/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *दबंगों ने चकरोड की मिट्टी ले जाने से मना करने पर मारपीट की* Farrukhabad1
*दबंगों ने चकरोड की मिट्टी ले जाने से मना करने पर मारपीट की*

फर्रुखाबाद । थाना राजेपुर क्षेत्र के चाचूपुर जटपुरा की अनीता पत्नी हरपाल के घर तक आने का एकमात्र रास्ता चक रोड है जिस पर उसके पति के कई वर्षों पूर्व परवी करने पर ग्राम प्रधान व सचिव ने मिट्टी डलवाई थी।

जिस पर गांव के पंचम पुत्र राजकुमार व सहयोगी विनोद पुत्र राजकुमार राजीव पुत्र रघुवीर अशोक पुत्र कुंदन विमल पुत्र अशोक बा पंकज पुत्र अशोक बबलू पुत्र रामदास धर्मेंद्र पुत्र रामावतार विपिन पुत्र रामावतार उर्मिला देवी पत्नी अशोक व पंचम की पत्नी समस्त निवासी गढ़ चाचूपपुर जटपुरा थाना राजेपुर एक आपराधिक किस्म के व्यक्ति हैं जो आए दिन दंगा फसाद करते रहते हैं ।

मंगलवार को सुबह घर के पास स्थित से चक रोड पर प्रधान द्वारा मिट्टी डलवाई गई थी अवैध तरीके से कुछ लोग मिट्टी खोद कर ले जा रहे थे । जब उसके बच्चे ने मना किया तो लोग एक राय होकर लाठी डंडों से लैस होकर आए और पीड़ित के घर पर ईट पत्थरों को फेंक कर रोसव्यक्त किया । उसके ऊपर और बच्चों पर हमलावर हो गए यह लोग नाजायज असहलहो के साथ पीड़ित के घर पर बच्चों के साथ गाली गलौज एवं मारपीट भी की ।

पीड़ित ने 108 नंबर पर शिकायत की गई जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसके बच्चों को सुरक्षा प्रदान की । वह लोग पुलिस के आने पर असलहो को लहराते हुए जान माल की धमकी देते हुए खेतों की ओर भाग गए । जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाते हुए अपराधियों के विरुद्ध रिपोर्ट लगाकर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए थानाध्यक्ष राजेपुर को आदेशित करने की मांग की है ।

*पानी घटने ही धीरे-धीरे जनजीवन आ रहा पटरी पर,बाढ़ पीड़ितों को है मुआवजे की दरकार*

अमृतपुर /फर्रुखाबाद । क्षेत्र मे डेढ़ महीने तक गंगा नदी की बाढ़ ने जमकर कहर बरपाया था विद्यालयों मे पानी भर जाने से लगभग एक सैकड़ा स्कूलों मे पढ़ाई पूरी तरह ठप हो गई थी जिससे नौनिहालों का कोर्स काफी पिछड़ गया है । पानी घटने के बाद जनजीवन धीरे धीरे पटरी पर आने लगा है । बाढ़ से फसलों के नष्ट होने से लोगों को बड़ा घाटा उठाना पड़ रहा है ।

बाढ़ की त्रासदी ने लोगों के हाथों से काम छीन लिया लोग बेरोजगार होकर घर बैठकर खाने को मजबूर हो गए जिससे लोगों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया डेढ़ महीने तक बैठकर खाने में लोगों की जमा पूंजी भी खत्म हो गई है ।जीविका चलाने का मुख्य स्रोत फसलें जलमग्न होकर नष्ट हो गई जिसका दर्द पूरे वर्ष बाढ़ पीड़ितों को सताता रहेगा । बाढ़ की विभीषिका झेल रहे लोगों के सामने फसलों मे लागत लगाने की समस्या खड़ी हो गई है बाढ़ पीड़ित खेतों के सूखने का इंतजार कर रहे हैं जिससे खेतों की जुताई करके नई फसल के लिए तैयार किया जा सके ।

