*देश की धरोहर थे गामा पहलवान-श्रीराम चौहान*
![]()
खजनी।इस गांव की माटी के ही नहीं देश की धरोहर थे स्व.चंद्रप्रकाश मिश्र उर्फ गामा पहलवान उन्होंने अपनी प्रतिभा और मल्ल कला में दक्षता का लोहा मनवाया था और देश के लिए कुछ कर गुजरने की तमन्ना रखते थे किन्तु नियति के क्रूर पंजों ने उन्हें असमय हम सभी के बीच से छीन लिया निश्चय ही उनका जाना हम सभी के लिए अपूर्णीय क्षति है।
उक्त उद्गार पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान ने भारत केसरी स्व.चंद्रप्रकाश मिश्र उर्फ गामा पहलवान की 23 वीं पूण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में व्यक्त किए।
श्रद्धांजलि सभा में भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिकेश राम त्रिपाठी ने बताया कि गामा पहलवान देश के लिए ओलंपिक पदक जीतने की इच्छा रखते थे। ब्लाॅक प्रमुख अंशु सिंह मंडल अध्यक्ष धरणीधर राम त्रिपाठी अखाड़े के गुरु गिरिवर मिश्रा,अनिल पांडेय,आदर्श राम त्रिपाठी ग्रामप्रधान संगम उर्फ राहुल त्रिपाठी डॉ.उदय प्रकाश मिश्रा,दूधनाथ मौर्या,प्रिंस शुक्ला समेत दर्जनों लोगों ने संबोधित किया। संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगदीश चौरसिया ने तथा अध्यक्षता प्रेम शंकर मिश्रा ने किया।
इस दौरान गणेश शंकर मिश्रा, अवनिंद्र शुक्ला,नागेंद्र तिवारी, बृजेंद्र उर्फ बंटी चतुर्वेदी,शुभम मिश्र, समेत दर्जनों लोगों ने गामा पहलवान की मूर्ति इससे पहले सबेरे खजनी चौराहे पर स्थापित और समाधिनाथ बाबा मंदिर में स्थित गामा पहलवान की प्रतिमा पर सभी ने श्रद्धासुमन अर्पित किया।






Sep 10 2023, 22:06
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k