/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *सर्पदंश से मौत* Farrukhabad1
*सर्पदंश से मौत*

अमृतपुर फर्रुखाबाद l राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अलीगढ़ निवासी गोविंद पुत्र जगपाल (25) शाम को घर पर लेटा था। तभी दरवाजा खोलने पर कुछ गिरने का एहसास हुआ।

रोशनी मे देखा तो कटे का निशान लगा। गोविंद छिपकली समझकर सीएचसी राजेपुर गया तथा इलाज कराकर घर वापस आ गया। लगभग 2 घंटे बाद गोविंद की तबियत बिगड़ने लगी। परिजन गोविंद को लेकर जिला अस्पताल गए जहां चिकित्सक ने गोविंद को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया। पत्नी श्रीदेवी का रो रो कर बुरा हाल है।

*इग्नू द्वारा भारतीय वायुसेना में कार्यरत अग्निवीरों के लिए कौशल आधारित स्नातक पाठ्यक्रम शुरू*

फरूर्खाबाद । इंदिरा गान्धी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के डी०एन० कॉलेज, फतेहगढ़ अध्ययन केन्द्र पर "परम्परागत शैक्षणिक पद्धति के विद्यार्थियों की कौशल अभिवृद्धि एवं ज्ञान संवर्धन हेतु इग्नू द्वारा संचालित कार्यक्रम" विषय पर परिचर्चा आयोजित की गयी। डा० अनिल मिश्र, निर्देशक ने बताया कि इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ ने पिछले लगभग 36 वर्षों में अभूत पूर्व प्रगति की है।

मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के माध्यम द्वारा 300 से अधिक पाठ्यक्रम इग्नू द्वारा संचालित किये जा रहे हैं। इनमें परास्नातक डिग्री, परास्नातक डिप्लोमा, स्नातक, डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट कोर्स सम्मिलित हैं। इग्नू अध्ययन केन्द्र (2729) डी.एन. कालेज, फतेहगढ़, फरुर्खाबाद पर हिन्दी, अंग्रेजी, लोकप्रशासन, ग्रामीण विकास, अर्थशास्त्र एवं समाजशास्त्र में एम०ए० एम०काम०, एम०एस० डब्ल्यू0, बी०ए०, बी०काम०, बी०एस० डब्ल्यू०. ग्रामीण विकास एवं आपदा प्रबन्धन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा, भोजन एवं पोषण प्रमाणपत्र तथा प्राथमिक विद्यालय गणित शिक्षण मे प्रमाणपत्र कार्यक्रम उपलब्ध हैं।

इग्नू की प्रवेश नीति "जब चाहो तब प्रवेश पाओ" के अन्तर्गत दो प्रवेश सत्रों - जनवरी एवं जुलाई सत्र के अन्तर्गत छात्र वर्ष में कभी भी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं ह्ण सामान्य कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किसी भी प्रकार की न्यनूतम अंक सीमा, अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं की गयी है।

इग्नू की विशेषताओं को बताते हुए अतिरिक्त निदेशक ने कहा कि छात्र अपनी सुविधा, समय एवं स्थान के अनुसार अध्ययन कर सकता है तथा परीक्षा किसी भी जिले जहाँ इग्नू द्वारा परीक्षा केन्द्र बनाया गया हो, वहाँ से दी जा सकती है। इस समय इग्नू के सर्टिफिकेट कार्यक्रमों को छोड़कर शेष कार्यक्रमों के लिए जुलाई 2023 सत्र की प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 सितम्बर, 2023 है। अगली कक्षा में प्रवेश (रि-रजिस्ट्रेशन) की अन्तिम तिथि भी 10 सितम्बर, 2023 है। उन्होंने बताया कि इग्नू का प्रयास है कि हर गाँव से कम से कम पांच पुरूष अथवा महिलाएं उच्चतर शिक्षा से जुड़े इस कार्य 'में इग्नू की शिक्षण पद्धति में अन्तर्निहित लचीलापन अत्यन्त सहायक सिद्ध होगी। जुलाई, 2023 में इग्नू के बी०ए०, बी०कॉम० एवं बी०एस०सी० कार्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को नि:शुल्क प्रवेश दिया जा रहा है। इन अभ्यर्थियों को अपना प्रवेश फॉर्म आॅनलाइन माध्यम से भरना है।

