*मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत आज तीसरे दिन भी पवित्र स्थलों एवं घर-घर से माटी लेने का क्रम जारी रहा*
कानपुर, नमामि गंगे के प्रदेश संयोजक कृष्ण दीक्षित की अगवाई में या अभियान का सरसैया घाट से प्रारंभ हुआ जहां पर मां गंगा का पूजन अर्चन कर क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने अभियान का शुभारंभ किया घाट की मिट्टी लेने के उपरांत गुरुद्वारे में गुरु तेग बहादुर ने अपना समय बिताया वहां की भी माटी को नमन करते हुए उसको अमृत कलश में रखा गया!क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि या माटी हम सबको देश की धरोहर के साथ-साथ धर्म अध्यात्म एवं संस्कृति से भी जोड़ती है यह अमृत कलश इस भारत देश के महापुरुषों क्रांतिकारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की धरोहर के रूप में स्थापित होगा ।
प्रकाश पाल जी ने पांच प्राण,संकल्प,को भी सभी को कराया सरसैया घाट की वाल्मीकि समाज की सेवा बस्ती में भी घर घर जाकर मिट्टी एकत्र की सभी मंदिरों की मिट्टी को भी एकत्र किया मुस्लिम महिलाओं ने अपने घर की मिट्टी कलश में डाली कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय पार्षद यशपाल सिंह ने की कार्यक्रम का संचालन अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्रीअनश साजिद उस्मान ने किया प्रमुख रूप से मोहित पांडे अनूप अवस्थी शिवुबीर सिंह भदोरिया रिंकूसरदार नवाब सिंह कृष्ण निषाद गीता दीक्षित गनी खान फरन अतुल गुप्ता अनूप चौधरी रजीत सिंह रविकांत शुक्ला प्रमोदपांडे तरजीत सिंह अमन तिवारी,कृष्ण मोहन शुक्ला पारस अग्रवाल अरविंद त्रिपाठी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे!
Sep 10 2023, 22:22