बाढ़ प्रभावित गांवों के खेतों मे अभी भी पानी भरा हुआ है पानी की धार से क्षतिग्रस्त हो चुके दर्जनों संपर्क मार्गों पर गिट्टी उखड़ जाने से लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है । ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से क्षतिग्रस्त संपर्क मार्गों की मरम्मत कराने की मांग की है बाढ़ पीड़ित रामरहीश, सेवक, शिव सिंह आदि ने बताया सबसे बड़ी समस्या खेतों मे लागत लगाने की है जिससे आगे जीविका का साधन खेतों मे फसलें तैयार हो सकें । एसडीएम रविन्द्र सिंह ने बताया की लेखपालों को फसलों में हुई क्षति के आंकलन की सर्वे रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं । रिपोर्ट के आधार पर पीड़ित व्यक्ति को मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा।

*400 छात्र-छात्राओं में बांटे गए स्मार्टफोन*

फर्रुखाबाद - सोमवार को दुर्गा नारायण महाविद्यालय में शासन के निर्देशानुसार बी०ए० एवं बीकॉम अन्तिम वर्ष के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण का कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डा मनोज गर्ग की अध्यक्षता में पूरे हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कम नागेन्द्र सिंह राठौर विधायक विधानसभा क्षेत्र भोजपुर व एस०डी०एम० सदर गजराज सिंह यादव एवं पूर्व प्राचार्य व नोडल अधिकारी डा० मुकेश सिंह राठौर ने कार्यक्रम का शुभारम्भ मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया।

शासन स्तर व जिला प्रशासन के निर्देश पर 400 स्मार्ट फोन वितरण के लिए प्राप्त हुए जिसमें बी०ए० तृतीय वर्ष के 248 छात्र-छात्राएं एवं बी०कॉम स्तर के 152 छात्र-छात्राओं की प्राप्त सूची से वितरण कार्य किया गया। बी०एक तृतीय वर्ष के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के वितरण के लिए अलग काउंटर बनाए गए थे l तृतीय वर्ष उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के लिए काउंटर बनाए गए थे । मोबाइल वितरण कार्य को सम्पन्न कराने में महाविद्यालय परिवार का पूरा सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन डा० वी०के०तिवारी ने किया डा० विनीता वर्मा, डा० एच०एस०एन० गुप्ता, डा० अजहर जुनैद आलम, डा० रामनरेश सिंह, डा० पंचम कुमार, डा० मो० अमीन, डा० प्रज्ञा त्रिपाठी, डा० अशोक कुमार शर्मा, विनय कुमार बाथम, वीरमान सिंह, प्रियांशु सिन्हा, शिवेन्द्र कुमार, श्रीमती अनामिका मिश्रा, रामभान सिंह सेंगर, आलोक राजपूत व चतुर्थ श्रेणी में रणवीर सिंह, देवेन्द्र कुमार शर्मा, प्रशान्त कुमार शैलेन्द्र दीक्षित व दिनेश देशमुख आदि उपस्थित रहे।

*नगर पंचायत के मुख्य मार्गों पर धूमधाम से निकली कलश यात्रा*

फर्रुखाबाद- मेरा देश मेरी माटी कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नदीम अहमद फारूकी व सभासदों ने नगर के प्रमुख मार्गो में कलश यात्रा निकाली।

यात्रा में सैकड़ो लोगों ने हाथों में मिट्टी का कलश लेकर प्रतिभाग किया।यह यात्रा नगर पंचायत कार्यालय से गंगा रोड, बाग मोहल्ला,मीरा दरवाजा, बाजार होती हुई कार्यालय पर सम्पन हुई। चेयरमैन पति नदीम अहमद फारूकी ने सभासद ज्ञान सिंह पाल , जयसरन प्रजापति साजिद अंसारी विक्रम वा नगर पंचायत के पवन कुमार, कलाम खान आदेश मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।

*डीएम को एनआरसी वार्ड के निरीक्षण में डॉक्टर सहित पूरा स्टाफ अनुपस्थित मिला, कार्रवाई के आदेश*

