/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *प्रत्येक घटना की करें समीक्षा, प्रत्येक व्यक्ति का जीवन है अनमोल, सार्वजनिक नदी घाट स्थल पर लगे लाइटिंग अरेस्टर: उपाध्यक्ष* Gorakhpur
*प्रत्येक घटना की करें समीक्षा, प्रत्येक व्यक्ति का जीवन है अनमोल, सार्वजनिक नदी घाट स्थल पर लगे लाइटिंग अरेस्टर: उपाध्यक्ष*

गोरखपुर। सर्किट हाउस स्थित सभागार में उपाध्यक्ष, लेफ्टिनेंट जनरल (से०नि०) रविंद्र प्रताप साही, उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लखनऊ के अध्यक्षता में जनपद में आपदा न्यूनीकरण हेतु किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा की गई।

जिसमे विनीत कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व)/प्रभारी अधिकारी (आपदा) गोरखपुर ने जनपद में आपदा न्यूनीकरण हेतु किये जा रहे प्रयासों से उपाध्यक्ष को अवगत कराया।

बैठक में सर्पदंश, आकाशीय विद्युत तथा डूबने से होने वाली मृत्यु पर चर्चा की गई। मा० उपाध्यक्ष ने कहा कि उक्त घटनाओं को शून्य किया जा सकता है, जरूरत है प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक करने की।

उन्होंने जनपद गोरखपुर में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कार्य तभी पूर्ण माना जायेगा जब किसी एक व्यक्ति की भी मृत्यु आपदा के दौरान न हो। जो भी आपदा की घटनाएं घटित हो रही है, प्रत्येक घटना की समीक्षा करें और उक्त घटना की पुनरावृत्ति ना हो इस हेतु प्रयास करें।

प्रत्येक सरकारी भवनों तथा गौशालाओं पर विशेष रूप से लाइटिंग अरेस्टर लगाया जाए। उन्होंने अपेक्षा व्यक्त की कि रामगढ़ ताल के किनारे भारी संख्या में जन समुदाय एकत्रित होता है और उक्त स्थल पर अनिवार्य रूप से लाइटिंग अरेस्टर्स लगाए जाएं।

आकाशीय बिजली प्राय: जल स्रोत के आसपास गिरते हैं इसलिए प्रत्येक सार्वजनिक नदी घाट क्षेत्र में लाइटनिंग अरेस्टर लगाये जाए।

डूबने से हो रही मृत्यु को गंभीरता से लेते हुए माननीय उपाध्यक्ष ने पुलिस, विकास विभाग, राजस्व तथा स्वास्थ्य विभाग से अपेक्षा व्यक्त की कि उक्त घटना पर अंकुश लगाए जाने हेतु प्रभावी कार्य करें।

ग्राम प्रधान तथा माननीय जनप्रतिनिधिगण से अपील करते हुए कहा कि अपने कार्यक्षेत्र के अंतर्गत सर्पदंश, आकाशीय विद्युत तथा डूबने से हो रही मृत्यु के संबंध में जन समुदाय को जागरूक करने के लिए अपने स्तर से विशेष प्रयास करें और प्रत्येक ग्राम पंचायत भवन प्राथमिक विद्यालयों व अन्य स्थलों पर लाइटनिंग अरेस्टर लगवाने का कार्य करें।

बैठक में स्वास्थ्य, पुलिस, पंचायती राज, जल निगम, लोक निर्माण, शिक्षा, पशु पालन आदि अन्य विभाग के अधिकारी/प्रतिनिधीगण उपस्थित रहे।

*मोहब्बत की जबान है उर्दू : चौधरी कैफुलवरा*

गोरखपुर। साहित्य प्रेमी व समाजसेवी मो. हामिद अली की याद में तीन दिवसीय जश्न-ए-उर्दू कार्यक्रम का आगाज शनिवार को घासीकटरा स्थित मो. हामिद# अली हाल में डॉ. सलाम संदेलवी की पुस्तक 'तारीखे अदबियाते गोरखपुर' के दूसरे अंक के विमोचन के साथ हुआ।साजिद अली मेमोरियल कमेटी के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप्र उर्दू अकादमी के चेयरमैन चौधरी कैफुलवरा ने कहा कि यह उर्दू भाषा का ही जादू है कि तमाम प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद लोग इससे मोहब्बत कर रहे हैं।

