*जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रकोष्ठ द्वारा मेगा कैम्प का हुआ आयोजन*
गोरखपुर। "विशाल मानसिक स्वास्थ्य शिविर" का आयोजन सा./प्रा. स्वास्थ्य केन्द्र भटहट के प्रागड़ मे जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रकोष्ठ और सा.स्वा.केंद्र के संयुक्त तत्वावधान मे किया गया ।कार्यक्रम का उद्घघाटन मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राघवेंद्र प्रताप सिंह के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया।
मुख्य अतिथि एवं स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक द्वारा व सभी मंचासीन वक्ताओं द्वारा कार्यक्रम के शुभारंभ मे उपस्थित जन समूह और विभागीय कर्मचारियों को विभिन्न प्रकार के मानसिक रोग बारे मे विस्तार से बताया गया जैसे अनिद्रा, अवसाद, बेहोशी के दौरें आना, चक्कर आना, बुद्धि का कम विकास होना, भेद भाव, पूर्व जन्मो का अभिसाप, सिर मे दर्द, माइग्रेन, चिंता, घबराहट, झाड.फूक, उपरी शक्ति का प्रभाव, तनाव प्रबंधन, सुसाइड प्रिवेंशन आदि विषय पर जागरूक किया गया और बिना किसी झिझक के टीम के सामने आकर इलाज कराने और समाज मे व्याप्त भ्रांति को समाप्त करने के लिए प्रेरित किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम मे जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रकोष्ठ द्वारा भटहट क्षेत्र से आये उपस्थित जन समूह एवं सी.एच.ओ,आशा, ए.एन.एम.स्टाफ नर्स, अन्य कर्मचारियों को पम्पलेट वितरित कर बिमारी व उपचार के बारे मे विस्तार से बताया गया और परामर्श दिया गया। शिविर मे चिन्हित किये गये मानसिक विकारों से पिड़ित मरीजों का चिकित्सकीय परीक्षण कर दवा वितरित किया गया और पुराने मरीजों का फालोअप कर परामर्श दिया गया ।जिला अस्पताल के कमरा नं. 49/50 न्यू ओ.पी.डी. हाल, मे दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को ओ.पी.डी. के समय 8 बजे प्रातः से 2 बजे अपरान्ह और हेल्पलाइन नं.9336929266 और मानसिक स्वास्थ्य टेली मानस टोल फ्री न.14416 (24×7) पर कोई समस्या होने पर सम्पर्क करने को बताया गया।चिन्हित किये गये मानसिक रूप से विमार व्यक्ति को नियमित आने व ईलाज का परामर्श दिया गया।
Sep 10 2023, 22:15