इग्नू में बी. ए. बी. काम, बी.एस.सी., एम.काम में प्रवेश विकल्प आधारित क्रेडिट सिस्टम पर किया जा रहा है। इग्नू में योग, जलवायु परिवर्तन, पर्यटन, फारसी भाषा, जापानी भाषा, जर्मन भाषा, स्पेनिश भाषा एवं संस्कृति, कोरियाई भाषा एवं संस्कृति, फैशन डिजाइन, आदि वासी अध्ययन. पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान, डॉ. बी. आर. अम्बडेकर के जीवन एवं विचार में प्रमाण पत्र एवं वस्तु एवं सेवाकर (ॠरळ) में जागरूकता कार्यक्रम जैसे कार्यक्रम भी उपलब्ध हैं।नई शिक्षा नीति के अन्तर्गत अब विद्यार्थी दो डिग्री कोर्स एक साथ कर सकते हैं इनमें एक फेस टु फेस मोड में तथा दूसरा इग्नू की दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से अथवा दोनो को 'इग्नू के माध्यम से हो सकते हैं। इस प्रकार पूर्ण किये गये दोनों कोर्स वैध हैं। इग्नू ने भारतीय वायुसेना में कार्यरत अग्निवीरों के लिए कौशल आधारित पाठ्यक्रम शुरू किये हैं।

डॉ0 विनोद कुमार तिवारी, समन्वयक, इग्नू अध्ययन केन्द्र (2729) डी. एन. कालेज, फतेहगढ़ ने इग्नू की परीक्षा, प्रवेश, काउन्सिलिंग पद्धति तथा अध्ययन केन्द्र पर उपलब्ध कार्यक्रमों एवं सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया । इग्नू की दिसम्बर 2023 सत्रांत परीक्षा के लिए परीक्षा फार्म आनलाईन भरे जा रहे हैं। लखनऊ क्षेत्रीय केन्द्र के अन्तर्गत परीक्षा के लिए 19 परीक्षा केन्द्र, बनाये गये हैं। डॉ. मनोज गर्ग, प्राचार्य डी. एन. कालेज, फतेहगढ़ ने महाविद्यालय में स्थित इग्नू अध्ययन केन्द्र को किसी भी कार्यक्रम को सम्पादित करने के लिए हर प्रकार की सुविधा देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रममें डा० विनीता वर्मा, डा० हरिशिवनाथ गुप्ता, डा०, विनय बाथम, डा० सतेन्द्र कुमार, पंचम कुमार, राम नरेश यादव, डा० अजहर जुनैद आलम, प्रियान्शु सिन्हा, रणबीर सिंह, श्री दिनेश आदि लोग उपस्थित रहे।

*ट्रैक्टरों की रेसिंग में एक ट्रैक्टर चालक की नीचे आने से मौत हो गई*

फरुर्खाबाद ह्ण दो ट्रैक्टरों के बीच हो रही रेसिंग के दौरान एक ट्रैक्टर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर के नीचे चालक दब गया था ह्ण सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कमालगंज राजेश राय पुलिस वाल के साथ मौके पर पहुंचे।

ट्रैक्टर के नीचे दबे चालक ब्रजराज पुत्र आसाराम को निकलवाकर एंबुलेंस से सीएचसी कमालगंज भेजा जहां डॉक्टर ने ट्रैक्टर चालक ब्रजराज पुत्र आसाराम को मृत घोषित कर दिया ।

पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद मृतक ट्रैक्टर चालक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ह्ण ट्रैक्टर चालक की मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया, पत्नी नन्ही देवी समेंत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था

मृतक ट्रैक्टर चालक फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम निनौआ का रहने वाला था ।

*राजेपुर कडहर मार्ग पर ग्रामीणों ने चंदा कर डलवाई मिट्टी, नहीं सुन रहे जनप्रतिनित*