फर्रुखाबाद -जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने डा राममनोहर लोहिया अस्पताल के पोषण पुर्नवास केन्द्र (एनआरसी वार्ड) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डा विवेक सक्सेना, संगीता शुक्ला एफडी, रीना चौहान स्टाफ नर्स, दिव्या केयर टेकर/कुक अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी ने सीएमएस लोहिया को अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान एनआरसी वार्ड में 08 कुपोषित बच्चे भर्ती पाये गये। जिलाधिकारी ने एनआरसी वार्ड में भर्ती बच्चों के अभिभावकों से वार्ता कर एनआरसी वार्ड में मिल रही सुविधाओं/उपचार/बच्चों के स्वास्थ्य में हुये सुधार की जानकारी प्राप्त की।

*मानदेय का समय पर भुगतान नहीं होने के विरोध में जिला पंचायत अधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन*

फर्रुखाबाद - जनपद की 594 ग्राम पंचायत में प्रत्येक ग्राम सचिवालय पर पंचायत सहायक संचालक के लिए नियुक्त है पंचायत महा सहायक ग्रामीण स्तर पर सभी योजनाओं व समय-समय पर होने वाले कार्यक्रमों के माध्यम से सुविधा प्रदान कर रहे हैं और लगातार अपने कार्यों में प्रयासरत हैं, लेकिन अधिकांश ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक को विगत 5-6 माह से मानदेय नहीं मिलने के कारण तथा उन इंटरनेट समस्या जॉब चार्ट के अनुसार कार्य न लिया जाना बल्कि अन्य विभागों का कार्य बिना किसी मानदेय के कारण कराया जाना समस्याओं के चलते पंचायत सहायक प्रताड़ित हो रहे हैं। इस संबंध में ज्ञापन दिया गया है।

उन्होंने समस्याओं का समाधान करने की मांग कि है ताकि सभी पंचायत सहायक सुचारु रूप से ग्राम सचिवालय का संचालन शासन के मंसा अनुरूप कर सकें l पंचायत सहायकों के कार्य निर्वहन में आ रही समस्याओं का निस्तारण किया जाए, सभी पंचायत में कार्यरत पंचायत सहायकों का मानदेय प्रत्येक माह की 1 से 5 तारीख के मध्य भुगतान करवाने की मांग की है और प्रत्येक माह इसकी जिला ब्लाक स्तर से समीक्षा की जाए मानदेय निर्धारित समय पर हस्तांतरित नहीं किए जाने पर संबंधित को दोषी मानते हुए प्रशासनिक कार्रवाई की जाये, जिन पंचायत में इंटरनेट की व्यवस्था नहीं है वहां इंटरनेट उपलब्ध कराया जाए जिससे ऑनलाइन कार्यों का समय से संपन्न किया जा सके और ग्राम पंचायत कार्यालय का संचालन सुलभतापूर्ण किया जा सके बिगत 1 वर्ष से पंचायत सहायक अपनी निजी धनराशि का इंटरनेट की व्यवस्था उपयोग में ला रहे हैं जो बहुत ही खेद का विषय है जबकि शासन द्वारा ग्राम पंचायत को इंटरनेट की व्यवस्था किए जाने के स्पष्ट निर्देश हैं।

अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह द्वारा निर्गत शासनादेश में पंचायत सहायकों को सुव्यवस्थित जाब चार्ट के अनुसार ही कार्य किए जाने का के निर्देश दिए गए हैं l जनपद में कृषि विभाग द्वारा डिजिटल सर्वे का कार्य पंचायत सहायकों को जबरन सौंपा जा रहा है जो की शासन द्वारा निर्गत पंचायत सहायक जॉब चार्ट के अनुकूल नहीं है जिससे ग्राम सचिवालय के संचालन के कार्य बाधित होंगे तथा पंचायत सहायकों से डिजिटल कॉपसर्वे व अन्य विभागीय सर्वे कार्य न कराया जाए, पंचायत सहायकों के अनुमंडल को ध्यान में रखते हुए ब्लॉक जिला स्तर में आयोजित बैठकों में पंचायत सहायकों के लिए यात्रा भत्ता की पृथक से व्यवस्था की जाए,समस्त ग्राम पंचायत सचिवालय में उत्तम पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए जिससे पंचायत सहायकों को समस्याओं का सामना न करना पड़े, ग्राम पंचायत सचिवालय में हो रहे भुगतान पंचायत सहायकों के द्वारा ही कराए जाएं जो कि शासन के स्पष्ट निर्देश हैं, शासन द्वारा सर्व संवैधानिक निर्गत अवकाशों में पंचायत सहायकों को कार्य किए जाने के लिए वाद्य्य ना किया जाए।

*गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई कुर्की की कार्रवाई*

फरुर्खाबाद । पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन और अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी अमृतपुर रविन्द्र नाथ राय के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान में थाना राजेपुर पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में नामजद अभियुक्त घासीराम पुत्र शिवमंगल निवासी सथरा थाना राजेपुर जनपद फतेहगढ़ के नाम दर्ज मोटर साइकिल कीमत 15964/- रुपये को जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर ली गई है ।

अभियुक्त घासीराम पुत्र शिवमंगल निवासी ग्राम सथरा पर गैंगस्टर एक्ट , गौवध अधिनियम के तहत राजेपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज हैं । थाना राजेपुर पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक दिवाकर प्रसाद सरोज उ0नि0 राजेश कुमार,हे0कां0 चन्द्रशेख? , कां0 अंकुर कुमार मौजूद रहे ।

*अपराधों के प्रति महिला सुरक्षा कर्मियों ने बालिकाओं और महिलाओं को किया जागरूक*

फर्रुखाबाद। जिले के सभी थाना एवं कोतवाली में तैनात महिला पुलिस कर्मियों द्वारा पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर क्षेत्र की महिलाओं बालिकाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया ।

शनिवार को जिले के सभी थाना और कोतवाली मैं तैनात महिला उप निरीक्षकों एवं महिला सुरक्षा कर्मियों ने बाजार और चौराहे से गुजरने बाली बालिकाओं और महिलाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए हेल्पलाइन नंबर 1098, 181,112,1090,1076 की जानकारी देते हुए अपराधों के प्रति जागरूक किया।

महिला पुलिस कर्मियों ने कॉलेज एव सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं और बालिकाओं को उनको सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने और शासन द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों का अधिक से अधिक प्रयोग करने की जानकारी दी।

*बारिश के पानी को बंद करते समय, दबंगों ने किसान पर किया फlवड़ा से हमला, हालत गंभीर*

फर्रुखाबाद l खेत में पानी जाने को लेकर किसान का दबंग भाइयों से विवाद के चलते दबंगो ने किसान ने साथ मारपीट के साथ ही उस के सिर पर फावड़ा से हमला बोल दिया l

जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया l थाना शमशाबाद क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर बैरागढ़ में किसान गोभी की फसल में बारिश के पानी को जाने से रोक रहा था l बारिश का भरा पानी किसान के खेत में खड़ी गोभी की फसल में जा रहा था l

खेत मे जा रहे बारिश के पानी को बंद करते समय किसान का दबंगों से विवाद होने लगा l दबंगसदानंद व पप्पू पुत्रगण सुखलाल ने किसान रक्षपाल के सिर पर फावड़े से हमला बोल दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल ही नहीं बल्कि खून से लथपथ हो गया l

दबंग भाइयों द्वारा फाबड़े से हमला किए जाने से किसान के सिर में गंभीर चोटें आई है l खून से लथपथ घायल अवस्था में परिजनों ने सीएचसी शमसाबाद में भर्ती कराया गया l

*सर्पदंश से मौत*

अमृतपुर फर्रुखाबाद l राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अलीगढ़ निवासी गोविंद पुत्र जगपाल (25) शाम को घर पर लेटा था। तभी दरवाजा खोलने पर कुछ गिरने का एहसास हुआ।

रोशनी मे देखा तो कटे का निशान लगा। गोविंद छिपकली समझकर सीएचसी राजेपुर गया तथा इलाज कराकर घर वापस आ गया। लगभग 2 घंटे बाद गोविंद की तबियत बिगड़ने लगी। परिजन गोविंद को लेकर जिला अस्पताल गए जहां चिकित्सक ने गोविंद को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया। पत्नी श्रीदेवी का रो रो कर बुरा हाल है।