*शिक्षक दिवस पर 25 अध्यापकों को किया गया सम्मानित*
फर्रुखाबाद l शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान समारोह का कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजन किया गया। सांसद व जिलाधिकारी द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। मुख्यमंत्री के उद्बोधन का सजीव प्रसारण दिखाया गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य, विधायक भोजपुर, नागेन्द्र सिंह राठौर, भा०ज०पा० जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता एवं जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को पुष्प बुके भेंट कर कार्यक्रन में सभी का स्वागत किया। सभी ने अपने आशीर्वचन देकर शिक्षकों का मार्गदर्शन किया।
बेसिक शिक्षा के 25 शिक्षक / शिक्षिकाओं का सम्मान उपस्थित अतिथियों द्वारा किया गया। साथ ही राष्ट्रपति पुरस्कार 2015 से सम्मानित भारती मिश्रा, उ०प्राoविo. महमदपुर करसान एवं राज्य अध्यापक पुरस्कार- 2019 से सम्मानित मनोरमा कनौजिया उoप्रा०चि० बढ़पुर का अभिनन्दन किया गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला विकास अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला समन्वयक (बाoशिo) एस०एस०ए०, जिला समन्वयक (समेoशिo) एस०एस०ए०. , एस०आर०जी० यदुराज पाल, ए०आर०पी० बी०एस०मिश्रा आदि मौजूद रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक / प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रजालामई द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करके कार्यक्रम का समापन किया गया!
सिक शिक्षा विभाग, जनपद-फर्रुखाबाद दिनांक 05 सितम्बर 2023 को सम्मान समारोह में सम्मानित होने वाले अध्यापक सूची
विकास खण्ड
रेनू कटियार
अध्यापक/अध्यापिका का नाम
बढ़पुर
कमालगंज
मोहम्मदाबाद रेनू कटियार ,रेनू कश्यप,शिवओम
नीरजा कश्यप,,अंजू दुबे,सुश्री अंचल श्आदित्य निर्मल
सुश्री मीनाक्षी तिवारी श्रीमती अनुपमा राठौर,श्रीमती सुमन कुमारी श्रीमती शिवेश शर्मा,श्रीमती रंजना देवी
श्रीमती शिवानी सिंह,## किशन पाल,श्रीमती अनीता सिंहकायमगंज
नवाबगंज रतनेश कुमार श्रीमती ज्योति यादव शमसाबाद
श्रीमती संध्यालता,अमित कुमार
राजेपुर
नगर क्षेत्र, कायमगंज,श्रीमती नीलम राठौर,श्रीमती श्वेता रानी,श्रीमती अर्पणा गुप्ता,श्रीमती कादम्बरी रानी,श्रीमती नूपुर रस्तोगी श्रीमती शिल्पी कुशवाहा को सम्मानित किया गया को सम्मानित किया गया l
Sep 05 2023, 22:20