अमृतपुर फर्रुखाबाद । ग्राम अर्जुनपुर स्थित राजेपुर कड़हर संपर्क मार्ग पर ग्रामीणों ने चंदा करके मिट्टी डलवाई । राजेपुर कड़हर संपर्क मार्ग बाढ़ के कारण कट चुका था।

जिसके कारण लोगों का आवागमन बंद हो गया था। लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन व साशन को लिखित प्रार्थना पत्र भेजा। गंगा व रामगंगा बाढ़ में बह गई थी। लेकिन प्रशासन ने ग्रामीणों की एक नहीं सुना क्योंकि वहां पुलिया फर्रुखाबाद और हरदोई बार्डर पर थी।

उप जिलाधिकारी ने उस पुलिया का निरीक्षण भी किया था। लेकिन समस्या का निस्तारण नहीं हुआ। शासन प्रशासन से तंग आकर ग्रामीणों ने कदम उठाया कि स्वयं चंदा करके मिट्टी डल बाई जाए। जिससे ग्रामीणों ने स्वयं चंदा करके मिट्टी डलवाई। ग्रामीणों ने बताया है कि मार्ग कट जाने से आवागमन सैकड़ो गांवों का सुचारू रूप से बंद हो गया था।

यदि कोई बीमार होता तो उसे भी ले जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था। जिसके चलते हम ग्रामीणों द्वारा स्वयं निर्णय लिया और मिट्टी डलवाने का कार्य किया गया। ग्रामीणों ने प्रशासन को आईना दिखाने का कार्य किया। जहां पर प्रशासन के अधिकारी कुछ न कुछ बहाना करके ग्रामीणों को झूठ तसल्ली देते थे। वही ग्रामीणों ने स्वयं मिटटी डलवा कर अधिकारियों को सवक सिखा दिया।जब ग्रामीणों से विधायक और सांसद की बात की तो वहां भड़कने लगे। और आने वाले चुनाव में जन प्रतिनिधियों से निपटने को कहां। ग्रामीणों का कहना है कि इसमें ग्राम प्रधान अर्जुनपुर कैलाश सिंह , सुखेंद्र सिंह, अतुल पंडित, रामानंदन बाजपेई , जगन्नाथ, हरिहर ट्रैक्टर,छोटे भैया, अनिल यादव, कलट्टर ट्रैक्टर, ब्रह्मपाल सिंह , विनोद सिंह चौहान,अनिल तिवारी,खुशीराम यादव व पूरे क्षेत्र के लिए सहयोग से यह कार्य किया गया।

*कोटेदारों को सोशल ऑडिट रिपोर्ट जल्द जमा करने के कड़े निर्देश*

अमृतपुर फर्रुखाबाद ।तहसील में उप जिलाधिकारी रवीन्द्र सिंह व तहसीलदार कर्मवीर सिंह पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी वरिष्ठ सहायक लिपिक राजीव कुमार ने कोटेदारों की बैठक बुलाई।

जिसमें उप जिलाधिकारी ने नव नियुक्त पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी को कोटेदारों से मुलाकात कराई। उप जिलाधिकारी ने कोटेदारों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। सोशल ऑडिट को कोटेदारों से जल्द से जल्द जमा करने के निर्देश दिए।

तहसीलदार के द्वारा कोटेदारों से गांव में यदि कोई अपात्र कार्ड धारक है। तो उसकी जानकारी अपने कार्यालय पर अवश्य दें अपात्रों की जांच करा कर तत्काल काटने के निर्देश दिए। उप जिलाधिकारी ने कोटेदारों को अपनी दुकान पर बाल पेंटिंग,शिकायत पेटिका, स्टॉक बोर्ड, रेट बोर्ड,वितरण रजिस्टर को पूर्ण रखने के लिए निर्देशित किया l

इस मौके पर चंद्रप्रकाश त्रिपाठी,सर्वेश सिंह,रामबीर सिंह, शिवेंद्र सिंह, प्रेमचंद्र,सतीश,संतोष कुमार, अमित,जागेश्वर सिंह,अरुण कुमार मिश्रा, रघुवीर सिंह,अनिल कुमार,इंद्रपाल आदि समस्त क्षेत्र के कोटेदार मौजूद रहे।

