महादलित टोले में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकारी योजनाओं की लोगों को दी गई जानकारी
नवादा :- जिला पदाधिकारी, नवादा के आदेश के आलोक में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिला के चयनित महादलित टोले में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया जा रहा है। आज सूचना एवं जनसंपर्क के कलाकारों के द्वारा , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बुनियाद केन्द्र, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, यूडीआईडी कार्ड, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना आदि सरकार की कल्याणकारी योजना के बारे में लोगों के बीव गीत-संगीत एवं नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर जानकारी दिया।
कला जत्था के टीम लीडर विनोद सिंह ने बताया कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के माध्यम से अब बेटी किसी भी परिवार के लिए भार नहीं होगी। इसके लिए सरकार ने समाज कल्याण विभाग के माध्यम से सुकन्या योजना को धरातल पर लाया है। सुकन्या योजना के माध्यम से बेटियों को पढ़ाने के पीछे जो भी राशि खर्च होगी वह राशि सरकार के स्तर से दिया जायेगा। इस योजना का लाभ सभी गरीब परिवार को लेना चाहिए। कलाकारों ने नाटक के माध्यम से आयुष्मान भारत योजना की भी जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी योजना है, जिससे कोई भी गरीब परिवार 05 लाख रूपये तक का ईलाज निःशुल्क करा सकते हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री वृद्ध जन पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन लक्ष्मीबाई पेंशन योजना आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई स्थानीय लोगों को स्थानीय भाषा में बताया गया कि इसके लिए कौन-कौन से कागजात और कहां-कहां जमा करना है। ऑनलाइन भी आवेदन किया जा रहे हैं।
कला जत्था के टीम ने लोगों को हास्य-व्यंग और नृत्य के द्वारा आकर्षित करते हुए कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी अवष्य उठाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाओं को धरातल उतारा गया है। आवश्यकता है इसके लाभ के लिए थोड़ी सजगता की। यदि आपसब ग्रामीण जागरूक होकर पंचायत से लेकर जिला कार्यालय तक पहंुचेंगे तो कई महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठा सकते हैं। लोगों ने योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर प्रसन्नता जाहिर की और कला जत्था के टीम को धन्यवाद दिये। आज टीम के कलाकारों द्वारा रोह प्रखंड के मोरवा पंचायत के घोराही ,भीखमपुरा पंचायत के रूपो महादलित टोला रोह पंचायत के पासी टोला आदि में गीत, संगीत और नृत्य के साथ नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया।
कलाकारों में विनोद सिंह टीम लीटर, राजकुमार राजवंशी, कृति कुमारी, सुनीता कुमारी, राखी कुमारी, मुन्नी कुमारी, मनोज कुमार रंजीत कुमार, संतोष कुमार, अविनाष कुमार शामिल रहे।
Sep 12 2023, 13:47