/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *कोटेदारों को सोशल ऑडिट रिपोर्ट जल्द जमा करने के कड़े निर्देश* Farrukhabad1
*कोटेदारों को सोशल ऑडिट रिपोर्ट जल्द जमा करने के कड़े निर्देश*

अमृतपुर फर्रुखाबाद ।तहसील में उप जिलाधिकारी रवीन्द्र सिंह व तहसीलदार कर्मवीर सिंह पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी वरिष्ठ सहायक लिपिक राजीव कुमार ने कोटेदारों की बैठक बुलाई।

जिसमें उप जिलाधिकारी ने नव नियुक्त पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी को कोटेदारों से मुलाकात कराई। उप जिलाधिकारी ने कोटेदारों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। सोशल ऑडिट को कोटेदारों से जल्द से जल्द जमा करने के निर्देश दिए।

तहसीलदार के द्वारा कोटेदारों से गांव में यदि कोई अपात्र कार्ड धारक है। तो उसकी जानकारी अपने कार्यालय पर अवश्य दें अपात्रों की जांच करा कर तत्काल काटने के निर्देश दिए। उप जिलाधिकारी ने कोटेदारों को अपनी दुकान पर बाल पेंटिंग,शिकायत पेटिका, स्टॉक बोर्ड, रेट बोर्ड,वितरण रजिस्टर को पूर्ण रखने के लिए निर्देशित किया l

इस मौके पर चंद्रप्रकाश त्रिपाठी,सर्वेश सिंह,रामबीर सिंह, शिवेंद्र सिंह, प्रेमचंद्र,सतीश,संतोष कुमार, अमित,जागेश्वर सिंह,अरुण कुमार मिश्रा, रघुवीर सिंह,अनिल कुमार,इंद्रपाल आदि समस्त क्षेत्र के कोटेदार मौजूद रहे।

*एफएसडीए ने छापामार कर 10 नमूने लिए गए, नमूनों को प्रयोगशाला में परीक्षण को भेजा*

फर्रुखाबाद l आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने एवं मिलावटी खाद्य व पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम व खाद्य / पेय पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से सहायक आयुक्त (खाद्य) - सय्यद शाहनवाज़ हैदर आबिदी के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिजेन्द्र कुमार, डा० शैलेन्द्र रावत, अरूण कुमार मिश्र, विमल कुमार व आशीष कुमार वर्मा द्वारा कार्यवाही की गयी।

निसाई, बेवर रोड, स्थित गोपाल डेयरी फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (1. फर्म- गोपाल डेयरी फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, निसाई, बेवर रोड, तोता राम शर्मा पुत्र शिव मोहन लाल, निवासी कपूरपुर, पिसावां, जनपद सीतापुर) से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का एक नमूना जांच के लिए संग्रह किया गया।आवास विकास स्थित खाद्य प्रतिष्ठान प्रोविजन स्टोर मालिक अनिल भारती पुत्र घासीराम निवासी आवास विकास कालोनी से Pasteurised full cream milk (Brand-Jeevan Anand) का एक नमूना जाँच के लिए संग्रह किया गया। कादरीगेट स्थित खाद्य प्रतिष्ठान आनंदा मिल्क पार्लर सत्यम राठौर पुत्र चन्द्रपाल सिंह राठौर, निवासी-मोहल्ला शांती नगर, कादरीगेट आजाद राठौर पुत्र चन्द्रपाल सिंह राठौर, निवासी मोहल्ला शांती नगर, कादरीगेट से खाद्य पदार्थ Pasteurised Buffalo milk (Brand-Anand Supreem Milk) का एक नमूना जाँच के लिए संग्रह किया गया।

अपिहाड़पुर पर दूध फेरी विक्रेता राजवीर पुत्र अंतर सिंह, निवासी ग्राम बुढ़नपुर से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का एक नमूना जाँच के लिए संग्रह किया गया। अर्रापहाड़पुर पर दूध फेरी विक्रेता गजेन्द्र सिंह पाल पुत्र स्वर्गीय गोकरन सिंह निवासी भटपुरा, अमलैया आशानन्द से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का एक नमूना जाँच के लिए संग्रह किया गया।

मानिकपुर गुमटी, अण्डर पास के पास, जसमई रोड, दूध फेरी विक्रेता सुन्दर सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी ग्राम नगला समई, पिपरगांव से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का एक नमूना जाँच के लिए संग्रह किया गया। अर्रापहाड़पुर के दूध फेरी विक्रेता शिवपाल पुत्र स्वर्गीय सोनेलाल, निवासी ग्राम बुढ़नपुर से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का एक नमूना जांच के लिए संग्रह किया गया।