*एफएसडीए ने छापामार कर 10 नमूने लिए गए, नमूनों को प्रयोगशाला में परीक्षण को भेजा*

फर्रुखाबाद l आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने एवं मिलावटी खाद्य व पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम व खाद्य / पेय पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से सहायक आयुक्त (खाद्य) - सय्यद शाहनवाज़ हैदर आबिदी के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिजेन्द्र कुमार, डा० शैलेन्द्र रावत, अरूण कुमार मिश्र, विमल कुमार व आशीष कुमार वर्मा द्वारा कार्यवाही की गयी।

निसाई, बेवर रोड, स्थित गोपाल डेयरी फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (1. फर्म- गोपाल डेयरी फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, निसाई, बेवर रोड, तोता राम शर्मा पुत्र शिव मोहन लाल, निवासी कपूरपुर, पिसावां, जनपद सीतापुर) से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का एक नमूना जांच के लिए संग्रह किया गया।आवास विकास स्थित खाद्य प्रतिष्ठान प्रोविजन स्टोर मालिक अनिल भारती पुत्र घासीराम निवासी आवास विकास कालोनी से Pasteurised full cream milk (Brand-Jeevan Anand) का एक नमूना जाँच के लिए संग्रह किया गया। कादरीगेट स्थित खाद्य प्रतिष्ठान आनंदा मिल्क पार्लर सत्यम राठौर पुत्र चन्द्रपाल सिंह राठौर, निवासी-मोहल्ला शांती नगर, कादरीगेट आजाद राठौर पुत्र चन्द्रपाल सिंह राठौर, निवासी मोहल्ला शांती नगर, कादरीगेट से खाद्य पदार्थ Pasteurised Buffalo milk (Brand-Anand Supreem Milk) का एक नमूना जाँच के लिए संग्रह किया गया।

अपिहाड़पुर पर दूध फेरी विक्रेता राजवीर पुत्र अंतर सिंह, निवासी ग्राम बुढ़नपुर से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का एक नमूना जाँच के लिए संग्रह किया गया। अर्रापहाड़पुर पर दूध फेरी विक्रेता गजेन्द्र सिंह पाल पुत्र स्वर्गीय गोकरन सिंह निवासी भटपुरा, अमलैया आशानन्द से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का एक नमूना जाँच के लिए संग्रह किया गया।

मानिकपुर गुमटी, अण्डर पास के पास, जसमई रोड, दूध फेरी विक्रेता सुन्दर सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी ग्राम नगला समई, पिपरगांव से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का एक नमूना जाँच के लिए संग्रह किया गया। अर्रापहाड़पुर के दूध फेरी विक्रेता शिवपाल पुत्र स्वर्गीय सोनेलाल, निवासी ग्राम बुढ़नपुर से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का एक नमूना जांच के लिए संग्रह किया गया।

• मानिकपुर गुमटी, अण्डर पास के पास, जसमई रोड पर दूध फेरी विक्रेता अजब सिंह पुत्र स्वर्गीय देवी दीन निवासी ग्राम नगला समई, पिपरगांव, जनपद-फर्रुखाबाद) से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का एक नमूना जांच के लिए संग्रह किया गया l

खाद्य प्रतिष्ठान आनंदा मिल्क पालर कारोबारी सत्यम राठौर पुत्र चन्द्रपाल सिंह राठौर, निवासी-मोहल्ला शांती नगर, कादरीगेट के आजाद राठौर पुत्र चन्द्रपाल सिंह राठौर, निवासी मोहल्ला शांती नगर, कादरीगेट से खाद्य सुरक्षा अर्रापहाड़पुर पर दूध फेरी विक्रेता राजवीर पुत्र अंतर सिंह, निवासी ग्राम बुढनपुर से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का एक नमूना जाँच के लिए संग्रह किया गया।

अरपिहाड़पुर दूध फॅरी विक्रेता गजेन्द्र सिंह पाल पुत्र स्वर्गीय गोकरन सिंह निवासी भटपुरा, अमलैया आशानन्द,

