*युवक की मौत परिजनों ने लगाया दरोगा पर लगाया हत्या का आरोप*
फर्रुखाबाद। युवक की संदिग्ध हालात में शनिवार को मौत हो गई। मृतक के भाई ने पुलिस की पिटाई से मौत होने का आरोप लगाया है। भाई ने पखना चौकी इंचार्ज सहित तीन पुलिसकर्मी व तीन गांव वालों के खिलाफ पुलिस चौकी पखना में मारपीट के बाद हत्या करने के आरोप लगाए। सीओ मोहम्मदाबाद जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं। सीओ मोहम्मदाबाद ने पुलिस की पिटाई से मौत की बात से इंकार किया है। वह सड़क दुर्घटना में मौत की बात कह रहे है।
मेरापुर थानाक्षेत्र के गांव रूप नगर निवासी पिंटू यादव पुत्र बृजेश सिंह यादव का कहना है कि शनिवार की शाम वह अपने घर मे परिवार के साथ मौजूद था। उसी समय मेरापुर थाने के दरोगा लवकुमार औऱ थाना मोहम्मदाबाद की चौकी पखना के इंचार्ज पांचाल कुमार एक अज्ञात तीन पुलिस वाले आये। वह घर से भाई दिलीप यादव (25) को अपने साथ ले जाने की बात कहकर ले गए। काफी देर तक घर नहीं आने पर परिजन जब पखना चौकी गए जहां तीन पुलिसकर्मी व गांव के तीन लोग युवक को बेरहमी से पीट रहे थे। भाई को पिटता देख जब परिजनों ने विरोध किया, तब पुलिसकर्मियों ने घर भेज दिया। रात में फोन पर भाई की मौत होने की खबर आई। परिजन जब चौकी गए, जहां युवक मरा पड़ा हुआ थ। परिजनों ने पुलिसकर्मी व गांव के लोगों पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया।
परिजनों ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। रविवार को आक्रोशित परिजन भारी संख्या में एसपी विकास कुमार के आवास पर पहुंच गए। अपर पुलिस अधीक्षक ने काफी समझाने का प्रयास किया। लेकिन परिजन रिपोर्ट दर्ज कराने की जिद पर अड़े रहे। मृतक दिलीप दरोगा का रसूखदार था और शराब लेने जाते समय मार्ग दुर्घटना में मौत हुई l घटना की सूचना पर सीओ मोहम्मदाबाद अरुण कुमार घटनास्थल पहुंचे।
उहोने जांच के बाद बताया कि ग्राम रूपनगर के दिलीप यादव का पखना चौकी पर आना जाना था। घटना वाले दिन वह पखना चौकी इंचार्ज पांचाल कुमार की कार से शराब लेने जा रहा था। वह पखना चौकी इंचार्ज का रसूखदार था। घटना को लेकर एसपी से वार्ता में परिजनों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक नेआश्वासन दिया है कि निष्पक्ष जांच होगी जो भी तथ्य सामने होंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी, परिजनों ने बताया कि पैनल से वीडियो ग्राफी कर पोस्टमार्टम करने की बात हुई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Sep 10 2023, 21:13