नवादा: शराब माफियों की अब खैर नहीं–डीएम
नवादा: श्री आशुतोष कुमार वर्मा जिलाधिकारी नवादा ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में शराबबंदी की मासिक समीक्षात्मक बैठक किये।
अगस्त माह में उत्पाद विभाग के द्वारा 1053 एवं पुलिस विभाग के द्वारा 978 कुल 2031 छापामारी की गयी। इसके द्वारा 944 कांड दर्ज हुए और 996 असमाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की गयी। होम डिलेवरी में अगस्त माह में 07 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई। ब्रेथ एनलाईजर से 7874 व्यक्तियों की जाॅच की गयी जिसमें से 807 की गिरफ्तारी हुई।
डीएम श्री वर्मा ने स्पष्ट कहा कि शराब माफियों पर कठोर कार्रवाई करें। इसके लिए औचक रूप से चिन्हित स्थलों पर सघन छापामारी चलायें। उन्होंने कहा कि जिले में उत्पाद विभाग और थाना में जप्त शराबों को ससमय विनष्टिकरण कराना सुनिश्चित करें।
कुल बरामद शराब की मात्रा 599007 लीटर है, जिसमें से 575893 लीटर शराब की मात्रा को विनष्ट किया गया है। इस प्रकार विनष्ट की गई शराब की मात्रा 96 प्रतिषत है। उन्होंने कहा कि शत प्रतिषत शराब का विनष्टिकरण ससमय करना सुनिष्चित करें।
सतत् जीविकोपार्जन योजना का लाभ के लिए 582 व्यक्तियों का प्रस्ताव दिया गया जिसके तहत 556 लाभार्थियों को इससे जोड़ा गया। मूल्यांकण के उपरान्त नीलामी के लिए उत्पाद विभाग से 67 और पुलिस विभाग द्वारा 23 कुल 90 गाड़ियों को चिन्हित किया गया। ईनीलामी के माध्यम से 105 गाड़ियों को नीलाम किया गया। इसमें उत्पाद विभाग द्वारा 65 एवं पुलिस विभाग द्वारा 40 गाड़ियां जप्त किया गया था।
जिलाधिकारी ने केस के ट्रायल की प्रगति के लिए पीपी और पुलिस अधिकारियों को कई आवष्यक निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि प्रतिनियुक्त पीपी राज्य सरकार का पक्ष रखना सुनिष्चित करें। उन्होंने सभी केसों को काॅर्डिनेट करने के लिए दोनों पीपी को कई आवष्यक निर्देष दिया गया।
उन्होंने कहा कि संजीदगी के साथ सभी केसों का ट्रायल कराना सुनिष्चित करें। पुलिस अधीक्षक नवादा ने कहा कि सितम्बर माह तक शराब से संबंधित सभी केस को डिसपोजल कराने के लिए आवष्यक कदम उठायें।
आज की बैठक में श्री दीपक कुमार मिश्र उप विकास आयुक्त, मो0 जफर हसन डीसीएलआर रजौली, श्री अनिल कुमार आजाद उत्पाद अधीक्षक, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, श्री उपेन्द्र प्रसाद डीएसपी सदर अनुमंडल नवादा के साथ थानाध्यक्ष आदि उपस्थित थे।
Sep 09 2023, 20:18