*आर्थिक तंगी से गुजर रहे शिक्षामित्र*
लखनऊ। गोसाईगंज आर्थिक तंगी से जूझ रहे शिक्षामित्र मानदेय बढ़ाने के लिए जगह जगह फरियाद करते रहे लेकिन उनकी तंगी कम होने के बजाय और बढ़ती जा रही है। शिक्षामित्रों को दो महीने से मानदेय ही नही मिला और तीसरा महीना चल रहा है। मानदेय न मिलने से दुखी शिक्षामित्रों ने अपनी बैठक में फिर दुखड़ा रोया।
रविवार को आदर्श वेलफेयर शिक्षामित्र संघ गोसाईगंज की मासिक बैठक बुलाई गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए ब्लाक अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि जुलाई और अगस्त महीने का मानदेय नहीं मिला है और सितंबर का महीना चल रहा है। उन्होंने कहा की इतना कम मानदेय और उसपर भी हर महीने मानदेय न मिलना शिक्षामित्रों के लिए कितना कष्टदायी होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
शिक्षामित्र मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हैं। शिक्षामित्रों ने बैठक में कहा कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने सदन मे शिक्षामित्रों को छात्र शिक्षक अनुपात मे रखकर पत्रावली प्रस्तुत की उसके बाद भी शिक्षामित्रो की समस्या उसी तरह बनी हुई है।
बैठक मे अनिल कुमार, महेंद्र यादव, विनय प्रकश, राम शंकर, दीपक, राजीव पाण्डेय, छोटे लाल, अयोध्या, आराधना, पूनम वर्मा, आरती, अखिलेश, जितेंद्र, रमाकांत पाण्डेय तथा संजीव सहित अन्य शिक्षामित्रों ने भी संबोधित किया।
Sep 10 2023, 22:19