• मानिकपुर गुमटी, अण्डर पास के पास, जसमई रोड पर दूध फेरी विक्रेता अजब सिंह पुत्र स्वर्गीय देवी दीन निवासी ग्राम नगला समई, पिपरगांव, जनपद-फर्रुखाबाद) से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का एक नमूना जांच के लिए संग्रह किया गया l

खाद्य प्रतिष्ठान आनंदा मिल्क पालर कारोबारी सत्यम राठौर पुत्र चन्द्रपाल सिंह राठौर, निवासी-मोहल्ला शांती नगर, कादरीगेट के आजाद राठौर पुत्र चन्द्रपाल सिंह राठौर, निवासी मोहल्ला शांती नगर, कादरीगेट से खाद्य सुरक्षा अर्रापहाड़पुर पर दूध फेरी विक्रेता राजवीर पुत्र अंतर सिंह, निवासी ग्राम बुढनपुर से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का एक नमूना जाँच के लिए संग्रह किया गया।

अरपिहाड़पुर दूध फॅरी विक्रेता गजेन्द्र सिंह पाल पुत्र स्वर्गीय गोकरन सिंह निवासी भटपुरा, अमलैया आशानन्द,

से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का एक नमूना जाँच के लिए संग्रह किया गया। मानिकपुर गुमटी, अण्डर पास के पास, जसगई रोड पर दूध फेरी विक्रेता सुन्दर सिंह पुत्र जगदीश सिंह, निवासी ग्राम नगला समई, पिपरगांव से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का एक नमूना जाँच के लिए लिया गया।

अपिहाड़पुर से दूध फेरी विक्रेता शिवपाल पुत्र स्वर्गीय सोनेलाल, निवासी ग्राम बुढ़नपुर से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का एक नमूना जाँच के लिए लिया गया।

मानिकपुर गुमटी, अण्डर पास के पास, जसमई रोड पर दूध फेरी विक्रेता अजब सिंह पुत्र स्वर्गीय देवी दीन, निवासी ग्राम नगला समई, पिपरगाव से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का एक नमूना जाँच के लिए लिया गया।

हथियापुर क्रासिंग पर दूध फेरी विक्रेता मनीश गुप्ता पुत्र सुरेश चन्द्र गुप्ता, निवासी रशीदपुर, बरौन से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का एक नमूना जांच के लिए लिया गया।

मुरहास कन्हैया मे दूध फेरी विक्रेता विवेक कुमार पुत्र रामसिंह उर्फ शम्भू निवासी ग्राम नगला समई से गाय का दूध का एक नमूना जाँच के लिए संग्रह किया गया। सय्यद शाहनवाज़' हैदर 'आबिदी सहायक आयुक्त (खाद्य) - 1 ने बताया कि

*नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की,भजन संध्या में रात भर थिरकते रहे श्रोता*

अमृतपुर l फर्रुखाबाद l कृष्ण के भजनों पर रात भर थिरके श्रोता-भादौं की अष्टमी दिन बुधवार रोहिणी नक्षत्र का संयोग देखकर अधिकतर गृहस्थों ने बुधवार को ही कृष्ण जन्माष्टमी व्रत रखकर पूजा अर्चना की रात बारह बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ उसके बाद लोगों ने प्रसाद खाकर व्रत तोड़ा महिलाओं ने घरों मे मौजूद अपने अपने लड्डू गोपाल को खूब सजाया संवारा और उनकी पूजा की l

इस दौरान नार वाला खीरा 60 रुपए तक बिका बृहस्पतिवार को वैष्णव लोगों ने कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया मंदिरों मे कृष्ण जन्म अष्टमी का त्योहार मनाने के लिए आधी रात तक श्रोता डट रहे रात के 12 बजते ही भगवान श्रीकृष्ण का जन्म होते ही मंदिरों मे उत्सव सा माहौल दिखाई दिया कृष्ण जन्म अष्टमी पर बलीपट्टी रानीगांव मे कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया कानपुर से आई भजन मंडली मे आए भजन गायकों ने समां बांध दिया एक से एक बढ़कर एक भजन सुनाकर श्रोताओं से खचाखच भरे।

पंडाल मे हर श्रोता को झूमने को मजबूर कर दिया नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की.... हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की आदि भजनों के तरानों पर श्रोता मंत्र मुग्ध दिखाई पड़े कृष्ण की भक्ति रस से पूरा पंडाल सराबोर दिखाई दिया रात 12 बजे कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गाया उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया l रजत पांडेय संजीव पांडेय सत्यम शुक्ला नारायण दीक्षित सहित बड़ी संख्या मे लोगों ने सहयोग कर व्यवस्था संभाली।

*कड़ी सुरक्षा के बीच ग्राम पंचायत पेगुपुर उपचुनाव में खुशी देवी 7 मतों से जीती,त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के रिक्त पदों के लिए आज हुआ मतदान*