चौधरी कैफुलवरा ने कहा कि आप देखिए कि स्कूलों में उर्दू शायरी और भाषा को कितनी तवज्जो दी जा रही है। बावजूद इसके आज के बच्चे सोशल मीडिया पर शायरी में खूब दिलचस्पी ले रहे हैं। आज भी जो उर्दू भाषा का रंग है, हुस्न है, मोहब्बत है, वह किसी साहित्यिक संस्था के कारण नहीं है, वह उर्दू की मिठास और स्वभाव के कारण है। दरअसल उर्दू मोहब्बत और अदब की जबान है।

मेरा यकीन है कि यह हमेशा से ही दिल जोड़ने का काम करती आई है और करती रहेगी।

अध्यक्षता करते हुए पूर्व प्राचार्या डॉ. रिजवाना जमाल ने कहा कि डॉ. सलाम संदेलवी उच्च कोटि के लेखक, शिक्षक, शायर, कथाकार, प्रामाणिक शोधकर्ता,# छंद एवं व्याकरण के विशेषज्ञ तथा शब्दकोष से परिचित थे।

डॉ. दरख्शां ताजवर ने कहा कि डॉ. सलाम संदेलवी उर्दू साहित्यिक क्षितिज पर एक सितारे की तरह उभरे।कमेटी के सचिव महबूब सईद हारिस ने### कहा कि उर्दू जबान और अदब की तारीख डॉ. सलाम संदेलवी के बिना अधूरी है। डॉ. सलाम संदेलवी जैसे बहुमुखी व्यक्तित्व का उदाहरण मिलना मुश्किल है।

संचालन मोहम्मद फर्रुख जमाल ने किया।

कार्यक्रम में काजी तवस्सुल हुसैन, जफर अहमद खां, डॉ . कलीम कैसर, मिर्जा रफीउल्लाह बेग, डॉ. फरहतुल्लाह अब्बासी, जमीर अहमद पयाम, आसिफ सईद, मो. शारिक अली, डॉ. एहसान अहमद, तरन्नुम हसन, अनवर ज्या, हसन जमाल बबुआ भाई, मोहम्मद आजम समेत तमाम लोग मौजूद रहे।#

*घोसी उपचुनाव में जीत पर सपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, मुंह मीठा करा दी बधाई*

गोरखपुर। जनपद मऊ,उप चुनाव (घोसी) समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह के जीत की खुशी में समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम की अगुवाई में पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं द्वारा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाते हुए एक दूसरे को बधाइयां दी गई।

जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव द्वारा जनता के लिए सुलभ रहने वाले सुधाकर सिंह जी को प्रत्याशी बनाने के लिए साधुवाद देते हुए कहा कि सुधाकर सिंह की जीत लोकतंत्र की जीत है इंडिया गठबंधन बनने के बाद मिली ऐतिहासिक जीत से नेताओं कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार हुआ है।

गोरखपुर समाजवादी पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई देते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग सेक्टर में पार्टी प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए घर-घर जाकर जनसंपर्क किया।

आप लोगों ने पूर्व मनोयोग से लगकर समाजवादी झंडे को बुलंद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गोरखपुर सहित सभी समाजवादी साथियों को धन्यवाद घोसी के सम्मानित जनता को बहुत-बहुत बधाई ।

इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम कृष्ण कुमार त्रिपाठी रामनाथ यादव अवधेश यादव नगीना प्रसाद साहनी मुन्नी लाल यादव राजेंद्र यादव नीरज शाही देवेंद्र भूषण निषाद इनामुल्लाह खान सत्येंद्र गुप्ता रुपावती बेलदार राघवेंद्र तिवारी राजू मैंना भाई दयाशंकर निषाद बिंदा देवी सुशीला भारती उर्मिला देवी सुमन पासवान अनारकली मौर्य कंचन श्रीवास्तव अख्तर जहां ज्ञानमती यादव दूईजा देवी संजय यादव दयानंद विद्रोही अशोक चौधरी मनीष यादव सुनील यादव शिव कुमार दुबे कपिल मुनि यादव राहुल गुप्ता एजाज अंसारी आनंद पासवान रवि निषाद अनूप यादव सुरेंद्र मौर्य अभिमन्यु मौर्य बृजनाथ मौर्य सच्चिदानंद यादव राहुल यादव विपिन अमर अग्रहरि विक्की निषाद बाबूराम यादव राम भवन गौतम शहजादे अली चंद्रभान प्रजापति अमरजीत यादव अरुण पासवान अनिल कुमार आफताब निजामी संतोष यादव बीएल साहनी पप्पू यादव सत्येंद्र यादव नारद यादव राजन गुप्ता इमरान खान फिरदौस आलम राजाराम बेलदार वीरेंद्र सिंह जनार्दन सिंह फौजी रफीउल्लाह सलमानी अभिषेक यादव महेंद्र यादव राम प्रसाद शर्मा मयंक यादव गणेश आदि मौजूद रहे

