिक सहित सभी सीएचसी अधीक्षक व अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष व अधिकारी मौजूद रहे।

बुधवार को राष्ट्रपति करेंगी शुभारंभ

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुजीत वर्मा ने बताया कि आयुष्मान भव: अभियान का शुभारंभ बुधवार 13 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोपहर 12 बजे करेंगी। जिसका सजीव प्रसारण जिला चिकित्सालय सहित सभी सीएचसी, पीएचसी, हेल्थ वेलनेस सेंटर पर किया जाएगा।

*पात्रों को लाभ प्रदान करने को सरकारी योजना का प्रचार-प्रसार करें : जिलाधिकारी*


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयुष्मान भव: अभियान को लेकर बैठक आहूत की गई।

जिसमें जिलाधिकारी ने अभियान के तहत आयोजित हाेने वाले सेवा पखवाड़ा, आयुष्मान आपके द्वार 3.0, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा व आयुष्मान ग्राम पंचायत एवं आयुष्मान शहरी वार्ड के संबंध में दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण अभियान है और इसे सभी को बेहद गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए इस अभियान का आयोजन किया जा रहा है।

प्रत्येक ग्राम सभा, मजरे और वार्ड को स्वस्थ रखना सरकार की प्राथमिकता है। विभिन्न स्वास्थ्य सेवा योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने और हर गांव तक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को सुगम बनाने के लिए आयुष्मान भव: अभियान की योजना बनाई गई है। अभियान के तहत स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे कि केंद्र व प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंच सके।

सेवा पखवाड़ा योजना के तहत संचालित होने वाले स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर और अंगदान संकल्प के बारे में कहा कि विभिन्न विभागों के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किए जाए। स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई कराई जाए और जिला मुख्यालय सहित तहसील मुख्यालयों की सीएचसी पर भी स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाए।

“आयुष्मान आपके द्वार 3.0” के तहत 17 सितम्बर से छूटे हुए आयुष्मान लाभार्थियों के कार्ड बनाने में तेजी लाई जाए। इस संबंध में उन्होंने कहा कि कार्ड बनाने में पंचायत मित्रों और आशा कार्यकर्ताओं का भी सहयोग लिया जा सकता है।

आयुष्मान मेला के तहत 17 सितम्बर से अभियान के दौरान शनिवार को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तथा सीएचसी पर आयुष्मान मेले का आयोजन अलग- अलग थीम के साथ होगा। मेला का आयोजन कर जन-जन को जागरूक किया जाये।इसके माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया जाएगा एवं सेवाएं दी जाएंगी।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रशासनिक अधिकारी से लेकर जिला स्तरीय, नगर स्तरीय, ग्रामीण स्तरीय, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता समन्वय बनाकर जन-जन को जागरूक कर सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को दिलाएं, कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए।

इससे पूर्व आयुष्मान भव: अभियान अभियान की तैयारियों की जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह ने बताया कि अभियान को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

जिला एवं ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित करने के बाद आशा कार्यकर्ताओं और आशा संगिनी को प्रशिक्षित करने का काम किया जा रहा है। इस अभियान और आयुष्मान कार्ड को लेकर मीडिया, सोशल मीडिया, बैनर, पम्पलेट, रैली आदि माध्यम से प्रचार- प्रसार कर जन जागरूकता फैलाने का काम भी किया जाएगा, जिससे कि शासकीय योजनााअों का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके।

इस मौके पर एसीएमओ डॉ. कमलेश चंद्रा, आयुष्मान भारत के नोडल अधिकारी डॉ. राजशेखर, आयुष्मान भारत के जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अभिज्ञान सिंह, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के डीसीपीएम रिजवान मलिक सहित सभी सीएचसी अधीक्षक व अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष व अधिकारी मौजूद रहे।

बुधवार को राष्ट्रपति करेंगी शुभारंभ

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुजीत वर्मा ने बताया कि आयुष्मान भव: अभियान का शुभारंभ बुधवार 13 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोपहर 12 बजे करेंगी। जिसका सजीव प्रसारण जिला चिकित्सालय सहित सभी सीएचसी, पीएचसी, हेल्थ वेलनेस सेंटर पर किया जाएगा।

*प्राथमिक विद्यालय लौकी का भवन गिरने की खबर को लेकर शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। बारिश के चलते प्राथमिक विद्यालय लौकी का भवन गिरने की खबर को लेकर शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप।

इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय बसैया के इंचार्ज प्रधानाध्यापक मुजीबुर रहमान अंसारी ने खंड शिक्षा अधिकारी को 11 सितंबर को पत्र भेज कर अवगत कराया की विद्यालय का मूल भवन जर्जर एवं पूर्णतया निष्प्रयोज्य है ।

