मौसम अलर्ट : राजधानी पटना समेत कई जिलों में बारिश के आसार, इन चार जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात का येलो अलर्ट जारी
डेस्क : प्रदेश में एकबार फिर बारिश की छिटपुट गतिविधियां बनी हुई हैं। बादलों की आवाजाही और नमी के प्रवाह की वजह से उमस की स्थिति भी है। इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र ने आज रविवार को राज्य के 4 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई हैं।
मौसम विभाग के अनुसार पटना सहित सूबे के कई जिलों में बादलों की सक्रियता बनी हुई है। इसके प्रभाव से कहीं आंशिक तो कहीं भारी बारिश हो रही है। पटना में बीते शनिवार की शाम झमाझम बारिश हुई, जिससे उमस से राहत मिली है। दिन में भी छिटपुट बूंदाबांदी की स्थिति बनी थी। इधर कटिहार और जमुई जिले के कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है।
मौसम विभाग ने आज रविवार की दोपहर तक चार जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज शामिल हैं। वहीं पटना सहित राज्य के शेष हिस्सों में छिटपुट बारिश की स्थिति बनेगी। हालांकि इस बीच उमस वाली गर्मी बीच-बीच में लोगों को परेशान करेगी।
वहीं उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम बिहार में एक दो जगहों पर वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।













Sep 10 2023, 10:21
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
47.1k