*तेज आवाज में डीजे बजाने से व्यक्ति की मौत,परिजनों ने लगाया आरोप*

सिकरीगंज/गोरखपुर।

थाना क्षेत्र के कुंवरपार गांव में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में रात में तेज आवाज में डीजे बज रहा था।

जिससे पड़ोस में रहने वाले एक लगभग 57 वर्षीय युवक की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों ने आवाज कम करने की गुजारिश की किंतु आयोजकों ने उनकी बात को नजरंदाज कर दिया।

जिससे बहुत अधिक तबियत बिगड़ने से युवक की मौत हो गयी। परिजनों ने तेज आवाज में डीजे बजाने से मौत होने का आरोप लगाया है।

सिकरीगंज थाने में दिए गए प्रार्थना पत्र में परिजनों का आरोप है कि कुंवरपार गांव के निवासी राजेंदर पुत्र विंध्याचल (मृतक) 57 वर्ष हार्ट और टी बी के मरीज थे।

पड़ोस में जन्माष्टमी मनाई जा रही थी जहाँ तेज आवाज में डीजे बज रहा था जिससे राजेंदर की तबियत बिगड़ने लगी परिजनों ने पंडाल में जाकर डीजे बंद करने के लिए कहा किंतु लोग नहीं माने हालत ज्यादा बिगड़ने पर परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए जहाँ से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।

परिजन मेडिकल कॉलेज न ले जाकर उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में ले गये जहाँ कुछ देर बाद उनकी मृत्यु हो गयी। परिजन मृतक को घर लाए और पुलिस को सुचना दी जिस पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

चौकी प्रभारी दुघरा अजित यादव ने बताया की मृतक हार्ट और टी बी का मरीज था पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

*मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के लिए ब्लॉक में संचालन समिति की बैठक*

गोरखपुर। खजनी ब्लॉक मुख्यालय में राष्ट्रीय कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत संचालन समिति की बैठक ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में की गई।

जिसमें मौजूद भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरकेश राम त्रिपाठी जगदीश चौरसिया खजनी मंडल अध्यक्ष धरणीधर राम त्रिपाठी खंड विकास अधिकारी खजनी रमेश कुमार शुक्ला के द्वारा ब्लॉक क्षेत्र के सभी गांव से नियत कार्यक्रम के अनुसार कलश में मिट्टी एकत्रित करने और ब्लॉक

से उसे जिले पर भेजने की योजना पर चर्चा की गई।

इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारियों और खंड विकास अधिकारी ने कार्यक्रम की रूपरेखा की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम में बृजेंद्र उर्फ बंटी चतुर्वेदी,आदर्श राम त्रिपाठी,संजय सिंह,दीपक त्रिपाठी, अनूप भट्ट लालदेव यादव शक्ति सिंह पप्पू सिंह ओम प्रकाश यादव व्यास यादव पंच बहादुर सिंह दीपचंद यादव सहित सभी ग्राम प्रधान साथी और ब्लॉक के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

थाना समाधान दिवस में पहुंचे 8 फरियादी 2 मामलों का समाधान

खजनी/ गोरखपुर।

थाने में सितंबर माह के पहले थाना समाधान दिवस में अपनी समस्याएं लेकर कुल 8 फरियादी पेश हुए।

अध्यक्षता कर रहे नायब तहसीलदार खजनी और दिवस प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने सभी की समस्याओं को गौर से सुना 2 मसलों का समाधान मौके पर करा दिया गया जबकि शेष अन्य बचे सभी मामलों में पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बना कर मौके पर पहुंच कर जांच करने और समाधान कराने का निर्देश दिया गया है।

इस दौरान पिपरां बनवारी,लमतीं, रूद्रपुर,खुटभार आदि गांवों से पहुंचे फरियादियों ने अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया।

*सीआरसी गोरखपुर में मनाया विश्व फिजियोथेरेपी दिवस*

गोरखपुर । आज सीआरसी गोरखपुर में विश्व फिजियोथैरेपी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में दिव्यांगजन और उनके अभिभावक गण उपस्थित रहे। नैदानिक मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक राजेश कुमार ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि दिव्यांगजनों के भौतिक पुनर्वास में फिजियोथैरेपी का बहुत महत्व है।