से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का एक नमूना जाँच के लिए संग्रह किया गया। मानिकपुर गुमटी, अण्डर पास के पास, जसगई रोड पर दूध फेरी विक्रेता सुन्दर सिंह पुत्र जगदीश सिंह, निवासी ग्राम नगला समई, पिपरगांव से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का एक नमूना जाँच के लिए लिया गया।

अपिहाड़पुर से दूध फेरी विक्रेता शिवपाल पुत्र स्वर्गीय सोनेलाल, निवासी ग्राम बुढ़नपुर से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का एक नमूना जाँच के लिए लिया गया।

मानिकपुर गुमटी, अण्डर पास के पास, जसमई रोड पर दूध फेरी विक्रेता अजब सिंह पुत्र स्वर्गीय देवी दीन, निवासी ग्राम नगला समई, पिपरगाव से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का एक नमूना जाँच के लिए लिया गया।

हथियापुर क्रासिंग पर दूध फेरी विक्रेता मनीश गुप्ता पुत्र सुरेश चन्द्र गुप्ता, निवासी रशीदपुर, बरौन से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का एक नमूना जांच के लिए लिया गया।

मुरहास कन्हैया मे दूध फेरी विक्रेता विवेक कुमार पुत्र रामसिंह उर्फ शम्भू निवासी ग्राम नगला समई से गाय का दूध का एक नमूना जाँच के लिए संग्रह किया गया। सय्यद शाहनवाज़' हैदर 'आबिदी सहायक आयुक्त (खाद्य) - 1 ने बताया कि

*नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की,भजन संध्या में रात भर थिरकते रहे श्रोता*

अमृतपुर l फर्रुखाबाद l कृष्ण के भजनों पर रात भर थिरके श्रोता-भादौं की अष्टमी दिन बुधवार रोहिणी नक्षत्र का संयोग देखकर अधिकतर गृहस्थों ने बुधवार को ही कृष्ण जन्माष्टमी व्रत रखकर पूजा अर्चना की रात बारह बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ उसके बाद लोगों ने प्रसाद खाकर व्रत तोड़ा महिलाओं ने घरों मे मौजूद अपने अपने लड्डू गोपाल को खूब सजाया संवारा और उनकी पूजा की l

इस दौरान नार वाला खीरा 60 रुपए तक बिका बृहस्पतिवार को वैष्णव लोगों ने कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया मंदिरों मे कृष्ण जन्म अष्टमी का त्योहार मनाने के लिए आधी रात तक श्रोता डट रहे रात के 12 बजते ही भगवान श्रीकृष्ण का जन्म होते ही मंदिरों मे उत्सव सा माहौल दिखाई दिया कृष्ण जन्म अष्टमी पर बलीपट्टी रानीगांव मे कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया कानपुर से आई भजन मंडली मे आए भजन गायकों ने समां बांध दिया एक से एक बढ़कर एक भजन सुनाकर श्रोताओं से खचाखच भरे।

पंडाल मे हर श्रोता को झूमने को मजबूर कर दिया नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की.... हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की आदि भजनों के तरानों पर श्रोता मंत्र मुग्ध दिखाई पड़े कृष्ण की भक्ति रस से पूरा पंडाल सराबोर दिखाई दिया रात 12 बजे कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गाया उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया l रजत पांडेय संजीव पांडेय सत्यम शुक्ला नारायण दीक्षित सहित बड़ी संख्या मे लोगों ने सहयोग कर व्यवस्था संभाली।

*कड़ी सुरक्षा के बीच ग्राम पंचायत पेगुपुर उपचुनाव में खुशी देवी 7 मतों से जीती,त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के रिक्त पदों के लिए आज हुआ मतदान*

फर्रुखाबाद । पंचायत एवं नगरीय निकाय के जिला निर्वाचन अधिकारी /जिला मजिस्ट्रेट संजय कुमार सिंह ने बताया कि पंचायतों में रिक्त पदों के लिए शुक्रवार को सुबह मतदान और फिर मतगणना का कार्य शुरू हुआ । उन्होंने बताया कि कमालगंज की ग्राम पंचायत पैगूपुर में प्रधान और सदरियापुर में सदस्य पद के लिए उपचुनाव हुआ l ग्राम पंचायत में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी जिससे कि शांतिपूर्ण ढंग से मतदान और मतगणना का कार्य संपन्न हुआ ।