फर्रुखाबाद । पंचायत एवं नगरीय निकाय के जिला निर्वाचन अधिकारी /जिला मजिस्ट्रेट संजय कुमार सिंह ने बताया कि पंचायतों में रिक्त पदों के लिए शुक्रवार को सुबह मतदान और फिर मतगणना का कार्य शुरू हुआ । उन्होंने बताया कि कमालगंज की ग्राम पंचायत पैगूपुर में प्रधान और सदरियापुर में सदस्य पद के लिए उपचुनाव हुआ l ग्राम पंचायत में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी जिससे कि शांतिपूर्ण ढंग से मतदान और मतगणना का कार्य संपन्न हुआ ।

उन्होंने बताया कि विकासखंड बढ़पुर की ग्राम पंचायत रेहा करनपुर, रमपुरा धर्मपुर कटरी, अजमतपुर, मोहम्मदाबाद की ग्राम पंचायत बरखिरिया, राजेपुर की ग्राम पंचायत खंडोली और भावन के अलावा शमशाबाद की ग्राम पंचायत बलीपुर भगवंत में चुनाव हुआ है । उन्होंने बताया कि कमालगंज विकासखंड में तीन स्थानों पर क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए चुनाव हुआ है। नवाबगंज और मोहम्मदाबाद विकासखंड मैं एक एक क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए चुनाव हुआ है ।

जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि विकास खंड कमालगंज की ग्राम पंचायत पैगूपुर के उपचुनाव में श्रीमती खुशी देवी विजयी घोषित। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आलोक कठेरिया को 7 मतो से पराजित किया। छे प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे खूशी देवी मनोज जाटव की पत्नी श्रीमती खुशी देवी को 159 वोट व आलोक कठेरिया को 152 वोट मिले। अन्य प्रत्याशी मुन्ना लाल को 106, प्रेमचंद्र को 63, सुनीता को 38 वोट मिले। गौरव का खाता भी नहीं खुला,13 मत केन्सिल हुए।

*निर्माणाधीन मकान में दौड़ा करंट,एक के छात्र की मौत*

फर्रुखाबाद । नगर पंचायत शमशाबाद क्षेत्र के मोहल्ला लाडमपुर दोयम मे योगेश राजपूत का मकान बन रहा था । जिसमें लेटर पढ़ चुका उनके मकान के बाहर लेटर के पास से बिजली के तार निकले हुए हैं । जिसमें उनके पुत्र रुस्तम उम्र 6 वर्ष जो कक्षा एक का छात्र था और वह अपने निर्माणधीन मकान पर खेल रहा था तभी लोहे के गाटर में करंट आ जाने से वह उसमें चिपक गया।

जिसकी चीख पुकार सुनकर रुस्तम की चाची पल्लवी दौड़ कर आई और उन्होंने हटाने की कोशिश की लेकिन उन्हें भी करंट लग गया मोहल्ले वासियों ने दौड़कर लाठी डंडे से तार को हटाया तब तक रुस्तम की हालत बिगड़ चुकी थी परिवार वालों ने आनंन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक दो भाई एक बहन मृतक दूसरे नंबर का था।

*सर्विलांस सेल प्रभारी एव उप निरीक्षक भी निलंबित, पांच इंस्पेक्टर की हुई तैनाती*

फर्रुखाबाद । पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने लापरवाही बरतने वाले सर्विलांस सेल प्रभारी जगदीश भाटी एवं पुलिस लाइन के उप निरीक्षक विक्रम सिंह को निलंबित कर दिया है । पुलिस अधीक्षक ने पांच इंस्पेक्टरों की तैनाती की है। यूपी 112 के प्रभारी इंस्पेक्टर जयंती प्रसाद गंगवार की कोतवाली फर्रुखाबाद में निरीक्षक अपराध के पद पर नियुक्त किया है ।

पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर अनुराग मिश्रा की प्रभारी यूपी 112 में नियुक्ति की गई। राजपूताना चौकी प्रभारी इंस्पेक्टर भोलेद्र चतुर्वेदी को कोतवाली कायमगंज का निरीक्षक अपराध बनाया गया। डीसीआर प्रभारी इंस्पेक्टर निर्भय चंद की कोतवाली मोहम्मदाबाद में निरीक्षक अपराध के पद पर नियुक्त की गई। पुलिस लाइन के इंस्पेक्टर मंजेश कुमार यादव को डीसीआरबी का प्रभारी बनाया गया।

*बंदियों ने जिला कारागार में सजाई अद्भुत झांकियां,250 बंदियों ने व्रत रहकर पूजा अर्चना की*

