सनातन धर्म और इंडिया-भारत को लेकर मचे बवाल को लेकर जदयू के वरिष्ठ नेता व मंत्री विजय चौधरी ने भाजपा पर लगाया यह बड़ा आरोप
डेस्क : दयानिधि के सनातन धर्म पर दिये गए विवादित बयान और देश का नाम इंडिया की जगह सिर्फ भारत किये जाने को लेकर सियासत जारी है। इसी बीच जदयू के वरिष्ठ नेता व बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा है कि विपक्षी दलों के विरुद्ध मुद्दाविहीनता की स्थिति के कारण ही भाजपा सनातन धर्म या इंडिया-भारत की बात को तूल देने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने नादानी में सनातन धर्म को नाश करने की बात कर डाली तो गृह मंत्री समेत पूरा केंद्रीय मंत्रिमंडल एवं भाजपा नेता इसे राष्ट्रीय विवाद का विषय बना रहे हैं।
विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि वे भी ऐसा करके सनातन धर्म को प्रतिष्ठित या मर्यादित नहीं कर रहे हैं। सब लोग जानते हैं कि कोई धर्म करोड़ों लोगों की आस्था से सम्मानित होता है और सनातन धर्म या किसी दूसरे धर्म को कोई चाह कर भी मिटा नहीं सकता। किसी दूसरे धर्म के अनुयायी की भावना को ठेस पहुंचाने वाला व्यक्ति स्वयं के धर्म के विरुद्ध आचरण करता है।
श्री चौधरी ने इंडिया का नाम बदलकर भारत करने संबंधी आरएसएस एवं भाजपा नेताओं के बयान पर कहा कि संविधान के प्रथम अनुच्छेद में ही हमलोगों ने अपने देश का नाम ‘इंडिया’ और ‘भारत’ दोनों अंगीकार किया है। राजनीतिक पसंद या नापसंद के कारण हम संविधान की तौहीन नहीं कर सकते। दरअसल, भाजपा नेताओं की न तो स्वतंत्रता संग्राम में कोई भूमिका थी और न ही संविधान निर्माण में इनका कोई योगदान था। इसलिए ऐसी चीजों के प्रति इन लोगों में संवेदनशीलता का पूर्ण अभाव रहना स्वाभाविक है।
Sep 06 2023, 18:11