उन्होंने बताया कि विकासखंड बढ़पुर की ग्राम पंचायत रेहा करनपुर, रमपुरा धर्मपुर कटरी, अजमतपुर, मोहम्मदाबाद की ग्राम पंचायत बरखिरिया, राजेपुर की ग्राम पंचायत खंडोली और भावन के अलावा शमशाबाद की ग्राम पंचायत बलीपुर भगवंत में चुनाव हुआ है । उन्होंने बताया कि कमालगंज विकासखंड में तीन स्थानों पर क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए चुनाव हुआ है। नवाबगंज और मोहम्मदाबाद विकासखंड मैं एक एक क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए चुनाव हुआ है ।

जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि विकास खंड कमालगंज की ग्राम पंचायत पैगूपुर के उपचुनाव में श्रीमती खुशी देवी विजयी घोषित। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आलोक कठेरिया को 7 मतो से पराजित किया। छे प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे खूशी देवी मनोज जाटव की पत्नी श्रीमती खुशी देवी को 159 वोट व आलोक कठेरिया को 152 वोट मिले। अन्य प्रत्याशी मुन्ना लाल को 106, प्रेमचंद्र को 63, सुनीता को 38 वोट मिले। गौरव का खाता भी नहीं खुला,13 मत केन्सिल हुए।

*निर्माणाधीन मकान में दौड़ा करंट,एक के छात्र की मौत*

फर्रुखाबाद । नगर पंचायत शमशाबाद क्षेत्र के मोहल्ला लाडमपुर दोयम मे योगेश राजपूत का मकान बन रहा था । जिसमें लेटर पढ़ चुका उनके मकान के बाहर लेटर के पास से बिजली के तार निकले हुए हैं । जिसमें उनके पुत्र रुस्तम उम्र 6 वर्ष जो कक्षा एक का छात्र था और वह अपने निर्माणधीन मकान पर खेल रहा था तभी लोहे के गाटर में करंट आ जाने से वह उसमें चिपक गया।

जिसकी चीख पुकार सुनकर रुस्तम की चाची पल्लवी दौड़ कर आई और उन्होंने हटाने की कोशिश की लेकिन उन्हें भी करंट लग गया मोहल्ले वासियों ने दौड़कर लाठी डंडे से तार को हटाया तब तक रुस्तम की हालत बिगड़ चुकी थी परिवार वालों ने आनंन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक दो भाई एक बहन मृतक दूसरे नंबर का था।

*सर्विलांस सेल प्रभारी एव उप निरीक्षक भी निलंबित, पांच इंस्पेक्टर की हुई तैनाती*

फर्रुखाबाद । पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने लापरवाही बरतने वाले सर्विलांस सेल प्रभारी जगदीश भाटी एवं पुलिस लाइन के उप निरीक्षक विक्रम सिंह को निलंबित कर दिया है । पुलिस अधीक्षक ने पांच इंस्पेक्टरों की तैनाती की है। यूपी 112 के प्रभारी इंस्पेक्टर जयंती प्रसाद गंगवार की कोतवाली फर्रुखाबाद में निरीक्षक अपराध के पद पर नियुक्त किया है ।

पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर अनुराग मिश्रा की प्रभारी यूपी 112 में नियुक्ति की गई। राजपूताना चौकी प्रभारी इंस्पेक्टर भोलेद्र चतुर्वेदी को कोतवाली कायमगंज का निरीक्षक अपराध बनाया गया। डीसीआर प्रभारी इंस्पेक्टर निर्भय चंद की कोतवाली मोहम्मदाबाद में निरीक्षक अपराध के पद पर नियुक्त की गई। पुलिस लाइन के इंस्पेक्टर मंजेश कुमार यादव को डीसीआरबी का प्रभारी बनाया गया।