उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की हुई बैठक, दिए कई निर्देश
नवादा : दीपक कुमार मिश्र उप विकास आयुक्त, नवादा की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में जिला स्तरीय सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति (DLCC)की बैठक आयोजित हुई। बैठक में बैंकिग प्रगति के 30.06.2023 तिमाही समाप्ति वित्तीय वर्ष की समीक्षा की गई।
उप विकास आयुक्त ने जिले के विकास में बैंकों की अहम भागीदारी के संबंध में बताया। उन्होंने जमा शाख अनुपात, किसान क्रेडिट कार्ड ,एजुकेशन लोन, मुद्रा लोन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम ,स्वयं सहायता समूह आदि के सुसंचालन के संबंध में कई आवश्यक निर्देश दिए।
अग्रणी जिला प्रबंधक ने सभी आगन्तुकों एवं पदाधिकारियों का स्वागत करते हुये बैठक शुभारंभ हुआ।
उन्होंने सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिये कि सुदूरवर्ती ईलाकों में बैंकों के सभी प्रकार के योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलायें। सांसद प्रतिनिधि ने बैंकों के सुसंचालन के संबंध में कई आवश्यक सलाह दिए।
वित्तीय साक्षरता समन्वयक डॉ0 सुबोध कुमार ने वित्तीय साक्षरता की उपलब्धियों पर विस्तृत जानकारियां दी।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि बैंकों से संचालित योजनाओं के बारे में समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक जागरूक करें। इसके लिए सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के द्वारा भी आवश्यक सहयोग दिया जाएगा ।
आज की बैठक में सांसद प्रतिनिधि के रूप में मंटू सिंह, वरीय उप समाहर्ता बैंकिग राजीव कुमार, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी सत्येन्द्र प्रसाद, नावार्ड के डी.डी.एम. सुशान्त रौशन, आर.बी.आई. के प्रबंधक संदीप कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री संजीव कुमार दास, दक्षिणबिहार ग्रामीण बैंक के आर.एम. विपुल सौरभ, आरसेटी से अनिता कुमारी, जीविका के डी.पी.एम. वित्तीय साक्षरता समन्वयक डॉ0 सुबोध कुमार एवं विभिन्न बैंकों के प्रबंधकों के साथ-साथ अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट
Sep 12 2023, 13:54