*आजमगढ़ : गददौपुर से गो गोशाला केंद्र सदरपुर बरौली भेजे गए 12 छुट्टा पशु ,छुट्टा पशुओं के आतंक थे लोग परेशान*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ । विकास खण्ड फूलपुर के गद्दोपुर गांव से 12 छुट्टा पशुओं को सदरपुर बरौली गौशाला भेजा गया। जिससे किसानों ने राहत की सांस ली। छुट्टा पशुओं को पिकअप पर लादने में ग्रामीणों सहित पशुओं को भी झेलना पड़ा।
छुट्टा पशुओं को पिकअप पर लादना किसी जंग से कम नहीं लग रहा है। एक एक पशु को रस्सी से बांधकर लाठी और डंडे के सहारे पिकअप पर लादा जा रहा है। कई लोगों के पकड़े रहने के बाद भी पशु लोगों को दौड़ा ले रहे थे। ग्रामीणों के पास लाठी और डंडा ही सहारा रहा।
पशुओं को लादने के दौरान कई लोग अंबारी-दीदारगंज मार्ग पर बाइक लेकर गिर भी गए। ग्राम प्रधान गद्दोपुर सतीश ने बताया कि छुट्टा पशु फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। वहीं सड़क पर बाइक और चार पहिया वाहनों के साथ ही पैदल आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों की मदद से पशुओं को पिकअप पर लादा गया। सभी पशुओं को फूलपुर के सदरपुर बरौली गौशाला भेजा गया है। खण्ड विकास अधिकारी फूलपुर बिमला चौधरी का कहना है कि गोवंशों को पकड़ कर गोशाला भेजा जा रहा है ।
Sep 05 2023, 22:24