फर्रुखाबाद । जिला कारागार में श्री कृष्ण जन्मोत्सव , मुख्य कारागार , नारी बंदी वास, जेल लाइन में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है । श्री कृष्ण जन्मोत्सव की झांकियां बड़ी ही सुंदरता से सजाई गई है । 250 बंदियों ने व्रत रखा है । महिला बैरक की संपूर्ण झांकी महिला जेल वार्डर नगमा द्वारा पूर्ण भक्ति मनोयोग से बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाई गई है ।

एक महिला बंदी यशोदा के स्वरूप में, महिला जेल वार्डर प्रियंका का पुत्र श्री कृष्ण के स्वरूप में महिला जेल वार्डर रोहिणी की पुत्री श्री राधा रानी के स्वरूप में सजे है । तीनों स्वरूप बहुत ही आकर्षक रहे ,जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद ने जेल में बनी और सजी सभी झांकियों का अवलोकन कर सभी बंदीयो को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की बधाई दी गई ।

प्रसाद की व्यवस्था कारागार प्रशासन की और से की गई । अखिलेश कुमार जेलर, अवनीश कुमार डिप्टी जेलर, मुकेश गौड़ डिप्टी जेलर, सरोजदेवीं डिप्टी जेलर सभी व्यवस्था उचित प्रकार से की गई है । इस मौके राजेंद्र बाबू , गौरव तोमर , उदय प्रताप, अंकित और जीतू कटियार का विशेष सहयोग रहा है ।

*शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया*

नवाबगंज फरुर्खाबाद। कस्बा के आर एस पब्लिक बालिका इंटर कॉलेज नवाबगंज शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

इस दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ अजीत सिंह यादव सरिता यादव दीपशिखा कोमल यादव अवनीश कुमार राजेश कुमार प्रियंका यादव पलक श्रीवास्तव एवं विद्यालय की समस्त छात्राएं मौजूद रही ह्ण इस मौके पर केक काटकर छात्राओं ने अपने अपने गुरुजनों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया।

*गौशाला कुप्रबंधन को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्ट में प्रदर्शन कर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन*

फरुर्खाबाद । विकासखंड राजेपुर की ग्राम पंचायत खंडोली में सरकारी खर्च पर सरकारी खर्च पर आवारा गायों को देखभाल के लिए गौशाला का निर्माण कराया गया था निर्माण कार्य में कई कमियों और कुप्रबंधन के कारण गायों की आकस्मिक मौत होने लगी। ग्रामीणों ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को बताया कि ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव की निगरानी में होने के कारण गौशाला में अव्यवस्था और भ्रष्टाचार के चलते गायों की हालत बहुत ही दयनीय है।

प्रधान द्वारा गौशाला को हर समय ताला लगाए रखने से रखरखाव व बीमारी से ग्रस्त की जानकारी नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों ने कहा कि गौशाला प्रबंधन के लिए एक राजस्व विभाग की जिला स्तरीय संयुक्त समिति गठित कर निर्णय लिए जाएं । साथ ही विकास कार्य स्वच्छता पर किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा है ना ही कोई बैठक होती है । प्रधान दबंगई से कार्य करते हैं ग्रामीणों को सपोर्ट नहीं किया जा रहा है बल्कि झूठे मुकदमे की धमकी दी जाती है।

*आपातकालीन सेवा 108 102 के कर्मियों ने भुगतान को लेकर कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, दिया ज्ञापन*

फर्रुखाबाद l जीवनदायिनी स्वास्थ्य विभाग 108 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ के दर्जनों कर्मचारियों ने मंगलवार को भुगतान समय से न मिलने को लेकर कलेटट्रेड में प्रदर्शन किया बाद में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को मांगों का ज्ञापन दिया l

एंबुलेंस कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष कश्मीर कनौजिया, कृष्णकांत यादव नेत्रपाल शिवनीत सिंह सहित दर्जनों पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को मागों का ज्ञापन दिया है l

जिसमें कहा है कि जिसने कहा है कि नौकरी के नाम पर अवैध वसूली कर्मचारियों से जमा की गई डीडी ईएमटी की 45000 और ड्राइवर की 25000 रुपए वापस दिलाए जाए l जिला अध्यक्ष ने कहा कि कंपनी कर्मचारियों से ज्यादा ड्यूटी करा रही है जिस वजह से कर्मचारियों का आर्थिक मानसिक शोषण हो रहा है जबकि नियम यह है कि 8 घंटे ड्यूटी कराई जाए l

ओवर टाइम करवाने पर ओवर टाइम का भुगतान किया जाए लेकिन नहीं किया जा रहा है l उन्होंने कहा कि यदि मांगे पूरी नहीं होती है तो मजबूर होकर संगठन ठोस कदम उठाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी जीवीके, ईएमआरआई की होगी l