लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत् द्वितीय अपील की हुई सुनवाई, तीन मामलों का हुआ ऑन स्पॉट निपटारा
नवादा - उप विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत् द्वितीय अपील की सुनवाई की। आज द्वितीय अपील के तहत 09 परिवादी उपस्थित हुए जिसमें से 03 मामलों का आॅन स्पाॅट निवारण कर दिया गया।
प्रस्तुत द्वितीय अपीलवाद रामवृक्ष पंडित, ग्राम/पता-ओलीपुर, पोस्ट$थाना-नरहट द्वारा आॅनलाईन द्वितीय अपील दायर किया गया था, जिसको संबंधित पदाधिकारी द्वारा जाॅचोपरान्त मामले का निपटारा कर दिया गया।
परिवादी पिन्टु कुमार, ग्राम-वलीपुर, पो0-नरहट द्वारा प्रथम अपीलीय प्राधिकार, नवादा द्वारा पारित आदेश से विक्षुब्ध होकर बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत दिनांक 22.07.2023 को आॅनलाईन द्वितीय अपील दायर किया गया। जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी रजौली द्वारा जाॅच प्रतिवेदन भेजा गया, जिसके अनुसार शिकायत का निपटरा कर दिया गया।
श्रीमती उषा सिंहा, ग्राम-आॅकर निकेतन, मो0-नवीन नगर, प्रखंड-नवादा द्वारा द्वितीय सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन का अन्तर राशि का भुगतान नहीं करने के संबंध में दिनांक 15.07.2023 को आॅनलाईन आवेदन दायर किया गया। प्रष्न गत मामले को निवारण हेतु संबंधित पदाधिकारी द्वारा जाॅचोपरान्त शिकायत का निपटारा कर दिया गया।
बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम 2015 के तहत किसी भी मामले को दो माह के अन्दर सुनवाई कर निवारण कर दी जाती है। प्रखंडों में पंचायतों से संबंधित विवाद/समस्या को अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय, नवादा सदर और रजौली में कोई भी व्यक्ति अपील कर सकते हैं। जबकि जिला स्तरीय समस्याओं एवं परिवादों के निवारण कराने के लिए जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नवादा का कार्यालय समाहरणालय के मुख्य प्रवेश द्वार के दाहिने तरफ लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम भवन में संचालित है।
विवादों के सुनवाई और निवारण में दोनों पक्षों को बुलाकर की जाती है। इसके लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं ली जाती है। शिकायत दर्ज करने एवं निवारण की निःशुल्क व्यवस्था कार्यालय में की गयी है। आदेश से असंतुष्ट होने पर निःशुल्क अपील दायर की जा सकती है। शिकायत का निवारण अब और आसान हो गया है। अब आॅनलाईन भी शिकायतें अपील की जा सकती है।
आप भी बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के अंतर्गत अपनी शिकायत दर्ज कराएं और निश्चत समय सीमा के अंदर समाधान पाएं।
नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट
Sep 12 2023, 18:17