नवादा: डीएम ने सदर अनुमंडल नवादा के मुखिया के साथ की समीक्षात्मक बैठक
नवादा: जिलाधिकारी नवादा श्री आशुतोष कुमार वर्मा ने आज डीआरडीए सभागार में सदर अनुमंडल नवादा के मुखिया के साथ समीक्षात्मक बैठक हुई। उन्होंने कहा कि पंचायतों में संचालित योजनाओं को निर्धारित समय-सीमा के अन्दर पूर्ण करने को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।
उन्होंने कहा कि लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत् उत्कृष्ट कार्य करने का आपको अवसर है। तृस्तरीय पंचायत प्रणाली के द्वारा विकास एवं कल्याण आपके निगरानी में ही कार्यान्वित होगा। बेहतर सेवा कर जिले के विकास में अपना योगदान दें।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि ग्राम सभा एक स्थायी सदन है। 18 वर्ष के उपर के मतदाता तथा अन्य इसमें शामिल होते हैं। ग्राम सभा का आयोजन करने का निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि चुनौतियों के बीच अवसर पैदा करें। सामाजिक अंकेक्षण कराने के लिए भी आवश्यक निर्देश दिया गया। लोगों की आकांक्षा आपसे जुड़ी हुई है। तन्मयता से कार्य करायें और लक्ष्य के अनुसार सभी योजनाओं को ससमय पूर्ण करायें।
विभिन्न पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें तेजी लाने की जरूरत है। धीरे-धीरे सभी क्षेत्रों में सुधार और विकास हो रहा है, जिसमें तेजी लाने की आवश्यकता है। बेहतर कार्य करने पर आपको लोग सम्मान देंगे। सभी कार्याें का सत्यापन करायें। सभी पंचायतों में नव निर्मित पंचायत सरकार भवनों में कार्य कराये जायेंगे।
उप विकास आयुक्त श्री दीपक कुमार मिश्र ने पंचायतों में संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी मुखिया जी को दिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्धारित गाईड लाईन के अनुसार योजनाओं को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। आरटीपीएस का संचालन पंचायत सरकार भवन से ही कराने का निर्देश दिया गया।
प्रतिनियुक्त सभी डाटा इन्ट्री आॅपरेटरों को संबंधित कार्य कराने का सख्त निर्देश दिया गया।
डीएम श्री वर्मा ने कहा कि प्रखंडों में मुखिया और पंचायत सचिव को विशेष प्रषिक्षण दें, जिससे कि कार्याें में तेजी आ सके। विरनामां, शाहपुर, दत्तरौल, चकवाय आदि पंचायतों के मुखिया ने कहा कि पंचायत सचिव नहीं आते हैं। उन्होंने मुखिया से पंचायतों के समस्याओं से भी अवगत हुए और निदान के लिए हर संभव कदम उठाने के लिए कहा।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में पेयजल की समस्या रहती है, जिसके समाधान के लिए जल संरक्षण की योजना लागू करना जरूरी है। गंगा जल आपूर्ति योजना एक बड़ी योजना है, जिसके तहत नवादा नगर परिषद को जल की आपूर्ति के लिए लागातार कार्य किया जा रहा है।
Sep 09 2023, 19:34