आज का यह दिन शारीरिक रूप से दिव्यांग दिव्यांग जनों के लिए भौतिक चिकित्सा के महत्व को दिखाने के लिए मनाया जा रहा है। व्यावसायिक चिकित्सा विभाग के प्रवक्ता श्री अमित कुमार कच्छप ने कहा कि फिजियोथैरेपी में आज अनेक प्रकार की नवीन तकनीकी आ गई है जिसकी सहायता से शारीरिक रूप से दिव्यांगजनों का बहुत हद तक पुनर्वास किया जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन अरविंद कुमार पांडे ने किया। रॉबिन ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक मंजेश कुमार सहित सीआरसी गोरखपुर के सभी अधिकारी और कर्मचारी गण उपस्थित रहे। सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोआॅर्डिनेटर नीरज मधुकर ने फिजियोथैरेपी दिवस के आयोजन पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

*नवागत जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन ने कार्यभार किया ग्रहण*

गोरखपुर। जीडीए के नए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन आज शुक्रवार को शाम कार्यभार ग्रहण किए। बुधवार को शासन की ओर से उनकी तैनाती की गई है।वर्ष 2017 के आईएएस अधिकारी आनंद वर्द्धन नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) के अधिशासी निदेशक (एसीईओ) की जिम्मेदारी निभा रहे थे। इसके पूर्व वह बतौर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बाराबंकी में तैनात रह चुके हैं। उसके बाद उन्होंने लगभग दो साल तक मुरादाबाद में मुख्य विकास अधिकारी के रूप में कार्य किया। वहां से उनका स्थानांतरण ग्रेटर नोएडा में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) के पद पर हुआ था। जीडीए वीसी का पदभार ग्रहण करने के बाद जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन ने बताया कि जीडीए अथॉरिटी के लंबित परियोजनाओं को प्रमुखता से स्थान देकर पूर्ण करने का कार्य किया जाएगा।

जिससे जनपद का विकास हो सके हमारी पहली प्राथमिकता होगी जीडीए उपाध्यक्ष ने पदभार ग्रहण करने के बाद अपने अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर बैठक करते हुए निर्देशित किया कि संबंधित पटल के अधिकारीगण अपने-अपने दिए गए दायित्व का बखूबी निर्वहन करते हुए अपने-अपने कार्यों को ईमानदारी पूर्वक निस्तारित करने का कार्य करेंगे जिससे अथॉरिटी में आने वाले हर आगंतुकों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके आने वाले किसी भी आगंतुक को बेवजह परेशान करने का कार्य ना किया जाए उनकी समस्याओं का समाधान न्याय संगत निस्तारित किया जाए। आनंद वर्धन बिहार के छोटे से गांव के रहने वाले आनंद वर्धन यूपीएससी का सफर हर कैंडिडेट के लिए अलग अनुभव वाला होता है कोई यहां पहले प्रयास में सफलता प्राप्त कर लेता है, तो किसी को अपना सपना पूरा करने के लिए कई सालों तक संघर्ष करना पड़ता हैे।

यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2016 में आॅल इंडिया रैंक 7 प्राप्त कर आईएएस अफसर बनने वाले आनंद वर्धन बिहार के एक गांव से निकलकर यूपीएससी में सफलता हासिल की उन्हें यह सफलता अपने चौथे प्रयास में मिली आनंद वर्धन मूल रूप से बिहार के रहने वाले है वे पढ़ाई में हमेशा से होशियार थे और उनकी इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई अपने शहर में हुई इसके बाद आनंद ने इंजीनियरिंग में अपना करियर बनाने का मन बनाया।इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद उन्हें नौकरी मिल गई अब तक उनके मन में यूपीएससी का कोई ख्याल नहीं था. लेकिन कुछ समय तक नौकरी करने के बाद उन्होंने आईएएस बनने की ठानी।

आनंद ने नौकरी के साथ ही यूपीएससी सिविल सर्विस की तैयारी करने का फैसला किया. उन्होंने वीकेंड्स पर अपनी पढ़ाई के लिए ज्यादा समय दिया, तो हर दिन आॅफिस के बाद कुछ घंटे पढ़ाई के लिए निकाले

हालांकि शुरूआती 3 प्रयासों में वे प्री-परीक्षा में पास नहीं हो पाए. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार मेहनत करते रहे. आखिरकार चौथे प्रयास में उनकी किस्मत अच्छी रही।

