आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी पूरी,सचिव
नालसा एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर विद्वान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा पुरूषोत्तम मिश्र के मार्गदर्शन में आज अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा मनीष द्विवेदी के प्रकोष्ठ में जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, नवादा के साथ बैठक किया गया
जिसमें दिनांक 09.09.2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के सुलहनीय वादों के निष्पादन के संबंध में आवश्यक प्रचार प्रसार के लिए निर्देश दिया गया। जिला सूचना पदाधिकारी, नवादा को निर्देष दिया गया कि प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्राॅनिक मीडिया एवं अन्य माध्यमों से दिनांक 09.09.2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में प्रचार प्रसार हो।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने बताया कि सभी प्रकार के सुलहनीय वादों के निष्पादन के लिए कुल 13 बेंचों का गठन किया गया है। बेंचों की स्थिति निम्नप्रकार निर्धारित की गयी है।
1. बेंच नं0 01, 02, 03 व्यवहार न्यायालय, नवादा के प्रथम तल पर पोक्सो कोर्ट इजलास में बनायी गयी है जिसमें जिला न्यायाधीष, एडीजे- दो तीन एवं आठ के एम0ए0सी0टी0 वादों का निष्पादन किया जाएगा।
2. बेंच नं0 04 - व्यवहार न्यायालय, नवादा के भूतल पर सी0जे0एम0 इजलास में बनायी गयी है जिसमें सीजेएम के न्यायालय के अपराधिक वाद एवं नवादा न्यायमंडल के सभी वन वाद, माप एवं तौल, श्रम वाद, सिविल वाद, किराया वाद, इजमेंट्री राईट, इनजन्कसन सूट, स्पेषिफिक परफोरमेंस सूट, बिजली वाद, जलवाद, भूअर्जन वाद, उपभोक्ता फोरम, राजस्व वाद तथा सर्टिफिकिट वादों का निष्पादन किया जाएगा।
3. बेंच नं0 05- व्यवहार न्यायालय, नवादा के भूतल पर पूर्वी भाग में सब जज प्रथम के इजलास में बनायी गयी है जिसमें ए0सी0जे0एम0 प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ के अपराधिक वाद तथा ग्राम कचहरी के वादों का निपटारा किया जायेगा।
4. बेंच नं0 06-व्यवहार न्यायालय, नवादा के द्वितीय तल पर पूर्वी भाग में ए0सी0जे0एम0 केबी के इजलास में बनायी गयी है जिसमें ए0सी0जे0एम0-5 तथा ए0सी0जे0एम0-6 के न्यायालय का वादों का निष्पादन किया जायेगा।
5. बेंच नं0 07- व्यवहार न्यायालय, नवादा के प्रथम तल के पूर्वी भाग में एस0डी0जे0एम0 के इजलास में बनायी गयी है जिसमें एस0डी0जे0एम0, हिरोफिनकाॅर्प लि0 तथा सोनाटा फायनंेस के वादों का निष्पादन किया जायेगा।
6. बेंच नं0 08, 09 - व्यवहार न्यायालय, नवादा के द्वितीय तल पर मुंसिफ के इजलास में बनायी गयी है जिसमें सिविल वाद, अन्य न्यायालय के वाद तथा प्रतीक सागर जे0एम0 प्र0 श्रे0, रिक्त न्यायालय श्री दिवाकर कुमार तथा मिस कीर्ति प्रसाद के न्यायालयों के वादों का निष्पादन किया जायेगा।
7. बेंच नं0 10- व्यवहार न्यायालय, नवादा के प्रथम तल पर पुर्वी भाग में एडी0जे0 तीन के इजलास में बनायी गयी है जिसमें श्री अनुभव रंजन जे0एम0 प्र0श्रे0 तथा सियाश्रूर्ति के न्यायालयों के वादों का निष्पादन किया जायेगा।
8. बेंच नं0 11- व्यवहार न्यायालय, नवादा के द्वितीय तल पर एडीजे0 अष्टम के इजलास में बनायी गयी है जिसमें मिस अनामिका कुमारी जे0एम0 प्र0श्रे0 के न्यायालयों के वादों का निष्पादन किया जायेगा।
9. बेंच नं0 12- व्यवहार न्यायालय, नवादा के द्वितीय तल पर पष्चिमी भाग में मुंसिफ के इजलास में बनायी गयी है जिसमें मिस सोनल सरोहा जे0एम0 प्र0श्रे0 के न्यायालयों के वादों का निष्पादन किया जायेगा।
10. बेंच नं0 13- व्यवहार न्यायालय, नवादा के द्वितीय तल पष्चिमी भाग में एसीजेएम तृतीय के इजलास में बनायी गयी है जिसमें श्री रोहित अमृतांषु जे0एम0 प्र0श्रे0 तथा मिस रिचा राज जे0एम0प्र0श्रे0 के न्यायालयों के वादों का निष्पादन किया जायेगा।
11. व्यवहार न्यायालय, नवादा के भूतल पर पूर्वी भाग में पी0एन0बी0 बीएसएनएल ऋण तथा पष्चिमी भाग में एसबीआई, एसबीआई कृषि वादों का निपटारा किया जायेगा।
12. व्यवहार न्यायालय नवादा के भूतल पर मोटरसाईकिल स्टैण्ड में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के बैंकऋण वादों का निपटारा बेंच नं0 03 से किया जाएगा।
13. व्यवहार न्यायालय, नवादा के प्रथम तल पर बरामदा में सेन्ट्रल कोआपरेटिव बैंक, सेन्ट्रल बैंक आॅफ इंडिया, बैंक आॅफ इंडिया, बैंक आॅफ बड़ौदा, इंडियन बैंक (इलाहाबाद), केनरा बैंक, इंडियन ओभरसीज बैंक, यूको बैंक, आई0डी0बी0आई0, यूनियन बैंक, उत्कर्ष बैंक, बंधन बैंक, भूमि विकास बैंक एवं अन्य बैंक ऋण वादों का निपटारा किया जायेगा।
Sep 08 2023, 21:27