इस विद्यालय में सभी कक्षों में पानी टपकता है और सरिया बाहर दिख रही हैं भवन में शिक्षण कार्य करना खतरे से खाली नहीं है, उन्होंने इस समस्या के निवारण की अपील की है।

इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा विगत 8 सितंबर को प्रधानाध्यापक को पत्र लिखकर अवगत कराया गया कि आपका विद्यालय जर्जर है और इसमें छात्र-छात्राओं का शिक्षण एवं बैठक नहीं हो सकती है इसलिए सभी छात्र-छात्राओं को प्राथमिक विद्यालय मोहिउद्दीनपुर में शिक्षा प्राप्त करायें ।

ज्ञातव्य है कि प्राथमिक विद्यालय बसैहा का निर्माण 2012 में कराया गया था 11 वर्षों में ही विद्यालय का भवन जर्जर हो गया जबकि कायाकल्प योजना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय के बरामदे की फर्श एवं कक्षों की फर्श का निर्माण कार्य कराया गया है, दिलचस्प बात यह है जब विद्यालय जर्जर था तो उसमें कायाकल्प योजना के तहत कार्य क्यों कराया गया।

दूसरे प्राथमिक विद्यालय बसैया के प्रधान अध्यापक 11सितंबर को पत्र लिखकर शिक्षण कार्य खतरनाक होना दर्शाते हैं, उसके जवाब में 8 सितंबर को खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा उन्हें प्राथमिक विद्यालय मोहिउद्दीनपुर में शिक्षण कार्य करने के लिए निर्देशित किया है।

*भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियां पर प्रदर्शन किया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के मोहल्ला टांडा सालार स्थित शिव मंदिर पर जन्माष्टमी पर्व के चलते छठ के पावन अवसर पर सोमवार देर रात को भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियां पर प्रदर्शन किया गया।

उसे देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे, आयोजक गौरव द्विवेदी ने बताया कि हर वर्ष की भांति।

इस वर्ष भी शिव मंदिर पर भगवान श्री कृष्ण की छठ के अवसर पर भगवान श्री कृष्ण के विभिन्न स्वरूपों की सजीव झांकियो का प्रदर्शन किया गया जिसे देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु, महिलाएं और बच्चे उपस्थित थे।

इस मौके पर भगवान के भजनों के उपरांत विशेष आरती का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया आरती के उपरांत उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया।

*सरकार किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है : पूर्व विधायक सुनील वर्मा*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय ब्लॉक सभागार में मंगलवार जिला सहकारी बैंक लिमिटेड सीतापुर सहकारिता विभाग द्वारा बी पैक्स सदस्यता महा अभियान के अंतर्गत आयोजित बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक भाजपा सुनील वर्मा ने उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों, बीडीसी एवं किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि, सरकार किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है, उन्होंने सभी से आगामी 20 सितंबर तक सदस्यता अभियान के लक्ष्य को पूरा करने में सहयोग कि अपील की। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख एडवोकेट उमाशंकर वर्मा ने की।

बैठक का संचालन सहायक विकास अधिकारी सहकारिता सिद्धार्थ कुमार आर्य ने किया उन्होंने कहा कि, सहकारी समितियां का सदस्य बनने का यह सुनहरा अवसर है, सभी किसान बंधु सदस्य बनकर इसका लाभ उठाएं और सहकारिता विभाग के द्वारा शाखा से संबंधित समितियां तथा बैंक की शाखाओं से डायरेक्ट किसान क्रेडिट कार्ड केसीसी ऋण तथा पशुपालन एवं मत्स्य पालन हेतु मात्र 3% वार्षिक ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध है इसका लाभ उठाएं। बैठक में सभी समितियों के सचिव, ग्राम प्रधान, बीडीसी एवं किसान उपस्थित थे।

बैठक में प्रमुख रूप से जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक अंकुर खरे, खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा, सचिव सूर्य प्रसाद, सचिव राधेश्याम यादव, ग्राम प्रधान विवेक शुक्ला, सोनू, राधेश्याम, रामनिवास वर्मा, रामदत्त वर्मा, प्रधान शिवम वर्मा, प्रधान संघ अध्यक्ष रामू सेठ, मंडल अध्यक्ष उत्तम वर्मा, प्रधान रामनरेश वर्मा, संतोष वर्मा, सहायक विकास अधिकारी पंचायत सत्येंद्र कुमार सिंह, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण ओमेंद्र वर्मा, जयप्रकाश वर्मा ग्राम विकास अधिकारी, राम लखन वर्मा प्रधान प्रतिनिधि, जयप्रकाश वर्मा, ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी अमित वर्मा, ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेंद्र यादव सहित भारी संख्या में किसान उपस्थित थे।