आनंद का मानना है कि यूपीएससी में सफलता प्राप्त करने के लिए कोचिंग ज्वाइन करना या न करना आपके ऊपर निर्भर करता हैे। अगर आपके पास सही गाइडेंस है तो आप बिना कोचिंग के लिए इस परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं. वे कहते हैं कि अच्छी रणनीति बनाकर अगर आप लगातार सही दिशा में प्रयास करेंगे, तो एक न एक दिन आपको सफलता जरूर मिलेगी।

*घोसी विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी की जीत पर जिलाध्यक्ष ने दी बधाई*

गोरखपुर। घोसी विधानसभा उपचुनाव में जनता का आशीर्वाद प्राप्त कर विजयी हुए समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सुधाकर सिंह को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं उप चुनाव घोसी में इंडिया की जीत के साथ संविधान व समाजवाद के विचारों की जीत के लिए घोसी की सम्मानित जनता के साथ साथ सुधाकर सिंह जी को बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं।

अपने जनपद गोरखपुर के सभी सम्मानित वरिष्ठ नेताओं कार्यकतार्ओं को धन्यवाद आभार कि आप सभी साथियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पार्टी को बुलंदी पर ले जाने के लिए पूरी निष्ठा पूर्वक अपनी जिम्मेदारियों को निभाया !अपने दलित समाज के लोगों का सोच समझ कर अच्छा निर्णय लेने के लिए हृदय से धन्यवाद मुझे आप लोगों पर गर्व है कि आप लोगों ने विना किसी दबाव में आए निडर होकर चुनाव चिन्ह साइकिल पर बटन दबाकर सुधाकर सिंह को भारी मतो से ऐतिहासिक जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई एवम् श्री अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करने में अपनी भूमिका निभाई।

*देश को महाशक्ति के रूप में देखना हर भारतीय की भावना : सीएम योगी*

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 2047 में जब देश आजादी का शताब्दी महोत्सव महोत्सव मना रहा होगा तब हर राष्ट्रभक्त भारतीय के मन में भारत को समर्थ, सशक्त और दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति के रूप में देखने की भावना और इच्छा होगी। मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा अपनी माटी को नमन और वीरों का वंदन करने की है।

सीएम योगी ने ये बातें शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में मेरी माटी मेरा देश कार्य्रकम के दौरान कहीं। उन्होंने मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए भाजपा महानगर इकाई के अध्यक्ष राजेश गुप्ता को गोरखनाथ मंदिर परिसर की पवित्र मिट्टी अमृत कलश में भरकर सौंपी। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में भारत ने अपनी आजादी का अमृत महोत्सव पूरी भव्यता और दिव्यता के साथ आयोजित किया। यह हम सबका सौभाग्य है कि आजादी के अमृत काल के प्रथम वर्ष में हम सबको नए भारत का दर्शन हो रहा है। पीएम मोदी ने नए भारत की 140 करोड़ की आबादी को आगामी 25 वर्ष की एक विस्तृत कार्ययोजना के साथ आगे बढ़ने का एक अवसर दिया है।

सीएम योगी ने कहा कि सशक्त, समर्थ और शक्तिशाली भारत के लिए जो कार्यक्रम दिए गए हैं, उसी की श्रृंखला में जब को नमन वीरों को वंदन' कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के कार्यक्रम का शुभारंभ आज गोरखपुर में महानगर इकाई की तरफ से किया जा रहा है। इसमें गोरखपुर की माटी को अमृत कलश के साथ जोड़ने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर के हर नगर निकाय व हर विकासखंड से अमृतकलश एकत्र होकर लखनऊ और फिर दिल्ली के लिए जाएंगे। लखनऊ में जहां आजादी के अमृत कलश की स्थापना हुई है, उसी पवित्र स्थल पर एक अमृत कलश वाटिका स्थापित हो रही है जहां प्रदेश भर से संग्रहित कलश रखे जाएंगे। अमृत कलश वाटिका में 825 विकास खंडों समेत करीब 1500 स्थलों से एकत्रित मिट्टी भरे कलश रखे जाएंगे।

इस अवसर पर महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक विपिन सिंह, प्रदीप शुक्ल, भाजपा महानगर महामंत्री इंद्रमणि उपाध्याय, ओमप्रकाश शर्मा, देवेश श्रीवास्तव, अच्युतानंद शाही, उपाध्यक्ष शशिकांत सिंह, दयानंद शर्मा, देवेंद्र नाथ पांडेय,मंत्री अजय श्रीवास्तव, अवधेश अग्रहरि, पार्षद पवन त्रिपाठी, रणंजय सिंह जुगनू, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रणविजय सिंह मुन्ना, सत सुकृत, सचिन गुप्ता आदि उपस्थित रहे।